Umang Loan App se Loan Kaise Le : दोस्तों हमारे जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें होती है, जिन्हें हम लेने की सोचते हैं, मगर पैसो की कमी के कारण ले नहीं पाते हैंI अगर लेना चाहते हैं, तो हमे अपने दोस्त, नात रिश्तेदारों से पैसा उधार लेना पड़ता हैI लेकिन दोस्तों पैसों के लिए किसी दोस्त यार, या रिश्तेदारों के सामने हाथ फैलाने से बहुत शर्मिंदगी महसूस होती हैंI
इसलिए आज मैं आपको Umang Loan App के बारे में बताने जा रहा हूं, जहां पर बड़ी आसानी से घर बैठे अपने ही मोबाइल फोन से लोन ले सकते हैं, और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैंI
उमंग लोन एप रिव्यू इन हिंदी
Umang Loan App से आप बड़ी आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं, RBI और NBFC के द्वारा इस ऐप को अप्रूव किया गया है इसलिए आप को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, आप के साथ किसी भी प्रकार का कोई फ्रोड नहीं होगा, Umang Loan App की शुरुआत 18 जून 2021 को हुई थी, इस एप से आप बड़ी आसानी से घर बैठे 2.5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं।
उमंग लोन एप डाउनलोड कैसे करें?
1.यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा, वहां पर सर्च करना है Umang Loan App
2.इसके बाद आपको Install पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना हैI
उमंग लोन एप से लोन कैसे लें?
1.Umang Loan App Download करने के बाद जब आप इसको ओपन करोगे, तब आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस आयेगाI
2.इसके बाद आपको अपने सुविधा अनुसार Google/Facebook के माध्यम से Login हो जाना हैI
3.इसके बाद आपको SUBMIT AND CONTINUE पर क्लिक करना हैI
4.यहां पर आप अपना Mobile Number, Required Loan Amount, Loan Purpose, Pan Number, First Name, Date of Birth, Gender भर कर Submit And Continue पर क्लिक करेंI
5.इस फार्म में पूछा गया Monthly Income, Mode of Salary Payment, Employment Type, Work Experience, इन सभी जानकारी को भर कर Submit And Continue पर क्लिक करना हैI
6.इस फार्म में आप अपना Residence Address की पूरी जानकारी भर दे, जैसे – House Number, Pin code, City, State, इसके बाद आपको Submit And Continue पर क्लिक कर देना हैI
7.इसके बाद आपको यहां पर अपना एक फोटो और पेन कार्ड का एक फोटो अपलोड करके Submit And Continue पर क्लिक कर देना हैI
8.यहां पर आपको अपने Address Proof के लिए Bank Statement/Rent Agreement/Utility Bills/Voter Card की फोटो कॉपी अपलोड कर देनी हैI
9.इसके बाद नीचे आधार कार्ड का आगे और पीछे का फोटो अपलोड करने के बाद आपको Submit And Continue पर क्लिक कर देना हैI
10.यहां पर आपको अपने Last Month Salary Slip की फोटो कॉपी तथा Company Id अपलोड कर देना है, इसके बाद आपको Submit And Continue पर क्लिक कर देना हैI
11.यहां पर आपको Last 3 Months Bank Statement की फोटो कॉपी अपलोड करनी है, इसके बाद अपने Bank Details की पूरी जानकारी भरकर Submit And Continue पर क्लिक करना हैI
12.इसके बाद आपकी आवेदन फार्म का जांच की जाएगी अगर आपका आवेदन फार्म अप्रूव हो जाता है तो 24 घंटा के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
Umang Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड का फोटो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Address Proof के लिए Bank Statement/Rent Agreement/Utility Bills/Voter Card की फोटो
- सैलरी स्लिप की फोटोकॉपी
- Last 3 Months Bank Statement की फोटो कॉपी
- बैंक पासबुक
लोन लेने के लिए पात्रता
- उमंग एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए व्यक्ति का भारत का निवासी होना जरुरी है।
- लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति की सैलरी 20 हजार रुपया या उससे ऊपर होनी चाहिए।
- लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति की सिविल स्कोर 650 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
Umang Loan App से लोन लेने का उदाहरण
मान लीजिए रमेश इस एप्लिकेशन की मदद से से 50000 रुपये का लोन 20% वार्षिक ब्याज की दर से एक साल के लिए लेता है।
लोन धनराशि | 50000 रुपया |
अवधि | 1 वर्ष ( 12 महीने) |
प्रोसेसिंग फीस | 2% ( 1000 रुपया) |
मासिक EMI | 5000 रुपया |
ब्याज | 20% |
बैंक में ट्रांसफर धनराशि | 49000 रुपया (प्रोसेसिंग फीस घटाकर) |
ब्याज धनराशि | 10000 रुपया (एक वर्ष का) |
कुल देय धनराशि | 60000 रूपया |
उमंग एप्लीकेशन से कितने प्रकार का लोन ले सकते हैं
उमंग एप्लीकेशन से आप Personal Loan ले सकते हैंI जो इस प्रकार हैं-
उमंग लोन ऐप में पर्सनल लोन के प्रकार
यात्रा लोन
अगर आप कहीं यात्रा पर अपने ही देश में या अपने देश से बाहर घूमने जा रहे हैं और आपके पास पैसों का दिक्कत हो रहा है, तो आप Umang Loan App से ट्रैवल लोन ले सकते हैं। Travel Loan आप 15000 रुपए से 1लाख रूपये तक 12 महीने से 72 महीने तक ले सकते हैं। Travel Loan पर लगने पर ब्याज : 18% से 36% होगा, और लोन राशि पर प्रसंस्करण शुल्क 2-4% होगा।
स्टूडेंट्स लोन
जो छात्र अपने भारत देश में या किसी दूसरे देश में पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं लेकिन उनके पास पैसों की समस्या आ रहा है, ऐसे में ये छात्र Umang Loan App से Student Loan ले सकते हैं। यहां पर आप 2 लाख की न्यूनतम EMI पर 2500 प्रति माह के हिसाब से लोन ले सकते हैं।
स्टूडेंट लोन लेने के लिए ना आपको किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत होगी, और ना ही कम क्रेडिट स्कोर की चिंता करनी पड़ेगी। स्टूडेंट लोन के अंतर्गत आप 20 हजार से 2 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं, Student Loan पर वार्षिक ब्याज दर 18% से 36% होगा, और यह लोन आपको 12 महीने से 36 महीने तक मिलेगा, जिसका प्रसंस्करण शुल्क 2% से 4% होगा।
शादी लोन
शादी विवाह में अधिकांश करके बहुत ज्यादा पैसों का खर्चा होता है जैसे- निमंत्रण कार्ड, शादी स्थल, खानपान, होटल, बुकिंग, इन जैसे खर्चे होते ही है। ऐसे में अगर आपकी शादी विवाह से संबंधित लोन लेना चाहते हैं तो Umang Loan App से Marriage Loan ले सकते हैं। Marriage Loan के अंतर्गत आप 20 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक का लोन 18% से 36% वार्षिक ब्याज की दर से 12 महीने से 36 महीने की अवधि तक ले सकते हैं, लोन राशि पर प्रसंस्करण शुल्क 2% से 4% होगा।
मोबाइल लोन
कभी-कभी हमारा मन होता है कि हम एक स्मार्टफोन खरीदे, मगर हमारे पास एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के लिए पैसा नहीं होता है, ऐसे में दोस्तों आप Umang Loan App से Mobile Loan ले सकते हैं।
Mobile Loan के लिए आप 20 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक का लोन 18% से 36% वार्षिक ब्याज की दर से 12 महीने से 36 महीने की अवधि तक ले सकते हैं, लोन राशि पर प्रसंस्करण शुल्क 2% से 4% होगा।
लैपटाप लोन
आज की बदलती डिजिटल दुनिया में लैपटॉप लोगों का अभिन्न अंग बनता जा रहा है, ऐसे में अगर आप ही लैपटाप लेना चाहते हैं। लेकिन लैपटॉप देने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है तो आप बड़ी आसानी से कर बैठे Umang Loan App से Laptop Loan ले सकते हैं। लैपटॉप लोन के लिए आप 20 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक का लोन 18% से 36% वार्षिक ब्याज की दर से 12 महीने से 36 महीने की अवधि तक ले सकते हैं, लोन राशि पर प्रसंस्करण शुल्क 2% से 4% होगा।
मेडिकल एमरजेंसी लोन
आज के समय में लोग सबसे ज्यादा बीमारी से परेशान होते है और उससे भी ज्यादा बीमारी में होने वाले खर्चों से परेशान होते हैं। ऐसे में अगर आपको मेडिकल इमरजेंसी के लिए पैसों की जरूरत हो, तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे Umang Loan App से Medical Emergency Loan ले सकते हैं।
Medical Emergency Loan के लिए आप 20 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक का लोन 18% से 36% वार्षिक ब्याज की दर से 12 महीने से 36 महीने की अवधि तक ले सकते हैं, लोन राशि पर प्रसंस्करण शुल्क 2% से 4% होगा।
होम रेनोवेशन लोन
अगर आप अपने घर को पेंटिंग, फर्नीचर, बाथरूम, फिटिंग, पंखे खरीदना, आदि नवीनीकरण से सजाना चाहते हैं। लेकिन आपके पास पैसों की समस्या आ रही है, तो ऐसे में आप Umang Loan App से Home Renovation Loan ले सकते हैं। Home Renovation Loan के लिए आप 20 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक का लोन 18% से 36% वार्षिक ब्याज की दर से 12 महीने से 36 महीने की अवधि तक ले सकते हैं, लोन राशि पर प्रसंस्करण शुल्क 2% से 4% होगा।
Personal Loan Info
- Credit Card Loan
- Cash Advances Loan
- Same Day Loan
- Short Term Loan
- Emergency Loan
- Loan for Low CIBIL Score
- Women Loan
Loan & EMI Calculators
- EMI Calculator
- Eligibility Calculator
- Balance Transfer Calculator
- Overdraft Calculator
- Flexi Loan EMI Calculator
- Simple Interest Calculator
Instant Cash Loan
- Delhi
- Mumbai
- Chennai
- Bangalore
- Hyderabad
- Kolkata
- Pune
LoanTap App से लोन कैसे लें |
MoneyTap App से लोन कैसे लें |
रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोलें |
रोड एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।