उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2023 में कैसे लगाएं | UP High Security Number Plate

UP High Security Number Plate : 21वीं सदी में सभी लोगो को कम पर पाहुचने की बहुत ही जल्दी रहती है । सभी अपने लिए बाइक व गाड़ी खरीदने है जिससे ट्रेफिक की समस्या भी दिन-बदिन बढ़ती जा रही है। बढ़ती मेहंगाई के साथ गरीब जनता का जीना भी मुश्किल हो चुका है । ऐसे समय में बाइक या चोरी हो जाना बहुत गंभीर मामला माना जाता है । बढ़ते ट्रेफिक की वजह से मार्ग अकस्मात की मात्रा भी बढ़ गयी है ।

इन सभी समस्याओ का निवारण लाने के लिए भारत सरकार ने सभी वाहनो पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य बना दिया है । इससे फर्जी नंबर प्लेट लगा कर गलत काम होने से भी रोका जा सकता है और आरोपी को पकड़ा भी जा सकता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को सभी राज्यो में लागू कर दिया गया है।

मगर आज के इस लेख में हम UP HSRP Apply Online के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई उत्तर प्रदेश | UP High Security Number Plate Price | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश Last Date उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दस्तावेज़, आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढे।

इसे भी पढ़ें

 यूपी भूलेख खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइनयूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें 
उत्तर प्रदेश आनलाइन चालान पेमेंट कैसे करेंउत्तर प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट

Table of Contents

Utter Pradesh High Security Number Plate 2023 (Highlight)

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
उत्तर प्रदेश राज्य की जनता
विभागउत्तर प्रदेश परिवहन विभाग
आवेदन का प्रकारआनलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bookmyhsrp.com/
नियम कब जारी हुआ2021

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या होती है? | High Security Number Plate Kya Hai

हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक तरह की अल्युमिनियम की प्लेट होती है जिसमें सात नंबर का प्लेट लगाया जाता है। जिसमें वाहन की सारी जानकारी जैसे कि वाहन का मालिक का नाम, वाहन का चेसिस नंबर, वाहन का इंजिन नंबर, आदि दर्ज होता है। यह सारी जानकारी कंप्यूटराइसड़ होती है। High Security Number Plate Uttar Pradesh के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है।

अगर कोई दुर्घटना हो या फिर कोई गैर कानूनी काम कर रहा हो तो वाहन में लगी हुई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से उसे पकड़ा जा सकता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कोड को जब कम्प्युटर में डाला जाता है तो वाहन की सारी जानकारी निकाली जा सकती है। भारत सरकार के द्वारा वाहनों को अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है|

जिस वाहनों में HSRP नहीं लगा होता, ऐसे वाहनों पर 10 हजार का जुर्माना संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत लगाया जाएगा| इसलिए अगर आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई UP आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं|

यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फायदे

Uttar Pradesh High Security Number Plate के लाभ इस प्रकार है:

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से सारी जानकारी कोंपुटेराइस्ड होती है जिसकी वजह से सिस्टम में पारदर्शता आती है।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कोड से केन्द्रीय स्तर पर सारी जानकारी आसानी से इक्कठी की जा सकती है।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कोड कोंपुटेराइस्ड होने की वजह से फर्जी नंबर की नंबर प्लेट नहीं बनती और गैर कानूनी काम रुक जाते है।
  • राज्य के सभी वाहनो को अलग कोड प्रदान किया जाएगा। जैसे गुजरात का GJ, उत्तर प्रदेश का UP, राजस्थान का RJ, दिल्ली का DL, आदि।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से वाहन की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा सकता है।
  • पूरे देश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का माननीकरन होगा।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कलर स्टिकर क्या है?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कलर स्टिकर ईंधन का प्रकार और भारत सरकार द्वारा जारी की हुई अनुमित मात्रा प्रदूषण का प्रमाण होता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कलर स्टिकर गाड़ी के आगे के भाग में चिपकाना होता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कलर स्टिकर सभी वाहनो पर यानि की दो पहिया वाहन या 4 पहिया और उससे जायदा पहिये वाले वाहनो पर भी लगाया जाता है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कलर स्टिकर किस कलर के होते है?

S.N.भारत स्टेज वाहनस्टीकर बैकग्राउंड कलरफ्यूल का प्रकार
1.III और IVहल्का नीलापेट्रोल और CNG
2.III और IVसंतरीडीजल
3.III और IVग्रेअन्य
4.VIहरी पट्टी के साथ हल्का नीलापेट्रोल और CNG
5.VIहरी पट्टी के साथ संतरीडीजल
6.VIहरी पट्टी के साथ ग्रेअन्य

वाहनों के प्रकार और नंबर प्लेट का रंग

S.N.वाहन का प्रकारनंबर प्लेट का बैकग्राउंड कलरनंबर का कलर
1.गैर परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)हरासफेद
2.परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)हरापीला
3.टैक्सी (बैटरी से चलने वाली)हराकाला
4.टैक्सीकालापीला
5.परिवहन वाहनपीलाकाला
6.गैर परिवहन वाहनसफेदकाला

यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की फीस क्या है? | UP High Security Number Plate Fees

कैटेगरीचार्ज
2 पहिया वाहन400 रुपये
4 पहिया वाहन1100 रुपये

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई UP

1.UP High Security Number Plate 2023 ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउजर पर जाना है और वहां पर सर्च करना है Book my HSRP

2.यहां पर आपको दिखाई दे रही तीर के सामने BOOK-MY-HSRP पर क्लिक कर देना है।

3.यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा Private Vehicle, Commercial Vehicle अपने हिसाब से चुन लेना है|

4.आपका वाहन किस ईधन से चलता है। यहां से अपने हिसाब से चुन लेना है|

5.आपका वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हाईवे मोटर व्हीकल कौन सा है, यहां से चुन लेना है|

6.आपका वाहन कौन सी कंपनी का हैं, यहां से चुन लेना है|

7.यहां से आपको अपना राज्य चुन लेना है।

8.यहां पर आपको सभी Dealer की लिस्ट दिखाई देगी, आपको जिस डीलर से अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं, उसे चुन लें।

9.यहां पर आपको अपने व्हीकल की सभी जानकारी भर देनी है, जैसे: Registration Number, Registration Date, Chechis Number, Engine Number, Email id, Mobile Number इसके बाद Next पर क्लिक कर देना है।

10.यहां पर आपको अपना Contact Information भर देना है, जो भी आपके आरसी पर दर्ज हैं। इसके बाद Next पर क्लिक कर देना है।

11.यहां से आपको अपने हिसाब से कोई तारीख चुन लेना है, जिस दिन आपको अपनी डीलर के पास जाना होगा।

12.इसकी बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है, जिसे आप प्रिंट कर सकते हो।

उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आवेदन के लिए दस्तावेज़

Uttar Pradesh High Security Number Plate Online Apply करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ इस प्रकार है:

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • भुगतान पुष्टीकरण रसीद

SIAM पर लॉगिन कैसे करें?

1.SIAM पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

2.ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Login” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

3.यहां पर आपको Member Login के अंतर्गत User ID, Password डालकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है| इस प्रकार से आप SIAM पर लागिन कर सकते हैं|

UP High Security Number Plate ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप Gadi Ki Number Plate के लिए ऑफलाइन HSRP बनवाना चाहते हैं| तो आपको नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा|

  • UP High Security Number Plate 2023 ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला के आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा|
  • आरटीओ ऑफिस जाने के बाद आपको HSRP फॉर्म लेना होगा|
  • उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर देना है, और उसके साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर देनी है|
  • इसके बाद आपको हाई HSRP Registration Form को आरटीओ ऑफिस में जमा कर देना है|
  • फिर दी हुई तारीख पर आप दोबारा आरटीओ ऑफिस जाकर अपना यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं|

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश Last Date 2023

नंबर प्लेट की आखिरी नंबरतिथि
0 या 1– – – – –
2 या 3– – – – –
4 या 5– – – – –
6 या 7– – – – –
8 या 9– – – – –

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का चार्ज | UP High Security Number Plate Charge

टू व्हीलर वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का चार्ज ₹300 से ₹400 तक आता है। वहीं पर चार पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का चार्ज ₹600 से 1100 तक आता है। और अगर आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने घर मंगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फोर व्हीकल वाहनों के लिए 250 रुपए तथा टू व्हीकल वाहनों के 125 रुपए होम डिलीवरी चार्ज देना पड़ेगा।

UP Grievance Redressal दर्ज करें?

1.उत्तर प्रदेश के जो उम्मीदवार यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से संबंधित ग्रीवेंस दर्ज कराना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले Book my HSRP पर जाना होगा| नया इंटरफेस👇

2.Book my HSRP की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Grievance” के विकल्प पर क्लिक कर देना है| इसके बाद Select State for Grievance के अंतर्गत राज्य चुन लेना है| नया इंटरफेस👇

3.यहां पर Order Number, Vehicle Number डालकर “Fetch Vehicle/Owner Details” पर क्लिक कर देना है| इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश Grievance शिकायत दर्ज करा सकते हैं|

HSRP ऑनलाइन अप्लाई राज्यों की सूची 2023

नीचे हमने उन राज्यों की सूची दी है, जिन राज्यों में Apply High Security Number Plate के लिए आवेदन कर सकते हैं|

राज्यों के नामआफिसियल बेबसाइट
दिल्लीक्लिक करें
गुजरातक्लिक करें
हरियाणाक्लिक करें
उत्तराखंडक्लिक करें
असमक्लिक करें
पंजाबक्लिक करें
उत्तर प्रदेशक्लिक करें
आंध्र प्रदेशक्लिक करें
– – – – – – –– – – – – – – –
तेलंगानाऑफलाइन आवेदन करें
सिक्किमऑफलाइन आवेदन करें
राजस्थानऑफलाइन आवेदन करें
त्रिपुराऑफलाइन आवेदन करें
पांडिचेरीऑफलाइन आवेदन करें
उड़ीसाऑफलाइन आवेदन करें
तमिल नाडुऑफलाइन आवेदन करें
मिजोरमऑफलाइन आवेदन करें
पश्चिम बंगालऑफलाइन आवेदन करें
मणिपुरऑफलाइन आवेदन करें
महाराष्ट्रऑफलाइन आवेदन करें
नागालैंडऑफलाइन आवेदन करें
लक्षदीपऑफलाइन आवेदन करें
मेघालयऑफलाइन आवेदन करें
केरलऑफलाइन आवेदन करें
मध्य प्रदेशऑफलाइन आवेदन करें
झारखंडऑफलाइन आवेदन करें
लद्दाखऑफलाइन आवेदन करें
हिमाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन करें
गोवाऑफलाइन आवेदन करें
अंडमान निकोबार दीपऑफलाइन आवेदन करें
छत्तीसगढ़ऑफलाइन आवेदन करें
दादर नगर हवेलीऑफलाइन आवेदन करें
जम्मू एंड कश्मीरऑफलाइन आवेदन करें
बिहारऑफलाइन आवेदन करें
कर्नाटकऑफलाइन आवेदन करें
दमन एंड दीवऑफलाइन आवेदन करें
चंडीगढ़ऑफलाइन आवेदन करें
अरुणाचल प्रदेश ऑफलाइन आवेदन करें

उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेल्पलाइन नंबर

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं या फिर किसी अन्य राज्य के निवासी हैं तो आप High Security Number Plate से संबंधित बाकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Toll Free Number : 8929722201
  • Working days : 9:00 AM से 6:00 PM
  • Email ID : online@bookmyhsrp.com

UP High Security Number Plate 2023 (FAQ)

1.HSRP का फूल फॉर्म क्या है?

HSRP का फूल फॉर्म हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (High Security Registration Plate) है।

2.यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बुक करें?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आप ऑनलाइन सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मनुफक्टुरेर्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.siam.in/ पर जाकर कर सकते है। इसके साथ यहां से जिन जिन राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू की गई है, उन राज्यों के लिए भी सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3.उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कब से लागू है?

Uttar Pradesh High Security Number Plate 1 जनवरी 2022 से लागू होगी।

4.HSRP लगाने का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

HSRP का आवेदन करने की https://www.siam.in/ है।

5.HSRP समय से न लगने पर वाहन के मालिक को कितना जुर्माना भर्ना पड़ेगा?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP समय से न लगाने पर वाहन के मालिक को 5000 रुपये तक का जुर्माना भर्ना पड़ेगा।

6.उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस कितनी लगती हैं?

अगर आप चार पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाते हैं, तो आपको 250 रुपए चार्ज देना होगा| वहीं पर अगर आप दो पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाते हैं, तो आपको ₹125 चार्ज देना होगा|

7.हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें?

High Security Number Plate संबंधी जानकारी के लिए दी गई Helpline Number 8929-7222-01 तथा Email I’d : online@bookmyhsrp.com पर संपर्क कर सकते हैं|

8.SIAM का फुल फॉर्म क्या है?

SIAM Full Form in Hindi : Society of Indian Automobile Manufacturers
एसआईएएम का फुल फॉर्म इन हिंदी : सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स

9.क्या उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है?

जी हां, अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपके पास कोई वाहन है, तो उस पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा होना चाहिए|

निष्कर्ष

इस लेख में हमने UP High Security Number Plate 2023 के बारे काफी जानकारी दी हैं। लेकिन अभी उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 1 जनवरी 2022 से शुरू कर दिया जाएगा। इसलिए अगर आपके पास टू व्हीलर, फोर व्हीलर या फिर हैवी मोटर व्हीकल है, तो आप जरूर से Uttar Pradesh HSRP लगवा ले। अगर इस लेख से संबंधित आपका किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

न्यू ट्रेफिक रूल्स इन इंडिया

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन

यूपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना

8 thoughts on “उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2023 में कैसे लगाएं | UP High Security Number Plate”

Leave a Reply