शौचालय लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें?I गांव के शौचालय लिस्ट में नाम

Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye : जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को थीI इस योजना के अंतर्गत भारत को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया थाI अधिकांश करके ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही मध्यमवर्गीय गरीब परिवार रहते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिनके पास पैसों की कमी होने के कारण वे अपने घर पर शौचालय निर्माण नहीं करा पाते और उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता हैI खुले में शौच करने से वातावरण प्रदूषित हो जाता है, जिससे अनेक बीमारियां जन्म लेती हैI 

इसलिए अब इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले जिन परिवारों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, वे Sauchalay निर्माण के लिए Online Apply कर सकते हैं, अगर आपने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कर दिया है तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी हैI

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कैसे शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैंI अगर आपका नाम प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट में होगा, तभी शौचालय स्वच्छ मिशन भारत योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण की धनराशि आपके Bank Account me Transfer की जाएगीI 

इसे भी पढ़ें 👇 

यूपी शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
शौचालय लिस्ट राजस्थान आनलाइन कैसे देखें 

Table of Contents

शौचालय योजना में अपना नाम कैसे चेक करें? (Highlight)

आर्टिकल का नामPradhan Mantri Sauchalay Yojana List Check Kaise Kare.
मिशनस्वच्छ भारत मिशन
विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार
शुरुआत  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत
उद्देश्यशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले गरीब परिवार को शौचालय प्रदान करना
लाभार्थीदेश के गरीब परिवारों को शौचालय मिलना
लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत2 अक्टूबर 2014
ऑफिसियल वेबसाइट sbm.gov.in

शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

दोस्तों अगर आप प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए फार्म भर दिया हैI आप शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI

Step1 : Ministry of Drinking Water and Sanitation पर जाएं.

शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको Ministry of Drinking Water and Sanitation की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगाI

Step2 : View Report पर क्लिक करें.

यहां पर आपको अपना State, District, Block चुनकर View Report पर क्लिक करना हैI

Step3 : Village पर क्लिक करें.

इसके बाद यहां पर आपके ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली गांव के दिखाई देंगे, यहां से आपको अपने गांव के नाम पर क्लिक करना हैI

Step4 : Sauchalay List Me Name Check Kare.

इस बाद आपके सामने आपके गांव के उन लोगों की लिस्ट खुल जायेगी, जिनका Sauchalay List 2021 में नाम हैं, यहां पर आप भी बड़ी आसानी से स्वच्छ भारत मिशन में अपना नाम चेक कर सकते हैंI

अब तक किन-किन राज्य में शौचालय का निर्माण हुआ है?

प्रधानमंत्री स्वच्छ मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण का कार्य लगभग सभी राज्यों में चालू किया गया हैI स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत भारत के निम्नलिखित राज्यों की लिस्ट नीचे दी गई है जिन राज्यों में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा हैI

  • वेस्ट बंगाल
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • त्रिपुरा
  • तेलंगाना
  • तमिल नाडु
  • सिक्किम
  • राजस्थान
  • पंजाब
  • पांडुचेरी
  • उड़ीसा
  • नागालैंड
  • मिजोरम
  • मेघालय
  • मणिपुर
  • महाराष्ट्र
  • मध्य प्रदेश
  • लक्ष्यदीप
  • लद्दाख
  • केरल
  • कर्नाटक
  • झारखंड
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • हिमाचल प्रदेश
  • हरियाणा
  • गुजरात
  • गोवा
  • दमन एंड दिउ
  • दादर नगर हवेली
  • चंडीगढ़
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • असम
  • अरुणाचल प्रदेश
  • आंध्र प्रदेश

शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने का लाभ

  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए SBM report panchayat list चेक करना फायदेमंद हैI
  • लोग अब बड़ी आसानी से घर बैठे ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देख सकते हैंII
  • ऑनलाइन शौचालय लिस्ट में लोग अपना नाम देखने के साथ-साथ यह भी देख सकते हैं, कि अभी तक भारत / राज्य / जिला में कितना शौचालय बनाया गया हैI
  • इसके साथ-साथ लोग Sauchalay List में यह भी देख सकते हैं, कि उनके गांव के कितने लोगों को शौचालय मिला हुआ हैI
  • ऑनलाइन शौचालय लिस्ट में अगर आपका नाम होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगाI

अपने गांव के शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें?- राज्यों की सूची

S. No.राज्यों के नाम शौचालय लिस्ट देखने का लिंक
1.लक्ष्यदीपClick Here
2.लद्दाखClick Here
3.पश्चिम बंगालClick Here
4.उत्तराखंडClick Here
5.शौचालय लिस्ट उत्तर प्रदेशClick Here
6.त्रिपुराClick Here
7.तेलंगानाClick Here
8.तमिलनाडूClick Here
9.सिक्किमClick Here
10.तमिलनाडूClick Here
11.सिक्किमClick Here
12.शौचालय लिस्ट राजस्थानClick Here
13.पंजाबClick Here
14.उड़ीसाClick Here
15.नागालैंडClick Here
16.मिजोरमClick Here
17.मेघालयClick Here
18.मणिपुरClick Here
19.Sauchalay List MPClick Here
20.महाराष्ट्रClick Here
21.कर्नाटकClick Here
22.केरलClick Here
23.Sauchalay List Jharkhand Click Here
24.हिमाचल प्रदेशClick Here
25.हरियाणाClick Here
26.गोवा Click Here
27.गुजरातClick Here
28.दिल्लीClick Here
29.छत्तीसगढ़Click Here
30.Bihar Sauchalay List Click Here
31.अरुणाचल प्रदेशClick Here
32.Assam Toilet YojanaClick Here
33.आंध्र प्रदेशClick Here

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट (FAQ)

1. शौचालय की लिस्ट कैसे निकाली जाती है?

जैसा कि आप जानते हैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन घरों में शौचालय नहीं बना है, उन घरों में शौचालय बनाया जा रहा हैI स्वस्थ भारत मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी आसानी से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

2. शौचालय की लिस्ट कैसे निकाली जाती है?

जैसा कि आप जानते हैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन घरों में शौचालय नहीं बना है, उन घरों में शौचालय बनाया जा रहा हैI स्वस्थ भारत मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी आसानी से शौचालय की लिस्ट निकाल सकते हैं, Sauchalay List me Apna Name Dekh सकते हैंI

3. Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye.

शौचालय लिस्ट देखने की ऑफिशियल वेबसाइट : http://www.swachhbharaturban.gov.in/ihhl/

4. विश्व शौचालय दिवस क्यों मनाया जाता है?

वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता हैI

5. 2024 में शौचालय का पैसा कितना मिलेगा?

12000

6. शौचालय का पैसा कितने दिन में आता है?

शौचालय का पैसा ₹12000 दो किस्तों में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैI पहली किस्त शौचालय निर्माण होने की शुरुआत में आती है, जबकि दूसरी किस्त शौचालय का निर्माण पूर्ण तरीके से हो जाने के बाद आती हैI

7. देश में अभी तक कितने शौचालय का निर्माण किया जा चुका है?

2 अक्टूबर 2014 से लेकर अब तक (2023) 1102.61 लाख शौचालय का निर्माण किया जा चुका हैI

8. ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देखें?

Gram Panchayat Sauchalay List में नाम चेक करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ मिशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जहां से आप शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं, देखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया हैI

9. शौचालय का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

अगर आप को शौचालय का पैसा नहीं मिला है तो आप एक Application लिख कर उसके साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर ग्राम प्रधान से हस्ताक्षर करवा कर डीआरडीए कार्यालय में जमा कर देना हैI जिसके पश्चात ग्राम सचिव या अन्य अधिकारी द्वारा आपके घर पर जाकर शौचालय का निरीक्षण किया जाएगाI तत्पश्चात कुछ दिनों बाद Sauchalay का पैसा आपके Bank Account में भेज दिया जाएगाI

10. शौचालय के कितने पैसे मिलते हैं?

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे गरीब परिवार जिनके पास शौचालय निर्माण कराने के लिए पैसा नहीं हैI ऐसे गरीब परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण करने के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैI

इसे भी पढ़ें 👇

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें
प्रधानमंत्री ग्रामीण या शहरी आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन में आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “शौचालय लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें?I गांव के शौचालय लिस्ट में नाम”

Leave a Comment