दोस्तों अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आपके घर में पानी का कनेक्शन हुआ हैI तो प्रत्येक महीना पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा द्वारा पानी बिल आपके घर पर भेजा जाता होगाI आप प्रत्येक महीना पानी बिल जमा करते होंगे, लेकिन यदि आपको इस महीने पानी बिल नहीं मिला और आप Online Haryana Pani Bill Check करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगाI
इस आर्टिकल में बताये गये प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर हरियाणा पानी बिल चेक कर सकते हैंI
हरियाणा के बहुत से ऐसे नागरिक हैं, जिन्हें पानी बिल चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं होती हैI जिसके कारण वे समझ नहीं पाते कि उनके पानी का बिल ज्यादा आ रहा हैI अगर आपके पास मोबाइल नंबर या मीटर नंबर है, तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपना पानी बिल चेक कर सकते हैंI
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें |
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में अपना नाम कैसे चेक करें |
हरियाणा विवाह पंजीकरण आनलाइन कैसे करें |
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना स्टेटस चेक कैसे करें |
ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल कैसे चेक करें?
हरियाणा के जिन नागरिकों के घर में पानी बिल का कनेक्शन हुआ है, वे नीचे बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पानी बिल चेक कर सकते हैंI
Step1 : ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं.
हरियाणा वाटर बिल करने के लिए सबसे पहले आपको जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
Step2 : Pay Bills For Water/Sewer Charges पर क्लिक करें.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको QUICK PAYMENT का ऑप्शन दिखाई देगाI आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Pay Bills For Water/Sewer Charges” पर क्लिक कर देना हैI
Step3 : Search Consumer (उपभोक्ता खोजें)
पानी बिल चेक करने के लिए यहां पर आपको Consumer No. डालना हैI इसके बाद Show Details (विवरण देखें) पर क्लिक कर देना हैI
Step4 : Haryana Pani Bill Check करें.
Show Details पर क्लिक करते ही आपके सामने बिल की डिटेल्स से खुल जाएगीI जहां पर आप अपना पानी बिल चेक कर सकते हैंI
तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे वॉटर बिल हरियाणा ऑनलाइन चेक कर सकते हैंI
पानी बिल हिस्ट्री चेक कैसे करें?
पानी बिल हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको सबसे पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद QUICK PAYMENT का आप्शन दिखाई देगा, जिसमें तीसरे नंबर पर तीर के सामने “Show Payment History” पर क्लिक कर देना हैI
Show Payment History पर क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आप को Consumer No./Application No. डालना है, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Show Bill Receipt Details (बिल रसीद विवरण दिखाएं) पर क्लिक कर देना हैI
इस प्रकार आप इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके हरियाणा पानी बिल हिस्ट्री चेक कर सकते हैंI और वॉटर एंड सीवरेज बिल ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैंI
पानी बिल चेक प्रश्नोत्तर
1. पानी बिल चेक करने की आफिशियल वेबसाइट क्या है?
2. पानी बिल टोल फ्री नंबर क्या है?
3. हरियाणा पानी बिल चेक करने के लिए किस चीज की आवश्यकता पड़ती है?
4. मैं हरियाणा में अपना पानी का बिल ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट |
दीनदयाल जन आवास योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें |
हरियाणा पितृत्व लाभ योजना |
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।