शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें | Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye.

Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye : जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को थी| इस योजना के अंतर्गत भारत को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया था| अधिकांश करके ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही मध्यमवर्गीय गरीब परिवार रहते हैं|

जिनके पास पैसों की कमी होने के कारण वे अपने घर पर शौचालय निर्माण नहीं करा पाते और उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है| खुले में शौच करने से वातावरण प्रदूषित हो जाता है, जिससे अनेक बीमारियां जन्म लेती है| इसलिए अब इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले जिन परिवारों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, वे Sauchalay निर्माण के लिए Online Apply कर सकते हैं, अगर आपने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कर दिया है तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है|

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कैसे शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं| अगर आपका नाम शौचालय लिस्ट में होगा, तभी शौचालय स्वच्छ मिशन भारत योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण की धनराशि आपके Bank Account me Transfer की जाएगी| 

इसे भी पढ़ें

यूपी शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
मध्य प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंशौचालय लिस्ट राजस्थान आनलाइन कैसे देखें 

शौचालय योजना में अपना नाम कैसे चेक करें? (Highlight)

आर्टिकल का नामSauchalay List Me Name Check Kaise Kare.
मिशनस्वच्छ भारत मिशन
विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार
शुरुआत  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत
उद्देश्यशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले गरीब परिवार को शौचालय प्रदान करना
लाभार्थीदेश के गरीब परिवारों को शौचालय मिलना
लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत2 अक्टूबर 2014
ऑफिसियल वेबसाइट sbm.gov.in

शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे भरे|

अगर आपके घर में शौचालय नहीं है और आप प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान योजना के अंतर्गत Online Sauchalay Application Form भरना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा|

Step1 : शौचालय की बेबसाइट पर जाएं.

सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

Step2 : Login पर क्लिक करें.

यहां पर आप Login ID, Password, Captcha भर कर Login हो सकते हैं|

Step3 : New Applicant Click here पर क्लिक करें.

लेकिन अगर आप इस बेबसाइट पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने New Applicant Click here पर क्लिक करना है|

Step4 : Register पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Name, Mobile Number, Email, Address, State, ID Type, ID Number, Captcha Code भर कर Register पर क्लिक करना है|

5.क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है, और आप को Login ID दिखाई देने लगती हैं|

6.अब आपको अपना पासवर्ड पाने के लिए फिर से बेवसाइट के होम पेज पर आ जाना है|

7.इसके बाद आपको दिखाई दे रही तीर के सामने Applicant Get One Time Password पर क्लिक करना है|

8.यहां पर आपको Login ID, Email, Captcha भर कर Send One Time Password पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके Email ID पासवर्ड भेज दिया जायेगा|

9.इसके बाद एक बार फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है, और वहां पर लॉगइन आईडी पासवर्ड भरकर लॉगिन हो जाना है, इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस खुल जाएगा|

10.इस फार्म में आपको अपना , District, Nager Panchayat, ward, Name of Applicant, Gender, Father name, Aadhar Card Number, Bank Passbook, IFSC Code आदि सभी जानकारी सही सही भर देना है|

11.इसके बाद आपको अपने पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड कर देनी है, जिसकी साइज 100kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|

12.इसके बाद आपको लाभार्थी का एक फोटो भी अपलोड करनी है, फोटो की साइज 50kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके बाद आपको Apply पर क्लिक करना है|

13.क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है, और आपको एक रजिस्ट्रेशन नं दे दिया जाता है|

14.इस प्रकार से आपका ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट कैसे देखें, की प्रक्रिया पूरी हो जाती है |

नोट – Name of Applicant में वही नाम भरे, जो नाम आपके आधार कार्ड पर लिखा हो।

ऑनलाइन शौचालय फॉर्म रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

अगर आप भारत देश के निवासी हैं और आपके घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है तो आप ऑनलाइन शौचालय फार्म अप्लाई कर सकते हैं | आवेदक करने वाला व्यक्ति चाहे किसी भी जाति धर्म, लिंग से संबंध क्यों ना रखता हो|

शौचालय फार्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • स्थाई पते का प्रमाण पत्र

शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें | Sauchalay List me Apna Name Kaise Check Kare.

दोस्तों अगर आप प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए फार्म भर दिया है |और आप शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा|

Step1 : Ministry of Drinking Water and Sanitation पर जाएं.

शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको Ministry of Drinking Water and Sanitation की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा|

Step2 : View Report पर क्लिक करें.

यहां पर आपको अपना State, District, Block चुनकर View Report पर क्लिक करना है|

Step3 : Village पर क्लिक करें.

इसके बाद यहां पर आपके ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली गांव के दिखाई देंगे, यहां से आपको अपने गांव के नाम पर क्लिक करना है|

Step4 : Sauchalay List Me Name Check Kare.

इस बाद आपके सामने आपके गांव के उन लोगों की लिस्ट खुल जायेगी, जिनका Sauchalay List 2021 में नाम हैं, यहां पर आप भी बड़ी आसानी से स्वच्छ भारत मिशन में अपना नाम चेक कर सकते हैं|

अब तक किन-किन राज्य में शौचालय का निर्माण हुआ है?

शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? : प्रधानमंत्री स्वच्छ मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण का कार्य लगभग सभी राज्यों में चालू किया गया है| स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत भारत के निम्नलिखित राज्यों की लिस्ट नीचे दी गई है जिन राज्यों में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है| 

  • वेस्ट बंगाल (West Bangal)
  • उत्तराखंड (Uttarakhand)
  • उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  • त्रिपुरा (Tripura)
  • तेलंगाना (Telangana)
  • तमिल नाडु (Tamil Nadu)
  • सिक्किम (Sikkim)
  • राजस्थान (Rajasthan)
  • पंजाब (Punjab)
  • पांडुचेरी (Puducherry)
  • उड़ीसा (Odisha)
  • नागालैंड (Nagaland)
  • मिजोरम (Mizoram)
  • मेघालय (Meghalaya)
  • मणिपुर (Manipur)
  • महाराष्ट्र (Maharashtra)
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
  • लक्ष्यदीप (Lakshadweep)
  • लद्दाख (Ladakh)
  • केरल (Kerala)
  • कर्नाटक (Karnataka)
  • झारखंड (Jharkhand)
  • जम्मू एंड कश्मीर (Jammu & Kashmir)
  • हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
  • हरियाणा (Haryana)
  • गुजरात (Gujarat)
  • गोवा (Goa)
  • दमन एंड दिउ (Daman & Diu)
  • दादर नगर हवेली (D & N Haveli)
  • चंडीगढ़ (Chandigarh)
  • छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh)
  • बिहार (Bihar)
  • असम (Assam)
  • अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
  • आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने का लाभ

  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए Online Sauchalay List Name Check करना फायदेमंद है|
  • लोग अब बड़ी आसानी से घर बैठे ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देख सकते हैं|
  • प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना 2023 के अंतर्गत शौचालय बनाने की पहल की गई है|
  • ऑनलाइन शौचालय लिस्ट 2023 में लोग अपना नाम देखने के साथ-साथ यह भी देख सकते हैं, कि अभी तक भारत / राज्य / जिला में कितना शौचालय बनाया गया है|
  • इसके साथ-साथ लोग Sauchalay List 2023 में यह भी देख सकते हैं, कि उनके गांव के कितने लोगों को शौचालय मिला हुआ है|
  • ऑनलाइन शौचालय लिस्ट में अगर आपका नाम होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा|

Sauchalay List 2023 me Apna Name Kaise Dekhye (FAQ)

1.शौचालय की लिस्ट कैसे निकाली जाती है?

जैसा कि आप जानते हैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन घरों में शौचालय नहीं बना है, उन घरों में शौचालय बनाया जा रहा है| स्वस्थ भारत मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी आसानी से शौचालय की लिस्ट निकाल सकते हैं| और Sauchalay List me Apna Name Dekh सकते हैं|

2.शौचालय की लिस्ट कैसे निकाली जाती है?

जैसा कि आप जानते हैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन घरों में शौचालय नहीं बना है, उन घरों में शौचालय बनाया जा रहा है| स्वस्थ भारत मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी आसानी से शौचालय की लिस्ट निकाल सकते हैं| और Sauchalay List me Apna Name Dekh सकते हैं|

3.Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye.

शौचालय लिस्ट देखने की ऑफिशियल वेबसाइट : http://www.swachhbharaturban.gov.in/ihhl/

4.विश्व शौचालय दिवस क्यों मनाया जाता है?

वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है|

5.2023 में शौचालय का पैसा कितना मिलेगा?

12000

6.शौचालय का पैसा कितने दिन में आता है?

शौचालय का पैसा ₹12000 दो किस्तों में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है| पहली किस्त शौचालय निर्माण होने की शुरुआत में आती है, जबकि दूसरी किस्त शौचालय का निर्माण पूर्ण तरीके से हो जाने के बाद आती है|

7.देश में अभी तक कितने शौचालय का निर्माण किया जा चुका है?

2 अक्टूबर 2014 से लेकर अब तक (2023) 1102.61 लाख शौचालय का निर्माण किया जा चुका है|

8.ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देखें?

Gram Panchayat Sauchalay List में नाम चेक करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ मिशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| जहां से आप शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं, देखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है| 

9.शौचालय का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

अगर आप को शौचालय का पैसा नहीं मिला है तो आप एक Application लिख कर उसके साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर ग्राम प्रधान से हस्ताक्षर करवा कर डीआरडीए कार्यालय में जमा कर देना है| जिसके पश्चात ग्राम सचिव या अन्य अधिकारी द्वारा आपके घर पर जाकर शौचालय का निरीक्षण किया जाएगा| तत्पश्चात कुछ दिनों बाद Sauchalay का पैसा आपके Bank Account में भेज दिया जाएगा| 

10.शौचालय के कितने पैसे मिलते हैं?

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे गरीब परिवार जिनके पास शौचालय निर्माण कराने के लिए पैसा नहीं है| ऐसे गरीब परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण करने के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Online Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye | ऑनलाइन शौचालय फॉर्म कैसे भरें | पात्रता और दस्तावेज, ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने का लाभ, Swachh Bharat Mission Gramin Toilet List आदि के बारे में विस्तार से बताया है अगर यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आए तो कमेंट करके अपनी राय जरूर दीजिएगा|

इसे भी पढ़ें

मनरेगा की मजदूरी कितनी है

नरेगा जाब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं

महिला समृद्धि योजना खाता कैसे खोलें

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन देखें

14 thoughts on “शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें | Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye.”

Leave a Reply