भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना पंजाब | Punjab Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana

पंजाब सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत पंजाब राज्य के सभी जिलों में नीले कार्ड धारक परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल मिलेगी| Punjab Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana के अंतर्गत कैशलेस उपचार की सीमा को ₹30000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है|

इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी सरकारी अथवा अनुसूचित निजी अस्पताल में अपनी स्वास्थ उपचार सेवाएं ले सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी 214 सरकारी अस्पताल और 216 निजी अस्पतालों में ₹50000 तक की कैशलेस चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेगे|

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा| क्योंकि इस आर्टिकल में हम पंजाब भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना के बारे में पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, लाभ आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे|

इसे भी पढ़ें 👇

पंजाब जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें पंजाब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
पंजाब कैरियर पोर्टल क्या है पंजाब बृद्धा पेंशन योजना

Table of Contents

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना क्या है | Punjab Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana Kya Hai

जैसा कि आप जानते हैं पंजाब सरकार के द्वारा पंजाब के आम नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी सरकारी अस्पताल अथवा निजी अस्पताल में ₹50000 तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार ने 214 सरकारी अस्पताल और 216 निजी अस्पतालों का चयन भी कर लिया है|

इस योजना के अंतर्गत ब्लू कार्ड धारक परिवार प्रतिवर्ष ₹50000 कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकता है| इसके अलावा आकस्मिक मृत्यु और स्थाई विकलांगता वाले व्यक्ति भी भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं|

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात दिलाना है| क्योंकि पंजाब में ऐसे बहुत से गरीब लोग हैं जिन्हें अपनी गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं होते हैं| ऐसे गरीब ब्लू कार्ड धारक परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देने के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के शुरू होने से राज्य की स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार आएगा|

गत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana Apply Online

अगर आप भी भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं।,तो आप इस योजना की आफिशियल बेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भगत पूरन सिंह कैशलेस बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | Bhagat Puran Singh Caseless Bima Yojana Offline Apply Kaise Kare

  • इस योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप पंजाब सरकार के द्वारा जारी 214 सरकारी अस्पताल तथा 216 निजी अस्पताल में से किसी एक अस्पताल में जाना होगा।
  • और वहां से भगत पूरन सिंह कैशलेस बीमा योजना का फार्म ले लेना है।
  • इस फार्म को भरकर इसके साथ अपनी सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाकर इसे जमा कर देना है।

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना के लिए पात्रता | Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana Eligibility

  • आवेदन करने वाला परिवार पंजाब का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले परिवार के पास बीसीएच कार्ड होना चाहिए।
  • सीमांत किसान, छोटे-मोटे व्यापारी तथा निर्माण कार्यकर्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना के लिए दस्तावेज | Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana Documents

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ब्लू कार्ड धारक (बीसीएच) कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवासी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना हास्पिटल लिस्ट | Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana

Private Hospital List under BPSSBY

  • A.P Hospital Amritsar Ajit Nagar Ext. near water tank, Amritsar 143001
  • Arora Hospital Amritsar Near Petrol Pump, G.T.Road, Chheharta, Amritsar-143001
  • Baba Budha ji clinic Amritsar Opp. OCM mills,Jagdev Gas agency, G.T road, Chheharta, Amritsar 143001
  • Care Well Heart and Superspeciality Hospital Amritsar G.T road, model town, Opp. Khalsa diwan, Amritsar 143001
  • Chandan Hospital Amritsar Dilawari Street, Near Amritsar Gas Agency, Putlighar, Amritsar 143001
  • Chikitsa ENT Hospital Amritsar 60 – Pink Plaza, Outside Hall Gate, Amritsar- 143001
  • Choudhary ENT & Maternity Hospital Amritsar Near Old SBI, Katra Khazana, Amritsar- 143001
  • Chuni Lal Memorial Gulati Hospital Amritsar Fatehgarh-Churian Road, Opp. Godrej Adhar Showroom, Ajnala, Amirtsar – 143102
  • Dhaliwal Hospital Amritsar 3, Batala road, Amritsar- 143001
  • Dr. Amarjit Singh eye nursing home Amritsar Dhab Khatikan, Amritsar- 143001
  • Dr. Pawan Gupta Hospital Amritsar Majitha, Amritsar 143601
  • Dr. Shakeen’s Eye & Dental Hospital Amritsar 391, Green Avenue, Amritsar – 143001
  • EMC Super Speciality Hospitals Pvt.Ltd.
  • Amritsar Green Avenue, Backside Income Tax Office, Near D.C.Residence, Amritsar- 143001
  • Gumber Eye & Dental Care Centre Amritsar Putlighar, G.T. road, near ganga building, Amritsar 143001
  • Gupta Hospital Amritsar 12-F, Race Course Road, Amritsar-143001
  • Guru Ramdas Charitable Hospital Amritsar Near Gurudwara Shaheedan Sahib, Circular Road, Amritsar- 143001
  • Jai Kamal Eye Hospital Amritsar Opp. Sandhu Colony, G.T.Road, Chheharta, Amritsar-143105
  • Janta Hospital Amritsar Opp. Central Jail, Ajnala Road, Amritsar 143001
  • Jeevanjot Hospital Amritsar Jeevanjot Hospital, 13, Kamla Devi Avenue, F.G.C. Road, Amritsar- 143001
  • Karam Singh Memorial Orthopaedic & Multi Speciality Hospital and Research Centre Amritsar 16-A, Doctor’s Avenue, Near Ghala Mala Chowk, Circular Road, Amritsar- 143001
  • Lifekare Multi Super Speciality Hospital Amritsar 3, Nirankari Colony, Fatehgarh Churian Road, Opp. Love Dale School, Amritsar-143001
  • Lifeline Hospital Amritsar Opp. Old Mall Mandi, G.T.Road, Amritsar- 143001
  • Nanda Hospital Amritsar Main Batala Road, Verka, Amritsar-143001
  • Naveen Hospital Amritsar Inside Lane No. 5, Vijay Nagar, Opp. Autopiston, Batala Road, Amritsar- 143001
  • Pannu Eye Hospital Amritsar 240-Medical Enclave, Circular Road, Amritsar- 143001
  • Parveen Saini Hospital Amritsar 70-B, Taylor Road, Opp. Gandhi Grounds, Amirtsar-143001
  • Pulse Hospital Amritsar Maqboolpura Chowk, Mehta Road, Amritsar – 143001
  • Ranjit Hospital Amritsar G.T.Road, Putligarh, Amritsar-143001
  • Ranjit Multispeciality Hospital Amritsar Tarn Taran road near chatiwind Chowk, Amritsar 143001
  • Rippan Hospital Amritsar Ramdas Road, Gujjarpura, Ajnala, Amirtsar – 143102
  • Sandhu Hospital Amritsar Mehta Road, Daduana Road, Amritsar-143113
  • Sandhu Lifecare Hospital Amritsar 212- Ranjitpura, G.T.Road, Chheharta, Amirtsar – 143105
  • Sareen Hospital Amritsar Sandhu Avenue, Near Auto Piston, Batala Road, Amritsar-143001
  • Shergill Hospital Amritsar Shergill Hospital, Opp. Canara Bank, Majitha Road, Amritsar-143001
  • Shoor Multi Super Speciality Hospital Amritsar Inside Khazana Gate, Amritsar-143001
  • Smt. Shanti Seth Hospital Amritsar 3, Albert Road, Amritsar- 143001
  • Sri Guru Ramdas Charitable Hospital Amritsar Vallah, Mehta Road, Amritsar-143001
  • Surjit Hospital Amritsar 1, Jujhar Singh Avenue, Gumtala, Ajnala Road, Amritsar-143001
  • Vision Plus Eye Hospital Amritsar 286-A, Ranjit Avenue, Ajnala Road, Amritsar- 143001
  • Bharat Surgical and Meternity Centre Barnala Guru teg bahadur nagar, street no 5, handiaya road, Barnala 148101
  • Singla Eye Hospital Barnala 25 Acre Extn., Near Fountain Chowk, Barnala- 148108

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर |Punjab Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana Helpline Number

  • Sh. Balbir Singh Sidhu (Health and Family Welfare Minister, Govt. of Punjab)- 0172-2740724
  • Sh. Husan Lal, IAS (Principal Secretary, Health & FW)- 0172-2741791
  • Sh. Kumar Rahul, IAS (Mission Director, NRHM)- 0172-2742836
  • Smt. Amninder Kaur Brar (PCS Deputy Secretary Health)- 0172-2741189
  • Dr. Gurinder Bir Singh (Director, Health & Family Welfare)- 0172-2600455
  • Dr. Adesh Kang (Director, Health Services Family Welfare)- 0172-2646811
  • Dr. Om Prakash Gojra (Director Health Services, Punjab)- 0172-2600455
  • Dr. Rakesh Kumar (Director Ayurveda, Punjab)- 0172-2743708
  • Head of Department (Homeopathy)- 0172-2744777
  • Customer care Number- 18002335758

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना का लाभ | Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana Laabh

  • इस योजना का लाभ ब्लू कार्ड धारक परिवारों को मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ब्लू कार्ड धारक परिवार प्रतिवर्ष ₹50000 तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आप 214 सरकारी तथा 216 निजी हॉस्पिटल में इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अस्पताल में भर्ती होने के 1 दिन पहले तथा भर्ती होने के 5 दिन बाद तक इस योजना का लाभ मिलता है।
  • इस योजना में पंजीकृत करने के लिए पंजाब राज्य सरकार हर परिवार से केवल ₹30 पंजीकरण शुल्क लेती है।
  • जब जब आप अस्पताल में भर्ती होते हैं, तब तब आपको ₹100 परिवहन भत्ते के रूप में मिलता है। जिसकी प्रति वर्ष ₹1000 अधिकतम सीमा रखी गई है।
  • जब आप अस्पताल से निकलते हैं, तब आपको परिवहन भत्ते के रूप में आपको पैसा दे दिया जाता है।

भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना का उद्देश्य | Punjab Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana Uddeshy

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रुप से गरीब परिवारों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं मैं आने वाली आर्थिक परेशानी को खत्म करना है। इस योजना के अंतर्गत आपको पंजाब सरकार के द्वारा भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना में लिस्टेड किए गए अच्छे अच्छे अस्पताल में आप का इलाज हो जाता है। और आपका पैसा भी नहीं लगता है। इस प्रकार इस योजना के माध्यम से पंजाब सरकार अपने राज्य को स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें

E Sewa Punjab 2023 की पूरी जानकारी
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब
पंजाब आरटीओ कोड लिस्ट
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट लुधियाना, पंजाब
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल

9 thoughts on “भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना पंजाब | Punjab Bhagat Puran Singh Sehat Bima Yojana”

Leave a Reply