दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए जन आधार कार्ड जारी किया गया हैI इसलिए राजस्थान के सभी नागरिकों को जन आधार कार्ड बनाना अनिवार्य हैI जन आधार में परिवार के सभी सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, बैंक डिटेल्स आदि जानकारी उपलब्ध होती हैI
जिन व्यक्तियों का जन आधार कार्ड बना हुआ है वह बड़ी आसानी से राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करवा सकते हैंI इसीलिए आज का यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Janaadhar me Account Number Update Kaise Kare.
दोस्तों अगर आपने पहले से जन आधार कार्ड बनवा लिया है, लेकिन आपका बैंक अकाउंट जन आधार से लिंक नहीं हैI तो ऐसी स्थिति में आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online Jan Aadhar Card Se Bank Khata Link कर सकते हैंI इसके लिए अब आपको सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगीI
इसे भी पढ़ें 👇
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ें या अपडेट कैसे करें |
जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें |
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े |
जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें |
ऑनलाइन जन आधार कार्ड 2.0 में बैंक खाता लिंक कैसे करें?
यहां पर मैं आपको जन आधार से बैंक अकाउंट लिंक करने का दो तरीका बताने वाला हूंI आप अपने हिसाब से इन दोनों तरीकों में से किसी भी तरीके के माध्यम से Jan Aadhar Me Bank Account Link कर सकते हैंI
Step1 : जन आधार पोर्टल पर जाएं.
सबसे पहले आपको Jan Aadhar Portal 2.0 की ऑफिशियल वेबसाइट – Jan Aadhar Rajasthan gov in पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
Step2 : UserName तथा Password डालें.
यहां पर आपको Digital Identify (SSOID/Username), Password तथा कैप्चा कोड भरकर Login हो जाना हैI नया इंटरफेस👇
Step3 : Jan Aadhar 2.0 पर क्लिक करें.
यहां पर आपको Services में Jan Aadhar Card सर्च करना हैI आपके पास जन आधार कार्ड संबंधित कई विकल्प दिखाई देंगेI लेकिन आपको Jan Aadhar Card 2.0 के आप्शन पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस👇
Step4 : Jan Aadhar Editing पर क्लिक करें.
यहां पर आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको दिखाई दे रहे चित्र के हिसाब से दूसरे नंबर पर Jan Aadhar Editing पर क्लिक करना हैI क्लिक करते ही पुनः आपके सामने 6 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको पहले नंबर पर Profile Editing पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step5 : कोई एक ID चुनें.
यहां पर आपको Profile Editing के अंतर्गत Select ID में से कोई भी एक ID चुन लेना है| चलिए हम आधार नंबर को चुन लेते हैंI
Step6 : मोबाइल नंबर से OTP वेरिफाई करें.
इसके बाद आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए आप के Aadhar Card Se Link Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाता हैI ओटीपी वेरीफाई होते ही आपके सामने प्रोफाइल खुल जाएगाI जहां पर जन आधार कार्ड से जुड़े हुए परिवार के सभी सदस्यों का नाम और जन आधार संख्या तथा अन्य डिटेल्स दिखाई देती हैI
Step7 : परिवार सदस्य को सलेक्ट करें.
इसके बाद आप जिस भी सदस्य के Jan Aadhar Card Se Bank Account Jodna चाहते हैंI उस सदस्य को Select कर लेना हैI नया इंटरफेस👇
Step8 : जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट अपडेट के लिए Next पर क्लिक करें.
यहां पर सदस्य का जन आधार कार्ड आईडी से संबंधित पूरी प्रोफाइल खुल जाएगाI जिसमें आप सदस्य का पिता का नाम, मोबाइल नंबर, माता का नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, आदि चीजों को Update कर सकते हैंI लेकिन आपको Jan Aadhar Card Me Bank Account Update करना है, इसके लिए आपको Next बटन पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस👇
Step9 : Jan Aadhar Card me Bank Account Change करें.
यहां पर आपको जन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक अथवा अपडेट करने का ऑप्शन दिखाई देगाI यहां पर बैंक अकाउंट जोड़/बैंक अकाउंट चेंज कर सकते हैंI जन आधार में बैंक अकाउंट अपडेट कर सकते हैंI इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Jan Aadhar Card Me Bank Account Link/Update कर सकते हैंI
सीएससी केंद्र द्वारा जन आधार से बैंक खाता लिंक करें?
दोस्तों अगर आप जन आधार में नया बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते हैं, या Jan Aadhar Card Me New Bank Account Update करना चाहते हैंI तो आप जन आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैंI लेकिन अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया में परेशानी आ रही है, तो दूसरा तरीका है- सीएससी सेंटरI
यानी आप अपने क्षेत्र के नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर जन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक करवा सकते हैंI इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स लेकर जन सेवा केंद्र पर जाना होगाI जन सेवा केंद्र कर्मचारी 15 मिनट के अंदर आपका Bank Account Jan Aadhar Card Se Link कर देता हैI
जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण बातें
अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से Jan Aadhar Card Me Bank Account Jodne/Update करना चाहते हैंI तो आपको इससे पहले नीचे दी गई निम्नलिखित बातों का ध्यान देना चाहिएI
- आप जिस सदस्य के जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते हैं, वह बैंक अकाउंट उस सदस्य के नाम से होना चाहिएI
- इसके अलावा आधार कार्ड उस सदस्य के नाम से होना चाहिए, और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिएI
जन आधार बैंक अकाउंट लिंक प्रश्नोत्तर
1. जनाधार में बैंक खाता कैसे लिंक करें?
2. जन आधार से बैंक अकाउंट जुड़ने में कितना समय लगता है?
3. जन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए क्या चाहिए?
इसे भी पढ़ें 👇
मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं |
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना |
राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें |
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना |
राजस्थान SSO ID लागिन कैसे करें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Mamta
7877443253
Me Mera Bank account jodna chata un