दोस्तों कई बार अधिकांश करके जब हमारा मोबाइल गुम हो जाता है या चोरी हो जाती है, तो हम बहुत परेशान हो जाते हैं. हमारा कितना बड़ा नुकसान हो जाता है, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare. अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो आप मोबाइल IMEI नंबर ट्रैकिंग कर सकते हैं. या जीमेल आईडी से चोरी हुआ मोबाइल खोज सकते हैं.
अक्सर देखा जाता है चोरी करने वाला व्यक्ति मोबाइल चोरी करने के बाद उसका Sim निकाल कर फेंक देता है. लेकिन इस आर्टिकल को पढ़कर आप स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Mobile Kho Jane Per लोग मोबाइल खोजने वाला लोकेशन जानना चाहते हैं, इस लेख में आप Mobile Location Kaise Pata Kare. यह जानकारी पा सकते हैं. क्योंकि दोस्तों आज के समय में मोबाइल में हर किसी का अपना पर्सनल डाटा, फाइल्स, डॉक्यूमेंट आदि चीजें मौजूद होती है. इसलिए जब कभी भी आपका मोबाइल खो जाए, तो इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों से आप अपना मोबाइल खोज सकते हैं.
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?
हर मोबाइल नंबर का एक Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) Number होता है. जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदते हैं, तो मोबाइल के बॉक्स पर आईएमईआई नंबर दिया गया रहता है. इसलिए जब भी आप नया मोबाइल खरीदें, तो किसी डायरी में imei number लिख कर रख लेना चाहिए.
क्योंकि जब भी हमारा Mobile Phone Chore होता है, तो हम आईएमइआई नंबर से चोरी हुआ मोबाइल पता कर सकते हैं. अगर मान लीजिए हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है, तो हमें आईएमइआई नंबर लेकर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर मोबाइल चोरी होने की FIR दर्ज करा देना चाहिए.
एफ आई आर दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा आईएमइआई नंबर से आपके Mobile Location Ko Track किया जाता है, और यह पता लगाया जाता है कि आपका मोबाइल कहां पर है. इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति मोबाइल चोरी करने के बाद उसका सिम निकाल कर फेंक देता है, यानी आपका Mobile Switch off है. तो भी पुलिस आईएमइआई नंबर से मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करके मोबाइल चोर को पकड़ कर मोबाइल आपके पास लौटा देती है.
इसके अलावा पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी का एफ आई आर दर्ज कराने के बाद आपको f.i.r. कंप्लेंट नंबर ले लेना चाहिए. क्योंकि Mobile Ko Lock करने के लिए कंप्लेंट नंबर की जरूरत पड़ेगी. दोस्तों इस प्रकार से आप आईएमइआई नंबर से चोरी हुआ मोबाइल खोज सकते हैं.
मोबाइल का आईएमइआई नंबर कैसे निकाले?
जैसा कि हमने आपको बताया कि जब हम किसी भी कंपनी का कोई नया मोबाइल खरीदते हैं, तो उसके बॉक्स पर आईएमइआई नंबर दिया गया रहता है. लेकिन अगर आपने अपने मोबाइल का बॉक्स फेंक दिया है, या आपको मोबाइल लिए काफी समय हो गया है. तो भी आप अपने मोबाइल के माध्यम से imei number सकते हैं.
मोबाइल की मदद से आईएमइआई नंबर पता करने के लिए आपको अपने फोन एप्लीकेशन को ओपन करना है. ओपन करने के बाद *#06# टाइप करना है. टाइप करते ही आपके मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर दिखाई देने लगेगा. इस प्रकार से-
किसी भी मोबाइल फोन का दो आईएमइआई नंबर होता है. मोबाइल द्वारा आई एम आई नंबर निकालने के बाद इसे किसी कॉपी पर लिखकर रख लें. और जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए, तो आपको आईएमइआई नंबर लेकर पुलिस स्टेशन में चले जाना है, पुलिस इस आईएमइआई नंबर की मदद से आपका चोरी हुआ मोबाइल ढूंढ लेती है.
जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे?
दोस्तों अगर आपको लगता है कि आपने अपना मोबाइल कहीं रखकर भूल गए हैं या फिर आपका मोबाइल चोरी हो गया है. तो आप बड़ी आसानी से जीमेल आईडी द्वारा Gum Hua Mobile Khoj सकते हैं. चोरी करने वाला व्यक्ति अगर मोबाइल का Sim निकाल लिया है, तो भी आप Gmail I’d की मदद से बड़ी आसानी से चोरी हुआ मोबाइल को ढूंढ सकते हैं. लेकिन Gmail I’d Se Mobile Ka Location Track करने के लिए दो शर्तें हैं- १. मोबाइल फोन चालू होना चाहिए २. मोबाइल का जीपीएस चालू होना चाहिए
1.जीमेल आईडी की मदद से खोए हुए मोबाइल फोन को पता करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है. वहां पर सर्च करना है- Google Find My Device
2.यहां पर आपको “Install” बटन पर क्लिक करके Google Find My Device App Download कर लेना है.
3.डाउनलोड करने के बाद जब मोबाइल IMEI नंबर ट्रैकिंग App को ओपन करेंगे, तो आपको अपने उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है. जो जीमेल आईडी आप Chori Hua Mobile Phone में चलाते थे. लॉगइन करने के बाद नया इंटरफेस👇
4.आपका जो मोबाइल फोन चोरी हुआ है, उसका मॉडल नंबर यहां पर दिखाई देगा. और वह मोबाइल फोन वर्तमान समय में कहां पर है, उसका लोकेशन इस Google Map में दिखाई देगा. इसके बाद आप उस गूगल मैप में दिखाए गए स्थान पर जाकर अपना मोबाइल फोन ढूंढ सकते हैं. इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से जीमेल आईडी से खोए हुए मोबाइल फोन का पता लगा सकते हैं.
खोए हुए मोबाइल को कैसे लॉक करें?
दोस्तों अगर आप का मोबाइल फोन चोरी हो जाता है, और आप चाहते हैं कि चोरी करने वाला व्यक्ति आपके मोबाइल को गलत तरीके से उपयोग ना करें. क्योंकि कई बार होता है अपराधी व्यक्ति मोबाइल को चोरी करने के बाद उसे गलत कामों में उपयोग करते हैं. जिसका परिणाम मोबाइल फोन के वास्तविक मालिक को भुगतना पड़ता हैI इसलिए जब भी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है, तो आपको तुरंत अपने Mobile Phone Ko Lock कर देना चाहिए. Chori Hua Mobile Phone Ko Lock करने के 2 तरीके हैं.
ऐप की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोन को लॉक कैसे करें?
1.अगर आपका मोबाइल फोन किसी कारण बस चोरी हो जाता है, और आप अपने Mobile Phone Ko Lock करना चाहते हैं, ताकि चोरी करने वाला व्यक्ति उसे गलत तरीके से उपयोग ना कर सके. तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करना है- Google Find My Device
2.Google Find My Device App को डाउनलोड कर लेना हैI डाउनलोड करने के बाद आपको उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है, जिस जीमेल आईडी को चोरी हुए मोबाइल फोन में उपयोग करते थे. जीमेल आईडी द्वारा लोगिन करने के बाद नया इंटरफेस👇
3.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Secure Device” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇
4.इसके बाद आपको Set Password पर क्लिक करके एक नया पासवर्ड बना लेना हैI इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇
5.चोरी करने वाले व्यक्ति को आप अगर कोई मैसेज देना चाहते हैंI तो आपको Lock Screen Message में वह जानकारी लिख देनी चाहिए. जैसे : प्लीज मेरा फोन वापस कर दो, फोन वापस कर दो नहीं तो मैं पुलिस में शिकायत करूंगा, फोन वापस कर दो इसके बदले में मैं आपको पैसा दूंगा आदि.
6.इसके अलावा Phone Number में आपको अपना दूसरा मोबाइल नंबर लिख देना चाहिए. ताकि अगर आपका चोरी हुआ मोबाइल फोन कोई पा जाए, तो वह इस नंबर पर फोन करके आपको बता सके. इसके बाद आपको “Secure Device” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇
7.इसके बाद अगर आपका फोन कोई व्यक्ति चोरी किया होगा, या आपका मोबाइल फोन किसी व्यक्ति को मिल गया होगा. तो उस मोबाइल फोन में ऊपर चित्र के हिसाब से दिखाई देगा. आपने जो मैसेज लिखा होगा, वह मैसेज दिखाई देगा, इसके अलावा जब वह व्यक्ति फोन आइकन पर क्लिक करेगा तो आपके पास फोन जाने लगेगा. अगर व्यक्ति आपका मोबाइल फोन पाया होगा, तो आप को फोन करके मोबाइल लौटा देगा.
8.इसके अलावा आपने जो नया पासवर्ड बनाया था, उसी पासवर्ड की मदद से मोबाइल को अनलॉक किया जा सकता है. इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से मोबाइल खोजने वाला लोकेशन Google Find My Device App की मदद से अपने मोबाइल फोन को लॉक कर सकते हैं, अपने गुम हो गया Mobile Ka Location Pata कर सकते हैं, इसके अलावा आपका मोबाइल जिस भी व्यक्ति के पास है, उसके पास मैसेज भेज सकते हैं.
IMEI नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें?
दोस्तों जब भी हमारा मोबाइल फोन चोरी होता है, तो चोरी करने वाला व्यक्ति या तो मोबाइल बेच देता है या फिर उस मोबाइल को खुद इस्तेमाल करता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि चोरी करने वाला व्यक्ति मोबाइल को ना बेच पाए और ना ही खुद इस्तेमाल करें, तो आप अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं. अगर आपको अपने मोबाइल का IMEI Number पता है, तो आप बड़ी आसानी से अपने Chori Hua Mobile Ko Lock कर सकते हैं.
मोबाइल चोरी होने के बाद जब पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हैं, तो fir दर्ज होने के बाद आपको कंप्लेंट नंबर दे दी जाती है. इसके बाद आप कंप्लेंट नंबर और मोबाइल के आईएमइआई नंबर की मदद से अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं.
चोरी हुई मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?
मोबाइल चोरी को रोकने के लिए सरकार ने Telecommunication Technology Center के साथ मिलकर CIER (Central Equipment Identify Register) तैयार किया हुआ हैं. जहां पर आप मोबाइल चोरी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
1.चोरी हुई मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना है. वहां पर सर्च करना है- CIER या सीधे आफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं.
2.यहां पर आपको “CEIR” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇
3.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Block Stolen/Lost Mobile” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇
4.Device Information : यहां पर आपको Mobile Number, IMEI 1, IMEI 2, मोबाइल कंपनी, मोबाइल माडल, मोबाइल खरीद रसीद अपलोड कर देना है.
5.Lost Information : यहां पर आपको स्थान, तारीख, राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का चयन करें, जिले का चयन करें, पुलिस शिकायत संख्या, पुलिस स्टेशन चयन करें, पुलिस शिकायत प्रति अपलोड करें.
6.मोबाइल मालिक की व्यक्तिगत जानकारी : यहां पर आपको मालिक का नाम, पहचान अपलोड करें, पहचान संख्या, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर “निवेदन करें” पर क्लिक कर देना है.
क्लिक करने के बाद चोरी हुई मोबाइल का ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो जाता है. इसके बाद आपको एक शिकायत क्रमांक संख्या दे दिया जाता है. जिसे आपको एक डायरी में नोट कर के रख लेना है. क्योंकि शिकायत क्रमांक संख्या की मदद से आप Chori Hua Mobile Ka Online Shikayat Status Check कर सकते हैं.
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे (FAQ)
1. चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें कहां पर है?
2. अगर लोकेशन फ्री में बंद है, तो क्या आप फोन ट्रैक कर सकते हैं?
3. मोबाइल ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?
4. चोरी हुई मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें?
5. चोरी हुई मोबाइल को लॉक करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
6. एम आई नंबर से मोबाइल को कैसे ट्रैक करें?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।