मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं?I आवश्यक दस्तावेज और आनलाइन प्रकिया

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे Online Mobile Se Jan Aadhar Card Kaise Banaye. जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, जन आधार कार्ड बनाने का लाभ क्या है, आदि की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया जाएगाI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए नया जन आधार कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया हैI ताकि प्रत्येक नागरिक जन आधार कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंI क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा जिस नागरिक के पास जन आधार कार्ड होगा, उसे 1 साल में ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगाI इसलिए अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं, तो आपको Jan Aadhar Card Banana बहुत ही अनिवार्य हैI

जन आधार कार्ड 2.0 में बैंक खाता कैसे जोड़े या अपडेट करें 
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ें या अपडेट कैसे करें
जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

राजस्थान जन आधार कार्ड क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए Jan Aadhar Card Yojana शुरू किया गया हैI इस योजना के तहत अब भामाशाह की जगह जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया हैI जन आधार कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को जन आधार कार्ड बनवाना होगा, और जन आधार कार्ड के आधार पर प्रत्येक नागरिक को प्रतिवर्ष ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगाI

राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा कवर के अंतर्गत 2000 के लगभग बीमारियों को शामिल किया गया हैI यानी अगर राजस्थान नागरिक के पास जन आधार कार्ड है, तो वह 2000 बीमारियों की लिस्ट में से किसी भी बीमारी का मुफ्त इलाज करवा सकता हैI इसके अलावा राजस्थान में राशन कार्ड की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है, क्योंकि भामाशाह कार्ड की जगह पर अब जन आधार कार्ड हर जगह मान्य होगाI

मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे देखें? (Highlight)

आर्टिकल का नाममोबाइल से नया जन आधार कार्ड कैसे बनाएं?
कार्ड का नाम जन आधार कार्ड
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान के गरीब परिवार
उद्देश्यप्रतिवर्ष ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइट Click here
हेल्पलाइन नंबर 0141-4030695

मोबाइल से जन आधार कार्ड बनाएं Online.

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Jan Aadhar Card Online Apply करना चाहते हैंI तो नीचे दी गई निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-

Step1. जन आधार कार्ड राजस्थान रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले Jan Aadhar Card की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Citizen Registration” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको सभी जानकारी भर देना है जैसे : मुखिया का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, लिंग जन्मतिथि, इसके बाद आपको “सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैI सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाता हैI इस रजिस्ट्रेशन नंबर को एक डायरी में लिख लेना है| इसके बाद पुनः होम पेज पर आ जाना हैI

नोट : यदि आपके परिवार में 18 वर्ष से बड़ी महिलाएं हैं, तो इस पेज पर उनमें से उस महिला की सूचना भरे, जिसे आप परिवार की मुखिया बनाना चाहते हैंI

Step4. यहां पर आपको दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे तीर के सामने “Citizen Enrollment” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step5. कुछ समय पहले आपने जो रजिस्ट्रेशन नंबर डायरी में लिख कर रखा था, उसे यहां पर भरकर “खोजें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step6. यहां पर आपके सामने जन आधार कार्ड एप्लीकेशन फार्म खुल जाता हैI जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे : आधार संख्या, मुखिया का नाम, परिवार की श्रेणी, सुधारक भूधारक श्रेणी, आधार रसीद संख्या, जाति, भूमिका प्रकार, आवासीय पता आदिI इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step7. यहां पर आपको Acknowledgement Slip दिखाई देगा। जिसे आप को प्रिंट करके अपने पास रख लेना हैI क्योंकि Acknowledgement Slip की मदद से आप जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते होI कि आपका जन आधार कार्ड अभी बन गया है, या नहींI

नया जन आधार कार्ड कैसे बनाएं? संबंधित महत्वपूर्ण बातें

  • Jan Aadhar Card Rajasthan Registration करने वाला व्यक्ति राजस्थान का निवासी होना चाहिएI
  • जिस परिवार में महिला की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर है, वही परिवार की मुखिया बन सकती हैI अगर परिवार में कोई महिला नहीं है, तो ऐसी स्थिति में 21 वर्ष से ऊपर पुरुष को परिवार का मुखिया बनाया जाएगाI अगर पुरुष भी नहीं है, तो परिवार में सबसे उम्रदराज व्यक्ति को मुखिया बनाया जाता हैI
  • जन आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करने के दौरान मुखिया का आधार कार्ड, बैंक खाता, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं स्वघोषणा प्रमाण पत्र, इसके अलावा मुखिया के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड होना चाहिएI
  • जन आधार कार्ड राजस्थान रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक Registration Number मिल जाता हैI इसके बाद जन आधार इनरोलमेंट करते समय परिवार के बाकी सदस्यों का नाम जोड़ा जाता हैI
  • परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ने के बाद 50kb तक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होता हैI इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों का दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में तथा 2kb से कम साइज में अपलोड करना चाहिएI
  • मुखिया की जानकारी भरते समय Mobile Number अवश्य भरें, इसके अलावा बैंक खाते की डिटेल्स सही तरीके से भरनी चाहिएI
  • परिवार के मुखिया का नाम अथवा परिवार के किसी सदस्य का नाम लिखते समय कभी भी Mr/Mrs का प्रयोग नहीं करना चाहिएI
  • New Jan Aadhar Card Registration करने वाला व्यक्ति अगर लघु या सीमांत किसान है, तो उसे भूमि संबंधित विवरण अवश्य भरनी चाहिएI
  • पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको जन आधार कार्ड पंजीकरण रसीद मिल जाता है, जिसे Print करके आपको अपने पास रखना होता हैI क्योंकि पंजीकरण रसीद नंबर से ही आप Jan Aadhar Card Online Status Check कर सकते हैंI

जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगा जाता हैI अगर कोई भी व्यक्ति ऑफलाइन या घर बैठे Online Mobile Se Jan Aadhar Card Banvana चाहता है, तो उसके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित Jan Aadhar Ke Liye Document आवश्यक होने चाहिएI

  • मोबाइल नंबर
  • मुखिया का एक पहचान प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • सभी सदस्य का बैंक पासबुक डिटेल्स
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

जन आधार कार्ड के लिए पात्रता

दोस्तों अगर आप Jan Aadhar Card के लिए आवेदन करना चाहते हैंI तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित पत्रताएं होनी चाहिएI

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिएI
  • आवेदन करने वाले आवेदक मुखिया की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिएI
  • परिवार के महिला मुखिया के नाम से जन आधार कार्ड बनवाना पड़ता हैI लेकिन अगर आपके परिवार में 18 वर्ष से अधिक महिला नहीं है, तो 18 वर्ष से अधिक पुरुष जन आधार कार्ड बनवा सकता हैI
  • जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने वाली महिला के पास खुद का Bank Account होना चाहिएI बैंक अकाउंट Aadhar Card से लिंक होना चाहिएI

जन आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण स्टेटस चेक कैसे करें?

Step1. घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन जन आधार कार्ड पंजीकरण स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portal पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. यहां पर आपको Digital Identify (ssoid/username) तथा Password भरकर “Login” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपके सामने Dashboard खुल जाएगा| जहां पर आप को जन आधार कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको रसीद संख्या/जन आधार संख्या डालकर “खोजे” पर क्लिक कर देना हैI जन आधार कार्ड खोजें पर क्लिक करते ही आपके सामने Jan Aadhar Card Status खुल जाएगाI

जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सरकारी योजनाएं

दोस्तों यहां पर हमने राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं की लिस्ट दी हुई हैI यानी अगर आपने ऑफलाइन या Online Mobile Se Jan Aadhar Card Banva बनवा लेते हैंI तो आप इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैंI

  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • मुख्यमंत्री संबल विधि परित्यक्त बीएड योजना
  • देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • ईपीडीएस
  • बेरोजगारी भत्ता योजना
  • निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना
  • शुभ शक्ति योजना
  • अनुप्रति योजना
  • रोजगार सृजन योजना
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
  • देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव योजना
  • राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
  • निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिक शिखा कौशल विकास योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारीयों हेतु सहायता योजना
  • बीएसटीसी के लिए सहरिया के छात्रों को प्रोत्साहन

नोट : इसके अलावा राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर और भी योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसे जाकर आप पढ़ सकते हैंI

जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली ऑनलाइन सेवाएं

मोबाइल से नया जन आधार कार्ड कैसे बनाएं? इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हैI जिसे पढ़कर अगर आपने जन आधार कार्ड बनवा लिया है, तो आप बड़ी आसानी से जन आधार कार्ड के माध्यम से नीचे दी गई निम्नलिखित ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI जैसे –

  • ईमित्र
  • ई-मित्र प्लस
  • जन सूचना
  • राज पोषण
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा
  • आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • सहमति भूमि विभाजन के लिए आवेदन
  • गैर खातेदारी से खातेदारी
  • स्टेट जाति प्रमाण पत्र आवेदन
  • एड टू एड परीक्षा समाधान
  • शाला दर्पण पर छात्र पंजीकरण
  • राजगीर
  • ईवांल्ट
  • राज्य किसान
  • सिंगल साइन ऑन
  • जन्म और मृत्यु पंजीकरण
  • राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
  • सीमा ज्ञान के लिए आवेदन
  • सेन्टर जाति प्रमाण पत्र आवेदन
  • मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र
  • विकेंद्रीकृत खरीद योजना
  • विशेष रूप से सक्षम पंजीकरण 

Mobile Se Jan Aadhar Card Kaise Banaye. (FAQ)

1.फोन से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैI जिसे पढ़कर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड बना सकते हैंI

2.मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड बनाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

अगर आप जन आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज : मोबाइल नंबर, मुखिया का एक पहचान प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सभी सदस्य का बैंक पासबुक डिटेल्स, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि होना चाहिएI

3.मोबाइल से जन आधार कार्ड अप्लाई करने पर जन आधार कार्ड कितने दिन में बनता है?

अगर आप घर बैठे मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड अप्लाई करते हैं, तो आपका जन आधार कार्ड 10 से 15 दिन के अंदर बन जाता हैI

4.जन आधार कार्ड क्यों जरूरी है?

जन आधार कार्ड के माध्यम से राजस्थान सरकार परिवार एवं उनके सदस्यों की पहचान करती हैI इसके अलावा जन आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज भी माना जाता हैI जिस व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड है, उस 1 साल में 500000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर तथा सरकारी योजनाएं और सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता हैI इसलिए जन आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी हैI

5.जन आधार कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जन आधार कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है, इसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है, जिसे आप पढ़ सकते हैंI

6.जन आधार कार्ड में मुखिया कौन होता है?

परिवार में 18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर की महिला को जन आधार कार्ड में मुखिया बनाया जाता हैI और अगर परिवार में कोई महिला ना हो, तो ऐसी स्थिति में परिवार में 21 वर्ष से ऊपर उम्र के पुरुष को जन आधार कार्ड में मुखिया बनाया जाता हैI अगर पुरुष भी नहीं है, तो परिवार में सबसे उम्रदराज व्यक्ति को जन आधार कार्ड में मुखिया बनाया जाता हैI

राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
राजस्थान में अनुसूचित जाति की सूची
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
राजस्थान SSO ID लागिन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment