शौचालय लिस्ट राजस्थान आनलाइन कैसे देखें?I Rajasthan Sauchalay List

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारत के सभी राज्यों में शौचालय योजना शुरू की गई हैI जिन गरीब परिवारों के पास शौचालय नहीं है, वे लोग शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैंI और इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली शौचालय अनुदान राशि से अपने घर में शौचालय का निर्माण करवा सकते हैंI

आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि अगर आप राजस्थान के हैं और आपने राजस्थान शौचालय रजिस्ट्रेशन कर दिया है, तो Rajasthan Sauchalay List में अपना नाम कैसे देखेंI या शौचालय सूची राजस्थान ऑनलाइन चेक कैसे करेंI

राजस्थान शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
राजस्थान ग्राम पंचायत कार्य सूची कैसे देखें
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ें या अपडेट कैसे करें

Rajasthan Sauchalay List क्या होता हैं?

जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत जिन गरीब परिवार में शौचालय निर्माण नहीं हुआ है, उन्हें राजस्थान शौचालय योजना के अंतर्गत शौचालय अनुदान राशि दी जाती हैI शौचालय अनुदान राशि के रूप में ₹12000 केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से मिलती हैI

जिन गरीब परिवारों में शौचालय नहीं है, वे परिवार राजस्थान ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन करते हैंI जिसके उपरांत राजस्थान शौचालय सूची जारी की जाती हैI अगर आपका नाम राजस्थान ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में होता है, तभी आपको शौचालय अनुदान राशि दी जाती हैI

राजस्थान शौचालय लिस्ट आनलाइन कैसे देखें?

Step1 : शौचालय पोर्टल पर जाएं.

अगर आप Sauchalay List Rajasthan Online Check करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले राजस्थान शौचालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2 : Know About your SBM पर जाएं.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Know About your SBM (Sanitation Beneficiaries)Area-Wise पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : जिला-अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करें.

यहां पर राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी, आप को अपने जिले के सामने “अधिक जानकारी/Get More” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : पंचायत समिति-अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करें.

यहां पर आपके जिले की सभी पंचायत समिति का नाम दिखाई देगा, आप को अपने पंचायत समिति के सामने “अधिक जानकारी/Get More” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : ग्राम पंचायत-अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करें.

यहां पर आपके पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत का नाम दिखाई देगाI आपको अपने ग्राम पंचायत के सामने “अधिक जानकारी/Get More” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6 : गांव के सामने-जानकारी/Get More पर क्लिक करें.

यहां पर आपको ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांव का नाम दिखाई देगाI आपको अपनी गांव की सामने “अधिक जानकारी/Get More” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

यहां पर आपके सामने आपके गांव के राजस्थान शौचालय योजना लाभार्थी की लिस्ट खुल जाएगीI जिनमें से आप अपना नाम देख सकते हैंI

Step7 : Rajasthan Sauchalay List Download करें.

अगर आप चाहे तो दाएं तरफ दिखाई दे रहे हैं Download PDF पर क्लिक करके आनलाइन राजस्थान शौचालय लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैंI

शौचालय योजना लिस्ट राजस्थान में क्या जानकारी होती है?

जब कोई व्यक्ति शौचालय लिस्ट राजस्थान में अपना नाम चेक करता है| तो उसे शौचालय लिस्ट में निम्न जानकारी दिखाई देती हैI

  • जिले का नाम
  • पंचायत समिति का नाम
  • ग्राम पंचायत का नाम
  • गांव का नाम
  • लाभार्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • राशि (रूपए)
  • भुगतान तिथि
  • बैंक का नाम
  • बैंक खाता संख्या

Rajasthan Sauchalay List का लाभ

  • ऑनलाइन राजस्थान शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने से आपको संबंधित विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगेI
  • शौचालय सूची ऑनलाइन उपलब्ध होने से अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे बड़ी आसानी से शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकता हैI
  • ऑनलाइन शौचालय लिस्ट उपलब्ध होने से नागरिकों के समय की बचत होगीI
  • शौचालय सूची में नाम देख कर कोई भी व्यक्ति शौचालय संबंधित आगे का कार्य व्यवस्था तय कर सकता हैI

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट राजस्थान (FAQ)

1. Sochalay List Rajasthan में अपना नाम कैसे देखें?

अगर आपने राजस्थान शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया है, तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़कर शौचालय सूची में नाम देख सकते हैंI क्योंकि अगर शौचालय लिस्ट में आपका नाम होगा, तभी आपको शौचालय निर्माण के लिए धनराशि दी जाएगीI

2. राजस्थान शौचालय का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

शौचालय का पैसा प्राप्त करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा, जिस पर मुखिया और ग्राम सचिव का हस्ताक्षर होगाI इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 3 आईडी की फोटो कॉपी लगा देनी है, इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को ले जाकर डीआरडीए कार्यालय में जमा कर देना हैI इसके बाद अधिकारी द्वारा शौचालय का निरीक्षण कर उस आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिया जाएगा, और आपका पैसा आ जाएगाI

3. 2024 में राजस्थान शौचालय का पैसा कितना मिलेगा?

2024 में राजस्थान शौचालय निर्माण के अंतर्गत लाभार्थी को ₹12000 की आर्थिक सहायता दी जाएगीI 

4. शौचालय योजना राजस्थान शिकायत कैसे करें?

अगर आपने राजस्थान शौचालय के लिए आवेदन किया है, और आपका नाम Sauchalay Suchi Rajasthan में नहीं हैI या फिर शौचालय लिस्ट में नाम होने के बाद भी आपको पैसा नहीं मिला है, तो ऐसी स्थिति में आप राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर सकते हैंI

5. शौचालय शिकायत टोल फ्री नंबर Rajasthan?

राजस्थान शौचालय शिकायत Toll Free Number : 181 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Online Rajasthan Sauchalay List Check करने की प्रक्रिया बताई हुई हैI अगर आपने राजस्थान ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन कर दिया है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे बड़े आराम से राजस्थान ग्रामीण शौचालय लिस्ट देख सकते हैंI

नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट राजस्थान
राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Rajasthan कैसे देखें

Leave a Reply