लेबर कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें?

दोस्तों अगर आपने लेबर कोर्ट में शिकायत की है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर लेबर कोर्ट केस स्टेटस चेक (Labour Court Case Status Check) कर सकते हैं। लेबर कोर्ट में केस स्टेटस को चेक करने के लिए आपको लेबर कोर्ट कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई बार कंपनी द्वारा कर्मचारियों को शोषित किए जाने पर मजबूर होकर कर्मचारी लेबर कोर्ट में शिकायत दर्ज कर देते हैं। हालांकि लेबर कोर्ट इसीलिए बना होता है कि वह मजदूर के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ न्याय करें। अगर आपने भी अपनी कंपनी के खिलाफ किसी बात को लेकर लेबर कोर्ट में शिकायत की है, तो इस लेख में तरीके को फॉलो करके लेबर कोर्ट केस स्थिति पता कर सकते हैं।

लेबर कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें?

अगर आप भी Central Government Labour Court की केस स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ स्टेप बताएं गये है, उसे फालो करें-

Step1 : cgit labour Court

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल पर जाना होगा, वहां पर सर्च करना है – cgit labour Court

Step2 : तीर पर क्लिक करें.

सर्च करने के बाद ऊपर चित्र के अनुसार दिखाई देगा, आपको तीर के सामने “Cause List । Ministry of Labour & Employment Government of India” पर क्लिक कर देना है।

Step3 : Select CGIT.

यहां पर आपको तीर के सामने क्लिक करके Select CGIT के आप्शन में अपना CGIT (Central Government Industrial Tribunal) सलेक्ट कर लेना है।

हालांकि अगर आप चाहते तो Name of Appellant, Respondent, Case No, Case Type की मदद से भी लेबर कोर्ट केस स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Step4 : Download पर क्लिक करें.

यहां पर आप Case No, Subject, Case Type, Name of Appellant, Respondent, Next Date, Details, Order/Decision आदि जानकारी देख सकते हैं।

यहां पर आपको अपना केस देख लेना है, कौन सा है। इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार आप बडी आसानी से कुछ स्टेप को फॉलो करके लेबर कोर्ट केस स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करें
1 दिन में कोर्ट मैरिज कैसे करें
थाना प्रभारी को शिकायत के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment