हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कैसे करें?I Haryana Roadways Bus Ticket Cancel.

दोस्तों अगर आपने किसी यात्रा के लिए हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक किया है, लेकिन किसी जरूरी कारण की वजह से यात्रा नहीं करना चाहते हैंI तो इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कर सकते हैंI क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं विस्तारपूर्वक Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Kaise Kare. इसकी प्रक्रिया विस्तार से समझाने वाला हूंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रोडवेज बस टिकट बुक और कैंसिल करने की सुविधा प्रदान करती हैI अगर मान लीजिए कोई नागरिक यातायात शुरू होने के बाद अपना रोडवेज टिकट कैंसिल करना चाहता है, तो वह यात्रा शुरू होने के 72 घंटे बाद भी अपना Roadways Ticket Cancel कर सकता हैI लेकिन इतना लंबे समय बाद टिकट कैंसिल करने पर ज्यादा शुल्क काटा जाता हैI

लेकिन अगर आप यात्रा न करने का निश्चय कर चुके हैं तो जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी टिकट कैंसिल करवा देना चाहिएI क्योंकि जल्द से जल्द टिकट कैंसिल करने पर आपका कम पैसा कटेगाI चलिए इस आर्टिकल में आगे हम विस्तार से रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझाते हैंI

हरियाणा पानी बिल कैसे चेक करें
हरियाणा विवाह पंजीकरण आनलाइन कैसे करें
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में अपना नाम कैसे चेक करें

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने के नियम

अगर आप हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक कर चुके हैं, लेकिन किसी कारण बस रोडवेज बस टिकट कैंसिल करना चाहते हैंI तो आपको एक बार नीचे दिए गए Haryana Roadways Bus Ticket Cancel करने के नियम को अवश्य पढ़ लेना चाहिएI

  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा शुरू होने के 72 घंटे पहले अपना रोडवेज बस टिकट कैंसिल करता हैI तो साधारण बस के किराए का 5% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वोल्वो बस के किराए का 10% शुल्क काटा जाएगाI
  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा शुरू होने के 72 घंटे बाद अपना रोडवेज बस टिकट कैंसिल करता हैI तो साधारण बस के किराए का 10% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वोल्वो बस के किराए का 25% शुल्क काटा जाएगाI
  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा शुरू होने के 24 घंटे पहले अपना रोडवेज बस टिकट कैंसिल करता हैI तो साधारण बस के किराए का 10% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वाल्वो बस के किराए का 25% शुल्क काटा जाएगाI
  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा शुरू होने के 24 घंटे बाद अपना रोडवेज बस टिकट कैंसिल करता हैI तो साधारण बस के किराए का 15% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वाल्वो बस के किराए का 50% शुल्क काटा जाएगाI
  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा शुरू होने के 12 घंटे पहले अपना रोडवेज बस टिकट कैंसिल करता हैI तो साधारण बस के किराए का 15% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वाल्वो बस के किराए का 50% काटा जाएगाI
  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा शुरू होने के 12 घंटे बाद अपना रोडवेज बस टिकट कैंसिल करता हैI तो साधारण बस के किराए का 20% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वाल्वो बस के किराए का 70% शुल्क काटा जाएगाI
  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा के 3 घंटे शेष रहने पर रोडवेज बस टिकट कैंसिल करता है| तो ऐसी स्थिति में यात्री को टिकट का रिफंड नहीं दिया जाएगाI
  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के नियम के अनुसार यदि कोई यात्री यात्रा के 3 घंटे पहले टिकट कैंसिल करता हैI तो ऐसी स्थिति में साधारण बस किराए का 20% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वाल्वो बस के किराए का 70% शुल्क काटा जाएगाI

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कैसे करें?

दोस्तों अगर आप भी हरियाणा रोडवेज बस टिकट किसी कारण बस ऑनलाइन कैंसिल करना चाहते हैंI तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंI

Step1 : हरियाणा बस पोर्टल पर जाएं.

Haryana Roadways Bus Ticket Cancel करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा रोडवेज बस टिकट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2 : E-Booking पर जाएं.

हरियाणा रोडवेज बस टिकट की आफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे तीर के सामने “E-Booking” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI

Step3 : LOGIN/REGISTER करें.

अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको REGISTER पर क्लिक करके रजिस्टर कर लेना हैI लेकिन आपको हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करना है, तो आपके पास यूजर आईडी पासवर्ड होगा| आपको LOGIN पर क्लिक करके पोर्टल में लॉगिन हो जाना हैI

Step4 : CANCEL BOOKED eTICKET पर जाएं.

हरियाणा रोडवेज बस ऑफिशियल पोर्टल पर लोगिन करने के बाद CANCEL BOOKED eTICKET पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद GUEST USER तथा कैप्चा कोड भरकर “Continue” पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : Haryana Roadways Bus Ticket Cancel करें.

इसके बाद आपके सामने सर्च का आप्शन दिखाई देगा, यहां पर Reference Number डालकर खोजें पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपके सामने कैंसिल का ऑप्शन दिखाई देगाI जिस पर क्लिक करके आप अपना बस टिकट कैंसिल कर सकते हैI टिकट कैंसिल करने के बाद 3 दिनों के अंदर टिकट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता हैI

Haryana Roadways Bus Ticket Cancel. (FAQ)

1. हरियाणा बस टिकट कैंसिल किया जा सकता है?

जी हां, आप हरियाणा रोडवेज बस टिकट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यात्रा शुरू होने के बाद या यात्रा शुरू होने के पहले कभी भी अपना बस टिकट कैंसिल कर सकते हैंI अलग-अलग समय के हिसाब से बस टिकट कैंसिल करने पर अलग-अलग शुल्क जमा करना पड़ता हैI

2. Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Official Website.

ऑफिशियल वेबसाइट : hartrans.gov.in

3. हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज लगता है?

बस टिकट कैंसिल करने पर अलग-अलग चार्ज निर्धारित किया गया हैI जैसे : अगर आप यात्रा शुरू होने के 72 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैंI तो साधारण बस के किराए का 5% शुल्क काटा जाएगा, जबकि वोल्वो बस के किराए का 10% शुल्क काटा जाएगाI इसी प्रकार बस टिकट कैंसिल करने के और भी नियम है, जो इस आर्टिकल में आप पढ़ सकते हैंI

हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
दीनदयाल जन आवास योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें
हरियाणा पितृत्व लाभ योजना
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment