पंजाब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट I Punjab High Security Number Plate

अगर आप पंजाब के निवासी हैं, और आप अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त करना चाहते हैंI तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं पंजाब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूंI जैसे : Punjab High Security Number Plate Apply, प्लेट का लाभ, नंबर प्लेट ऑनलाइन चेक आदि की प्रक्रिया समझाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें 👇

पंजाब आरटीओ कोड लिस्ट
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
बाइक का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
भारत सड़क सुरक्षा नियम

Table of Contents

पंजाब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है?

एचएसआरपी पंजाब एक प्रकार का गवर्नमेंट नंबर प्लेट होता है, जो साधारण नंबर प्लेट से अलग होता है| इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 7 अंकों का लेजर कोड अंकित होता हैI यह प्लेट एलुमिनियम की बनी होती है| जब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ी किसी हाईवे से गुजरती है, तो टोल नाके पर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन करके बड़ी आसानी से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है, इसके अलावा टोल टैक्स भी कट जाता हैI

इसलिए किसी भी वाहन मालिकों के लिए अपने गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना फायदेमंद है, और इसे पंजाब सरकार के द्वारा अनिवार्य भी कर दिया गया हैI चलिए इस आर्टिकल में आगे हम जानेंगे, कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पंजाब बुकिंग कैसे कर सकते हैं।

Punjab High Security Number Plate (Highlight)

आर्टिकल का नामHSRP पंजाब
राज्यपंजाब
विभागपरिवहन मंत्रालय
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्य राज्य के सभी वाहनों को एचएसआरपी नंबर प्लेट प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.punjabhsrp.in

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई पंजाब 

अगर आप एचएसआरपी पंजाब आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं, तो आपको नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI

  • सबसे पहले आपको पंजाब एसएसआरपी बुकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Apply HSRP Online Pay HSRP Fee” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : Application Type, Vehicle No., Chassis No, Engine No, Owner Name, Mobile No, Vehicle Class, Vehicle Type, Registration Card Type, Select Fitment Location आदि जानकारी भरकर Submit पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा, जहां पर आप को अपने हिसाब से एचएसआरपी पंजाब अप्वाइंटमेंट बुक कर लेना हैI
  • इसके बाद आपके सामने नंबर प्लेट का पेमेंट करने का पेज खुल जाएगा, जहां पर आप बड़ी आसानी से Debit Card/UPI के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैंI इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI

Punjab HSRP लगवाने के लिए पात्रता/विशेषताएं

अगर आप भी अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगवाने की सोच रहे हैं, तो आपको इन नियम शर्तों को फॉलो करना पड़ेगाI

  • एचएसआरपी आवेदन करते समय आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी होगीI
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आवेदन करते समय आप डीलरों से संपर्क कर सकते हैं, यह खुद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैंI
  • हर वाहन के ईधन के अनुसार अलग-अलग स्टीकर जारी किए गए हैं, आप को ईधन के अनुसार ही स्टिकर लगवाना होगाI
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की शुल्क भी सभी वाहनों के हिसाब से अलग-अलग देय होगीI
  • अगर आप नंबर प्लेट होम डिलीवरी करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगाI
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पंजाब का कोई भी नागरिक अपने वाहन पर लगवा सकता हैI

Punjab High Security Number Plate के लिए दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • गाड़ी का इंजन नंबर
  • गाड़ी का चेचिस नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी (ऑनलाइन पेमेंट संबंधित)
  • गाड़ी के पेपर
  • स्मार्ट कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड

पंजाब HSRP स्टेटस चेक कैसे करें?

  • अगर आपने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पंजाब बुकिंग कर दिया है, और आप नंबर प्लेट का स्टेटस चेक करना चाहते हैंI तो आपको Punjab HSRP बेबसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Track Status” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Registration No./Invoice No भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से नंबर प्लेट का स्टेटस चेक कर सकते हैंI

HSRP Punjab Sticker Online Apply

  • अगर आप पंजाब HSRP कलर कोड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगाI 👇
  • यहां पर दिखाई दे रहे तीर के सामने “Apply Only Color Coded Sticker” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : Application Type, Vehicle No., Chassis No, Engine No, Owner Name, Mobile No, Vehicle Class, Vehicle Type, Registration Card Type, Select Fitment Location आदि जानकारी भरकर Submit पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने HSRP Punjab Payment का पेज खुल जाएगा, जहां पर आप बड़ी आसानी से Debit Card/UPI के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैंI
  • इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से नंबर प्लेट अप्लाई करने के साथ साथ कलर प्लेट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैंI वाहन पर स्टीकर कलर कोड इस प्रकार है 👇
Sticker ColorHSRP Type
ग्रे कलरइलेक्ट्रॉनिक व्हीलर
नारंगी रंगडीजल वाहन
हल्का नीला रंगपेट्रोल एवं सीएनजी वाहन

Request For Camps In Instituts/Residential Societies

  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : Name of Society, Name of Person Incharge, Designation, Contact Number, Email, Society Address, Pincode, Expected Number of Vehicle आदि जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI

HSRP Punjab Appointment Reschedule करने की प्रक्रिया

  • जिन लोगों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस पेमेंट कर दिया, और Reschedule Appointment लेना चाहते हैं, तो आपको HSRP Punjab की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Reschedule Appointment (HSRP Fee already paid) पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहा पर आपको RTA/SDM चुन लेना है, इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर भर देना है, इसके बाद आपको Go पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने Reschedule Appointment का पेज खुल जाएगा, जहां से आप बड़ी आसानी से नंबर प्लेट के लिए अप्वाइंटमेंट का टाइम सेट कर सकते हैंI

Hsrp Punjab Login कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर लागिन केवल STC/Employee ही कर सकते हैंI Login करने के लिए पंजाब एचएसआरपी की बेबसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Sign In” पर क्लिक कर देना हैI जहां पर आप STC Login/Employee Login में से कोई एक चुन सकते हैंI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर Username, Password डालकर Login पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार बड़ी आसानी से पोर्टल पर लागिन कर सकते हैंI

HSRP Punjab Price List

Class of VehicleType of ApplicationPrice (All Inclusive)
2 WheelerComplete HSRP Set200.6 Rs.
” ”Damage Front Plate135.3 Rs.
” ”Damage Rear Plate 165.6 Rs.
” ”Damage Both Plate300.9 Rs.
3 Wheeler (Passenger & Goods)
& Invalid Carriages
Complete HSRP Set270.22 Rs.
” ” Damage Front Plate211.02 Rs.
” ”Damage Rear Plate241.29 Rs.
” ”Damage Both Plate376.62 Rs.
” ”3rd Licence Plates (Stickers) Only75.7 Rs.
Light Motor Vehicles / Passenger Cars Complete HSRP Set 594.72
Damage Front Plate 468.75
Complete HSRP Set594.72 Rs.
” ” Damage Front Plate468.75 Rs.
” ”Damage Rear Plate499.03 Rs.
” ”Damage Both Plate892.08 Rs.
” ”3rd Licence Plates (Stickers) Only75.7 Rs.
TractorComplete HSRP Set200.6 Rs.
” ” Damage Front Plate135.3 Rs.
” ” Damage Rear Plate165.6 Rs.
” ”Damage Both Plate300.9 Rs.
Medium Transport Commercial Vehicles / Heavy Transport Commercial Vehicles & Trailer CombinationComplete HSRP Set634.84 Rs.
” ”Damage Front Plate498.49 Rs.
” ”Damage Rear Plate528.76 Rs.
” ”Damage Both Plate951.55 Rs.
” ”3rd Licence Plates (Stickers) Only75.7 Rs.

प्राइज लिस्ट : देखें

HSRP Punjab Home Delivery सुविधा

अगर आप चाहे तो नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन करने के बाद होम डिलीवरी पा सकते हैंI लेकिन हां पंजाब HSRP होम डिलीवरी मगंवाने के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगाI

व्हीकलHome Delivery Fees
2 व्हीलर ₹100
3 व्हीलर₹100
4 व्हीलर₹150

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने पर लगने वाला जुर्माना

जैसा कि आप जानते हैं सभी वाहन मालिकों को अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैI जो व्यक्ति अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाएगा, तो उस पर पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की परिवहन विभाग के गाइडलाइंस के अनुसार उस व्यक्ति पर ₹3000 का चालान काटा जाएगाI इसलिए जितना जल्दी हो सके अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें।

एचएसआरपी पंजाब एप डाउनलोड कैसे करें?

  • एचएसआरपी पंजाब ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है-Punjab HSRP App
  • .यहां पर आप Install पर क्लिक कर के मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंI

पंजाब एसएसआरपी बुकिंग संबंधित हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको HSRP Punjab संबंधित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैंI

Helpline Number : 7888498859/7888498853/7743009100

Customer Queries : customer.care@hsrppunjab.com

Punjab High Security Number Plate (FAQ)

1. क्या पंजाब में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है?

पंजाब सरकार द्वारा 30 जून 2023 तक प्रदेश में सभी वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का लगाना अनिवार्य कर दिया हैI 30 जून 2023 के बाद जिस भी गाड़ी पर एचएसआरपी नंबर नहीं लगा होगा, उस वाहन का चालान काटा जाएगाI

2. मुझे पंजाब में डुप्लीकेट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे मिल सकती है?

अगर आपका एचएसआरपी नंबर प्लेट खो जाता है| तो आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एचएसआरपी की लेजर पहचान संख्या दर्ज करानी होगीI तत्पश्चात आप डुप्लीकेट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैंI

3. पंजाब में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की लास्ट डेट क्या है?

पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में सभी वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की लास्ट डेट 30 जून 2023 निर्धारित किया गया हैI

4. पंजाब में एचएसआरपी की फीस कितनी है?

पंजाब में टू व्हीलर वाहन के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट की कीमत ₹400 निर्धारित की गई हैI जबकि फोर व्हीलर वाहन के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट की कीमत 1100₹ निर्धारित की गई हैI अगर आपके पास पहले से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है, तो कलर कोडेड स्टीकर केवल ₹100 में खरीद सकते हैंI

5. पंजाब HSRP का स्टेटस कैसे पता करें?

स्टेटस पता करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें- ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं >> Track Status पर क्लिक करें >> Registration No./Invoice No. डालें >> Submit बटन पर क्लिक करेंI

इसे भी पढ़ें 👇

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना पंजाब
पंजाब नरेगा कार्ड लिस्ट कैसे देखें
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक पंजाब
पंजाब वृद्धा पेंशन योजना
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment