झारखंड रोड टैक्स जमा कैसे करें? 2024

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको विस्तार पूर्वक बताने वाला हूं, कि Jharkhand Road Tax Payment Kaise Kare. अगर आप झारखंड के निवासी हैं और आप अपने वाहन का या किसी अन्य गाड़ी का Online Road Tax Payment करना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो इस आर्टिकल को पढ़कर ऑनलाइन झारखंड रोड टैक्स जमा कर सकते हैं. इसके अलावा झारखंड रोड टैक्स स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं.

Table of Contents

झारखंड रोड टैक्स क्या है?

झारखंड सरकार द्वारा गाड़ी के मालिक से रोड टैक्स ली जाती है. बड़ी-बड़ी गाड़ियों को रोड टैक्स ज्यादा देना पड़ता है, जबकि छोटी गाड़ी के लिए कम राशि का रोड टैक्स देना पड़ता है. हालांकि रोड टैक्स वाहन मालिक से गाड़ी खरीदते समय ली जाती है.

इसके अलावा झारखंड सरकार द्वारा गाड़ी मालिक से और कई प्रकार की टैक्स ली जाती है. जैसे : टोल टैक्स, रोड टैक्स, रोड सेस आदि. इन टैक्स के माध्यम से जो भी पैसा झारखंड सरकार इकट्ठा करती है, उन्हें सड़क परिवहन विभाग झारखंड द्वारा सड़क परिवहन संबंधित कार्यों में खर्च किया जाता है.

Jharkhand Road Tax Jama Kaise Kare. (Highlight)

आर्टिकल का नामझारखंड रोड टैक्स जमा कैसे करें?
राज्यझारखंड
विभाग का नाम झारखंड परिवहन विभाग
टैक्स के प्रकाररोड टैक्स
केंद्र सरकार की परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Click here
झारखंड सरकार की परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटClick here

झारखंड रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?

Step1 : परिवहन विभाग की बेवसाइट पर जाएं.

अगर आप Jharkhand Road Tax Online Payment करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है. जो इस प्रकार से दिखाई देगा-👇

Step2 : Proceed पर क्लिक करें.

यहां पर Vehicle Registration No. भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇

Step3 : Pay Your Tax पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Pay Your Tax” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇

Step4 : VERIFY DETAILS 

यहां पर आपको अपने गाडी का Chassis Number Last के 5 अंको को भर देना है. इसके बाद “VERIFY DETAILS” पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद गाड़ी मालिक का मोबाइल नंबर भरने का आप्शन दिखाई देगा, मोबाइल नंबर भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके गाड़ी की पूरी डिटेल्स खुल जाती है. जब आप थोड़ा और नीचे आते हैं, तो इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.👇

Step5 : Tax Mode चुनें.

Vahan Road Tax Jharkhand ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको Tax Mode पर क्लिक करना है, यहां से आपको सलेक्ट कर लेना है, कि टैक्स कैसे जमा करना है- YEARILY/QUARTERLY/LIFE TIME, इसके बाद सबसे नीचे Proceed के आप्शन पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇

Step6 : Continue Payment पर क्लिक करें.

यहां पर एक बार फिर आपके रोड टैक्स संबंधित जानकारी दिखाई देगी, जो रोड टैक्स आपको जमा करना है. सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ ले, इसके बाद Continue Payment बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके सामने “PAYMENT GATEWAY” का पेज खुल जाएगा, जहां पर Payment Gateway मे SBI को चुन लेना है. इसके बाद Terms and Condition को एक्सेप्ट करने के बाद continue पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇

Step7 : Jharkhand Road Tax Payment करें.

झारखंड ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए यहां पर आपके सामने कई बैंक के ऑप्शन दिखाई देंगे, इसके अलावा अगर आप चाहे तो नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.

अगर आपको डेबिट कार्ड से झारखंड रोड टैक्स जमा करना है, तो आपको डेबिट कार्ड पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज दिखाई देगा.👇

यहां पर Payment Details संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है, जिसे पढ़ने के बाद “Confirm” के आप्शन पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते ही आपके सामने Debit Card Details भरने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे भरने के बाद आपको “Pay” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇

आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे यहां पर भरने के बाद “Make Payment” पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाता है, और आपका झारखंड ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट हो जाता है.

रोड टैक्स ट्रांजैक्शन स्टेटस कैसे चेक करें?

Step1. अगर आप ने ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट जमा कर दिया है, इसके बाद पेमेंट ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करना चाहते हैं. कि आपका रोड टैक्स जमा हो गया है कि नहीं.

Step2. इसके लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. और इस लिंक 👉 https://vahan.parivahan.gov.in/vahanpgi/faces/ui/transactionStatus.xhtml पर क्लिक करना होगा. नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको Transaction ID, Payment ID, Bank Ref. ID, Registration No., Grn No., इनमें से किसी एक को चुन लेना है. इसके बाद नीचे दिए गए खाली बॉक्स में उसकी आईडी भरकर Search पर क्लिक कर देना है.

Step4. क्लिक करते ही नीचे ट्रांजैक्शन डीटेल्स में सारी जानकारी दिखाई देने लगेगी. कि जहां पर आप चेक कर सकते हैं, कि Road Tax Online Jharkhand जमा करने के बाद पेमेंट हुआ या नहीं.

झारखंड रोड टैक्स पेमेंट Receipt को Verify कैसे करें?

Step1. रोड टैक्स पेमेंट जमा करने के बाद अगर पेमेंट रिसिप्ट को वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आपको फिर से झारखंड परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. यहां पर आपको Services के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Pay MV TAX” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Verify Receipt” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇

Step4. यहां पर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और झारखंड रोड टैक्स ऑनलाइन जमा करने के बाद मिला हुआ Receipt Number यहां पर भर देना है. इसके बाद Verify पर क्लिक कर देना है.

Step5. क्लिक करते ही अगर पेमेंट डीटेल्स सही होगा, तो वहां पर लिखा हुआ दिखाई देगा – Your Details is Verified.

Step6. इस प्रकार आप Jharkhand Road Tax Online Jama करने के बाद झारखंड परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Payment Receipt को Verify कर सकते हैं.

झारखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कांटेक्ट डिटेल्स

Sri K. Ravikumar (Secretary) : 0651-2401706
SMT. Kiran Kumari Pasi (Transport Commissioner) : 0651-2446802
Permit Related issues spermitjhr@gmail.com 0651-2401699(During the office hours 10 A.M. to 6 P.M.)
3 For E-Challan portal related payment issues: email- pghelpdesk@hdfcbank.com Cc- ecomsupport.bihar@hdfcbank.com Ph no – 022 33557000
Email ID : transport.jhr@gmail.com

रोड टैक्स पेमेंट संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. Jharkhand Road Tax Payment Kaise Kare.

झारखंड रोड टैक्स ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है, जिसे आप पढ़ सकते हैं. इसके अलावा रोड टैक्स पेमेंट करने के बाद झारखंड रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस चेक भी कर सकते हैं. इसकी जानकारी भी इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है.

2. झारखंड रोड टैक्स किस पर निर्भर करता है?

रोड टैक्स हमेशा किसी भी गाड़ी पर निर्भर करता है, गाड़ी छोटी है या बड़ी है, उसी के आधार पर Road Tax Payment करना पड़ता है.

3. Road Tax Jharkhand ऑफलाइन जमा कैसे करें?

अगर आपको Jharkhand Road Tax Online Jama करने में परेशानी आ रही है, तो आप अपने जिला के आरटीओ ऑफिस में जाकर रोड टैक्स पेमेंट कर सकते हैं.

4. रोड टैक्स पेमेंट करने का सही समय क्या है?

झारखंड रोड टैक्स जमा करने का कोई सही समय नहीं होता है, आप कभी भी किसी भी वक्त रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. लेकिन हां आपको कोशिश करना चाहिए, रोड टैक्स जमा करने की जो सीमा है उससे पहले ही जमा कर दें.

5. झारखंड रोड टैक्स पेमेंट करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ऑफिसियल वेबसाइट : http://jhtransport.gov.in/

इसे भी पढ़ें 👇

डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें
बाइक का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment