AEPS Full Form in Hindi I Aeps क्या होता हैं, कैसे काम करता है?

AEPS Full Form in Hindi : आज के समय में आपने देखा होगा कि अधिकांश लोग अपने Aadhar Card से पैसा निकालते हैं और आधार कार्ड के माध्यम से दूसरे की बैंक के अकाउंट में पैसा भी भेजते हैंI लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि आखिर आधार कार्ड नंबर से ये सब कैसे होता हैI आपको हम बता दें कि यह सब कार्य AePS सिस्टम के माध्यम से किया जाता हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि, AEPS सिस्टम कैसे काम करता है?, AEPS के माध्यम से हमें कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं AEPS registration, AEPS cash withdrawal, AEPS Portal, आधार पेमेंट बैंक, इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक में आधार सीडिंग कैसे करें
आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें
आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
कोर्ट मैरिज कैसे करें 

Table of Contents

AEPS का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

AEPS Full Form : Aadhar Enable Payment System (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) जिसे हिंदी में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली कहते हैंI

  • A : Aadhar (आधार)
  • E : Enabled (सक्षम)
  • P : Payment (भुगतान)
  • S : System (प्रणाली)

AePS क्या होता हैं?

AePS Ka Full Form आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम होता है, जिसे NPCI (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) यानि की भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा विकसित किया गया है, जिसके प्रयोग से लोगों के आधार कार्ड नंबर और उनके Finger Print या आंख के स्कैन के द्वारा वेरिफिकेशन करा के माइक्रो एटीएम (Micro ATM) की मदद से पैसा ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता हैI

AePS के प्रयोग से लोगों को अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के लिए बैंक अकाउंट नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ती है यह सिस्टम लोगों के केवल आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसा निकाल देता हैI एक अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा भेज भी सकते हैं।

इस प्रकार से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एक सुरक्षित पेमेंट सिस्टम हैI जिसमें हमें बैंक डीटेल्स जैसे- बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, आदि की जानकारी नहीं देनी पड़ती है बस आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसा निकाला अथवा भेजा जा सकता हैI

AEPS से होने वाले लाभ

AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) का उपयोग करने पर हमें निम्नलिखित लाभ होता हैI जो इस प्रकार है-

  • ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर बैंकों की कमी है, वहां पर AEPS के माध्यम से बड़ी आसानी से बैंकिंग सुविधाएं मिल जाती हैI
  • AEPS सिस्टम Fast और Secure सर्विस उपलब्ध कराता हैI
  • घर बैठे पैसों का ट्रांसफर बड़ी आसानी से AEPS के माध्यम से कर सकते हैंI
  • AEPS सिस्टम से पैसे निकालने अथवा पैसे भेजने के लिए बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती हैI
  • AEPS सिस्टम के माध्यम से पैसा निकालने और भेजने के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता हैI
  • AEPS सिस्टम के माध्यम से पैसे निकालने अथवा भेजने के लिए किसी प्रकार का कोई फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती हैI
  • AEPS सिस्टम का लाभ खाताधारक तभी उठा सकता है जब उसके पास Finger Print और Aadhar Card होगाI
  • AEPS सिस्टम के लिए आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए और आपका आधार कार्ड आपके Bank Account से Link होना चाहिएI
  • AEPS सिस्टम शुरू हो जाने से अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने गांव में ही Banking Services आसानी से मिल जाती हैंI
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पैसा निकालने और जमा करने के लिए गांव से दूर बैंक पर नहीं जाना पड़ता हैI
  • BF Micro POS मशीन आसानी से घर घर जाकर बैंकिंग सुविधाएं दे सकते हैंI

AEPS के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं

AEPS के माध्यम से दी जाने वाली 6 सुविधाओं का फायदा आप उठा सकते हैंI

  • eKYC- बेस्टफिंगर डिटेक्शन / IRIS डिटेक्शन
  • मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)
  • आधार से आधार को फंड ट्रांसफर (AEPS Transaction)
  • बैलेंस इंक्वायरी (AEPS Balance Enquiry)
  • नगद राशि जमा करना (Cash Deposit)
  • नगद राशि निकालना (AEPS Cash Withdrawal)

AEPS सिस्टम का लाभ उठाने के लिए आवश्यक चीजें

अगर आप AEPS सिस्टम के माध्यम से पैसों का लेनदेन करना चाहते हैं, अथवा AEPS registration का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिएI

  • Micro ATM / POS मशीन बायोमैट्रिक उपकरण के
  • साथ
  • AePS operator
  • बैंक शाखा का नाम
  • INN नंबर
  • आधार कार्ड संख्या
  • खाताधारक का फिंगरप्रिंट

AEPS का प्रयोग करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें?

  • AEPS का लाभ उठाने के लिए आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिएI
  • AEPS का प्रयोग करते समय आपको किसी प्रकार का पिन अथवा ओटीपी नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ती हैI
  • अगर आपने एक बैंक में एक से अधिक बैंक खाता खोला है, तो ऐसे में AEPS के द्वारा केवल प्राइमरी बैंक अकाउंट का उपयोग किया जाएगाI
  • AEPS सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति बैंक केवल एक अकाउंट का उपयोग किया जाता हैI
  • हर दिन रात 11:00 बजे AEPS के माध्यम से किए गए ट्रांजैक्शन का समय होता हैI

AEPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने की Limit

यहां पर आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा AEPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किए जाने पर कोई रोक नहीं हैI आप अपने अनुसार चाहे जितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं| मगर AEPS सिस्टम के गलत दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ बैंकों ने अपने नियम बनाए हैं, जिसके अनुसार आप 1 दिन में AEPS के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ₹50000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैंI

AEPS सिस्टम कैसे काम करता है?

दोस्तों एक बार मैं आपको फिर से बता देना चाहता हूं, AEPS सिस्टम का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगाI AEPS सिस्टम के माध्यम से पैसों का लेनदेन करने के लिए सबसे पहले आपको Aadhar Card Number डालना होगाI

इसके बाद आपको खाताधारक का फिंगरप्रिंट स्कैन करना होगाI फिंगरप्रिंट स्कैनर होने के बाद आपके बैंक खाता में उपलब्ध फिंगरप्रिंट से मैच कराया जाएगा, जब फिंगरप्रिंट मैच हो जाएगा तो इसके बाद ही आप पैसों का लेन देन कर सकते हैंI

AEPS सर्विस देने वाली कंपनी की लिस्ट

भारत में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो AEPS की सर्विस बहुत अच्छी प्रदान करती हैं, कुछ कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैंI

  • RBL Bank
  • Yes Bank
  • Fino Payment Bank
  • Spice Money
  • Paynearby
  • DigiPay (CSC)

AEPS सिस्टम शुरू करने का उद्देश्य

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बैंकिंग सेवाएं ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं हैI ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पैसा निकालने अथवा पैसा जमा करने के लिए गांव से काफी दूर स्थित बैंक पर जाना पड़ता हैI जिनकी फलस्वरूप उन्हें आने जाने में परेशानी होती है उनका समय बर्बाद होता हैI

ग्रामीण लोगों के इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए आधार पेमेंट बैंक (AEPS System) शुरू की गई है इस System के शुरू होने से ग्रामीण लोग अपने गांव में ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और केवल आधार कार्ड से ही पैसों का लेनदेन कर सकते हैंI

AEPS Full Form in Hindi (FAQ)

1. आधार कार्ड से 1 महीने में कितनी बार पैसा निकाला जा सकता है?

आधार कार्ड से अब कोई भी व्यक्ति एक महीने में कम से कम 5 बार पैसा निकाल सकता हैI

2. मैं AEPS सेवा कैसे प्राप्त करूं?

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) यूज़ करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैंI

3. AePS द्वारा फंड ट्रांसफर लिमिट कितना है?

एनपीसीएल द्वारा एईपीएस द्वारा फंड ट्रांसफर लिमिट निर्धारित कर दी गई हैI अब आप AEPS के माध्यम से ₹10000 तक की राशि ट्रांसफर कर सकते हैंI

4. जिसे AEPS लेनदेन के लिए आवश्यकता के रुप में नहीं माना जाता हैं?

AEPS के माध्यम से लेनदेन के लिए ओटीपी अथवा पिन की आवश्यकता नहीं पड़ती हैI जिन बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है, उनके बीच AEPS के माध्यम से लेनदेन हो सकता हैI

5. हम पर AEPS के तहत प्रति लेनदेन न्यूनतम नकद जमा सीमा क्या है?

AEPS के तहत प्रति लेनदेन न्यूनतम नकद जमा सीमा 50000 रुपये हैंI

6. AEPS के पद में P अक्षर का क्या अर्थ हैं?

P का अर्थ Payment हैं|

7. AEPS सर्विस से ट्रांजैक्शन करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अगर आप AEPS के जरिए पैसे का लेनदेन करना चाहते हैं तो आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिएI इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिएI आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का लाभ लेने के लिए एक से अधिक बैंक अकाउंट को भी आधार से लिंक कर सकते हैंI

8. आधार कार्ड से महीने में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

आधार कार्ड से 1 दिन में ₹50000 निकाल सकते हैंI लेकिन आधार कार्ड 1 महीने में केवल 4 बार यूज कर सकते हैं पैसा निकालने के लि हालांकि अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग लिमिट सेट की गई हैI

इसे भी पढ़ें 👇

केदारनाथ धाम जाने का रास्ता (बस, ट्रेन और हवाई जहाज) की पूरी जानकारी
पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें
Amazon डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन
काला पानी की सजा क्या हैं
Zomato डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment