हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2023 डाउनलोड कैसे करें | Haryana Pariwar Pahchan Patra Download

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें | Haryana Family Card Download Kaise Kare | हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड | Family ID download PDF | परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें |HR Parivar Pehchan Patra Download Kaise Kare | Haryana Family Card Download | परिवार पहचान पत्र डाउनलोड | Haryana Family ID Download | Haryana Pariwar Pehchan Patra Download | हरयाणा परिवार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आधार कार्ड की तरह पहचान पत्र बनवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना चलाई जा रही है| परिवार पहचान पत्र में परिवार के सभी सदस्यों का नाम तथा परिवार के मुखिया का नाम शामिल होता है| अगर आपने हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर दिया हैI

तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं? क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन Haryana Pariwar Pehchan Patra Download Kaise Kare. इसके अलावा हरियाणा परिवार पहचान पत्र Online डाउनलोड करने संबंधित अन्य जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है|

इसे भी पढ़ें

हरियाणा विवाह पंजीकरण आनलाइन कैसे करेंहरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणाहरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

Table of Contents

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है?I Haryana Pariwar Pahchan Patra Kya Hai.

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत हरियाणा में रहने वाले सभी परिवार को परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है| दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर गरीब परिवारों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती थी, जिनमें लाभार्थी व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जाता था|

लेकिन किस व्यक्ति को योजना का लाभ मिला है, किस व्यक्ति को नहीं मिला यह जानकारी प्राप्त करना काफी मुश्किल होता था| इसी परेशानी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य कर दिया है, मेरा परिवार मेरी पहचान के रूप में कार्य करेगा|

परिवार का मुखिया परिवार पहचान पत्र में मुखिया बनाया जाएगा, परिवार पहचान पत्र में परिवार की सभी सदस्यों का नाम जुड़ा होगा| जिसके आधार पर आप सरकारी योजनाएं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं| यारी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र के अलावा किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी|

परिवार पहचान पत्र हरियाणा डाउनलोड (Highlight)

आर्टिकल का नामहरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें
लाभार्थीहरियाणा के सभी परिवार
लाभअलग-अलग डॉक्यूमेंट बनवाने की समस्या से छुटकारा मिलना
उद्देश्यएक ही डॉक्यूमेंट के आधार पर सभी सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ पाना
हरियाणा परिवार पहचान पत्र नंबर 14 अंक का नंबर होता है
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड प्रक्रिया ऑनलाइन
हरियाणा परिवार पहचान पत्र फार्म पीडीएफडाउनलोड
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड शुल्क निशुल्क
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने में समय अधिकतम 5 मिनट

ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्रिंट एवं डाउनलोड कैसे करें?| Haryana Pariwar Pahchan Patra Download

हरियाणा परिवार पहचान पत्र या हरियाणा फैमिली आईडी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दो तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है| दोनों तरीके से डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में हमने बताया हुआ है| पहला तरीका यह है कि अगर आपके पास 8 अंकों का परिवार पहचान पत्र आईडी क्रमांक संख्या है, तो आप बड़ी आसानी से हरियाणा परिवार आईडी डाउनलोड कर सकते हैं|

दूसरा तरीका है कि अगर आपके पास परिवार आईडी क्रमांक संख्या नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप अपने आधार कार्ड संख्या एवं रजिस्टर मोबाइल नंबर से भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हरियाणा फैमिली पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं| चलिए आगे आर्टिकल में हम दोनों तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानते हैं|

  • पहला तरीका : परिवार पहचान पत्र आईडी क्रमांक संख्या से Haryana Pariwar Pahchan Patra Download Kaise Kare.
  • दूसरा तरीका : आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हरियाणा फैमिली पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें?

परिवार पहचान पत्र आईडी क्रमांक संख्या से Haryana Pariwar Pahchan Patra Download Kaise Kare.

घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें|

Step1 : हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं?

हरियाणा राज्य के जो भी नागरिक ऑनलाइन अपना परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा जारी परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर जाना होगा| जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2 : Citizen Corner पर क्लिक करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Citizen Corner” का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है| इसके बाद आपको “Update Family Details” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

Step3 : फैमिली आईडी यहां पर डालें?

Do you Know Pariwar Pehchan Patra (Family ID) – आपको “YES” करना है| इसके बाद अपना फैमिली आईडी क्रमांक संख्या डालकर “Search” पर क्लिक कर देना है|

Step4 : परिवार पहचान पत्र आईडी डीटेल्स चेक करें?

परिवार आईडी क्रमांक संख्या भरने के बाद जब आप सर्च पर क्लिक करते हैं, तो क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है| जिसे वेरीफाई करते ही आपके परिवार का पहचान पत्र आईडी डीटेल्स खुल जाती है|

जिसमें घर के मुखिया का नाम, घर के बाकी सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर, व्यवसाय, पता, आदि जानकारी उपलब्ध होती है| आपको सभी जानकारी चेक कर लेना है, अगर आप चाहे तो एडिट विकल्प पर क्लिक करके हरियाणा Family ID Update कर सकते हैं|

Step5 : HR Parivar Pahchan Patra Download करें?

परिवार पहचान पत्र हरियाणा डिटेल्स खुल जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही हरियाणा परिवार कार्ड डाउनलोड हो जाता है|

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से परिवार पहचान पत्र संख्या द्वारा परिवार पहचान पत्र Online डाउनलोड कर सकते हैं|

Family ID Search by Aadhar No.(परिवार पहचान पत्र | डाउनलोड)

अगर आपको हरियाणा परिवार क्रमांक संख्या नहीं पता है, तो भी आप आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से अपना Family ID Download PDF कर सकते हैं| आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से Haryana Family Card Download करने की प्रक्रिया इस प्रकार है?

Step1 : हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं?

हरियाणा राज्य के जो भी नागरिक ऑनलाइन अपना परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा जारी परिवार पहचान पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2 : Citizen Corner पर क्लिक करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Citizen Corner” का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है| इसके बाद आपको “Update Family Details” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

Step3 : Do you Know Pariwar Pehchan Patra (Family ID)

आपको अपना PPP यानी कि फैमिली आईडी संख्या पता नहीं है, इसलिए आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “No” पर क्लिक कर देना है|

Step4 : Search With Aadhar No.

Enter Aadhar Number के अंतर्गत आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर “Check” पर क्लिक कर देना है| क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, जिसे वेरीफाई कर लेना है|

Step5 : फैमिली पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करें?

परिवार पहचान पत्र हरियाणा डिटेल्स खुल जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही Haryana Family ID Download हो जाता है|

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आधार संख्या और मोबाइल नंबर की मदद से हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

Haryana Pariwar Pahchan Patra Download करने हेतु जरूरी बातें

अगर आप फैमिली पहचान पत्र (PPP) डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्रमांक संख्या अवश्य होना चाहिए| और अगर फैमिली पहचान पत्र क्रमांक संख्या नहीं है, तो आपके पास आधार कार्ड संख्या और रजिस्टर मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए तभी आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं| 

हरियाणा परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य

meraparivar.haryana.gov.in login : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अपने राज्य के गरीब और श्रमिक वर्ग के लिए अन्य प्रकार की योजनाएं चलाती रहती है| जिससे गरीब परिवार को लाभ मिल सके, लेकिन योजना चलाने के बाद किस गरीब व्यक्ति को लाभ मिला यह जानकारी सरकार नहीं रख पाती है| योजना का लाभ बिचौलिया लोग खा लेते हैं, इसी समस्या का निवारण करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र की शुरुआत की है| 

नागरिकों का हरियाणा परिवार पहचान पत्र बन जाने से सरकार यह जानकारी रख सकेगी, कि राज्य के किन नागरिकों को योजना का लाभ मिला है और किन नागरिकों को योजना का लाभ मिलना अभी बाकी है| हरियाणा परिवार पहचान पत्र की मदद से हरियाणा सरकार 43 विभाग की 443 योजनाओं की शुरुआत करेंगी| 

Haryana Pariwar Pehchan Patra Download (FAQ)

1. परिवार ID कैसे निकालते हैं Haryana?

Haryana Pariwar Pehchan Patra Download करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया फालो करें| आफिशियल वेबसाइट>>Citizen Corner>>Do You Know Pariwar Pehchan Patra (Family ID)>>Search With Aadhar Card>>फैमिली पहचान पत्र डाउनलोड करें|

2. हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा जारी Haryana Pariwar Pehchan Patra एक दस्तावेज है| जिसकी मदद से राज्य की नागरिक सभी सरकारी योजनाएं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं| परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार यह निगरानी कर सकेगी, कि किन नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिला है और कौन से नागरिक योजनाओं से अभी वर्जित है| 

3. Haryana Pariwar Pehchan Patra Download करने की आफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

हरियाणा फैमिली कार्ड डाउनलोड करने की बेवसाइट : 

4. पीपीपी हरियाणा का फुल फॉर्म क्या है?

PPP : Pariwar Pehchan Patra (परिवार पहचान पत्र) 

5. मैं अपने परिवार पहचान पत्र को कैसे अपडेट कर सकता हूं?

फैमिली पहचान पत्र में अपडेट करने के लिए हरियाणा सरकार की PPP Haryana पर जाना होगा| इसके बाद Correction Module आप्शन पर क्लिक करके Family ID update कर सकते हैं| 

6. फैमिली आईडी बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Haryana Family ID बनवाने के लिए आवेदक के पास 
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, खाता नंबर, मुखिया का पैन कार्ड, दसवीं का मार्कशीट, राशन कार्ड, आदि होना चाहिए| 

7. मैं पीपीपी पोर्टल पर अपने परिवार की आईडी पर हस्ताक्षर कैसे करवा सकता हूं?

सबसे पहले आपको meraparivar.haryana.gov.in पर क्लिक करके “अपडेट फैमिली डिटेल्स” पर क्लिक करके अपने परिवार की आईडी पर हस्ताक्षर करवा सकते हैं| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने घर बैठे Online Haryana Pariwar Pehchan Patra Download Kaise Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्रमांक संख्या की मदद से Online Family Pahchan Patra Download कर सकते हैं|

इसके अलावा अगर आप चाहे तो आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं| यदि आपको हरियाणा फैमिली आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|

इसे भी पढ़ें

हरियाणा ई खरीद पोर्टल आनलाइन पंजीकरण
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में अपना नाम कैसे चेक करें
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) स्टेटस चेक कैसे करें
दीनदयाल जन आवास योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें
हरियाणा पितृत्व लाभ योजना

7 thoughts on “हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2023 डाउनलोड कैसे करें | Haryana Pariwar Pahchan Patra Download”

Leave a Reply