SBI Pashupalan Loan : आज हमारे देश में सबसे अच्छा व्यवसाय पशुपालन, डेयरी फार्म, मछली पालन, बकरी पालन का माना जाता हैI क्योंकि आज बहुत से ऐसे पढ़े-लिखे युवा इस व्यवसाय से जुड़कर लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैंI लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से युवा हैं जो अपना खुद का व्यवसाय ना करके दूसरे शहर में नौकरी करने चले जाते हैंI
लेकिन जो पढ़े लिखे युवा हैं, वो अपने गांव में ही रहकर पशुपालन जैसे व्यवसाय शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाते हैंI पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार भी कई प्रकार की योजनाएं लाती रहती हैI ताकि किसान भाई कृषि व्यवसाय के साथ-साथ अपना पशुपालन व्यवसाय को शुरू कर सके और अपने आय के स्रोत को बढ़ा सकेंI
दोस्तों अगर आप भी पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं, कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पशुपालन लोन कैसे लेI क्योंकि अगर आपके पास पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसा नहीं है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर SBI Bank के द्वारा Pashu Palan Loan ले सकते हैंI
SBI Pashupalan Loan क्या है?
जिस प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पर्सनल लोन, होम लोन, देती है| उसी प्रकार एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को पशुपालन लोन भी प्रदान करती हैI जो भी व्यक्ति अपना खुद का पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहता हैI लेकिन उसके पास पैसों की कमी है, तो वह बड़ी आसानी से एसबीआई पशुपालन लोन के अंतर्गत लोन ले सकता हैI और अपने पशुपालन व्यवसाय को शुरू कर सकता हैI
एसबीआई अपने ग्राहकों को पशुपालन लोन के अंतर्गत दो प्रकार की लोन देती हैI १.पशुपालन एवं मछली पालन के लिए केसीसी लोन २. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना संबध्द कृषि के लोन, SBI पशुपालन लोन के अंतर्गत कितना लोन मिलता है, पीरियड टाइम कितना होता है, वार्षिक ब्याज दर क्या है, सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से मिलेगाI अगर आप चाहे तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर SBI पशुपालन लोन की जानकारी पा सकते हैंI
SBI पशुपालन लोन किन कार्यों के लिए ले सकते हैं?
इस लोन के अंतर्गत ॠण का प्रयोजन दिया है, यानी अगर आप पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो पशुपालन संबंधित कार्य : दुधारू पशु पालन, पोल्ट्री लेयर फार्मिंग, भेड़ पालन, बकरी पालन, पोल्ट्री फार्मिंग, उन के लिए खरगोश पालन और काम करने के लिए पशु आदि के लिए लोन ले सकते हैंI
पशु पालन SBI लोन की प्रमुख विशेषताएं 2023
पशुपालन लोन लेने से पहले आपको इसकी प्रमुख विशेषताएं पता होनी चाहिए| जो इस प्रकार है-
ॠण की मात्रा
- न्यूनतम ॠण : न्यूनतम ॠण की कोई सीमा नहीं हैI
- अधिकतम ॠण : अधिकतम ॠण की कोई सीमा नहीं हैI
- जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा पशुपालन के लिए प्रति एकड़/प्रति इकाई के आधार पर तैयार स्थानीय लागत के आधार पर लोन राशि का निर्धारण किया जाएगाI
प्रतिभूति
- प्राथमिक : चारा/कार्बनिक और अकार्बनिक खाद/चुना/अन्य मृदा कंडीशनरों/पशु/पक्षी/मछली/बीज का स्टॉक तथा बैंक वित्त से निर्मित आस्तियों का हाइपोथिकेशनI
- संपार्व्श्रिक : 1.6 लाख रुपए तक जीरो (0) तथा 1.6 लाख रुपए से अधिक के लिए बैंक के मानदंडों के अनुसार
- जमीन का बंधक/जमीन पर ॠण भार या तरल प्रतिभूतिI
ब्याज सहायता
- पशुपालन कार्य आवश्यकता की पूर्ति के लिए ₹200000 तक की ॠण सीमा
- एसबीआई पशु लोन लेने वाले व्यक्ति का समीक्षा की तारीख से 1 वर्ष का जमा योग नामे योग से अधिक होने पर ही व्यक्ति को अतिरिक्त ब्याज सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र माना जाएगाI
SBI पशुपालन लोन आवेदन प्रक्रिया
अगर कोई भी किसान पशु पालन के लिए State Bank of India Pashupalan Loan लेना चाहता हैI तो उसे अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच से संपर्क करना होगाI वहां पर जाकर बैंक मैनेजर से पशुपालन के लिए लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी बतानी हैI बैंक मैनेजर आपसे जरूरी दस्तावेज लेगा, इसके बाद लोन लेने के नियम और शर्तें और दस्तावेज सही पाने पर बैंक मैनेजर द्वारा आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पशुपालन लोन दे दिया जाता हैI
पशु पालन लोन के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिएI
- पशु पालन लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर तथा 70 साल से कम होनी चाहिएI
- आवेदक अगर पहले से पशु पालन उद्योग अथवा मछली पालन उद्योग में कार्यरत है, तभी वह लोन के लिए पात्र माना जाएगाI
- आवेदक का बैंक Civil Score कम नहीं होना चाहिए और उसे किसी भी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिएI
- SBI पशुपालन लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति पर किसी प्रकार का आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिएI
पशुपालन लोन SBI के लिए दस्तावेज
अगर आप पशुपालन लोन SBI लेने की सोच रही है, तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिएI
- आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज दो फोटो
- पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट) इनमें से कोई एक
- ऐड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड) इनमें से कोई एक
- खुद का या पट्टे का जमीन जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा विधिवत प्रमाणित किया गया हो|
- पशु पालन/बकरी पालन/सूअर पालन/डेयरी/मुर्गी पालन/मछली पालन जैसे कार्यकलापों का प्रमाण पत्र
- संस्वीकृति के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज
- अगर बिजनेस में कोई व्यक्ति पार्टनर है तो उसका भी पार्टनरशिप डीड और दस्तावेज होनी चाहिएI
- 6 महीने में कुल अर्जित आय का सुबूत
एसबीआई पशुपालन लोन ब्याज, शुल्क एवं प्रभार
- ₹200000 प्रति किसान तक ॠण के लिए भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार ब्याज दर 7% प्रतिवर्ष हैI
- जबकि भारत सरकार द्वारा पशुपालन लोन के लिए ब्याज दर 2% प्रतिवर्ष हैI
- भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार अगर उधारकर्ता समय पर लोन राशि चुका देता है, तो 3% की अतिरिक्त ब्याज आर्थिक सहायता के कारण उससे वसूली जाने वाली ब्याज दर घटकर 4% प्रति वर्ष हो जाएगीI
- अगर उधारकर्ता सही समय पर ॠण की चुनौती नहीं कर पाता, तो उसे 1 वर्ष की एमसीएलआर + बैंक द्वारा निर्धारित स्प्रेड के साथ ब्याज दर को जोड़ दिया जाएगाI
- उदाहरण : वर्तमान एसबीआई बैंक का स्प्रेड के साथ ब्याज 3.25% तथा वार्षिक ब्याज 7.00% = 10.25
प्रोसेसिंग प्रभार
- अगर आप लोन लेते हैं, तो आप से प्रतिवर्ष प्रोसेसिंग प्रभार एवं अन्य प्रभार वसूल किए जाएंगेI
- ₹50000 तक की केसीसी – AH&F सीमाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगाI
- ₹50000 से अधिक- डेढ़ लाख रुपए तक की सीमाओं के लिए प्रोसेसिंग प्रभार : ₹200 + जीएसटी
- 1.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की सीमाओं के लिए प्रोसेसिंग प्रभार : 250 रुपए + प्रति लाख पर जीएसटी
SBI पशु पालन लोन सिक्योरिटी कितना हैं?
अगर आप पशुपालन लोन लेना चाहते हैं, तो आपको Loan Security के बारे में जान लेना चाहिएI अगर आप एसबीआई बैंक से 1.60 लाख रुपए से कम का लोन लेते हैं, तो आप का लोन सिक्योरिटी कुछ नहीं लगेगाI लेकिन अगर आप 1.60 लाख रुपए से ज्यादा का लोन लेते हैं, तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित नियम शर्तों के अनुसार Loan Security जमा करना पड़ेगाI
SBI पशुपालन लोन पर सब्सिडी कैसे ले?2023
- लोन लेने से पहले आपके पास प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए, प्रोजेक्ट रिपोर्ट होने के बाद ही अपने नजदीकी पशुपालन अधिकारी या बैंक से संपर्क करेंI
- प्रपोजल मंजूर होने के बाद 30 दिनों के भीतर EDEG Portal पर सब्सिडी और लोन की जानकारी अपलोड करनी होगीI
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने के बाद बैंक द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जाएगा, तत्पश्चात प्रपोजल मंजूर होगाI
- तत्पश्चात आपके द्वारा अपलोड की गई जानकारी का प्रमाणीकरण होगा, जिसके पश्चात बैंक द्वारा पशुपालन लोन के लिए पैसे किस्त में रिलीज कर दिया जाता हैI
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से पशुपालन लोन लेने की विशेषताएं
- पशुपालन व्यवसाय के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 1000000 रुपए का लोन मिल सकता हैI
- पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए कुल लागत का 15% से 25% का हिस्सा आपका होगाI
- आय के सृजन के आधार पर पशुपालन लोन चुकाने के लिए 3 से 5 साल का समय मिलता हैI
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दर वर्तमान समय में 10.75% प्रतिवर्ष हैI जो कि 1 साल के MCLR रेट + स्पेड से जुड़ी होती हैI
- डेरी, मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी, भेड़ सूअर पालन, मधुमक्खी पालन, कृषि, क्लीनिक, कृषि व्यवसाय केंद्र आदि जैसे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैंI
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कुछ भी नहीं लगता हैI जबकि 50000 से 1000000 रुपए तक के लोन पर 0.50% का प्रोसेसिंग शुल्क लगता हैI
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ₹1000000 तक का लोन लेने पर किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करनी पड़ती हैI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पशुपालन लोन का उद्देश्य
देश में किसान और पशु पालक की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा पशु पालन लोन योजना शुरू की गई है| अब कोई भी किसान पशु पालन के लिए जैसे : डेयरी लगाने, शेड बनाने, पशु खरीदने, डेयरी मशीन खरीदने आदि के लिए कम ब्याज पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन ले सकता हैI
भारत में दूध उत्पादन की स्थिति को बढ़ाने तथा किसान की आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई हैI अब कोई भी किसान कम ब्याज दर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पशुपालन लोन लेकर अपना पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकता हैI
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने SBI Pashupalan Loan के बारे में पूरी जानकारी बताई है, कि लोन के लिए पात्रता, दस्तावेज, ब्याज शुल्क क्या लगेगाI इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच से संपर्क करके पशुपालन लोन लेकर अपना पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैंI

इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
MERA BAKRI PALAN KA LOAN PAAS HUA 557470787244 ADHAR NO + NAME NEERAJ KUMAR S/O NANHAKEE URF BAHADUR NIVASI GRAM BDA MARHA HASANGANJ UNNAO KA KYA HUA HAI SIR PLZ BTAYE CONTECT NO. —9651125222
UP UNNAO
BAKRI PALAN KA LOAN pass hua ki nahi. eski liye aap ko bank branch mi jaker pata kerna hoga.
SBI yah loan deta hi nahin Maine loan approval kiya tha abhi tak hua nahin Mana kar Gaye fir bhi aapko lagta hai SBI loan karta hai pH 9068778119
SBI wale sab bakwas karte Hain yah kisi ka loan nahin karte yah sab aise hi hai