यूनियन बैंक का चेक कैसे भरें?I Union Bank Ka Cheque Kaise Bhare.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक भरने की पूरी जानकारी देने वाला हूंI जब कोई भी व्यक्ति यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खुलवाता है, तो उसे यूनियन बैंक पासबुक के साथ-साथ एक चेक बुक भी देती हैI इस चेक बुक के माध्यम से व्यक्ति किसी को भी चेक द्वारा पेमेंट कर सकता हैI अगर आपने यूनियन बैंक में अपना खाता खुलवाया है, और आपको भी चेक बुक मिला हैI लेकिन आपको पता नहीं है, कि Union Bank Ka Cheque Kaise Bhare. तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिएI क्योंकि इस आर्टिकल में आपको पूरे विस्तार से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक भरने की जानकारी दी जाएगीI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें
यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का चेक क्या होता है?

Union Bank of India Cheque Book एक ऐसा बैंक संबंधित दस्तावेज होता है, जो किसी व्यक्ति के खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति बैंक को प्रदान करती हैI इसके अलावा किसी भी बैंक का चेक बुक एक प्रकार का विनिमय बिल भी होता है, जिसमें बैंक खाता धारक की बैंक संबंधित सभी डिटेल्स लिखी होती हैI यूनियन बैंक का खाता धारक चेक जारी करके बैंक को यह अनुमति देता है, तो उसके बैंक अकाउंट से निश्चित धनराशि दूसरे व्यक्ति के बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएI

यूनियन बैंक का चेक कैसे भरें?

अगर आप भी Union Bank of India ka Cheque Bharna चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई सभी निम्नलिखित बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके यूनियन बैंक का चेक भर सकते हैंI Union Bank ka Cheque इस प्रकार से दिखाई देगाI👇

  • Date : आप जिस दिन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक भर रहे हैं, उस दिन की तारीख आपको यहां भर देना हैI चेक में भरी गई तारीख से अगले 3 महीने तक इस चेक को बैंक में जमा किया जा सकता हैI
  • PAY : आप जिस व्यक्ति को चेक द्वारा भुगतान करना चाहते हैं, उस व्यक्ति का नाम यहां पर भरना हैI नाम भरने के बाद उसके आगे एक लंबी लाइन खींच देनी हैI ताकि उसके आगे कुछ लिखा ना जा सकेI
  • RUPEES : आप अगले व्यक्ति को जितने रुपए का चेक देना चाहते हैं, उस अमाउंट को यहां पर शब्दों में भर देना हैI अमाउंट भरने के बाद /- या only का निशान अवश्य लगा देंI
  • : आप अगले व्यक्ति को जितने रुपए का चेक देना चाहते हैं, उस अमाउंट को यहां पर अंकों में भर देना हैI अमाउंट भरने के बाद /- या only का निशान अवश्य लगा देंI
  • Please sign above : यहां पर खाता धारक को अपना सिग्नेचर कर देना चाहिएI बैंक में खाता खुलवाने समय जिस प्रकार खाताधारक ने सिग्नेचर किया है, ठीक वैसे ही सिग्नेचर यहां पर करना हैI इसके अलावा चेक के पीछे की तरफ दो सिग्नेचर कर देना हैI

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक भरते समय सावधानियां

इसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में ऊपर बता दी हैI अब मैं आपको नीचे बताने वाला हूं, कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक भरते समय आपको क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिएI अगर आप इन सावधानियों को नजरअंदाज करते हुए Union Bank ka Cheque Bharte हैं, तो आपको नुकसान हो सकता हैI

  • यूनियन बैंक के चेक में सबसे नीचे एमआईसीआर कोड होता है, इसलिए Union Bank of India ka Cheque भरते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए, कि MICR Code को कोई नुकसान ना हो, वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो|I
  • Union Bank Ke Cheque में अमाउंट को शब्दों और अंकों में डालने के बाद /- का निशान अवश्य लगा देना चाहिएI जैसे : अगर आप ₹40000 का चेक भर रहे हैं, तो आपको अंको में लिखना है – 40000/- तथा शब्दों में लिखना है – चालीस हजार/-
  • अगर आप चाहें तो यूनियन बैंक के चेक में अमाउंट को शब्दों और अंकों में डालने के बाद /- के स्थान पर only लिख सकते हैंI जैसे : अगर आप ₹40000 का चेक भर रहे हैं, तो आपको अंको में लिखना है – 40000 only तथा शब्दों में लिखना है – चालीस हजार only
  • Union Bank of India Ka Cheque Bharte समय उसमें तारीख बहुत सोच समझकर डालनी चाहिए, क्योंकि चेक में तारीख डालने के अगले 3 महीने तक आप उस चेक को जमा कर सकते हैंI 3 महीना पूरा होने के बाद चेक की वैलिडिटी खत्म हो जाती हैI
  • आप जिस व्यक्ति को चेक दे रहे हैं चेक में उसका नाम लिखने के बाद उसके आगे लंबी लाइन खींच देनी चाहिए, ताकि उसके आगे कोई दूसरा नाम ना लिखा जा सकेI
  • Union Bank of India Ka Cheque Bharte समय आपको यह ध्यान देना चाहिए, जो अमाउंट आप शब्दों में लिख रहे हैं वही अमाउंट आपको अंकों में भी लिखना हैI शब्दों में लिखे गए अमाउंट और अंकों में लिखे गए अमाउंट में कोई अंतर नहीं होना चाहिएI
  • यूनियन बैंक का चेक भरते समय आपको यह विशेष ध्यान देना चाहिए, कि आप अपने बैंक खाते में उपलब्ध धनराशि को ध्यान में रखते हुए चेक भरेI क्योंकि अगर चेक बाउंस होता है, तो आपको 500 प्लस जीएसटी पेनाल्टी के तौर पर देना पड़ सकता हैI
  • सबसे महत्वपूर्ण बात : चेक दूसरे व्यक्ति को देने से पहले उसकी एक फोटो कॉपी करा कर अपने पास जरूर रख लेI क्योंकि चेक कैंसिल करते समय या चेक को ट्रैक करने के लिए चेक पर उपलब्ध जानकारियों की जरूरत पड़ेगीI
ICICI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें
आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें
बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment