हरियाणा फैमिली आईडी कैसे चेक करें?I Haryana Family ID Check Kaise Kare.

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र नागरिकों के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना शुरू किया गया हैI इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों का फैमिली आईडी बनाया जाएगाI अगर आपका हरियाणा परिवार आईडी बन गया है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि Haryana Family ID Check Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा सरकार द्वारा Family id check karne ke liye ऑफिशियल पोर्टल लांच किया गया हैI आप आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से ऑनलाइन घर बैठे Haryana Family ID Check कर सकते हैंI इसके अलावा ऑनलाइन हरियाणा फैमिली आईडी डाउनलोड कर सकते हैंI

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें
हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा
हरियाणा ई खरीद पोर्टल आनलाइन पंजीकरण

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य कर दिया गया हैI हरियाणा के रहने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के निवासी जो सरकारी योजनाओं का लाभ पाना चाहते हैं, उनके पास हरियाणा फैमिली आईडी होना चाहिएI ग्राम पंचायत और नगर निगम या नगर पालिका द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र जारी किया जाता हैI जो एक प्रकार का दस्तावेज होता है, जिसका उपयोग सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लिए सत्यापन किया जाता हैI

परिवार पहचान पत्र परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाता हैI जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम फोटो तथा व्यक्तिगत विवरण शामिल होता हैI जिन परिवारों के पास परिवार पहचान पत्र है, वे आसानी से हरियाणा के सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI

मोबाइल से फैमिली आईडी कैसे चेक करें?

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आपने हरियाणा फैमिली आईडी बनवा दिया हैंI या हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन किया हैI तो इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन हरियाणा फैमिली आईडी चेक कर सकते हैंI हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंI

Step1 : PPP Portal पर जाएं.

घर बैठे ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीपीपी हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2 : Citizen Corner पर क्लिक करें.

फैमिली आईडी पोर्टल पर आने के बाद नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Citizen Corner” पर क्लिक कर देना हैI

Step3 : Update Family Details पर क्लिक करें.

Citizen Corner पर क्लिक करते ही आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देगाI Update Family Details, Report Caste Grievance, Report Exclusion Grievance, Update Mobile No. आपको तीर के सामने “Update Family Details” पर क्लिक कर देना हैI

Update Family Details पर क्लिक करने के बाद नया आप्शन दिखाई देगाI Do you Know Parivar Pehchan Patra (Family ID), अगर आपको अपना परिवार पहचान पत्र संख्या पता हैं, तो आपको Yes पर क्लिक कर देना हैI अगर फैमिली आईडी नहीं पता है, तो No पर क्लिक करना हैI

Step4 : Haryana Family ID Check करें.

यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है, इसके बाद Check पर क्लिक कर देना हैI लेकिन याद रहे वही आधार कार्ड नंबर डालें, जो परिवार आईडी से लिंक होI

आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे वेरिफाई करना हैI वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपका हरियाणा फैमिली आईडी खुल जाएगाI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से फैमिली आईडी या आधार कार्ड नंबर की मदद से फैमिली आईडी सर्च कर सकते हैंI

Haryana Family ID Check करने के लिए क्या चाहिए?

अगर आपको फैमिली आईडी क्रमांक याद है, तो आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र संख्या से हरियाणा फैमिली आईडी ऑनलाइन चेक कर सकते हैंI लेकिन अगर आपको हरियाणा फैमिली आईडी संख्या याद नहीं है, तो आपके पास फैमिली आईडी से लिंक आधार कार्ड होना चाहिएI आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| तभी आप घर बैठे ऑनलाइन Family Haryana ID Check कर सकते हैंI

फैमिली आईडी टोल फ्री नंबर

हरियाणा फैमिली आईडी की ऑफिशियल पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर : 0172-4880-500 दिया गया हैंI अगर आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र से संबंधित कोई भी परेशानी आ रही हैI तो सोमवार से शनिवार (9:00 – 6:00) हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंI

FAQ

1. फैमिली आईडी में इनकम कितनी है कैसे चेक करें?

Family ID Income Verification check करना आसान है। इसके लिए meraparivar.haryana.gov.in पर जाएं >> Login पर क्लिक करें >> Citizen Login पर क्लिक करें >> फैमिली आईडी नंबर डालें >> आधार कार्ड नंबर डालें >> सर्च पर क्लिक करें।

2. मैं फैमिली आईडी पर फैमिली इनकम कैसे सही करें?

सीएससी केंद्र पर परिवार का विवरण जमा करके फैमिली आईडी इनकम सही करवा सकते हैं। इसके अलावा मेरा परिवार पोर्टल पर जाकर “अपडेट फैमिली डिटेल” पर क्लिक करके परिवार आईडी को अपडेट कर सकते हैं। 
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कैसे करें
हरियाणा पानी बिल कैसे चेक करें
हरियाणा विवाह पंजीकरण आनलाइन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment