पंजाब नेशनल बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरें?। KYC फॉर्म भरने का सही तरीका 

दोस्तों अगर आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, और आपको अपने बैंक खाता का केवाईसी करवाना है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा क्योंकि PNB Bank KYC Form Kaise Bhare. इसकी जानकारी विस्तार से बताया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजाब बैंक द्वारा अपने खाताधारक के बैंक अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप अपने अकाउंट का केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आपका अकाउंट अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाता है आप पैसों का लेनदेन नहीं कर सकते हैं।

इसलिए बैंक अकाउंट का केवाईसी करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होता हैं, वहां पर पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म भरकर बैंक कर्मचारियों के पास जमा करना होता है। चलिए आगे हम पीएनबी केवाईसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया तथा उसके साथ लगने वाले दस्तावेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन 2023 कैसे लें
लोनटैप ऐप से लोन कैसे लें
SBI बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें

पीएनबी बैंक का केवाईसी फॉर्म भरते समय ध्यान रखें?

अगर आप PNB KYC Form भरने जा रहे हैं, तो उससे पहले नीचे बताए गए सभी बातों का ध्यान रखें।

  • केवाईसी फॉर्म हमेशा एक कलर की पेन से भरे काला या नीला, कभी भी दो कलर पेन का उपयोग न करें।
  • केवाईसी एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर भरें।
  • केवाईसी फॉर्म में कहीं भी लिखने के बाद उसे काटे नहीं, अन्यथा फार्म रिजेक्ट हो जाएगा।
  • केवाईसी फॉर्म भरते समय आधार कार्ड के आधार पर सभी जानकारी भरना चाहिए।
  • अगर आप पीएनबी केवाईसी फॉर्म अंग्रेजी में भर रहे हैं, तो सभी अक्षर आपको कैपिटल लेटर में भरना चाहिए।

पीएनबी बैंक का केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में खुला हुआ है, तथा बैंक अकाउंट का केवाईसी करवाना चाहते हैं। तो आप अपने बैंक ब्रांच पर जाकर कर्मचारी से केवाईसी फॉर्म लेकर भरकर बैंक में जमा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Punjab National Bank KYC Form Online Download

पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज

अगर आप बैंक में जाकर केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करते हैं, तो जाते समय नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज की फोटो कॉपी अवश्य लेकर जाएं। क्योंकि पीएनबी केवाईसी फॉर्म के साथ इन सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक में कर्मचारियों के पास जमा करना होता है।

  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी
  • वोटर आईडी की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट की फोटो कॉपी (अगर है तो)

पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

1.PERSONAL DETAILS

  • Name : यहां पर अपना नाम लिखें।
  • Maiden Name : यहां पर अपने नाम का मध्य नाम लिखें।
  • Father Name : यहां पर अपने पिता का नाम लिखें।
  • Spouse Name : यहां पर अगर शादी हो गयी है, तो जीवनसाथी का नाम लिखें।
  • Mother Name : यहां पर अपनी माता का नाम लिखें।
  • Guardian Name : यहां पर अपने अभिभावक का नाम लिखें।
  • Relationship of Guardian with Minor : अभिभावक के साथ क्या संबंध है, उसकी जानकारी लिखें।
  • Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि लिखें, जो आधार कार्ड पर लिखा गया है।
  • Gender : यहां पर लिंग लिखें। पुरूष/स्त्री
  • Marital Status : शादी हो गई है, तो Married पर टिक लगाएं। अगर शादी नहीं हुई है तो Unmarried पर टिक लगाएं।
  • Nationality : यहां पर आपको भारतीय यानि Indian पर सही का टिक लगाएं।
  • Residential Status : यहां पर आपको Resident Individual पर सही ✅ का टिक लगाना है।

Occupation Type

  • SALARIED : अपने अनुसार आप जिस विभाग में नौकरी करते हैं, उस विभाग को सलेक्ट करें।
  • SELF EMPLOYED : अगर आप खुद का कोई व्यवसाय कर रहें हैं, तो इसमें से कोई सलेक्ट कर लें।
  • BUSINESS : अगर आप बिजनेस करते हैं, तो इसमें से कोई एक आप्शन को चुन लें।
  • OTHERS : इसमें से भी कोई आप्शन चुन सकते हैं।
  • Annual Income : आपका सलाना कमाई कितना हैं, उसे दिए गए आप्शन में से सलेक्ट करें।
  • Category : आप किस जाति के हैं, दिए गए आप्शन में से सलेक्ट कर लेना है।
  • Customer Type : यहां पर आपको कस्टमर का प्रकार दिया गया है, अपने अनुसार कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।

OPTIONAL INFORMATION

  • Education Qualification : आप कितना पढ़ाई किए हैं, उसकी जानकारी लिखें।
  • Religion : आप किस धर्म के हैं, उस आप्शन को सलेक्ट कर लेना है।

2.TDS DETAILS

  • PAN : यहां पर पैन कार्ड नंबर लिखना है, अगर पैन कार्ड नहीं हैं। तो फार्म 60 भरना होता है।

3.AADHAAR AND E-KYC DETAILS

  • AADHAAR NUMBER : यहां पर आधार कार्ड नंबर लिखना है।
  • E-KYC DONE : अगर केवाईसी हो गया है, तो Yes पर क्लिक करें। अगर नहीं हुआ है, तो No पर क्लिक कर देना है।
  • AADHAAR ENROLLMENT NO (when Aadhar Number is not available) : अगर आधार कार्ड नंबर नहीं है, तो आपको यहां पर AADHAAR ENROLLMENT NO भरना है।

4.PROOF OF IDENTIFY AND/OR PROOF OF ADDRESS

  • A- Passport No Mandatory For NRI : यहां पर Document No. के नीचे पासपोर्ट का नंबर लिखना है। Date of issue – इसके नीचे पासपोर्ट कब जारी हुआ था, उसकी जानकारी भरना है। Date of expiry – इसके नीचे पासपोर्ट का खत्म तारीख भरना है।
  • B- Driving License : यहां पर डाइविंग लाइसेंस का नंबर, जारी तारीख तथा खत्म तारीख की जानकारी भरना है।
  • E- Voter id Card : यहां पर वोटर आईडी का नंबर लिखना है।
  • F- Nrega Job Card : यहां पर नरेगा जाब कार्ड नंबर लिखना है।

5.ADDRESS AS PER ADHAAR

  • A. ADDRESS AS PER ADHAAR : जो आपके आधार कार्ड पर पता लिखा है, वही जानकारी लिखना है।
  • B. CORRESPONDENCE/LOCAL ADDRESS : यहां पर अपना लोकल पता लिखना है।
  • C. OFFICE/BUSINESS ADDRESS : यहां पर अपने बिजनेस का पता लिखना है।

6.CONTACT DETAILS

  • Mobile Number (to be registered) : आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है, वही मोबाइल नंबर लिखें।
  • Email ID (to be registered) : आपके बैंक अकाउंट से जो ईमेल आईडी लिंक है, वही ईमेल आईडी भरना है।
  • Tel. Number (with STD) : यहां पर STD नंबर लिखना है।

8.DECLARATIONS

  • I declare that I do not enjoy any credit – अगर आपने पंजाब नेशनल बैंक या किसी अन्य बैंक से कोई लोन नहीं लिया है। तो यहां पर सही ✅ टिक लगाएं।
  • I facilities with your/other bank branches : अगर आप पंजाब नेशनल बैंक या किसी अन्य बैंक से लोन लिए हैं, तो उसकी जानकारी यहां पर लिखें।

10.APPLICANT DECLATION

  • Date : आज की तारीख डालें।
  • Place : बैंक स्थान का नाम लिखें।
  • Signature/Thumb Impression of Applicant : यहां पर अपना हस्ताक्षर करें, या फिर अंगूठा लगा सकते हैं।

इस प्रकार से आप पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद केवाईसी फॉर्म के साथ ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक कर्मचारियों के पास जमा कर दें। एक हफ्ते के अंदर आपका केवाईसी पूरा हो जाता है।

किस्तों पर बाइक कैसे लें
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे देती हैं?
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
मनीटैप एप से लोन कैसे लें
आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें
Umang Loan App से लोन कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment