बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?I अकाउंट ओपन के लिए दस्तावेज

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम BOB Online Khata Khole. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूंI इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैंI और बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा 0 बैलेंस अकाउंट ओपन के लिए ना तो परेशान होने की जरूरत है, ना तो बैंकों की चक्कर काटने की जरूरत हैI आप नीचे दी गई इस स्टेप को फॉलो करके जीरो बैलेंस बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता खोल सकते हैंI

पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें
बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें?

Step1 : गूगल पर BOB सर्च करें.

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना हैंI BOB नया इंटरफेस 👇

Step2 : Savings Account पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे Savings Account पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : Baroda Advantage पर क्लिक करें.

यहां पर आपको पहले नंबर पर Baroda Advantage पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

यहां पर BOB जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया और दस्तावेज के बारे में बताया गया है, आपको Yes पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : Basic Details भरें.

यहां पर आपको Basic Details जैसे : Email Address, Mobile Number (जो नंबर आधार से लिंक हों), और सही आप्शन का चुनाव करके Next बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : Pan Card, Aadhar Card नंबर डालें.

इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड से संबंधित जानकारी अपलोड करके Next बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step6 : Address, Nominee भरें.

  • इसके बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा, जहां पर आपको Address & Branch Selection की जानकारी भर देना हैI और Next बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आपको Personal Details, Nomination & Additional Services भर देना हैI

Step7 : Video KYC करें.

  • इस प्रकार से घर बैठे बड़ी आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग जीरो बैलेंस की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI
  • इसके बाद आपको वीडियो केवाईसी करना होता है, जिसमें आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिएI वीडियो केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट खुल हो जाता हैI

मोबाइल एप से BOB Online Khata Khole

  • जिस प्रकार बैंक ऑफ बडौदा की ऑफिशियल वेबसाइट है, उसी प्रकार मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसका नाम है BOB World
  • आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BOB World App Download कर लेना हैI इसके बाद उसको ओपन कर लेना हैंI
  • इसके बाद आपको Open a digital Savings Accepted पर क्लिक करना हैI आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगाI
  • यहां पर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम डिजिटल सेविंग अकाउंट दिखाई देती है, B3 Plus Account, B3 EDGE Account, B3 ULATRA Account
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन के लिए आप को B3 Plus Account पर क्लिक कर देना हैI
  • आधार कार्ड नंबर से आपका BOB डिजिटल अकाउंट ओपन होगाI यह अकाउंट खोलने के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगाI
  • Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा, जहां पर आपको अपना ईमेल आईडी और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भर देना हैI और बाकी जानकारी भरने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • नया इंटरफेस खुलेगा जहां पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे वेरीफाई कर लेना हैI इसके बाद Next बटन पर क्लिक करेंI
  • इसके बाद आपके सामने आपके जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा के जितने भी ब्रांच होगे उसकी सूची दिखाई देने लगेगीI आपको यहां से अपने सुविधानुसार किसी एक ब्रांच को चुन लेना हैI फिर Procced पर क्लिक करना हैI
  • इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा, जहां पर आपको अपनी Personal Details भर देनी हैI जैसे : Father Name, Mother Name, Religion, Place of Birth, Employment Status, Education, Nominee आदि जानकारी भरके Proceed पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने बड़ौदा बैंक की Additional Services List दिखाई देगी। जिसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खुल जाती है, और आपको URN दे दिया जाता हैI
  • इसके बाद आपको Video KYC करना होता हैI विडीयो केवाईसी का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता हैंI
  • इसके बाद आपको Schedule video KYC पर क्लिक करके Date और Time चुन लेना हैI कि आप किस तारीख को कितने बजे Video KYC करना चाहते हैंI
  • इसके बाद तय समय पर आपका Video KYC होगा, BOB कर्मचारी के द्वारा पूछी गई सभी जानकारी को आपको बताना हैंI
  • वीडियो केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपका पूर्ण रूप से बैंक अकाउंट खोल दिया जाता हैI

बैंक ऑफ बड़ौदा 0 बैलेंस अकाउंट ओपन के लिए दस्तावेज

अगर आप घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं। तो आपके पास नीचे दी गई लिखित दस्तावेज होनी चाहिएI

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (Email I’d)
  • पिन कार्ड (Pan Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

BOB Zero Balance Account Open के लिए पात्रता

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए व्यक्ति का भारत का निवासी होना अनिवार्य हैI
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए व्यक्ति का 18 साल या उससे ऊपर उम्र होनी अनिवार्य हैI
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए व्यक्ति का पहले से BOB के किसी अन्य ब्रांच में कोई बैंक खाता नहीं होना चाहिएI

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो सेविंग अकाउंट खोलने का लाभ

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं। तो आपको निम्नलिखित लाभ मिलता है, जो इस प्रकार है-

  • खाताधारक को खाते में मिनिमम बैलेंस ना रखने पर कोई चार्ज नहीं देना होगाI
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर अगर आपके बैंक खाता में न्यूनतम राशि ना हो, तो भी बैंक की तरफ से आप पर किसी प्रकार का कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता हैI
  • इस खाते को खोलते समय बिना किसी शुल्क के खाताधारक को 15 पत्ते की चेक बुक दी जाती हैI इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में खाताधारक को 30 पत्ते निशुल्क दिए जाते हैंI
  • इस प्रकार का खाता खोलने पर खाता धारक को एटीएम-सह-डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसका उपयोग वह एटीएम से पैसे निकालने अथवा खरीददारी के लिए कर सकता हैI
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग पर आपको बिना किसी चार्ज के एक पासबुक भी दिया जाता हैI
  • निष्क्रिय या गैर परिचालन खाते के लिए बैंक द्वारा आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगाI

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की विशेषताएं

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खोलने की कई विशेषताएं होती हैं, जिसका लाभ आपको मिलता हैI

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने पर आपको 1 साल में 30 पत्ते वाला चेक बिल्कुल मुफ्त में दी जाती हैI
  • बिना किसी शुल्क के आपको 1 साल के लिए डेबिट सह एटीएम कार्ड दिया जाता हैI
  • बिना किसी शुल्क के आपको 1 साल के लिए डेबिट सह एटीएम कार्ड दिया जाता हैI
  • अकाउंट खुलवाने पर आपको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं भी दी जाती हैI
  • 1 महीने में चार बार पैसे निकासी की मुक्त अनुमति दी जाती हैI (अपने अथवा दूसरे बैंक नेटवर्क से)
  • निष्क्रिय खाते या निष्क्रिय खातों के लिए कोई शुल्क नहीं होता हैI

बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट ओपनिंग संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Official Website : https://www.bankofbaroda.in/

2. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मोबाइल एप्लीकेशन कौन सी है?

बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल एप्लीकेशन का नाम BOB World हैं, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंI

3. बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता चेक कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए बैलेंस इंक्वायरी नंबर 8468001111 जारी किया गया हैI जिस पर आप अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके बैंक खाता की धनराशि पता कर सकते हैंI

4. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट तीन तरीके से खोल सकते हैं। १. ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा, २. मोबाइल ऐप द्वारा, ३. बैंक ब्रांच में जाकर। जिसकी विस्तृत जानकारी आर्टिकल में बताया गया है। 

5. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए, शहरी क्षेत्र के लिए ₹1000, और ग्रामीण क्षेत्र के लिए ₹500 लगता है।

6. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस शहरी क्षेत्र के लिए 1000 रुपए से बढ़ाकर ₹2000 कर दिया गया है। जबकि अर्ध शहरी क्षेत्र में ₹500 से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है।

7. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज होना चाहिए।
एसबीआई (SBI) बैंक का चेक कैसे भरें
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें
एसबीआई (SBI) बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment