नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें? : Nrega Mistol (nrega.nic.in)

मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों को पैसा मस्टर रोल/मिसटोल के आधार पर दिया जाता है। इसलिए जो भी व्यक्ति मनरेगा के अंतर्गत काम करते हैं, उन्हें Nrega Mistol Roll के बारे में अवश्य जानना चाहिए। क्योंकि मनरेगा मिस्टोल के माध्यम से ही वे जान सकते हैं, उनके Bank Account में कितना Paisa Transfer किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के सभी राज्यों में मनरेगा योजना लागू की गई है, और Nrega Rate List के अनुसार मनरेगा मजदूरी तय किया जाता है। मनरेगा मजदूरों द्वारा नरेगा के जो भी कार्य की हाजिरी होती है, वही मस्टररोल कहा जाता है, और मस्टररोल के आधार पर ही मनरेगा मजदूरों का पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

इसीलिए आज के आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं, कि मनरेगा श्रमिक ऑनलाइन मस्टररोल कैसे चेक करें? नरेगा श्रमिकों को कितनी मस्टररोल पर पेमेंट दी जाती है, नरेगा श्रमिक हाजिरी कैसे चेक करें? इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िएगा। इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से नरेगा में किए गए कार्यों की हाजिरी चेक कर सकते हैं, और यह पता कर सकते हैं कि आपका कितना पैसा बैंक अकाउंट में आने वाला है।

नरेगा मिसटोल क्या हैं?

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि 7 दिसंबर 2005 को विधानसभा द्वारा NREGA (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) का नाम बदलकर MNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) कर दिया गया था। इस रोजगार अधिनियम के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड धारकों को 1 साल में 100 दिन रोजगार देने की गारंटी दी जाती है। काम करने के फलस्वरूप जो पैसा होता है उसे कार्ड धारक के Bank Account में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है।

Nrega Job Card धारक के काम करने की पूरी जानकारी संबंधित विवरण Nrega Mistol कहलाता है। नरेगा मिसटोल (Mistol Nrega) से संबंधित पूरी जानकारी आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। और अगर आप Nrega Mistol List Online Check करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िए।

MGNREGA Muster Roll Kya Hota Hai (Highlight)

आर्टिकल का नामनरेगा मिसटोल ऑनलाइन लिस्ट कैसे देखें?
शुरुआतभारत सरकार
साल2023-2024
आवेदन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया
लाभार्थीनरेगा जॉब कार्ड धारक
ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें?

Step1 : नरेगा की बेवसाईट पर जाएं.

Nrega Mistol Online Check करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा 👇

Step2 : अपना राज्य चुनें.

यहां से आपको अपना राज्य चुन लेना है, तो चलिए मेरा राज्य उत्तर प्रदेश है, मैं उत्तर प्रदेश को चुन लेता हूं। नया इंटरफेस 👇

Step3 : अपना जिला चुन लें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने जिला की पूरी लिस्ट दिखाई देगी। जहां से आपको अपना जिला चुन लेना है। नया इंटरफेस 👇

Step4 : अपना ब्लाक चुनें.

यहां पर आपकी जिले की पूरी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगी, जहां से आपको अपना ब्लॉक चुन लेना है।

Step5 : ग्राम पंचायत चुनें.

यहां पर आपके ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगी, जहां से आपको अपना ग्राम पंचायत चुन लेना है। नया इंटरफेस 👇

Step6 : Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step7 : Work Name (Work Code) पर क्लिक करें.

यहां पर आपके गांव के उन लोगों की लिस्ट आ जाएगी जो नरेगा में काम करते हैं। इसके बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step8 : Nrega Mistol की जानकारी देखें.

जहां पर आप को Nrega Mistol in Hindi की पूरी जानकारी दिखाई देगी। इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी आसानी से मनरेगा मास्टर रोल ऑनलाइन देख सकते हैं।

All State Nrega Mistol List.

दोस्तों जैसा कि ऊपर हमने UP Nrega Mistol Online Check की प्रक्रिया बताई है। उसी प्रकार आप किसी भी राज्य का नरेगा मिसटोल लिस्ट देख सकते हैं।

राज्यआफिसियल बेवसाइट
अरुणाचल प्रदेशClick here
छत्तीसगढ़Click here
हिमाचल प्रदेश Click here
कर्नाटकClick here
मिजोरमClick here
पंजाबClick here
तमिल नाडुClick here
उत्तराखंडClick here
दादर नगर हवेलीClick here
लक्षदीपClick here
तेलंगानाClick here
असमClick here
गुजरात Click here
जम्मू एंड कश्मीरClick here
केरलClick here
मणिपुरClick here
मणिपुरClick here
नागालैंड Click here
राजस्थान Click here
त्रिपुराClick here
वेस्ट बंगालClick here
दमन एंड दीवClick here
पांडिचेरी Click here
लद्दाखClick here
आंध्र प्रदेशClick here
बिहारClick here
हरियाणा Click here
झारखंडClick here
मध्य प्रदेश Click here
मेघालयClick here
उड़ीसाClick here
सिक्किमClick here
उत्तर प्रदेशClick here
अंडमान एंड निकोबार Click here
गोवा Click here
चंडीगढ़ Click here

Nrega Mistol का लाभ और विशेषताएं

  • नरेगा मिसटोल के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। जिनसे उनकी आर्थिक स्तर में सुधार आएगा।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mnrega) केवल उन्हीं व्यक्तियों को दिया जाएगा जिनके पास Nrega Job Card होगा।
  • इस अधिनियम के अंतर्गत नरेगा मजदूरों के काम के फल स्वरुप जो धनराशि होगी, वह सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • मनरेगा संबंधित कोई भी जानकारी अथवा नरेगा मिसटोल की जानकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पा सकते हैं।

मनरेगा योजना के तहत कौन से कार्य किए जाते हैं?

मनरेगा योजना के तहत जो भी व्यक्ति काम करते हैं, उनके द्वारा निम्नलिखित कार्य पंचायती क्षेत्र स्तर पर करवाए जाते हैं। और इन्हीं कार्यों की हाजिरी कोई भी मनरेगा मजदूर ऑनलाइन नरेगा मिसटोल चेक कर सकता है। Mgnrega Muster Roll के माध्यम से पता कर सकता है कि मनरेगा के तहत कितना पैसा उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने वाला है। मनरेगा के तहत निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं।

  • सिंचाई का काम
  • टंकी निर्माण
  • वृक्षारोपण का काम
  • गौशाला निर्माण
  • आवास निर्माण
  • सड़क निर्माण
  • नाली और तालाब की मरम्मत
  • ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने का काम

ऐसे और भी बहुत से कार्य हैं, जो Mgnrega Yojana के तहत नरेगा मजदूरों द्वारा कराए जाते हैं। जिन व्यक्तियों के पास Nrega Job Card होता है, उन्हे ही पंचायती स्तर पर मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। उनकी रोजगार की हाजिरी Online Nrega Muster roll पर उपलब्ध होती है, जहां पर मनरेगा द्वारा किए गए कार्य, दिनांक, जगह, हाजिरी, आदि का पूरा विवरण उपलब्ध होता है।

नरेगा मिसटोल का उद्देश्य

Nrega Mistol का भारत के बेरोजगार लोगों को 1 साल में 100 दिन की रोजगार गारंटी देने का उद्देश्य है। जिसके फलस्वरूप मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सके। नरेगा रोजगार अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाला रोजगार की पूरी धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। Nrega Rojgar अथवा नरेगा मजदूरी आदि सभी विवरण आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

मनरेगा का मास्टर रोल हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको Nrega Mistol List देखने या नरेगा मिसटोल 2020 से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप दिए गए Helpline Number 1800-180-6127 पर संपर्क कर सकते हैं। अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

FAQs

1. नरेगा मिसटोल में नाम कैसे देखें?

Online Nrega Muster roll List में अपना नाम देखने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।

2. जॉब कार्ड नंबर कैसे देखते हैं?

Mgnrega Jov Card Number आप मनरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

3. मस्टर रोल का रिकॉर्ड क्या है?

मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य का भुगतान मास्टर रोल के अनुसार किया जाता है। मनरेगा मास्टर रोल लिस्ट में किसी भी मनरेगा जॉब कार्ड धारक की हाजिरी दर्ज होती है। जहां से वह देख सकता है, कि उसकी कितनी हाजिरी है और उसे कितना पैसा मिलेगा।

4. NREGA Muster Roll / NREGA MISTOL देखने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है? 

मनरेगा मास्टर रोल ऑनलाइन चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट : https://nrega.nic.in/Netnrega/stHome.aspx

5. मनरेगा योजना में कौन कौन से काम आते हैं?

तालाब खुदाई, नहर खुदाई, बागवानी, जल संरक्षण, श्रमिकों का आवास निर्माण, सड़क निर्माण, आदि कार्य मनरेगा योजना के तहत किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

मोबाइल से नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं
नरेगा पेमेंट लिस्ट आनलाइन देखें 
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें 
नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट राजस्थान
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें? : Nrega Mistol (nrega.nic.in)”

Leave a Comment