[2024] टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी I Toll Tax Rate List

Toll Tax Rate List : दोस्तों इस भागदौड़ जिंदगी में हमें कई बार व्यवसायिक कार्यो के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाना पड़ता हैI एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए हमें राजमार्गों से होते हुए गुजरना पड़ता हैI इन राजमार्गों पर बड़े-बड़े टोल प्लाजा लगे होते हैं, जो आने वाली गाड़ियों से टोल टैक्स वसूल करते हैंI टोल टैक्स हमसे ज्यादा वसूल करते हैं, यह हम समझ नहीं पातेI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों इसीलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं, कि आप बड़ी आसानी से केवल एक एसएमएस के माध्यम से भारत के किसी भी Toll Plaza की Rate List Dekh सकते हैंI इस प्रकार अगर आप टोल टैक्स रेट लिस्ट देखने के बाद Toll Tax देते हैं, तो आपसे कोई भी टोल प्लाजा ज्यादा पैसा वसूल नहीं सकता हैI

बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
यूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें
झारखंड रोड टैक्स जमा कैसे करें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें

Table of Contents

टोल टैक्स क्या है?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल टैक्स लिया जाता है, जो NHAI सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आता हैI टोल टैक्स की धनराशि निर्धारित नहीं होती है, क्योंकि यह अलग-अलग कारणों पर निर्भर करता हैI जैसे : सड़कों की दूरी, सड़क की बनावट, गाड़ी का प्रकार (कार बस ट्रक) आदिI 

प्रत्येक राज्य द्वारा अपने राज्य में गाड़ियों पर लगने वाली Toll Tax वसूलने के लिए Toll Plaza का निर्माण किया जाता हैI इस टोल प्लाजा से जब भी कोई गाड़ी गुजरती है, तो टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी आगे जाती हैI दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होती हैI वर्तमान समय में टोल टैक्स कैश के साथ साथ फास्ट टैग द्वारा भी भुगतान किया जा रहा हैI

टोल प्लाजा का टोल टैक्स रेट लिस्ट कैसे देखें?

अगर आप किसी राजमार्ग के द्वारा एक राज्य से दूसरे शहर में जा रहे हैं, तो उस नेशनल हाईवे सड़क में आने वाली किसी भी टोल प्लाजा का टोल टैक्स रेट सूची आप 3 तरीके से निकाल सकते हैंI

S.M.S. द्वारा Toll Tax Rate List Kaise Nikale.

नेशनल हाईवे सड़क से गुजरते हुए जो भी टोल प्लाजा आता है, उस रेट लिस्ट देखने के लिए आपको TIS < Toll Plaza ID टाइप करके अपने मोबाइल नंबर से 56070 पर एसएमएस कर देना हैI एस एम एस करते ही उस टोल प्लाजा की टैक्स रेट लिस्ट की सूची आ जाएगीI

ऑनलाइन टोल प्लाजा का टोल टैक्स रेट सूची कैसे चेक करें?

  • अगर आप किसी National Highway पर पड़ने वाली टोल प्लाजा का Toll Tax Rate देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने TOLL PLAZAS के अंतर्गत “On Map” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • भारत में जितने भी Public Funded, BOT, OMT, Bridges टोल प्लाजा है, आप इस मैप में देख सकते हैंI इस मैप को जूम करने के बाद आप जिस भी टोल प्लाजा टैक्स सूची देखना चाहते हैंI उस पर क्लिक कर दें, नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आप उस टोल प्लाजा की टोल टैक्स रेट लिस्ट देख सकते हैंI जैसे : Type of Vehicle, Single Journey, Return Journey, Monthly Pass, Commercial Vehicle Registered within the district of plaza आदि जानकारी पा सकते हैंI
  • इसके अलावा दिखाई दे रहे तीर के सामने “View More Information” पर क्लिक करके बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI
  • इसके अलावा “Search Toll Plaza” पर क्लिक करके किसी भी टोल प्लाजा के नाम से सर्च कर सकते हैंI और उस टोल प्लाजा के अंतर्गत आने वाले टोल टैक्स रेट लिस्ट चेक कर सकते हैंI
  • और अगर आप यह जानना चाहते हैं, कि आप नेशनल हाईवे से जहां जा रहे हैं, उन रास्ते में कितना टोल प्लाजा पड़ेंगेI तो आपको “Toll Plaza Between Two Station” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Source Name, Destination Name तथा Select mode of travel भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आप दो स्टेशन के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा की लिस्ट देख सकते हैंI दो स्टेशन के बीच कुल कितनी दूरी है यह भी देख सकते हैंI
  • इसके अलावा आप जिस टोल प्लाजा का टोल टैक्स रेट लिस्ट देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके देख सकते हैंI इसके अलावा किस टोल प्लाजा पर कितना ट्रैफिक है यह भी देख सकते हैंI

मोबाइल ऐप द्वारा टोल प्लाजा रेट लिस्ट कैसे देखें?

  • अगर आप मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्रा करने से पहले या यात्रा करते समय नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले किसी भी टोल प्लाजा का टोल टैक्स रेट सूची देखना चाहते हैंI तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, वहां पर सर्च करना है-Sukhad Yatra👇
  • यहां पर आपको Install पर क्लिक करके सुखद यात्रा मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लेना हैI
  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करने पर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगाI इसके लिए आपको मोबाइल नंबर भरकर Authenticate पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको User Name, City, Mobile, Email ID भरने के बाद Register पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको “Toll Plaza Enroute” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आप जहां से जहां तक जाना चाहते हैं, यानि Source City Name, Destination City Name भर Search पर क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करते ही उस नेशनल हाईवे पर जितने भी टोल प्लाजा होंगे, उसका Map दिखाई देगाI आप जिस नेशनल प्लाजा का रेट लिस्ट देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके देख सकते हैंI

मोबाइल फोन पर लाइव ट्रैफिक की जानकारी कैसे पता करें?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन पर लाइव ट्रैफिक की जानकारी पता कर सकते हैंI इस सुविधा की मदद से आपके यातायात में यदि ट्रैफिक अधिक है, तो आप दूसरे रास्ता के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैंI 

  • अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन लाइव ट्रैफिक की जानकारी पता करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर पर सर्च करना हैI – Tis Nhai
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Toll Plazas on a Map” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस
  • यहां पर जिस टोल प्लाजा की लाइव ट्रेफिक देखना चाहते हैं, उसे “Search Toll Plaza” पर सर्च कर लेना हैI लेकिन अगर आप दो टोल प्लाजा के बीच की ट्रैफिक पता करना चाहते हैं, तो आप “Toll Plaza Between Two Station” पर क्लिक करके पता कर सकते हैंI
  • स्थान का चुनाव करने के बाद आपको अपने वाहन जैसे : कार जीप से लेकर 7 या अधिक एक्सेल वाली गाड़ी का चुनाव करके सर्च पर क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करते ही आपके सामने चुने गए यात्रा का विवरण खुल जाएगाI यहां पर आपको Toll Plaza के ठीक सामने Live Traffic पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार से-
  • Live Traffic पर क्लिक करते ही आपको Google Map पर भेज दिया जाता हैI जहां पर आप अपने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले ट्रैफिक की स्थिति देख सकते हैं, उसके अनुसार सही रास्ता का चुनाव कर सकते हैंI 

भारत में टोल टैक्स रेट सूची

S. No.वाहन के प्रकारप्‍लाजा वाले जिले में रजिस्‍टर्ड कॉमर्शियल वाहनसिंगल जर्नीरिटर्न जर्नीमासिक पास
1.7 या ज्‍यादा एक्‍सल वाले वीइकल245.00485.00730.0016190.00
2.HCM/EM200.00400.00600.0013300.00
3.4 से 6 एक्‍सल वाले वीइकल200.00400.00600.0013300.00
4.3 एक्‍सल तक के वीइकल140.00280.00415.009250.00
5.बस/ट्रक125.00255.00380.008480.00
6.LCV60.00120.00180.004050.00
7.कार/जीप/वैन40.0075.00115.002505.00

ऑनलाइन चेक किए जाने वाले राज्यों की सूची

यहां पर हमने भारत के उन सभी राज्यों की लिस्ट दी हुई है, जिन राज्यों का टोल टैक्स का रेट लिस्ट ऑनलाइन देखा जा सकता हैI

महाराष्ट्र सिक्किम
दिल्ली गोवा
पश्चिम बंगाल राजस्थान
उत्तर प्रदेश गुजरात
कर्नाटक पंजाब
उत्तराखंड दिल्ली
केरल उड़ीसा
त्रिपुरा छत्तीसगढ़
झारखंड नागालैंड
तेलंगाना बिहार
हिमाचल प्रदेश मिजोरम
तमिल नाडू अरुणाचल प्रदेश
हरियाणा मेघालय
असम मणिपुर
आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश

Toll Tax Rate List (FAQ)

1. टोल टैक्स कितने किलोमीटर पर होता है?

आमतौर पर दो टोल टैक्स के बीच की दूरी लगभग 60 किलोमीटर होती हैI

2. टोल टैक्स किसका नहीं लगता?

टोल टैक्स चार पहिया या उससे अधिक वाहनों पर लगते हैं, लेकिन कुछ ऐसे वाहन हैं, जिन पर टोल टैक्स नहीं लगता हैI जैसे : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का अधिकारी का वाहन, विभिन्न विभागों के सचिव का वाहन, केंद्र सरकार के अधिकारी का वाहन, राज्य के चुनिंदा अधिकारी के वाहन, शव वाहन, एंबुलेंस, फायर फाइटिंग, पुलिस, रक्षा विभाग, जज मजिस्ट्रेट, सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति, इन सबके गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लिया जाता हैI

3. भारत का सबसे महंगा टोल प्लाजा कौन सा है?

एशिया का सबसे महंगा टोल प्लाजा “शाहजहांपुर‌ टोल प्लाजा” हैंI

4. टोल टैक्स क्यों देते हैं?

टोल टैक्स के माध्यम से वसूला जाने वाला पैसा का उपयोग सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्यों में किया जाता हैI

5. क्या भारत में बाइकों को टोल टैक्स देना पड़ता है?

टोल टैक्स केवल चार पहिया वाले वाहन तथा उससे बड़े वाहनों पर लागू होता हैI बाइक से जाने वाला व्यक्ति ज्यादा दूर तक नहीं जाता है, या उसे जरूरी कार्य से टोल प्लाजा से कई बार गुजरना पड़ता है, इन्हीं सब कारणों की वजह से बाइक पर टोल टैक्स नहीं लगता हैI

6. टोल टैक्स का हिंदी अर्थ क्या है?

Toll Tax Meaning in Hindi : राहदारी

7. भारत में टोल टैक्स की शुरुआत कब हुई?

भारत में टोल टैक्स की शुरुआत 11 सितंबर 1956 में हुई थीI
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें
रोड एक्सीडेंट क्लेम कहां और कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment