पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है?

हमारे देश के किसान अनाज बेचने को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं उनकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने अपने राज्य के रहने वाले किसानों के लिए Anaaj Kharid Portal Punjab की शुरूआत की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम जान लेते हैं कि पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है. पात्रता, दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, इस सभी के विषय में जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

इसे भी पढ़ें 👇

खरीफ की फसल की पूरी जानकारी
जायद की फसल किसे कहते हैं
खरीफ और रबी की फसल में अंतर
रबी की फसल की कटाई, बुवाई और मौसम की पूरी जानकारी
पंजाब कैरियर पोर्टल
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं

Table of Contents

Punjab Anaaj Kharid Portal (Highlight)

पोर्टल का नामपंजाब अनाज खरीद पोर्टल
राज्यपंजाब
पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य किसानों को सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीपंजाब के नागरिक
पोर्टल की शुरूआत2022
ऑफिशियल वेबसाइटanaajkharid.in
हेल्पलाईन नंबर7743011156 7743011157

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है?

अनाज खरीद पोर्टल की शुरुआत पंजाब की खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा शुरू किया गया है. सरकार द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड से धान अधिप्राप्ति की जाएगी और पंजाब के रहने वाले किसान इस पोर्टल के माध्यम से अपना अनाज बेच सकेंगे. इस पोर्टल के माध्यम से मीलों के पंजीकरण तथा उनका आवंटन भी ऑनलाइन किया जा सकेगा.

और इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना आटा चक्की मील की निगरानी करना,आदि बड़े आसानी से घर बैठे किए जा सकते हैं. अनाज खरीद पोर्टल पंजाब पर आर्थिया पंजीकरण कैसे किया जाता है, या मिलर पंजीकरण करने की प्रक्रिया क्या है, इसको जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

अनाज खरीद पोर्टल का लाभ और विशेषताएं

  • पंजाब सरकार के द्वारा ही इस पोर्टल की शुरूआत की गई है.
  • खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग पंजाब के द्वारा इस पोर्टल का संचालन किया जाएगा.
  • इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड से धान अधिप्राप्ति सरकार द्वारा की जाएगी.
  • पंजाब राज्य में खाद्य पदार्थों का सुचारू रूप से वितरण हो, पोर्टल के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा.
  • आर्थिया आटा चक्की मिलों के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए यह पोर्टल पूरी तरह से समर्पित होगा.
  • पंजाब किसानों को लाभ उठाने के लिए इस पोर्टल में अपना आवेदन कराना होगा.
  • पंजाब सरकार इस पोर्टल के माध्यम से किसानों की अन्य समस्याएं भी दूर करेगी.
  • इस पोर्टल के शुरू होने के कारण अब किसानों को अपना अनाज बेचने में सहायता मिलेगी.
  • पंजाब सरकार लगभग 170 लाख मैट्रिक टन धान इस पोर्टल के माध्यम से खरीदी करेगी.

पोर्टल का उद्देश्य

किसानों की कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा अनाज खरीद पोर्टल की शुरूआत की गई है. इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों को अपना अनाज बेचने में मदद करना है. अर्थीया आटा चक्की मिल के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए यह पोर्टल पूरी तरह से समर्पित है. इस पोर्टल के माध्यम से अब किसान बड़ी आसानी से खाद्य धान इकट्ठा कर सकते हैं.

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पंजाब राज्य के जो किसान अपनी फसल को बेचने के लिए इस पोर्टल पर Online Apply करना चाहते हैं तो वे आराम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. और आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2021 से अनाज खरीद पोर्टल के माध्यम से धान की खरीदी भी पंजाब सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है.

अनाज खरीद पोर्टल अप्लाई हेतु दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिन कोड
  • मोबाइल नंबर
  • कैंसिल चेक
  • भूमि से संबंधित कागजात

अनाज खरीद पोर्टल के लिए पात्रता

  • पोर्टल पर आवेदन करने के लिए व्यक्ति का पंजाब का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • जिन पंजाबी किसानों के पास आय तथा फसल उत्पादन का विवरण है, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों को पूरा करना आवेदक के लिए अनिवार्य होगा.

anaajkharid.in पर Login करने की प्रक्रिया

  • इस होम पेज पर आने के बाद आप को Login पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा.
  • यहां पर आप अपना Username, Password और Captcha भर कर SIGN IN पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार से आपका अनाज खरीद पोर्टल Login कैसे करें, इस की प्रकिया पूरी हो जाती हैं.

आर्थिया पंजीकरण प्रक्रिया

अगर आप पंजाब खरीद पोर्टल पर आर्थिया पंजीकरण करने की सोच रहे हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा.

  • होम पेज पर आने के बाद आपको अर्थिया पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपका अपना मोबाइल नंबर डालकर Mobile Number OTP Verify कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Countinue Botton पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा.
  • यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी जैसे : नाम, मोबाइल नंबर, पिन कार्ड, लाइसेंस नंबर, ईमेल आईडी, भर देना है.
  • यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी जैसे : नाम, मोबाइल नंबर, पिन कार्ड, लाइसेंस नंबर, ईमेल आईडी, भर देना है.
  • इसके बाद कैंसिल चेक, लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आदि की फोटो कॉपी अपलोड कर देनी है.
  • अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपको एक्नाॅलेजमेंट नंबर मिल जाता है. जिसे संभाल कर रख लेना है.

फार्मर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • इसके बाद आपको तीर के सामने Farmer Registration पर क्लिक करना है.
  • यहां पर सबसे पहले आपको Indian/Resident Indian को सलेक्ट कर लेना है.
  • उसके बाद अगर आप पहले से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, तो आपको Already Registered पर क्लिक करना है.
  • अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आ रहे हैं तो आपको New Registration पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे बाक्स में अपना मोबाइल नंबर डालकर सर्च करना है.
  • सर्च करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी चला जायेगा जिसे Verify OTP में भरकर Continue पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा.
  • इस फार्म में पूछे गए, Farmer name, Father name, Aadhar Card Number, Gender, Address, आदि पूरी जानकारी सही सही भर देना है.
  • इसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Bank Details- Bank name, IFSC Code, Branch Name, Account Number, Bank Branch Address, Cancel Cheque आदि जानकारी भर Update पर क्लिक कर देना है.

आटा चक्की मील के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • इसके बाद आपको तीर के सामने Miller Registration पर क्लिक करना है.
  • इस फार्म में दिखाई दे रहे तीर के सामने Registration पर क्लिक कर देना है आपके सामने नया पेज खुलेगा.
  • यहां पर आपको अपना District, Milling Center सलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद Mill PAN No., GST No., Latitude, Longitude, भर कर अपने मोबाइल नंबर से Verify कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Address of Proposed Rice Mill Premises तथा Address of Correspondence की पूरी जानकारी भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

Anaaj Kharid Portal Contact Number

पंजाब किसान भाई अगर इस पोर्टल से संबंधित कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं, या किसी भी प्रकार की कोई समस्या है. तो आप दिए गए इस Helpline Number से या Email ID से संपर्क कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर7743011156, 7743011157
ईमेल आईडीanaajkharidpb@gmail.com

FAQs

1. किस विभाग द्वारा पंजाब अनाज खरीद पोर्टल लांच किया गया है?

खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग पंजाब द्वारा पंजाब अनाज खरीद पोर्टल शुरू किया गया है.

2. पंजाब के कौन से नागरिक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

पंजाब के जो किसान ऑनलाइन अपनी फसल का विक्रय करना चाहते है, वे किसान इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

3. इस पोर्टल से किसानों को क्या लाभ होगा?

पहले किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी परेशानी होती थी, उन्हें अपने अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था. लेकिन इस पोर्टल के शुरू होने से पंजाब के किसान उचित मूल्य पर अपनी फसल को बेच सकते हैं, और विक्रय संबंधित सभी सेवाओ का लाभ उठा सकते हैं.

4. पंजाब अनाज खरीद संबंधित शिकायत कहां करें?

Punjab Anaj Kharid संबंधित और कोई जानकारी पाना चाहते हैं, या शिकायत करना चाहते है, तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 7343011156/7743011157 पर संपर्क कर सकते हैं.

5. पंजाब अनाज खरीद की आफिशियल वेबसाइट क्या है?

Official Website : https://anaajkharid.in/

इसे भी पढ़ें 👇

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब
पंजाब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
पंजाब आरटीओ कोड लिस्ट
पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment