दोस्तों क्या आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं, क्या आप रातो रात करोड़पति बनना चाहते हैं, अगर हां तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़ना चाहिए| क्योंकि इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं, KBC me Registration Kaise Hota Hai?| केबीसी में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग ले सकते हैं, और अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर करोड़ों रुपए जीत सकते हैं|
करोड़पति बनने के लिए यदि आपको सोनी टेलीविजन के प्रसिद्ध शो “Kaun Banega Karorpati” में जाने का मौका मिल जाता है, तो आपका अवश्य करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है| जैसा कि आप जानते हैं कौन बनेगा करोड़पति एक भारतीय रियलिटी शो है, जहां पर कुछ प्रश्नों के उत्तर देकर आप 7 करोड रुपए तक जीत सकते हैं| कौन बनेगा करोड़पति शो की एंकरिंग मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा की जाती है|
कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले KBC Registration करना पड़ता है| केबीसी रजिस्ट्रेशन करने के बाद कई चरणों से गुजरने के बाद आप हॉट सीट तक पहुंच जाते हैं| कौन बनेगा करोड़पति शो में कुल 15 सवाल पूछे जाते हैं, शुरुआती प्रश्नों पर इनाम राशि कम रखी जाती है| लेकिन जैसे-जैसे आप खेल में आगे बढ़ते जाते हैं सवाल के हिसाब से धनराशि भी बढ़ती जाती है| और इस प्रकार से 15वें प्रश्न के उत्तर देने पर आप 7 करोड़ रुपए जीत जाते हैं|
हालांकि कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाए गए हैं, जिसका पालन करना प्रत्येक केबीसी प्रतिभागी की जिम्मेदारी होती है| दोस्तों अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा| चलिए इस आर्टिकल में हम KBC Hot Seat तक पहुंचने के लिए पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हैं|
इसे भी पढ़ें
कौन बनेगा करोड़पति में घर बैठे कैसे खेलें |
पेट्रोल पंप कैसे खोले? |
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें? |
करणी माता जी मंदिर बीकानेर राजस्थान की संपूर्ण जानकारी |
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) क्या है?
समाचार रिपोर्टों के अनुसार, कौन बनेगा करोड़पति KBC का नया सीजन 2023 में जल्द ही शुरू होगा। महान अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन केबीसी शो के सीजन 1 के से मेजबानी कर रहे हैं। वह सीजन 14 को भी होस्ट करेंगे।केबीसी एक रियलिटी शो है जो 2000 में शुरू हुआ था। यह शो 2023 में अपने सीजन 14 की मेजबानी करेगा। यह शुरुआत से ही श्री अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाता है।
यह एक क्विज-आधारित रियलिटी शो है, जहां उम्मीदवार से चार अलग-अलग विकल्पों के साथ एक प्रश्न पूछा जाता है और उसे सही उत्तर तय करना होता है। यदि उम्मीदवार सही उत्तर देता है, तो उसे पुरस्कार के रूप में कुछ राशि दी जाती है । यदि वह गलत उत्तर देता है, तो वह कुछ या सभी पैसे खो देता है। इस शो की वजह से कई लोगों की जिंदगी बदल गई है।
बहुत से लोग लखपति और करोड़पति बन गए हैं और अपने सपनों को पूरा किया है। यहां तक कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां भी शो में आते हैं और नेक काम के लिए खेल खेलते हैं। इस शो के जरिए आपको श्री अमिताभ बच्चन से मिलने और बातचीत करने का मौका भी मिलता है।
इस लेख में, हम KBC Registration Kaise Kare, केबीसी रजिस्ट्रेशन के नियम, हॉट सीट तक पहुंचने का तरीका और घर बैठे जीतो जैकपॉट प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देखेंगे।
कौन बनेगा करोड़पति 2023 में रजिस्ट्रेशन करने के नियम
Kaun Banega Crorepati me Registration करने के नियम कुछ इस प्रकार है:
- उम्मीद्वार भारत का निवासी होना चाहिए
- उम्मीद्वार की उम्र 18 साल के ऊपर की होनी चाहिए
- उम्मीद्वार मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
- उम्मीद्वार को खेल के सभी नियमो का पालन करना होगा
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन – 15
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति एक लोकप्रिय शो है| जहां पर प्रतिवर्ष लाखों लोग अपना करोड़पति बनने का सपना पूरा करने के लिए भाग लेते हैं| हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी KBC 15 Registration Process शुरू हो गई है, इसलिए अगर आप भी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में भाग लेने के इच्छुक हैं, तो आपको सबसे पहले केबीसी रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है|
रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी केबीसी की चयन प्रक्रिया कई चरणों से होकर गुजरती है, इन सभी प्रक्रिया को पार करते हुए आप अमिताभ बच्चन के सामने यानी कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुंचते हैं|
कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन 2023
केबीसी पंजीकरण करने के लिए तीन मुख्य तरीके हैं:
SonyLiv ऐप से केबीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Step1 : SonyLiv App Download करें.
www.sonyliv.com kbc Online registration 2023 करने के लिए आप को सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में SonyLiv ऐप इंस्टॉल करना होगा। आप यहां दिए गए लिंक से SonyLiv ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति एप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कर लेना है, आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।

Step2 : Gender & Date of Birth चुनें.
यहां पर आपको अपना Gender चुन लेना है, तथा Date of Birth डालकर नीचे तीर पर क्लिक करें।

Step3 : Login करें.
यहां पर आप अपने Mobile Number / Email / Facebook से Login हो जाना है। इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस खुलेगा।

Step4 : Add Profile की जानकारी भरें.
यहां पर आपको अपना नाम भर देना है, तथा इसके साथ साथ अन्य Add Profile को भी भर देना है।
Step5 : केबीसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे.
इसके बाद आपके सामने केबीसी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, उसमें पूछी गई सभी जानकारी को आपको भर देना है, सबमिट पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा केबीसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफल पूर्वक हो गए हैं ।
इस प्रकार से आपका सोनी लिव के माध्यम से KBC me jane ka process की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
SMS के माध्यम से कौन बनेगा करोड़पति में भाग कैसे लें?
- आप SMS के माध्यम से भी KBC Registration करा सकते हैं । जिओ के उपभोगता फ्री में SMS भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । अन्य नेटवर्क के उपभोगता को SMS भेजकर रजिस्टर के लिए ₹3 चार्ज लगेगा ।
- श्री अमिताभ बच्चन जी रोज़ रात को 9 बजे टीवी पर एक सवाल पूछेंगे, उसका जवाब आपको SMS के माध्यम से भेजना होता है ।
- सवालों के सही जवाब का SMS आपको 509093 पर भेजना होता है । यह SMS में आपका जो सही जवाब है वह option (A/B/C/D), आपकी उम्र, और आप Male हो to M या Female हो तो F टाइप करके भेजना होगा ।
- उदाहरण : अगर मान लीजिए पूछे गये सवाल का जवाब C हैं, और आप एक पुरूष हैं, और आप की उम्र 25 साल हैं, तो आप को इस प्रकार से मैसेज टाइप करना है, KBC C 25 M और इसको 509093 नंबर पर भेज देना है।
- सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को यादृच्छिक रूप से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा ।
- शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों को कौन बनेगा करोड़पति की टीम द्वारा संपर्क किया जाएगा ।
IVRS के माध्यम से केबीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- IVRS का पूरा नाम इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम होता है । IVRS एक ऐसा सिस्टम है जो आपको एक वॉइस मैसेज से बात करता है
- जब भी आप कस्टमर केयर में कॉल करते हैं तो आपको वह 1 या 2 दबाने के लिए कहता है वह IVRS सिस्टम से ही होता है ।
- केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 5052525 01-04 पर कॉल करना है ।
- उसमें बताए जाने वाली सारी प्रोसेस को फॉलो करना है और अपने आप को रजिस्टर करना है ।
- इसके लिए आपके प्रति मिनट 7 रुपये कटते है ।
कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुचने का रास्ता
- रजिस्टर करने के बाद आपको अगर शॉर्टलिस्ट किए गए होंगे तो आपको कौन बनेगा करोड़पति कि टीम कॉल करती है ।
- फिर आपका टेलिफोनिक इंटरव्यू लिया जाता है और उसके बाद आपको मुंबई ऑडिशन के लिए बताया जाता है ।
- आपका एक ऑनलाइन जनरल नॉलेज का टेस्ट भी लिया जाता है और आप के जीवन चरित्र के बारे में वीडियो भी मांगा जाता है । इस प्रक्रिया को समझने के लिए आपको सोनी लीव एप्लीकेशन पर एक वीडियो मिल जाएगा ।
- ऑडिशन की समय आपको सर्टिफिकेट्स, पासपोर्ट, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, लाइसेंस जैसे पहचान प्रमाण पत्र लेकर जाना होता है ।
- ऑडीशन में पास होने के बाद आपको शो में जाने का मौका मिलता है ।
- शो में पहुंचने के बाद एक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का राउंड होता है जिसमें आपको एक सवाल पूछा जाता है और उसके चार ऑप्शन दिये जाते है जिसके जवाब आपको बढ़ते क्रमांक में देना होता हैं । जो सदस्य सबसे कम समय में सही जवाब देता है उन्हें हॉट सीट पर जाने का मौका मिलता है ।
कौन बनेगा करोड़पति में खेल कैसे खेला जाता है?
हॉट सीट पर बैठने के बाद श्री अमिताभ बच्चन आपसे सवाल पूछेंगे, पूछे गए सवाल को आपका सही सही जवाब देना है अगर आप सही जवाब देते हैं तो आप वहां से सवाल के लेवल के हिसाब से पैसा जीत सकते हैं। कौन बनेगा करोड़पति खेलने के नियम इस प्रकार हैं:
- आपको 15 सवालों के जवाब देने होंगे जहां आपको हर सवाल का सही जवाब देने पर 10000 से 10000000 तक के पैसे मिलेंगे। आपको 2 पड़ाव मिलते हैं, एक 5वें प्रश्न पर और दूसरा 10वें प्रश्न पर । इसे पास करने पर, आपको सही उत्तर देने में विफल रहने पर न्यूनतम राशि मिलती है।
- यदि आप किसी भी समय खेल छोड़ देते हैं, तो आपको पिछले प्रश्न का उत्तर देने के लिए राशि मिलती है। यदि आपको किसी उत्तर देने में कठिनाई होती है और इसके लिए सहायता की आवश्यकता होती है तो आपको 5 जीवन रेखाएँ मिलती है, जिसका उपयोग आप समय आने पर कर सकते है ।
- शो में भाग लेने वाले सभी सदस्य भी साथ में खेलते है और एपिसोड के अंत तक जिस सदस्य ने सबसे ज़्यादा सही उत्तर दिये होते है उन्हे 1 लाख का इनाम दिया जाता है ।
Kaun banega crorepati me kaise jaye. (FAQ)
केबीसी का मालिक राहुल वर्मा हैं|
कौन बनेगा करोड़पति 14 सीजन 7 अगस्त 2023 को शुरू होगा| जिसका प्रसारण सोनी टेलीविजन के माध्यम से सोमवार से शुक्रवार के बीच रात 9:00 बजे किया जाएगा|
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को श्री अमिताभ बच्चन जी होस्ट करते है।
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शुरुआत 2000 में हुई।
केबीसी 2023 का रजिस्ट्रेशन आप SonyLiv एप, SMS और IVRS के माध्यम से कर सकते है|
कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, रजिस्ट्रेशन होने के बाद उनमें से कुछ व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है, शॉर्टलिस्ट किए गए व्यक्तियों के पास कौन बनेगा करोड़पति की टीम की तरफ से कॉल आती है| इसके बाद उन व्यक्तियों का टेलिफोनिक इंटरव्यू लिया जाता है| इंटरव्यू होने के बाद आपको मुंबई ऑडिशन के लिए बुलाया जाता है, कुल मिला जुला कर केबीसी में जाने का तरीका कई चरणों से होकर गुजरता है|
केबीसी 2023 में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक समझाया गया है, जिसे पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बहुत सारा पैसा जीत सकते हैं|
इस सीजन की पहली करोड़पति कविता चावला बनी थी, जिनसे एक करोड़ का सवाल पूछा गया था|
केबीसी में अभी तक सबसे ज्यादा पैसा लगभग 7 करोड रुपए जीतने वाले विजेता नरूला ब्रदर्स हैं|
कौन बनेगा करोड़पति शो को स्टार प्लस (Star Plus) और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर दिखाया जाता है|
दोस्तों Kaun Banega Karorpati यानी केबीसी का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ था, और इस शो का पहला विजेता हर्षवर्धन नवाथे थे|
सेक्शन 56 के तहत लॉटरी अथवा टीवी शो में जीती जाने वाली धनराशि पर सरकार को 30% का टैक्स देना पड़ता है| इस हिसाब से KBC में एक करोड़ जीतने वाले व्यक्ति को लगभग 70 लाख रुपए दिए जाते हैं|
केबीसी में पहले 15 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन केबीसी में हुए कुछ बदलाव के कारण केबीसी 14 सीजन में 17 सवाल पूछे गये थे|
केबीसी में जाने के लिए सबसे पहले प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है| रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद केबीसी द्वारा रखे गए नियम और शर्तों से गुजरने के बाद प्रतिभागी केबीसी हॉट सीट तक पहुंच पाता है| इसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है|
कौन बनेगा करोड़पति से पैसा जीतने पर कुल पैसे पर 30% का टैक्स लगता है| यानी अगर किसी व्यक्ति ने कौन बनेगा करोड़पति से ₹1 करोड़ जीते हैं, तो उसे टैक्स कटने के बाद सिर्फ ₹70 लाख दिए जाते हैं| कौन बनेगा करोड़पति शो को पैसा उसके स्पॉन्सर्स तथा आरबीआई बैंक से मिलता है|
केबीसी जीतने वाली धनराशि पर 30% का टैक्स लगता है इसके अलावा प्राइज मनी से 10% सरचार्ज तथा 4% सेस भी कटता है| इसके हिसाब से अगर किसी व्यक्ति ने 1 करोड़ों पर जीते हैं, तो 30% टैक्स कटने पर कुल राशि = 70 लाख, इसके बाद 10% सरचार्ज कटने पर कुल राशि = 63 लाख, इसके बाद 4% सेस कटने पर कुल राशि = 60.48 लाख रुपए जीतने वाले व्यक्ति को मिलता है|
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं, कि आपको KBC me Registration Kaise Hota Hai, केबीसी रजिस्ट्रेशन के नियम 2023, प्रक्रिया, और खेल के बारे में काफी जानकारी मिली होगी । अगर आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में ज़रूर बताए । मेरे ब्लॉग पर आपको ऐसी जानकारी मिलती रहेगीी
इसे भी पढ़ें

इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Please call on 9369948046 kbc on loging I request to kbc team please call
bolo kya baat hai
Sir muze kbc mein khelne aana hai
Aapke pas agr isme jane jitne pese h to plz meri madad krdo un prso se
Bahut ktja h mere Bahut dua milegi bhaiya apko
Hlo sir mujhe bhi kon bnega karod bnega karod pti m bhag lena chahti hu
7
Hello please call me 8085 2598 38 🥺😀
My name simran chagan Deshmukh mujhe kbc aana please mail me simrandeshmukh46@gmail.com
Sir ham bhi kbc khelna chate h so please call me 8393070114
Mara name manju hai me Kaun Banega crorepati khelna chahti hun please reply
KBC Khelne Ki Liye Sabse Pahli Registration kerna hoga. jiski jankari es artical me di gai hai.
Sir …..android m dekh skte h …jaise Kbc m sawal puchte h or hm uska jawab de ske
Yes
Kbc khalna chati hu
KBC mi registration kerna hoga
2023 kbc kab registration hoga konse month mein hoga
Main bhi kbc khelna chahta hoon
Hello sir
Sir m bhi kbc m aana chati hu
Kese
Fastest finger firt me 1bar me ana no.nahi aaya to ….gharvapsi k dusra mouka milta he ..kya he proces btaye…
Hi sir main sachin Sharma moradabad up se hun main bhi year 2000 se kbc dekh raha hun or ek lambe samay se khel bhi raha hun sir maine bahut try bhi Kiya Lekin mara number nahi aaya.sir main bhi kbc khele ke liye utsuk hun sir ji mara number kab aayega
dekhiye sir mai nahi bata sakta aap ka number kab aayega,likin haa koshish kerne si safalta jarur milti hai
कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेना चाहता हूं और केबीसी खेलना चाहता हूं
Sir 2023 me kbc ka ragistration kaun se month se chalu hoga plz bataiye?
KBC hot seat tak pahuchne ka sara kharcha koun deta hai.?
aap ka lagega
Sir KBC group me kese Jude samjh ni aa rha plz half
Namaste sir
Mera naam akshita Singh hai mai bhi kbc khelana chahati hu 9956725508 call me please please please please sir
Sar Ham bhi Kaun Banega karodpati Mein hissa Lena Chahte Hain
Sir hum bhi Kelna chateh hai call me 8853631557
Reetesh kumar paswan 9315571739
Sir mujhe kbc khelna h please help me