प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन में आवेदन कैसे करें?I फ्री गैस कनेक्शन पायें

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को मुक्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता हैI अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो चलिए जान लेते हैं, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मनरेगा पशु शेड योजना
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
2011 जनगणना सूची में अपना नाम कैसे देखें
डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Table of Contents

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की हैI इस योजना के अंतर्गत अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए उन्हें मुक्त गैस कनेक्शन दिया जाएगाI तथा इसके साथ साथ 1600 रूपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी तथा इसके साथ साथ चूल्हा खरीदने के लिए तथा पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर भरने के लिए आने वाला खर्च के लिए EMI की सुविधा भी प्रदान की जाएगीI

हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-2022 के बीच एलपीजी गैस कनेक्शन 1 करोड़ लोगों को देने की घोषणा की हैI इस योजना के आ जाने से अब महिलाओं को खाना बनाने में काफी आसानी हो जाएगी तथा प्रदूषण से भी छुटकारा मिल जाएगा, जिसके वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगाI

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 की शुरुआत

8 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लक्ष्य को पूरा करने के बाद अब उज्ज्वला योजना 0.2 देश में शुरू कर दी गई हैI उत्तर प्रदेश के महोबा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 अगस्त 2021 को उज्ज्वला 2.0 योजना की शुरुआत की थीI उज्जवला 2.0 योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ लाभार्थियों को निशुल्क रिफिल एंड हॉट प्लेट प्रदान की जाएगीI

गैस स्टोव खरीदने के लिए लाभार्थियों को ब्याज मुक्त लोन भी मुहैया करवाया जाएगाI अगर आप भी Pradhan Mantri Ujjwala Yojana लाभ लेना चाहते हैं लेकिन आपको आवेदन करने की प्रक्रिया पता नहीं हैI तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए, क्योंकि आगे हमने बताया है कि Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Registration Kaise Kare.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पात्रता

  • अगर आप Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ka Labh पाना चाहते हैं, तो 2011 के जनगणना लिस्ट में आपका नाम होना चाहिएI
  • अगर 2011 की जनगणना लिस्ट में आपका नाम है तभी आप Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Registration कर सकते हैंI
  • आवेदक के नाम पर या उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिएI
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना अनिवार्य हैI
  • आवेदक के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिएI
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिएI
  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगाI
  • केवल महिलाएं ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अप्लाई कर सकती हैंI
  • Pradha Mantri Ujjwala Yojana में आवेदन करने वाले आवेदक का आधार कार्ड ही उसका पहचान पत्र और पता दोनों का काम करेगाI (असम और मेघालय राज्य को छोड़कर)
  • आवेदक को अपने राज्य से द्वारा जारी राशन कार्ड
  • आवेदक के पास बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड होनी चाहिएI

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन फार्म भरते समय लगने वाला दस्तावेज

  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / वोटर आईडी)
  • परिवार में रहने वाले सभी सदस्यों के आधार कार्ड नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन फार्म
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की बजट विस्तार

जैसा कि आप जानते हैं PM Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की है, इस योजना के अंतर्गत उन्मुक्त गैस कनेक्शन दिया जाता हैI प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ भारत के रहने वाली गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 1600 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैI

पहली बार एलपीजी सिलेंडर भरवाने में तथा चूल्हा खरीदने के लिए इस योजना के अंतर्गत एमआई की सुविधा भी प्रदान की जाती हैI हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट में एक करोड़ लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने की घोषणा की हैI जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाया जा सके और महिलाओं की स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें खाना बनाने की सुविधा प्रदान की जाएI

PM Ujjwala Yojana सभी राज्यों की सूची

पांडिचेरी279857Check List
लक्ष्यदीप10929Check List
दमन एंड दीव44968Check List
दादर नगर हवेली66571Check List
चंडीगढ़214233Check List
अंडमान निकोबार92717Check List
पश्चिम बंगाल20367144Check List
उत्तर प्रदेश32475784Check List
उत्तराखंड1968773Check List
त्रिपुरा 875621Check List
तमिल नाडु17521956Check List
सिक्किम120014Check List
राजस्थान13136591Check List
पंजाब5032199Check List
उड़ीसा9942101Check List
नागालैंड 379164Check List
मिजोरम226147Check List
मेघालय554131Check List
मणिपुर578939Check List
महाराष्ट्र22962600Check List
मध्य प्रदेश 14723864Check List
केरल7698556Check List
कर्नाटक13139063Check List
झारखंड6041931Check List
जम्मू एंड कश्मीर2094081Check List
आंध्र प्रदेश 12270164Check List
अरुणाचल प्रदेश260217Check List
असम6427614Check List
बिहार 20074242Check List
छत्तीसगढ़ 5714798Check List
गोवा302950Check List
गुजरात 11629409Check List
हरियाणा 4630959Check List
हिमाचल प्रदेश1427365Check List

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Registration Kaise Kare.

सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना हैI

  • इसके बाद इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, आधार कार्ड का नंबर, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पता, सभी जानकारी को भर देना हैI
  • इसके बाद इस आवेदन फार्म के साथ अपनी सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगा लेनी हैI
  • इसके बाद Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Application Form को ले जाकर अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जमा कर देना हैI
  • गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगीI
  • अगर आपका आवेदन फार्म सही पाया जाता है, तो 10 से 15 दिन के अंदर आपको एलपीजी गैस का कनेक्शन दे दिया जाएगाI

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ

  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगाI
  • इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को LPG Gas Connection बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगाI
  • इस योजना का लाभ 18 वर्ष से ऊपर की गरीब महिलाएं ले सकती हैंI
  • इस योजना के आ जाने से अब महिलाओं के लिए खाना बनाना काफी आसान हो गया हैंI
  • इस योजना के लिए जो महिलाएं पात्र होंगी, उनके खाते में 1600 रुपए इस योजना के अंतर्गत दिया जाएगाI
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को महीने में एक बार फ्री सिलेंडर दिया जाएगाI
  • PM Ujjwala Yojana शुरू होने से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आएगाI
  • महिलाएं अब बढ़ी आसानी से गैस चूल्हे पर खाना बना सकती हैंI

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर

1906, 1800 23 33 555

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई (FAQ)

1. उज्जवला योजना का फार्म कैसे भरा जाता है?

उज्जवला योजना का फार्म भरने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है| जिसे पढ़कर आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI

2. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का नाम 2011 की जनगणना लिस्ट में होना चाहिए, इसके अलावा आवेदक कि परिवार में किसी सदस्य के पास एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए| आवेदन करने वाली एक महिला होनी चाहिएI

3. फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करें?

फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगाI या फिर अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन का आवेदन फार्म भरकर जमा कर सकते हैं| अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो आपको फ्री गैस कनेक्शन दे दिया जाएगाI 

4. उज्जवला योजना के लाभार्थी का नाम क्या ऑनलाइन देखा जा सकता है?

जी हां, mylpg.in वेबसाइट पर जाकर उज्जवला बेनिफिशियरी के विकल्प को चुन कर अपना राज्य, जिला, ग्राम पंचायत चुनकर उज्जवला योजना के लाभार्थी का नाम देखा जा सकता हैI

5. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए, जैसे : बीपीएल राशन कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, परिवार में रहने वाले सदस्यों के आधार कार्ड नंबर, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई 14 पॉइंट की डिक्लेरेशन फॉर्म आदिI 
शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें
मोबाइल से अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें, कि अभी कहां पहुंचा हैं
 सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान
जननी सुरक्षा योजना आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment