Jan Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति के लिए जन आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है| जिसमें एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम, Mobile Number, Address, Bank Details आदि जानकारी उपलब्ध होती है| जिन व्यक्तियों का जनाधार कार्ड बना है वह बड़ी आसानी से राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं|
जन आधार कार्ड से संबंधित यह आर्टिकल पढ़ना आपको बहुत जरूरी है, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? अगर आपका जनाधार कार्ड बना हुआ है, लेकिन Jan Aadhar Card Se Link Mobile Number बंद हो चुका है, या आप किसी कारण बस Jan Aadhar Card se New Mobile Number Jorna चाहते हैं, अपडेट करना चाहते हैं|
तो यह आर्टिकल आपको विस्तार पूर्वक पूरा पढ़ना चाहिए| इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ अथवा अपडेट कर सकते हैं| इसके लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
इसे भी पढ़ें
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े |
जन आधार कार्ड 2.0 में बैंक खाता कैसे जोड़े या अपडेट करें | जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें |
जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट ऑनलाइन | Jan Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare.
यहां पर मैं आपको जन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने का, Jan Aadhar me Mobile Number Update करने का, दो तरीका बताने वाला हूं| आप इस तरीके के माध्यम से बड़ी आसानी से अपने जन आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं|
पहला तरीका : जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
1.जनाधार डिपार्टमेंट में आप एक S.M.S. भेज कर बड़ी आसानी से अपने जन Jan Aadhar Card Me Mobile Number Jod सकते हैं, या जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं| जन आधार कार्ड डिपार्टमेंट में s.m.s. भेजने की प्रक्रिया इस प्रकार से है|
2.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के s.m.s. एप्लीकेशन को ओपन करना होगा| वहां पर एक मैसेज इस प्रकार से टाइप करना है- JAN JIDM <जन आधार कार्ड नंबर> <मोबाइल नंबर> इस प्रकार से SMS टाइप करें👇

3.इसके बाद इस मैसेज को 706-5051-222 पर भेज देना है| इस प्रकार 1 से 2 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर आपके जन आधार कार्ड से जोड़ दिया जाता है|
4.लेकिन यहां पर आपको यह ध्यान देना है, अगर आप इस प्रकार से मैसेज टाइप करके भेजते हैं, तो परिवार के मुखिया के नाम पर बना हुआ जन आधार कार्ड के साथ यह मोबाइल नंबर जोड़ा जाता है|
5.इसलिए अगर आप जन आधार कार्ड मुखिया के अलावा परिवार के किसी दूसरे सदस्य के जन आधार नंबर में मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं, तो आपको जन आधार नंबर की सदस्य की व्यक्तिगत जन आधार नंबर डालकर मैसेज भेजना चाहिए|
6.किसी भी परिवार का जनाधार नंबर अलग होता है, और उस परिवार के सभी सदस्यों का जनाधार नंबर अलग अलग होता है| इसलिए आप जिस सदस्य के जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, उसी सदस्य का जन आधार कार्ड नंबर ध्यानपूर्वक भेजना चाहिए|
7.प्रत्येक परिवार का एक Jan Aadhar Card बना होता है, उस जन आधार कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम और सदस्यों का जन आधार नंबर दिया रहता है, जहां से आप किसी सदस्य का जनाधार नंबर निकाल सकते हैं|
8.इस प्रकार आप बड़ी आसानी से केवल एक एसएमएस भेज कर Jan Aadhar Card Me Mobile Number Jode अथवा Update कर सकते हैं| इसके अलावा परिवार के किसी सदस्य के Jan Aadhar Se Mobile Number Link करने के लिए भी यही तरीका यूज़ कर सकते हैं|
नोट : पहली बात आप जिस मोबाइल नंबर को जन आधार कार्ड से जुड़वाना चाहते हैं, उसी मोबाइल नंबर से Massage भेजना है| दूसरी बात आप जिस मोबाइल नंबर को जन आधार कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं, वह मोबाइल नंबर किसी दूसरे जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए|
दूसरा तरीका : Jan Aadhar me Mobile Number Update Kaise Kare.
अगर आप चाहे तो दूसरा तरीका यूज़ कर सकते हैं जो है जन सेवा केंद्र| आपको अपने नजदीकी CSC Center पर चले जाना है, जनसेवा कर्मचारी को जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कहना है| जनसेवा कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा आपसे 50 या ₹100 लेगा, और आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़/अपडेट कर देगा|
लेकिन अगर आप Jan Aadhar Card se Mobile Number Link/Update करने के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए पहले तरीके को यूज कर सकते हैं|
तीसरा तरीका : ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
Step1 : गूगल पर सर्च करें-SSO.
Jan Aadhar Card Me Mobile Number Link/Jan Aadhar Card Me Mobile Number Update करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना है| वहां पर सर्च करना है-SSO

Step2 : Login आप्शन क्लिक करें.
यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Login” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step3 : SSOID, Password डालें.
यहां पर आपको SSOID तथा Password डालकर लॉगिन हो जाना है| इसके अलावा अगर आप SSOID, Password भूल जाते हैं, तो Login के ठीक नीचे दिए गए विकल्प को यूज कर सकते हैं| नया इंटरफेस👇

Step4 : Jan Aadhar पर क्लिक करें.
लागिन होने के बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे, यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Jan Aadhar” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| इसके बाद Enrollment के आप्शन पर क्लिक करना है| नया इंटरफेस👇

Step5 : Citizen Editing पर क्लिक करें.
यहां पर आपको “Citizen Editing” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| अगर आपके रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में जन आधार कार्ड नंबर अपडेट है, तो रसीद संख्या दिखाई देगी, और आपको “खोजें” पर क्लिक कर देना है|
यहां पर आप जन आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर से केवाईसी कर सकते हैं, अगर आप आधार कार्ड नंबर से केवाईसी करते हैं, तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है|
Step6 : E-KYC Jan Aadhar क्लिक करें.
जिस सदस्य के जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, उस सदस्य का जनाधार कार्ड चुनकर “E-KYC Jan Aadhar” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
इसके बाद उस सदस्य के जन आधार कार्ड नंबर से जो भी मोबाइल नंबर Link होगा, उस नंबर पर एक OTP भेजा जाता है, जिसे वेरीफाई कर लेना है|
Step7 : जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोडे़/अपडेट करें.
ओटीपी वेरीफाई करने के बाद जन आधार कार्ड का पूरा प्रोफाइल खुल जाता है, जहां पर आप बड़ी आसानी से Mobile Number Link/Update कर सकते हैं|
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण बातें
अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन Jan Aadhar Card Me Mobile Number Link/Update करना चाहते हैं| तो इससे पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य देना चाहिए| जो इस प्रकार से है-
- आप जो मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड से जोड़ना चाहते हैं, वह मोबाइल नंबर किसी दूसरे जन आधार कार्ड में जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए|
- अगर आप S.M.S. भेजकर Jan Aadhar Card Se Mobile Number Link करना चाहते हैं, तो आपको JAN, JIDM, Jan Aadhar ID, Mobile Number के बीच हमेशा Space देना चाहिए|
- घर के परिवार में सभी सदस्यों का जन आधार आईडी अलग अलग होता है| इसलिए आप जिस सदस्य का जनाधार आईडी लगाएंगे, उसी जन आधार आईडी में Mobile Number Update कर सकते हैं|
- हालांकि आप चाहें तो एक ही मोबाइल नंबर परिवार के सभी सदस्यों के जनाधार कार्ड से जोड़ सकते हैं|
- अगर आपके जन आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उस मोबाइल नंबर का सिम कहीं खो गया है| तो ऐसी स्थिति में आप नया Mobile Number Jan Aadhar Card Me Update कर सकते हैं|
- अगर आप मैसेज भेज कर जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो मैसेज भेजने के 5 मिनट से लेकर अधिकतम 12 घंटे के अंतराल में आपका मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड में लिंक कर दिया जाता है जिसकी जानकारी आपको sms द्वारा मिल जाएगी|
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने/अपडेट करने का फायदा
- अगर आपका मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, तो राशन दुकान से राशन लेते समय ओटीपी बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर पर आ जाती है|
- इसके अलावा अगर आपको राजस्थान सरकार द्वारा पेंशन मिल रहा है, तो पेंशन राशि आपके Bank Account में क्रेडिट होते ही उसका मैसेज आपके जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आ जाता है|
- इसके अलावा अगर किसी कारण बस राशन डीलर आपके राशन कार्ड से फर्जी राशन उठाता है, तो उसकी जानकारी आप s.m.s. के द्वारा जान सकते हैं|
- ऐसे और भी कई महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके जन आधार कार्ड नंबर से लिंक होना चाहिए|
Jan Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare (FAQ)
JAN Aadhar Card me Mobile Number Update के लिए अथवा मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए तीन तरीका है| जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर विस्तार से दी गई हैe4 जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं|
Jan Aadhar Card Me Mobile Number Jodne/Updat करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट : http://www.janaadhaar.rajasthan.gov.in/ – आप इस वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना/अपडेट कर सकते हैं|
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने अथवा अपडेट करते समय आपको यह ध्यान देना चाहिए| आप जो मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड से जोड़ रहे हैं, वह मोबाइल नंबर किसी अन्य जन आधार कार्ड से रजिस्टर नहीं होना चाहिए| और अगर आप s.m.s. द्वारा जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाना चाहते हैं, तो आपको उसी मोबाइल नंबर से s.m.s. भेजना है, जिस मोबाइल नंबर को जन आधार कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं|
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Jan Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare, इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने अथवा अपडेट करने का तीन तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है|
जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से परिवार के जन आधार कार्ड अथवा सदस्य के Jan Aadhar Card Se Mobile Number Link कर सकते हैं| इसके अलावा अगर आपको जन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने अथवा अपडेट करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|
10 thoughts on “जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ें या अपडेट कैसे करें | Jan Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare.”