दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि 2011 Jangarana List Me Apna Name Kaise Dekhe. इस आर्टिकल को पढ़कर आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जनगणना सूची 2011 में नाम चेक कर सकते हैंI
जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के रहने वाले वे गरीब परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैI ऐसे गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास दिया जाएगाI लेकिन इस योजना का लाभ केवल उन्हीं गरीब परिवारों को दिया जाएगा, जिनका नाम Jangarana Suchi 2011 में शामिल होगाI
इसलिए अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको जनगणना लिस्ट 2011 में अपना नाम चेक कर लेना चाहिएI इसके बाद ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहिए, और आज के आर्टिकल में मैं जनगणना सूची 2011 में नाम देखने की प्रक्रिया विस्तार से बताने वाला हूंI इसके अलावा SECC 2011 फाइनल लिस्ट डाउनलोड PDF के रुप में कर सकते हैंI
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना |
किसान सुविधा पोर्टल क्या हैं |
गोबर धन योजना |
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें |
जनगणना सूची 2011 क्या है?
Jangarna list 2011 के अंतर्गत मकान सूचीकरण, परिवार अनुसूची, जनगणना रिपोर्ट, धर्म, राज्यानुसार जनगणना रिपोर्ट, भाषा जनसंख्यिकी आदि की जानकारी मौजूद होती हैI
यानी भारत के जनगणना सूची 2011 के अनुसार भारत में धर्म, जाति, भाषा, परिवार आदि की पूरी जानकारी दी गई हैI जनगणना सूची 2011 में जिन व्यक्ति का नाम शामिल होगा, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगाI
2011 की जनगणना लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?
Step1 : Official Portal पर जाएं.
जनगणना 2011 सूची में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट – secc.gov.in 2011 जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
Step2 : SECC Dats Summary पर क्लिक करें.
ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद Statewise & Zonewise के ऑप्शन के अंतर्गत आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के अनुसार “SECC Data Summary” के विकल्प पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step3 : अपना राज्य चुनें.
यहां पर भारत के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी, इसके अलावा Next बटन पर क्लिक करके अन्य राज्यों की लिस्ट देख सकते हैंI आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step4 : अपना जिला चुनें.
यहां पर आपके राज्य में स्थित सभी जिलों की सूची दिखाई देगीI आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक कर देना हैI जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तहसील की सूची दिखाई देगी, आपको अपने तहसील पर क्लिक कर देना हैI
Step5 : Gram Panchayat चुनें.
क्लिक करते ही आपको तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत, ब्लॉक और ग्राम की लिस्ट दिखाई देगीI आपको उस पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने आपके ग्राम पंचायत का 2011 जनगणना सूची में शामिल सभी लोगों की लिस्ट खुल जाएगीI
Step6 : SECC 2011 List Name Check करें.
इस लिस्ट में आप अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते हैंI इसके अलावा 2011 जनगणना सूची PDF डाउनलोड कर सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैंI
SECC 2011 डाटा समरी जानने का तरीका
- सबसे पहले आपको SECC की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपके सामने व्यू रिजल्ट का आप्शन दिखाई देता है, जिस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको स्टेट वाइज एंड जोन वाइज विकल्प चुन लेना है।
- अब आपके सामने SECC Data Summary का विकल्प दिखाई देता है, जिस पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने SECC की डाटा दिखाई देगी, जिसमें निम्न जानकारी दिया रहता है।
- Zone
- Total Household
- Code with States/UTs Name
- Number of Tehsils
- Number of District
- Number of towns urban
- Total number of household rural
- Number of Gram Panchyat/Police Station
- Total number of Household urban
- Percentage of household in rural
- Number of villages rural
- Percentage of household in urban
SECC 2011 सूची का उद्देश्य
पहले सभी नागरिकों को SECC 2011 सूची देखने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब ऑनलाइन सुवधा शुरू हो जाने से लोगों को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से जनगणना 2011 सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाने से लोगों का समय और पैसा दोनों का बचत हो होगा, वे कभी भी, किसी भी समय जनगणना 2011 लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
2011 Jangarana List Me Apna Name Kaise Dekhe. (FAQ)
1. मैं SECC 2011 में अपना नाम कैसे चेक कर सकता हूं?
2. 2011 की जनगणना कौन से नंबर की जनगणना थी?
3. 2011 के बाद जनगणना कब होगी?
4. भारत में पहली जनगणना कब हुई थी?
हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं |
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें |
अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें |
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
mai apna name nahi check kar pa raha sir