दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं दो पहिया, चार पहिया, ट्रैक्टर, ट्रक, इसके अलावा अन्य हैवी वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी होता हैI यदि आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं, तो पकड़े जाने पर आपको फाइन देना पड़ेगाI इसके अलावा with out License के गाड़ी चलाना कानूनी अपराध होता है, इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको MP Driving License Download करने की प्रक्रिया बताने वाला हूंI
अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन चुका हैI तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप मध्य प्रदेश Gadi Ka Driving License Download कर सकते हैंI एमपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होती है, लेकिन अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता कि MP DL Download Online Kaise Kare.
खैर इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Madhya Pradesh Driving License Download कर सकते हैंI यानी मध्य प्रदेश में किसी भी गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैंI जिसकी प्रक्रिया चलिए आगे विस्तार से समझाते हैंI
इसे भी पढ़ें 👇
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड MP
मध्य प्रदेश के रहने वाले जो भी नागरिक ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैंI वे नीचे दिए गए इन प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
Step1 : गूगल पर सर्च करें.- परिवहन
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है-परिवहन
Step2 : परिवहन सेवा पर क्लिक करें.
गूगल पर परिवहन सर्च करने के बाद आपके सामने कई पेज खुल जाएगाI लेकिन आपको “Home | परिवार सेवा – Parivahan Sewa” पर क्लिक करना हैI
Step3 : ड्राइवर्स/लर्नर्स लाइसेंस पर क्लिक करें.
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद लाइसेंस संबंधित सेवाएं के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Drivers/Learners License” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI जिस प्रकार चित्र में दिखाई दे रहा है-
Step4 : Select State Name पर क्लिक करें?
यहां पर Select State Name पर क्लिक करने के बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगीI जिनमें से आपको मध्य प्रदेश राज्य पर क्लिक कर देना हैI
Step5 : Search Related Applications पर क्लिक करें.
मध्यप्रदेश राज्य पर क्लिक करने के बाद आप मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैंI यहां पर आपको Others का ऑप्शन दिखाई देता हैI Others के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “Search Related Applications” पर क्लिक कर देना हैI
Step6 : Related Applications Search की जानकारी भरें.
यहां पर सबसे पहले Search Criteria पर क्लिक करके Appl No, LL No, DL No, CL No में से कोई एक जानकारी भर देना हैI इसके बाद Date of Birth भरकर तथा Captcha भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI
Step7 : Driving License Number पर क्लिक करें.
यहां पर Applicant Details के अंतर्गत Appl No, Name, RTO Name, Mother Name, Application No, आदि जानकारी दिखाई देगाI यहां पर आपको दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Driving License Number” पर क्लिक कर देना हैI
Step8 : MP Driving License Download करें.
Driving License Number पर क्लिक करते ही आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की प्रोफाइल खुल जाएगी, जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी हुई सभी जानकारी चेक कर सकते हैंI इसके बाद Print के ऑप्शन पर क्लिक करके करते ही आपके मोबाइल फोन में पीडीएफ रुप में ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड हो जाता हैंI
इस प्रकार इस आर्टिकल में बताए गये स्टेप बाय स्टेप सभी प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे मोबाइल फोन से लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैंI
एमपी ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित प्रश्नोंत्तर
1.ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?
2.ऑनलाइन मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?
इसे भी पढ़ें 👇
आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें |
गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें |
रोड एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें |
मध्य प्रदेश पशुधन बीमा योजना |
मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना |
मध्य प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।