मनरेगा पशु शेड योजना 2023 | आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, Application Form | Mnrega Pashu Shed Yojana

पशु शेड योजना राजस्थान List | पशु शेड योजना उत्तर प्रदेश | पशु शेड योजना मध्यप्रदेश 2023 | Mnrega Pashu Shed Yojana I पशु शेड योजना बिहार ऑनलाइन अप्लाई | पशु शेड योजना Bihar List | मनरेगा पशु शेड योजना 2023 List Jharkhand | मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें 

भारत सरकार के द्वारा Mnrega Pashu Shed Yojana शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा पशु पालन की तकनीक में सुधार लाया जाएगा| जिसमें सरकार द्वारा पशु के बेहतर रखरखाव गौशाला निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी|

इस योजना के शुरू होने से किसान भाइयों को लाभ होगा, और उनके आय में वृद्धि हो सकेगी| अगर आप भी मनरेगा पशु शेड योजना 2023 का लाभ उठाना चाहते हैं, इस योजना के बारे में पूरा विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा|

इसे भी पढ़ें 👇

SBI पशुपालन लोन कैसे लेंMP पशुधन बीमा योजना
राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजनाMP पशुपालन लोन योजना

मनरेगा पशु शेड योजना क्या है?| Mnrega Cattle Shed Scheme in Hindi

किसानों के पशुपालन तकनीकी में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा Mnrega Pashu Shed Yojana आरंभ की गई है| इस योजना के अंतर्गत किसान की निजी जमीन पर मनरेगा द्वारा हवादार छत, पक्की फर्श, पशु शेड, यूरिनल टैंक तथा अन्य पशुओं की सुविधाओं का निर्माण करवाया जाएगा| मनरेगा के अंतर्गत अब गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि का पालन होगा|

बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में मनरेगा पशु शेड योजना किया गया है| पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है| मनरेगा पशु शेड योजना 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार पशुपालक के निजी जमीन पर पशुओं के रखरखाव के लिए बेहतर गौशाला निर्माण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी|

पशुपालकों अथवा किसानों को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर नहीं दिया जाएगा बल्कि मनरेगा की देखरेख में यह लाभ दिया जाएगा| अगर कोई किसान भाई Mnrega Pashu Shed Yojana का लाभ उठाना चाहता है, तो वह अपने गांव के प्रधान जी से संपर्क कर सकता है| ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाली छोटे पशुपालक किसान इस योजना का लाभ बड़ी आसानी से उठा सकते है|

आपको बता दें कि पहले इस योजना का लाभ लघु पशुपालक किसान नहीं उठा पाते थे, लेकिन अब इस योजना का लाभ बड़ी आसानी से लघु पशुपालक किसान व्यक्ति भी उठा सकते हैं| Mnrega Pashu Shed Yojana 2023 के अंतर्गत 450000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है| जिसमें से पशुपालक को ₹360000 बैंक से लोन मिलता है, जबकि ₹90000 की मार्जिन राशि देनी होती है|

Mnrega Pashu Shed Yojana 2023 (Highlight)

योजना का नाममनरेगा पशु शेड योजना
योजना की शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
योजना लागू राज्यपंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश
योजना के लाभार्थीपशु पालन करने वाले किसान
योजना का लाभपशु शेड निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दिया जाएगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
योजना का उद्देश्यपशु पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना
संबंधित विभागग्रामीण विकास विभाग
अधिकारिक वेबसाइटhttp://nrega.nic.in
Mgnrega Pashu shed application Pdf FormDownload kare

Mnrega Pashu Shed Yojana के लिए दस्तावेज

अगर आप पशु शेड योजना मनरेगा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है-

  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

मनरेगा पशु शेड योजना के लिए पात्रता

मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा| यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो Mgnrega Pashu Shed Yojana संबंधित निम्नलिखित पात्रताएं आपको अवश्य पढ़ लेनी चाहिए| 

  • भारत का निवासी : इस योजना का लाभ भारत के छोटे-छोटे गांव और शहरों में दिया जाएगा| अगर आप भारत के निवासी हैं, तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं|
  • नरेगा जॉब कार्ड धारक : मनरेगा पशु योजना का लाभ मनरेगा जॉब कार्ड सूची में सम्मिलित जॉब कार्ड धारकों दिया जाएगा| क्योंकि यह योजना मनरेगा के तहत शुरू किया गया है|
  • प्रवासी मजदूर : छोटे-छोटे गांव और शहरों के रहने वाले ऐसे युवक जो अपना गांव छोड़कर शहर में नौकरी की तलाश में जाते हैं| अथवा ऐसे युवक जिन्हें शहर में कोई नौकरी ना मिलने की वजह से वह गांव में बेरोजगार बैठे हैं|
  • पशु पालन करने वाले किसान : पशु पालन का व्यवसाय करने वाले किसान भी इस योजना के पात्र होंगे| लेकिन पशु पालन करने वाले केवल वही किसान पात्र होंगे, जिनका जीवन यापन पशु पालन के व्यवसाय से चलता हो| उनके पास किसी अन्य आय का स्रोत ना हो|

मनरेगा पशु शेड योजना 2023 List

अगर आप जानना चाहते हैं Mgnrega Pashu Shed Yojana List 2023 में आपका नाम है कि नहीं, इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत पर जाना होगा| और वहां की सूचना बोर्ड में अपना नाम देख सकते हैं, क्योंकि ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा सूचना बोर्ड पर पशु शेड योजना में शामिल लाभार्थियों की सूची लगा दी जाती है|

मनरेगा पशु शेड योजना आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2023

अगर आप Mnrega Pashu Shed Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा| लेकिन अभी हमारे पास इस योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी नहीं है।‌ लेकिन आपको आफलाइन प्रक्रिया बता देते हैं|

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत से मनरेगा पशु शेड योजना आवेदन फार्म ले लेना है|
  • इसके बाद पशु शेड योजना Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर दे, और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की टू कॉपी संलग्न कर दे|
  • इसके बाद मनरेगा पशु शेड योजना 2023 form pdf को ले जाकर पंचायत ऑफिस में जमा कर देना है|
  • इसके बाद आपके Mnrega Pashu Shed Yojana Application Form को मनरेगा विभाग में भेज दिया जाएगा|
  • जहां पर मनरेगा विभाग के अधिकारियों के द्वारा आपके एप्लीकेशन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आप इस योजना के पात्र पाए जाते हैं, तो आपको भी Mnrega Pashu Shed Yojana 2023 का लाभ दिया जाएगा|

Mnrega Pashu Shed Yojana के लिए नियम और शर्तें

  • मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ उठाने के लिए अगर आप नीचे दिए गए निम्नलिखित नियम शर्तों को पूरा करते हैं, तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
  • पशुओं के रहने के लिए पशु पालक को अपनी निजी जमीन पर फर्श, यूरिनल ट्रैंक, शेड, नाद आदि के निर्माण के लिए मनरेगा द्वारा इस योजना के अंतर्गत ₹75000 दिए जाएंगे|
  • पशु पालकों के पास मनरेगा पशु शेड योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कम से कम 2 पशु का होना आवश्यक है|
  • अगर पशु पालक के पास चार पशु है, तो उसे ₹116000 की सब्सिडी दी जाएगी|
  • अपनी पशुओं के लिए शेड का निर्माण पशु पालक को खुद की जमीन पर करना होगा|
  • पशु पालन के अंतर्गत किसान गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि पाल सकता है| और इस योजना का लाभ उठाकर शेड निर्माण करवा सकता है|

पशु शेड निर्माण संबंधित जरूरी बातें

  • मनरेगा के तहत पशुपालन शेड का निर्माण ऐसी जगहों पर किया जाएगा, जहां की भूमि समतल हो और ऊंचे स्थान पर हों|
  • ताकि बारिशों के मौसम में पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उनके मल मूत्र की सही ढंग से सफाई की जा सके|
  • शेड की लंबाई उत्तर और दक्षिण दिशा में बनानी होगी जिससे पशुओं को उचित धूप मिल सके|

पशु शेड योजना के अंतर्गत पशु पालन में शामिल पशुओं के नाम

पशुपालन में शामिल पशुओं के नाम जैसे : गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि पशु हो सकती है| अगर आप भी इन्हीं पशुओं का पालन करते हैं, तो Mgnrega पशु शेड योजना 2023 का लाभ उठा सकते हैं|

पशुपालन में पशुओं की संख्या पर मिलने वाले लाभ

मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत कम से कम 3 पशुओं को पालना अनिवार्य किया गया है| अगर किसी किसान के पास पशुओं की संख्या 3 से अधिक 6 तक है, तो उस पर उसे पशु शेड योजना के अंतर्गत ₹160000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी| वहीं पर अगर किसी किसान के पास पशुओं की संख्या केवल 4 है, तो उस किसान को Mgnrega Pashu Shed Yojana 2023 के अंतर्गत ₹116000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|

मनरेगा पशु शेड योजना 2023 का लाभ

  • अब प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को मनरेगा के तहत निजी जमीन पर पशु शेड का लाभ मिलेगा|
  • लेकिन यहां पर आपको ध्यान देना है, कि Mnrega Pashu Shed Yojana का लाभ पशुपालकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा|
  • पशुपालकों के पास कम से कम 3 पशु होने चाहिए, तभी उन्हें मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ दिया जाएगा|
  • 3 पशु वाले पशुपालकों को उनकी निजी जमीन पर पशु शेड के लिए फर्श, यूरिनल ट्रैंक, नाद, शेड आदि का निर्माण करने के लिए मनरेगा के माध्यम से ₹80000 दिया जाएगा|
  • वहीं पर 6 पशु वाले पशुपालकों को फर्श, यूरिनल ट्रैंक, नाद, शेड निर्माण कार्यों के लिए ₹160000 दिए जाएंगे|
  • इस योजना के शुरू होने से पशुपालक किसान की आय में वृद्धि होगी|
  • इस योजना के शुरू होने से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में नए नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे|
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश करके गरीब, विधवा महिलाएं, श्रमिक, बेरोजगार युवक, इस योजना का लाभ उठाकर पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं|

पशु शेड कैसे बनाएं?

पशु का आवास जितना अधिक स्वच्छ और आरामदायक होता है, पशुओं का स्वास्थ उतना ही अच्छा होता है| जब भी पशु शेड का निर्माण करें, तो यह ध्यान में रखते हुए करें की पशुशाला हवादार होना चाहिए| जिससे पशुओं को प्राकृतिक हवाएं लगे, एक आरामदायक पशु शेड निर्माण होने से पशुओं में बीमारी में बीमारी नहीं फैलती है| पशु शेड बनाने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|

1.पशु शेड निर्माण के लिए स्थान का चयन

जब भी आप पशु शेड का निर्माण करें, तो पशु साला का निर्माण सामान्य भूमि से थोड़ी ऊपर करनी चाहिए| ताकि पशुओं के मल मूत्र इसके अलावा बारिश का पानी पशुशाला में ना जाए| बल्कि पशुशाला में मल मूत्र और बिखरा हुआ पानी बड़ी आसानी से निकल जाए| इसके अलावा पशु शेड उस स्थान पर बनाना चाहिए जहां पर सूरज की रोशनी कम से कम तीन तरफ से आनी चाहिए| ताकि पशुओं को अच्छी धूप मिल सके, इसके अलावा ठंड से बचाने के लिए गौशाला में खिड़कियों और दरवाजों का उपयोग करना चाहिए|

2.पशुपालक के घर से पशुशाला की दूरी

जब भी आप पशु शेड का निर्माण करवाएं, तो यह ध्यान में रखें कि पशुशाला से आपके घर की दूरी ज्यादा ना हो| ताकि किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर पशुशाला में पहुंचा जा सके| इसके अलावा पशुपालक समय-समय पर अपनी पशुओं को चारा और पानी देता रहे| इसके अलावा पशु साला अधिकांश करके सड़क के किनारे निर्माण करवाएं| ताकि दूध बेचने अथवा कोई नया पशु खरीदने या पशुओं के लिए चारा लाने में आसानी हो|

3.पशुशाला में बिजली पानी की सुविधा

अगर कोई भी व्यक्ति पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो उसे पशु शेड का निर्माण करते समय पशुशाला में बिजली पानी का विशेष व्यवस्था करनी चाहिए| ताकि रात के वक्त पशुशाला में लाइट जलाया जा सके, अथवा गर्मियों में पशुओं को मच्छर से बचाने के लिए पंखा लगाया जा सके|

4.पशु शेड के स्थान का वातावरण

जब भी पशु शेड का निर्माण करें तो एक अच्छे और स्वच्छ वातावरण में पशुशाला बनानी चाहिए| क्योंकि गंदे वातावरण में पशुशाला बनाने से पशुओं में बीमारी फैलने की काफी चांस होता है| जो की दुधारू पशुओं के लिए खतरा होता है|

Mgnrega Pashu Shed Yojana का उद्देश्य

सरकार के द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य Mgnrega Pashu Shed Scheme 2023 चलाई जा रही है| जिसका उद्देश्य है कि जो पशु इधर-उधर घूम रहे हैं, उनके लिए आवास की व्यवस्था करना तथा और पशुओं को पालकर किसान अपनी आय को दुगनी कर सकता है|

इस प्रकार से पशुओं के लिए अपने निजी भूमि पर शेड निर्माण कराने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी| लेकिन किसानों को वित्तीय सहायता सीधे तौर पर ना देकर Mgnrega की निगरानी में शेड का निर्माण कराया जाएगा|

Mnrega Pashu Shed Yojana 2023 (FAQ)

1.मनरेगा पशु शेड योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा पशु पालन करने वाले किसानों को पशुओं के शेड के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|

2.Mnrega Pashu Shed Yojana 2023 के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है|

3 पशु पालन करने वाले पशुपालकों को ₹80000 तथा 6 पशुपालन करने वाले पशुपालकों को ₹160000 की सहायता दी जाती है|

3.मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जिन व्यक्तियों का नाम होगा, उन्हीं व्यक्तियों को मनरेगा अपने अनुसार इस योजना का लाभ प्रदान करेगी|

4.मनरेगा पशु शेड योजना की सूची कैसे देखें?

पंचायती सूचना बोर्ड में लगी सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं|

5.पशु शेड में कितना पैसा मिलता है?

अगर आप मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 2 पशु होना अनिवार्य है| 2 पशु होने पर सरकार द्वारा पशु शेड बनाने के लिए ₹75000 की धन राशि प्रदान की जाती है| वहीं पर अगर 4 पशु है, तो पशु शेड बनाने के लिए 1.60 लाख रुपए सहायता धनराशि प्रदान की जाती हैं| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Mnrega Pashu Shed Yojana 2023 के विषय में बताया है| जो कि केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत पशु पालन करने वाले किसानों को पशु पालन शेड निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी| इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| अगर इस योजना से संबंधित आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं|

इसे भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन देखें

मनरेगा की मजदूरी कितनी है

नरेगा जाब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं

29 thoughts on “मनरेगा पशु शेड योजना 2023 | आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, Application Form | Mnrega Pashu Shed Yojana”

    • सर जी मेरे पास गाय 4 है बैल 4 है और बच्चे भी हैं
      मुझे पशु बेड बनाना अति आवश्यक है और बनानें के लिये भुमी भी है अभी कच्चा बेड है उसी में पालन करते आ रहे है
      बाकी भुमी में वरमी कम्पोस्ट खाद गौ का मुत्र भंडारण
      और जैविक रसायन का भंडारण किया जाता है

      अगर पशु शेड के लिये योजना का लाभ मिल जाय तो अच्छा होता

      Reply
  1. नमस्ते मैं ग्राम पंचायत खेतसागर
    त. (देचु) निवासी दिनेश सिंह निवेदन है कि हमारे ग्राम पंचायत में अब तक कोई भी पशु शेड योजना का संचालन नहीं हुआ है सरकार से आश्वासन है कि हमारे ग्राम पंचायत में संयोजक टीम भेज कर सर्वेक्षण करने का अनुरोध करता हूँ और कर्मचारियों के खिलाफ याचिका दर्ज करने का अनुरोध करता हूँ और बजट का कैलकुलस करवाने का अनुरोध करता हूँ

    Reply
  2. जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड नहीं हे वो इस योजना का लाभ उठा सकते हे या नहीं

    Reply

Leave a Reply