नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब I Nrega Job Card List Punjab.

Nrega Job Card List Punjab : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार से जोड़ने के लिए मनरेगा योजना की शुरुआत की गई हैI मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार लोगों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगाI

मनरेगा योजना पंजाब के लिए पात्र व्यक्तियों को पंजाब नरेगा जॉब कार्ड बना कर दिए जाएगा, इसी कार्ड के आधार पर इन व्यक्तियों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगाI

अगर आप भी पंजाब के निवासी हैं और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब में अपना नाम देखना चाहते हैंI तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढिएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में Punjab Nrega Job Card List Online Check कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली हैI

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें
नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें 
नरेगा पेमेंट लिस्ट आनलाइन देखें

पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट क्या है?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत के सभी राज्यों में मनरेगा योजना शुरू की गई हैI इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और बेरोजगार लोगों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता हैI उसी प्रकार पंजाब राज्य में भी नरेगा योजना के अंतर्गत बेरोजगार गरीब लोगों को रोजगार दिया जाता हैI

पंजाब के रहने वाले जिन व्यक्तियों का नरेगा जॉब कार्ड बन गया है| तो वे लोग घर बैठे बड़ी आसानी से Mgnrega Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Punjab MGNREGA List में अपना नाम देख सकते हैंI क्योंकि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में समय-समय पर बदलाव होता रहता है, कुछ नाम काटे जाते हैं तो कुछ नाम जोड़े जाते हैंI इसलिए बहुत जरूरी है कि आप भी अपना नाम पंजाब नरेगा लिस्ट में चेक कर लेI

Nrega Job Card List Punjab (Highlight)

आर्टिकल का नाममनरेगा जॉब कार्ड सूची पंजाब में अपना नाम कैसे देखें
अधिनियममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005
राज्यपंजाब
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थी राज्य के गरीब बेरोजगार लोग
उद्देश्य राज्य की बेरोजगारी को दूर करना
Punjab Nrega Job Card List देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

पंजाब जिलों की सूची जिनका नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है?

दोस्तों नीचे हम पंजाब के उन जिलों का नाम बताने वाले हैं, अगर आप इन जिलों के रहने वाले हैं तो आप बड़ी आसानी से पंजाब नरेगा सूची में अपना नाम देख सकते हैंI

कपूरथलाहोशियारपुर
जालंधरगुरदासपुर
फाजिल्कानरेगा पंजाब फिरोजपुर
फतेहगढ़ साहिबफरीदकोट
भटिंडाबरनाला
अमृतसरतरन तारन
शहीद भगत सिंह नगररूपनगर
एस ए एस नगरपटियाला
पठानकोट नरेगा पंजाब संगरूर
श्री मुक्तसर साहिब मनरेगा पंजाब लुधियाना
मोगा मानसा

पंजाब नरेगा जाब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

अगर आपका Punjab Nrega Job Card बन गया है, तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online Punjab Nrega Job Card List में अपना नाम देख सकते हैंI देखने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिएगा-

Step1 : गूगल क्रोम पर सर्च करें – नरेगा

पंजाब जाब कार्ड सूची आनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर पर जाना है, और वहां पर सर्च करना है :- नरेगा (Punjab Nrega Portal) इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगाI 👇

Step2 : Gram Panchayat – Nrega पर क्लिक करें

यहां पर आपको दिखाई दे रहे Gram Panchayat – NREGA पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : Generate Reports पर क्लिक करें

यहां पर आपको दिखाई दे रहे दूसरे नंबर पर Generate Reports पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : अपना राज्य चुनें

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Punjab पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : Reports भरें

यहां पर आपको Financial Year, District, Block, Panchayat भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6 : Job Card/Employment Register पर क्लिक करें

यहां पर आपको दिखाई दे रहे “4. Job card/Employment Register” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step7 : नरेगा लिस्ट में नाम खोजें

यहां पर आप नरेगा जॉब लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं| इसके बाद आपको नाम के सामने Nrega Job No. पर क्लिक कर देना हैI

यहां पर आपको अपना नरेगा जॉब कार्ड दिखाई देगा 👆 इस प्रकार से, जहां पर आप Job Card List Panjab के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैंI इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से Online Nrega Job Card List Punjab में अपना नाम देख सकते हैंI

Nrega Job Card List Punjab में क्या जानकारी होती है?

जैसा कि आप जानते हैं Punjab Nrega Yojana के अंतर्गत पंजाब के जिन व्यक्तियों के पास Nrega Job Card होगा, उन्हें ही मनरेगा योजना के तहत 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगाI पंजाब मनरेगा जॉब कार्ड में मनरेगा धारक की निम्नलिखित जानकारी मौजूद होती हैI

  • फैमिली आईडी
  • मनरेगा जॉब कार्ड धारक की फोटो
  • एपिक नंबर
  • गांव का नाम
  • पंचायत का नाम
  • तहसील का नाम
  • जिला का नामपता (गांव का स्थायी पता)
  • जाब कार्ड बनवाने की तारीख
  • मनरेगा जॉब कार्ड धारक की जाति
  • पिता का नाम/पति का नाम
  • नरेगा जॉब कार्ड धारक का नाम
  • जॉब कार्ड नंबर

पंजाब नरेगा मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

मनरेगा विभाग ने ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ नरेगा मोबाइल एप लांच किया है, इस ऐप की मदद से भारत के किसी भी राज्य का रहने वाला व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता हैI अथवा मनरेगा योजना से जुड़े हुए सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकता हैI

1.नरेगा मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- Janmanrega

2.यहां पर आपको “Janmanrega” के बटन पर क्लिक करके नरेगा मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लेना हैI इस ऐप की मदद से आप घर बैठे नरेगा से जुड़ी हुए सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैंI

Punjab Mnrega Yojana का फायदा

मनरेगा मजदूरों को पैसों को लेकर कोई परेशानी ना हो, उनके काम का पैसा कोई दूसरा ना खा लेI उनके काम और पैसे का पूरा हिसाब किताब नरेगा मजदूरों को समझ में आ जाएI इसीलिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने Nrega Ki Website शुरू की हैI Punjab Nrega Job Card List में कोई भी Punjab Nrega Job Card धारक अपना नाम देख सकता है| कि उसका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है या नहीं हैI

इसके अलावा अपने नरेगा जॉब कार्ड संबंधित और जानकारी पा सकता है कि उसने कितना काम किया है, उस काम का उसे कितना पैसा मिला है आदि| इसीलिए किसी भी नरेगा जॉब कार्ड धारक के लिए Punjab MNREGA लिस्ट में अपना नाम देखना बहुत ही जरूरी होता हैI

सभी राज्यों में मनरेगा के तहत मजदूरी

S. No. राज्य लिस्टमनरेगा मजदूरी रेट प्रतिदिन
1.गोवा 294.00 रुपया
2.तेलंगाना245.00 रूपया
3.पांडुचेरी273.00 रुपया
4.लक्ष्यद्वीप में मनरेगा की मजदूरी266.00 रुपया
5.दमन एंड दिउ269.00 रुपया
6.दादर नगर हवेली 258.00 रुपया
7.अंडमान निकोबार 279.00 रुपया (अंडमान जिला)
294.00 रुपया(निकोबार जिला)
8.पश्चिम बंगाल213.00 रुपया
9.उत्तराखंड204.00 रुपया
10.उत्तर प्रदेश213.00 रुपया
11.त्रिपुरा 212.00 रुपया
12.तमिल नाडु273.00 रुपया
13.सिक्किम318.00 रुपया
14.राजस्थान221.00 रुपया
15.पंजाब 269.00 रुपया
16.उड़ीसा 215.00 रुपया
17.नागालैंड 212.00 रुपया
18.मिजोरम 233.00 रुपया
19.मेघालय 251.00 रुपया
20.मणिपुर251.00 रुपया
21.मध्य प्रदेश217.00 रुपया
22.महाराष्ट्र 248.00 रुपया
23.कर्नाटक289.00 रुपया
24.केरल 291.00 रुपया
25.झारखंड 225.00 रुपया
26.जम्मू एंड कश्मीर 214.00 रुपया
27.हिमाचल प्रदेश 203.00 रुपया (गैर अनुसूचित क्षेत्र)
254.00 रुपया (जनजातीय क्षेत्र)
28.हरियाणा315.00 रुपया
29.गुजरात229.00 रुपया
30.छत्तीसगढ़204.00 रुपया
31.बिहार198.00 रुपया
32.अरुणाचल प्रदेश212.00 रुपया
33.असम 224.00 रुपया
34.आंध्र प्रदेश 245.00 रुपया

Nrega Job Card List Punjab Helpline Number

अगर आपको मनरेगा जॉब कार्ड सूची पंजाब ऑनलाइन चेक करने में कोई परेशानी आ रही हैI या फिर Punjab Nrega Job Card संबंधित किसी प्रकार का कोई समस्या है तो आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैंI या फिर दिए गए नरेगा हेल्पलाइन नंबर 1800-111-555 पर संपर्क कर सकते हैंI

पंजाब नरेगा जाब कार्ड सूची कैसे देखें? (FAQ)

1. Nrega Job Card List Punjab की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट : क्लिक करें

2. पंजाब नरेगा जॉब कार्ड (Job Card List Punjab) कैसे बनवाएं?

Punjab Nrega Job Card बनवाने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क करना होगाI ग्राम पंचायत सचिव अथवा प्रधान से मिलकर आप बड़ी आसानी से पंजाब नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकते हैंI

3. पंजाब नरेगा योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जाता है?

Punjab Mgnrega Yojana अथवा भारत के सभी राज्यों में मनरेगा योजना का संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाता हैI

4. पंजाब नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

Punjab Nrega Job Card Apply केवल वही व्यक्ति कर सकता है, जो पंजाब का निवासी हो और वह गरीब और बेरोजगार होI

5. Punjab Nrega Job Card Banvane के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजाब नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए| चाहे वह किसी भी राज्य का निवासी क्यों ना होI

6. पंजाब नरेगा जॉब कार्ड धारक को कितने दिन का रोजगार दिया जाता है?

नरेगा जॉब कार्ड धारक चाहे वह पंजाब का हो या फिर भारत के किसी अन्य राज्य का हो, उसे Mgnrega Yojana के अंतर्गत 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता हैI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Mgnrega Punjab list में ऑनलाइन अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया बताई हैI जिससे आप जान सकते हैं कि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं हैI इसके अलावा अगर आपको पंजाब नरेगा जॉब कार्ड संबंधित कोई समस्या है, तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंI धन्यवाद🙂

पंजाब जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट लुधियाना, पंजाब
भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना पंजाब
पंजाब आरटीओ कोड लिस्ट

Leave a Reply