Jan Aadhar Card me Name Kaise Check Kare : दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि जन आधार कार्ड में अपना तथा अपने परिवार का नाम कैसे चेक करें? क्योंकि राजस्थान जन आधार कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जुड़ा होना चाहिएI
राजस्थान के जिन लोगों ने जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर चुके हैंI वे इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं, उनका नाम जन आधार कार्ड में जुड़ चुका है या नहींI
इसे भी पढ़ें 👇
ऑनलाइन तरीका – जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
Step1 : Rajasthan Jan Aadhar खोजें.
ऑनलाइन जन आधार कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाकर सर्च करना है- राजस्थान जन आधार कार्ड
Step2 : Know Your Janaadhar ID पर क्लिक करें.
यहां पर आपको “Jan Aadhar Yojana” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको “Know your Janaadhar Id” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step3 : Family ID/Ack id/Aadhar Number/Mobile Number भरें.
यहां पर आपको Family I’d/Ack I’d/Aadhar Number/Mobile Number डालकर तथा कैप्चा कोड भरकर “खोजें” पर क्लिक कर देना हैI
अगर आपका नाम जान आधार कार्ड में जुड़ा होगा, तो आपको अपना नाम और जन आधार कार्ड नंबर दिखाई देगाI इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल फोन से जन आधार में अपना नाम देख सकते हैं। सकते हैंI
Step4 : Acknowledgement Receipt पर क्लिक करें.
आनलाइन जन आधार में नाम जोड़ने का दूसरा तरीका भी उपलब्ध है, इसके लिए आपको “Acknowledgement Receipt” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
यहां पर आप रसीद संख्या/रजिस्ट्रेशन संख्या/आधार संख्या इनमें से किसी एक को चुन कर उसकी संख्या भरकर “खोजें” पर क्लिक कर देना हैI
Step5 : जन आधार में नाम चेक करें.
क्लिक करते ही अगर आपका नाम जन आधार कार्ड में जुड़ चुका होगा, तो आपका नाम और जन आधार कार्ड नंबर दिखाई देगाI इसे देखकर आप समझ सकते हैं, कि जन आधार कार्ड में आपका नाम जुड़ चुका हैI
ऑफलाइन तरीका – Jan Aadhar Card me Name Kaise Check Kare?
- इसके लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाएं।
- सीएससी केंद्र के कर्मचारियों से कहें कि आपको अपना जन आधार में नाम चेक करवाना है।
- ईमित्र का कर्मचारी आपसे कुछ जरूरी जानकारी लेकर आपका जन आधार कार्ड प्रिंट कर देगा।
- अगर आपका नाम जन आधार कार्ड लिस्ट में नहीं है, तो आप ऑनलाइन या ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जन आधार कार्ड कैसे खोजें? इसके लिए आवश्यक जानकारी
दोस्तों अगर आप का नाम जन आधार कार्ड में से कट गया है, और आपने जन आधार कार्ड में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर दिया हैI तो इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन जन आधार में अपना नाम चेक कर सकते हैं। जन आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए इनमें से कोई एक आईडी की जानकारी अवश्य होनी चाहिएI
- रसीद संख्या
- रजिस्ट्रेशन संख्या
- आधार संख्या
- फैमिली आईडी
- मोबाइल नंबर
- Ack आईडी
नोट : जन आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम देखने के लिए इनमें से किसी एक की जानकारी अवश्य होनी चाहिएI तभी आप जन आधार कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकते हैं कि आपका नाम जान आधार कार्ड से जुड़ गया है या नहींI
जन आधार नाम चेक करने का फायदा
जन आधार कार्ड ने अपना नाम देखना बहुत ही जरूरी है, कि जन आधार कार्ड में आपका नाम जुड़ा है या नहींI क्योंकि अगर आपका नाम जन आधार कार्ड से जुड़ा होगा, तभी आपको जन आधार कार्ड संबंधित निम्नलिखित सेवाओं और योजनाओं का लाभ दिया जाएगाI
- देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
- आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता
- मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम
- राशन कार्ड संबंधित सेवाएं
- मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- दुर्घटना में मृत्यु अथवा घायल होने पर सहायता योजना
- डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम सेवाएं
- ई वाल्ट सेवाएं
- e-mitra प्लस सेवाएं
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन सेवाएं
- सिंगल साइन ऑन (SSO) सेवाएं
- मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण की सेवाएं
- जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
- रोजगार सृजन योजना
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल योजना
जन आधार में नाम कैसे देखें? (FAQ)
1. जन आधार अपडेट हुआ या नहीं कैसे चेक करें?
2. जनाधार कितने दिन में अपडेट होता है?
3. जन आधार कार्ड की सूची में नाम कैसे देखें?
4. जनाधार का मुखिया कौन होता है?
5. जन आधार कार्ड किसका बनता है?
6. जन आधार कार्ड की फीस कितनी है?
इसे भी पढ़ें 👇
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना |
राजस्थान आरटीओ कोड लिस्ट |
घर बैठे चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
RGHS में नाम कैसे जोड़े |
राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजना |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।