Maharashtra Ration Card Download I महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि अपने मोबाइल फोन से Online Maharashtra Ration Card Download Kaise Kare. अगर आपने महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, अथवा किसी महत्वपूर्ण काम में आपको राशन कार्ड की जरूरत हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़कर बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से महाराष्ट्र Ration Card Online Download कर सकते हैंI इसके लिए आपको जन सेवा केंद्र अथवा खाद्य विभाग कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीI

इसे भी पढ़ें 👇

महाराष्ट्र स्वाधार योजना
महाराष्ट्र बालसंगोपन योजना
महाराष्ट्र अंतरजातीय विवाह योजना
महाराष्ट्र कुकट पालन कर्ज योजना

महाराष्ट्र राशन कार्ड क्या है?

MH राशन कार्ड एक तरह का आइडेंटी कार्ड होता है, जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू किया जाता हैI राशन कार्ड कई प्रकार के होते हैं, गरीबी रेखा के नीचे वाले राशन कार्ड, गरीबी रेखा से ऊपर वाले राशन कार्ड, अंतोदय परिवार के लिए राशन कार्ड, ये सभी राशन कार्ड महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने नागरिकों की सुविधाओं के लिए जारी किया जाता हैI

इस राशन कार्ड की मदद से प्रदेश में रहने वाले गरीब नागरिक बहुत ही कम किफायती दर पर राशन दुकान से राशन खरीद सकते हैंI इसके अलावा राशन कार्ड धारक को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाता हैI इसके अलावा Maharastra राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है, जिसकी जरूरत सरकारी कार्यों में पड़ती हैI

Maharastra Ration Card Download Kaise Kare.

अगर आप एमएच राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो मैं आपको बताना चाहता हूं, कि आप तीन तरीके से महाराष्ट्र राशन कार्ड Download कर सकते हैI १. महाराष्ट्र ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? २. Mobile App से महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? ३. सीएससी केंद्र से महाराष्ट्र राशन कार्ड Download कैसे करें?

Step1 : महाराष्ट्र राशन कार्ड पोर्टल पर जाएं.

अगर आप ऑनलाइन तरीके से Maharashtra Ration Card Download करने के लिए सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले राशन कार्ड डाउनलोड महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा 👇

Step2 : ऑनलाइन आरसी प्रबंधन प्रणाली पर क्लिक करें.

होम पेज पर आने के बाद आपको “ऑनलाइन सेवाएं” का ऑप्शन दिखाई देगाI जिसके अंदर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “ऑनलाइन आरसी प्रबंधन प्रणाली” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : राशन पत्रिका पर क्लिक करें.

यहां पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देगा, आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने पहले ऑप्शन “राशन पत्रिका” पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : अपना राशन कार्ड जानिए.

क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगा, अपना राशन कार्ड जानिए, डीएफएसओ वार इकाई वार आरसी गणना, डीएफएसओ वार योजनावार यूआईडी सीडिंग, इनमें से आपको पहले नंबर पर “अपना राशन कार्ड जानिए” पर क्लिक कर देना हैI

यहां पर आपको कैप्चा कोड भरकर Verify पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : View Report पर जाएं.

यहां पर आपको Ration Card No/Old Ration Card No भर देना हैI इसके बाद View Report पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6 : Print Your Ration Card

महाराष्ट्र राशन कार्ड अंप करने के लिए आपको तीर के सामने “Print Your Ration Card” पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपका महाराष्ट्र राशन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा, इस प्रकार आप बड़ी आसानी से राशन कार्ड महाराष्ट्र की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Maharastra Ration Card Download कर सकते हैंI

मोबाइल ऐप से महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Step1 : Mera Ration सर्च करें.

Mobile App से Maharastra Ration Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- Mera Ration 👇

Step2 : Install पर क्लिक करें.

Install बटन पर क्लिक करके आपको Maharastra Ration Card Mobile App Download कर लेना हैI ओपन करने पर नया इंटरफेस 👇

Step3 : Know Your Entitlement पर क्लिक करें.

ऑनलाइन महाराष्ट्र राशन कार्ड चेक करने के लिए तीर के सामने “Know Your entitlement” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : Ration Card No./Aadhar No. चुनें.

यहां पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर डाल देना है, इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपका MH Ration Card की डिटेल्स खुल जाएगीI जिसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके महाराष्ट्र Online Ration Card डाउनलोड कर सकते हैंI

सीएससी केंद्र से Maharastra Ration Card Download Kaise Kare.

अगर आपको ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें अथवा Mobile से महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, समझ में नहीं आ रहा हैI तो आप किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं, जनसेवा केंद्र के कर्मचारी को अपना Ration Card Number बताना है, वह राशन कार्ड नंबर से आपका राशन कार्ड डाउनलोड करके उसकी प्रिंट आउट निकाल कर आपको दे देगाI लेकिन सीएससी केंद्र द्वारा Maharastra राशन कार्ड डाउनलोड कराने के लिए आपको सीएससी कर्मचारी को कुछ पैसे देने पड़ सकते हैंI

महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड करने का फायदा

अधिकांश करके ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जब हमें महाराष्ट्र राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI जरूरत पड़ने पर हम ऑनलाइन/मोबाइल ऐप/जन सेवा केंद्र से Online Maharastra Ration Card Download करते हैंI राशन कार्ड की जरूरत नीचे दिए गए निम्न कार्यों के लिए पड़ती हैI

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत दस्तावेज के रूप में लगती हैI
  • विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाते वक्त भी दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
  • गैस कनेक्शन पास कराने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
  • पैन कार्ड बनाते समय पते के प्रमाण के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाते समय दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
  • वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI

महाराष्ट्र राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 2024

Toll Free Number1800-2222-62
हेल्पलाइन नंबर1800-22-4950, 022-2202-5308, 022-2202-4592, 022-2202-5277
email ID helpline.mhpds@gov.in

इसे भी पढ़ें 👇

नरेगा पेमेंट लिस्ट महाराष्ट्र चेक करें
महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना
महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आनलाइन देखें
महाराष्ट्र श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment