राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा Jan Sampark Portal Rajasthan की शुभारंभ की गई हैI इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिक अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को राजस्थान सरकार के पास तक पहुंचा सकते हैंI
इसके अलावा इस पोर्टल पर पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर राजस्थान संपर्क केंद्रों पर अपनी समस्याओं (शिकायतों) को निशुल्क दर्ज करा सकते हैंI चलिए आगे इस आर्टिकल में हम पूरा विस्तार से जानेंगे कि जनसुनवाई पोर्टल क्या है, और आप इस पोर्टल का लाभ कैसे उठा सकते हैंI
इसे भी पढ़ें 👇
राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल
जहां पहले राज्य के लोगों को अपनी शिकायत लेकर सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, तब कहीं जाकर बड़ी मुश्किल से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता थाI लेकिन अब राज्य के नागरिकों को अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं हैI क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा Jan Sampark Portal शुरू की गई हैI इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक अपनी शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करवा सकता हैI
जिसके फलस्वरूप बहुत जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाता हैI राजस्थान संपर्क पोर्टल के अलावा राजस्थान सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी शुरू की है जिसके माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैंI चलिए इस आर्टिकल में हम आगे जानेंगे कि जन संपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें?
जनसुनवाई पोर्टल राजस्थान (Highlight)
आर्टिकल का नाम | जन सुनवाई पोर्टल राजस्थान |
राज्य | राजस्थान |
पोर्टल की शुरूआत | 13 सितंबर 2019 |
शुरू की गई | अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य की सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिक अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकें |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://sampark.rajasthan.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 181 |
Jan Sampark Portal Rajasthan का लाभ
राज्य सरकार के द्वारा जनसंपर्क पोर्टल शुरू होने से राजस्थान के नागरिकों को कई प्रकार के लाभ होंगे, जो इस प्रकार हैं-
- Rajasthan Jan Sampark Portal पर राज्य का कोई भी नागरिक अपनी समस्याओं का शिकायत दर्ज करा कर उसका निराकरण पा सकता हैI
- राज्य के नागरिकों को अपनी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैंI
- पंचायत समिति और जिला स्तर पर राजस्थान जनसंपर्क केंद्रों पर भी आप अपनी शिकायत को निशुल्क दर्ज करा सकते हैंI
- आप फोन के माध्यम से सिटीजन कॉल सेंटर नंबर 181 पर फोन करके अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं, अथवा उसकी सूचना निशुल्क पा सकते हैंI
- राजस्थान जन सुनवाई पोर्टल शुरू होने से नागरिकों के समय की बचत होगी, क्योंकि उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकारी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगाI
- इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे जन शिकायत विभाग राजस्थान में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैंI
- जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से सरकार नागरिकों की समस्याओं को सही ढंग से सुनवाई करने के लिए प्रयास कर रही हैI
- “राजस्थान संपर्क” नामक परियोजना को आईटी और संचार विभाग राजस्थान के माध्यम से नागरिकों को उचित सेवा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया हैI
- नागरिकों के द्वारा राजस्थान जनसुनवाई पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों पर 6 महीने के अंदर जांच की जाएगीI
राजस्थान Jan Sampark Portal का उद्देश्य
जनसुनवाई पोर्टल शुरू होने से पहले राजस्थान के नागरिक अपने शिकायत को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक जाते थेI तब कहीं जाकर मुश्किल से उनकी शिकायत दर्ज होती थी और उसका समाधान किया जाता थाI ऐसे में राज्य के आम नागरिक काफी परेशान हो जाते थेंI इन्हीं समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल लांच की हैI
इस पोर्टल के शुरू होने से अब आम नागरिकों को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैI वे बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत इस पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैंI और 6 महीने के अंदर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैंI
मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान
- सबसे पहले आपको जनसुनवाई पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जो इस प्रकार की दिखाई देगी-
- यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने शिकायत दर्ज करें पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफ़ेस 👇
- यहां पर आपको Register grievance पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- राजस्थान जनसुनवाई पोर्टल Application Form में सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर भर देना है और Send OTP to Verify पर क्लिक कर देना हैI
- इसके बाद आपको शिकायतकर्ता का नाम तथा दो हजार शब्दों में शिकायत विवरण की जानकारी भर देनी हैI
- इसके बाद आपको शिकायत विवरण से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें, इस प्रकार पूरी जानकारी सही-सही भरने के बाद Submit पर क्लिक कर देना हैI
- इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी आसानी से Rajasthan Jan Sampark Portal पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैंI
राजस्थान संपर्क पोर्टल कंप्लेंट स्टेटस कैसे देखें?
- अगर आपने जनसुनवाई पोर्टल राजस्थान के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत पंजीकृत करा दिया है, इसके बाद ऑनलाइन शिकायत की स्थिति देखना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
- यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “शिकायत की स्थिति देखें” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- यहां पर आप अपने शिकायत की स्थिति दो तरीके से जान सकते हैं, Grievance I’d और Mobile No. (इनमें से किसी एक को चुन लेना है)
- इसके बाद नीचे वाली बॉक्स में कैप्चा कोड भरने के बाद View पर क्लिक कर देना है| इस प्रकार आप बड़ी आसानी से राजस्थान संपर्क पोर्टल कंप्लेंट स्टेटस देख सकते हैंI
शिकायत का पुनर्स्मरण
जब आप राजस्थान संपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करते हैं, शिकायत करने के बाद आपके शिकायत की जांच की जाती है और उसका समाधान किया जाता हैI लेकिन अगर आप अपने शिकायत के फैसले से संतुष्ट नहीं है| तो ऐसी स्थिति में आप शिकायत का पुनर्स्मरण कर सकते हैंI
- शिकायत का पुनर्स्मरण करने के लिए आपको जनसुनवाई पोर्टल राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैI
- यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने शिकायत का पुनर्स्मरण पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- यहां पर आपको Grievance I’d / Mobile No. और कैप्चा कोड भरने के बाद View पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद ही आप फिर से शिकायत का पुनर्स्मरण कर सकते हैंI
नोट : 30 दिन पुरानी शिकायतों पर ही रिमाइंडर भेजा जा सकता हैI दूसरा रिमाइंडर पिछले रिमाइंडर से 15 दिन बाद भेजा जा सकता हैI
Feedback/Suggestion देने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान जनसंपर्क की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगाI
- यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Feedback पर क्लिक कर देना है, यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा, Feedback/Suggestion तथा Suggestion Status
- इनमें से आपको , Feedback/Suggestion पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- आप Feedback देना चाहते हैं या Suggestion किसी एक चुनाव करें, इसके बाद इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI
Suggestion Status चेक करने की प्रक्रिया
- Suggestion Status चेक करने के लिए आपको जनसुनवाई पोर्टल राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
- वहां पर आपको होम पेज पर Feedback के ऑप्शन के अंदर Suggestion Status दिखाई देगाI जिस पर आपको क्लिक कर देना है नया इंटरफेस 👇
- यहां पर Suggestion I’d/Email I’d और कैप्चा कोड भरने के बाद View पर क्लिक कर देना हैI
- इस प्रकार आप बड़ी आसानी से राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल पर जाकर Suggestion Status भी चेक कर सकते हैंI
राजस्थान जनसुनवाई पोर्टल मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?
- Rajasthan Sampark Mobile App Download करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI थोड़ा और नीचे आने पर आपको इस प्रकार का ऑप्शन दिखाई देगाI
- यहां पर आपको Get App पर क्लिक कर देना हैI यहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार गूगल प्ले अथवा एप स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैंI
- राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको दिखाई दे रहे, बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद Send App Link पर क्लिक कर देना हैI
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन डाउनलोड करने की लिंक भेज दी जाती है, इसके बाद आपको उस लिंक पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस 👇
- इसके बाद आप Install बटन पर क्लिक करके राजस्थान संपर्क एप्लीकेशन डाउनलोड करके इसका यूज कर सकते हैंI
नोट : अगर आप सीधे मोबाइल एप्लीकेशन ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करना है, Rajasthan Sampark और इसके बाद डाउनलोड कर सकते हैंI
Department of Information Technology and Communications : G K Sharma (Additional Director & GM (RISL), 2Floor, Library Building, Government Secretariat, Jaipur-302005, (Raj), India Contact : 0141-2922543 0141-2922272 Email : rajsampark@rajasthan.gov.in
पोर्टल से जुड़ी विभागों की सूची
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू की गई राजस्थान जनसुनवाई पोर्टल पर कई विभागों की सूची नीचे दी गई है, जिन विभाग में आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैंI
- श्रम एवं रोजगार विभाग
- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवहन कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
- राजस्व विभाग
- प्रशासनिक सूचना विभाग
- सहकारिता विभाग
- आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
- प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
- ऊर्जा विभाग
- खान एवं भूविज्ञान विभाग
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल से जुड़ी जानकारी
- पोर्टल पर शिकायत करते समय नागरिक को अपना मोबाइल नंबर अवश्य भरना चाहिए। क्योंकि शिकायत से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है।
- पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करने के बाद आपको रिफरेंस नंबर मिल जाता है, जिसे किसी कॉपी में नोट करके रख लेना है।
- इस रेफरेंस नंबर की मदद से आप कभी भी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत की स्थिति चेक कर सकते हैं।
- अगर आप पोर्टल पर गलत शिकायत दर्ज करते हैं, तो इसका जिम्मेदार आपको माना जाएगा।
- पोर्टल पर शिकायत करने के बाद जो भी दस्तावेज अपलोड करें, ध्यान रखें दस्तावेज में सभी जानकारी स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए।
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद अगर आपके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। तो हर महीने गुरुवार को लगने वाले जनसुनवाई दरबार कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- राजस्थान संपर्क केंद्र में पंचायत समिति के सब डिविजनल ऑफीसर के अंडर में महीने के पहले गुरुवार को शिकायत दर्ज की जाती है।
- अगर यहां से आपकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आप राजस्थान संपर्क केंद्र में चेयरमैन जिला कलेक्टर के अंडर में महीने के दूसरे गुरुवार को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- यदि यहां से भी नागरिक की समस्याओं का समाधान नहीं होता है या सुनवाई से संतुष्ट नहीं है, तो वह राज्य स्तर पर अपनी शिकायत कर सकता है।
राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर
- Toll Free Number : 181
- Helpline Number : 18001806127
Contact Us
Department of Administrative Reforms :
Kum. Pragya Kewalramani | |
Phone | 0141-2922825 / 0141-2385077 |
DS.RPG@RAJASTHAN.GOV.IN / Rajasthan.sampark.rpg@gmail.com | |
Address | Food Building, Second Floor, Room No. 7220 |
जन संपर्क पोर्टल प्रश्नोत्तर
1. राजस्थान संपर्क पोर्टल की शुरुआत कब हुई?
2. Jan Sampark Portal Rajasthan में कितने विभागों को शामिल किया गया है?
3. जनसुनवाई पोर्टल राजस्थान की मोबाइल एप्लीकेशन कौन सी है?
4. जन सूचना पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर क्या है?
5. राजस्थान मुख्यमंत्री से संपर्क कैसे करें?
6. राजस्थान संपर्क पोर्टल व्हाट्सएप नंबर क्या है?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
जन सुनवाई कितने दिन में हो जाता है
इस पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी अगर राहत न मिले तो क्या करना चाहिए
milega