मोबाइल से अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें, कि अभी कहां पहुंचा हैं?

दोस्तों अगर डाकघर (Speed Post) के माध्यम से आपके पास कोई जरूरी दस्तावेज या अन्य चीजें आपके पास भेजी गई हैI लेकिन अभी तक आपके पास नहीं पहुंची तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएI क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं पूरे विस्तार के साथ आपको बताने वाला हूं, कि आप Apna Speed Post Tracking Kaise Kare. कि आपका स्पीड पोस्ट पार्सल अभी कहां पहुंचा है, या कितने दिनों के बाद आपके पास आ जाएगाI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल से स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक करने के लिए आपके पास ट्रैकिंग नंबर अवश्य होना चाहिए। तभी आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्पीड पोस्ट इन्क्वायरी कर सकते हैं कि अभी आपका पार्सल कहां पहुंचा है। स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने का तरीका इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जानेंगे।

लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करें
पेट्रोल पंप कैसे खोले
मोबाइल से DTDC कोरियर ट्रैकिंग कैसे करें
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें

स्पीड पोस्ट क्या होता है?

जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में भारतीय डाक सेवा पहले की अपेक्षा ज्यादा विकसित हो गए हैंI आज के वक्त में बदलती डिजिटल दुनिया के कारण भारतीय डाक सेवा भी अपने अंदर कई प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करती हैI आज के वक्त में देश-विदेश रजिस्टर्ड पोस्ट स्पीड पोस्ट, पार्सल, जैसी फास्ट सर्विस भारतीय डाक सेवा प्रदान करती हैI और अगर देखा जाए भारत में लगभग 1500000 से भी ज्यादा शहरों और गांवों में डाकघर खुल गए हैंI

आज के वक्त में आप घर बैठे भारतीय डाक स्पीड पोस्ट का लाभ उठा सकते हैं, और अपना सामान भारत के किसी भी कोने में बड़ी आसानी से सुरक्षित तरीके से भेज सकते हैंI और इसके साथ ही घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग भी कर सकते हैंI कि आपका स्पीड पोस्ट पार्सल अभी कहां तक पहुंचा है या कितने दिनों तक आपके पास पहुंच जाता जाएगाI

अगर आप भी पार्सल ट्रैकिंग नंबर से स्पीड पोस्ट स्टेटस चेक करना चाहते हैंI या फिर स्पीड पोस्ट चेक करने का तरीका, Speed Post Tracking Number, स्पीड पोस्ट की लोकेशन, इंडियन डाक सेवा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करनाI आज के इस आर्टिकल में मिलेगाI इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए चलिए आगे हम जान लेते हैं मोबाइल फोन से स्पीड पोस्ट लोकेशन ट्रैक कैसे करें?

स्पीड पोस्ट का लोकेशन कैसे पता करें?

दोस्तों यहां पर आपको हम बता दें कि आप अपना स्पीड पोस्ट का लोकेशन दो प्रकार से चेक कर सकते हैं पहला है वेबसाइट के माध्यम से दूसरा है मोबाइल ऐप के माध्यम से तू चली सबसे पहले हम जान लेते हैंI

भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट से स्पीड पोस्ट कैसे ट्रैक करें?

  • अपना भारतीय डाक स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय डाक सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • यहां पर आपको स्पीड पोस्ट नंबर/Consignment Number/Tracking ID/Parsal Tracking Number तथा कैप्चा कोड भर कर Track Now पर क्लिक करना हैI
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपकी डाक पार्सल की जानकारी खुल जाएगाI

मोबाइल एप्प से अपना स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें?

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर सर्च करना है Speed Post Tracking
  • आपको इंस्टॉल पर क्लिक करके स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड कर लेना हैI
  • डाउनलोड करने के बाद जब इसे ओपन करेंगे, तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगाI
  • यहां पर आपको अपना Tracking ID Number (Consignment Number) भरकर Track पर क्लिक करना हैI
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका स्पीड पोस्ट से संबंधित पूरी जानकारी, लोकेशन दिखाई देने लगेगीI
  • कि आपका स्पीड पोस्ट अभी कहां पहुंचा है, और कितने दिनों में आपके पास पहुंच जाएगाI

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग SMS

अगर आप अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग स्टेटस एसएमएस के माध्यम से चेक करना चाहते हैं।  तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में लिखना है इस प्रकार से Speed Post Tracking <Space>स्पीड पोस्टI इस मैसेज को आपको 55352 नंबर पर भेज देना है, मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर आपके डाक पार्सल की पूरी जानकारी आ जाएगीI

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के अंतर्गत किन वस्तुओं को ट्रैक किया जा सकता है?

भारतीय डाक सेवा के अंतर्गत कस्टमर ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा के माध्यम से बुकिंग के समय ट्रैकिंग जानकारी तक पहुंचने और उस वस्तु की डिलीवरी को सत्यापित करने की अनुमति देता हैI बुकिंग के दौरान पोस्ट ऑफिस काउंटर पर आपके पास भेजी गई डाक रसीद पर एक ट्रैकिंग नंबर होता हैI जिसके माध्यम से आप अपने वस्तु की ट्रैकिंग कर सकते हैंI नीचे दी गई निम्नलिखित आइटम्स को ट्रैक करने के लिए इंडिया स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग सेवा का उपयोग किया जा सकता हैI 

  • स्पीड पोस्ट (Speed Post)
  • पंजीकृत पत्र (Registered Letter)
  • बीमित पत्र (Insured Letter)
  • मूल्य देय पत्र (Value Payable Letter)
  • बीमित मूल्य देय पत्र (Insured Value Payable Letter)
  • बीमित पार्सल (Insured Parcel)
  • मूल्य देय पार्सल (Value Payable Parcel)
  • बीमित मूल्य देय पार्सल (Insured Value Payable Parcel)
  • बिजनेस पार्सल (Business Parcel)
  • बिजनेस पार्सल सीओडी (Business Parcel COD)
  • पंजीकृत पैकेट (Registered Packets)
  • पंजीकृत पत्रिकाएँ (Registered Periodicals)
  • पंजीकृत पार्सल (Registered Parcel)
  • एक्सप्रेस पार्सल (Express Parcel)
  • एक्सप्रेस पार्सल सीओडी (Express Parcel COD)
  • इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (ई-एमओ) Electronic Money Order (e-MO)
  • अंतर्राष्ट्रीय ईएमएस (International EMS)
  • इलेक्ट्रॉनिक मूल्य देय पार्सल (eVPP) Electronic Value Payable Parcel (eVPP)
  • शिकायत पंजीकरण (Complaint registration) at Click Here

स्पीड पोस्ट भेजने का चार्ज

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, जब हम स्पीड पोस्ट की मदद से किसी भी वस्तु को जितनी दूरी तक भेजते हैं, उस वस्तु का वजन और भेजी गई दूरी के आधार पर स्पीड पोस्ट भेजने का चार्ज लगता हैI नीचे हमने सारणी में स्पीड पोस्ट भेजने का चार्ज अलग-अलग दूरी के हिसाब से अलग-अलग बताया हुआ हैI

वस्तुगंतव्य दूरीशुल्क (चार्ज) 
50 ग्राम से 200 ग्राम तक100 Km से 200 Km तक₹41
– – – – – – – – – 201 Km से 1000 Km तक  ₹41
– – – – – – – – –1001 Km से 2000 Km तक ₹41
– – – – – – – – –2000 Km से अधिक ₹41
51 ग्राम से 200 ग्राम तक100 Km से 200 Km तक ₹41
– – – – – – – – – – –201 Km से 1000 Km तक₹47
– – – – – – – – – – –1001 Km से 2000 Km तक₹71
– – – – – – – – – – – 2000 Km से अधिक दूरी तक ₹83 
201 ग्राम से लेकर के 500 ग्राम100 Km से 200 Km तक₹59
– – – – – – – – – –201 Km से 1000 Km तक₹71
– – – – – – – – – –1001 Km से 2000 Km तक ₹94
– – – – – – – – – –2000 Km से अधिक दूरी तक ₹106
501 ग्राम से लेकर के 1000 ग्राम तक100 Km से 200 Km तक ₹77
– – – – – – – – – – 201 Km से 1000 Km तक  ₹106
– – – – – – – – –1001 Km से 2000 Km तक  ₹142
– – – – – – – – –2000 Km से अधिक दूरी तक ₹165
1001 ग्राम से लेकर के 1500 ग्राम100 Km से 200 Km तक₹94
– – – – – – – – – 201 Km से1000 Km तक₹142

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने का फायदा

स्पीड पोस्ट कूरियर ट्रैकिंग करने का फायदा यही है, कि आपके द्वारा भेजा गया कोई भी स्पीड पोस्ट या आपके लिए भेजा गया कोई सामान को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं रह जाती हैI

क्योंकि आप पोस्ट ऑफिस ट्रैकिंग के माध्यम से डाक पार्सल के विषय में आसानी से पता लगा सकते हैं, कि आपका डाक पार्सल अभी कहां पहुंचा हैI ऑनलाइन सुविधाएं हो जाने से आपको बार-बार डाकखाना का चक्कर भी नहीं काटना पड़ता हैI जिससे आपके समय का बचत होता है, और डाक पार्सल को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं रहती हैI

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग संबंधित हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको स्पीड पोस्ट संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या जैसे स्पीड पोस्ट कैसे करेंI Apna Speed Post Tracking Kaise Kare. स्पीड पोस्ट करने पर कितना पैसा लगता है, आदि जानकारी स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर : 1800-2666-868 पर फोन करके पूछ सकते हैंI

Apna Speed Post Tracking Kaise Kare (FAQ)

1. स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें कहां तक पहुंचा है?

स्पीड पोस्ट कहां पर है पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप सीधे भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैंI या फिर गूगल प्ले स्टोर में Postinfo एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कर सकते हैंI

2. Speed Post Delivery time कैसे पता करें?

स्पीड पोस्ट किसी भी स्थान पर कम से कम 2 दिन ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता के अंदर पहुंच जाता हैI

3. स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर कौन सा होता है?

अगर देखा जाए तो आप स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर को स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर भी कह सकते हैं, क्योंकि कंसाइनमेंट नंबर से ही आप अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैंI

4. मेरा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नहीं दिखा रहा है क्या करूं?

अधिकांश करके स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग ना दिखाएं ऐसा संभव नहीं हैI लेकिन अगर आपको फिर भी स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग से संबंधित कोई परेशानी आ रही है, तो आप अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैंI

5. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर कितने अंक का होता है?

ट्रैकिंग नंबर 13 अंको का होता हैI

6. स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है?

स्पीड पोस्ट भारत के किसी भी जगह पर कम से कम टाइम में किसी भी लेटर को डिलीवरी करने में मदद करता हैI अगर आप स्पीड पोस्ट द्वारा किसी लेटर को दूसरी जगह पर भेजते हैं, तो लेटर को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में औसतन 2 दिन ज्यादा से ज्यादा 5 दिन तक का समय लगता हैI

7. स्पीड पोस्ट कितने बजे तक होता है?

डाकघरों में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट को लेकर कर्मचारियों के काम करने का समय पहले निर्धारित नहीं होता थाI लेकिन अब सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक कर्मचारियों के काम का समय निर्धारित किया गया हैI

8. भारत में किस कूरियर का 13 अंकों का ट्रैकिंग नंबर है?

इंडिया पोस्ट के कूरियर का 13 अंकों का स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर फॉर्मेट है, इंडियन पोस्ट sms सेवा के अंतर्गत 166 या 51969 पर इंडिया पोस्ट ट्रैकिंग नंबर टाइप करके भेजकर अपने कोरियर को ट्रैक कर सकते हैंI

 9. क्या होता अगर स्पीड पोस्ट डिलीवर नहीं किया जाता?

72 घंटे में यदि स्पीड पोस्ट संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंचती है तो डाक विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति के रूप में आप को अधिकतम ₹1000 दिया जाता हैI निर्धारित समय से देरी से रजिस्ट्री डाक पहुंचने या खो हो जाने पर आपको ₹100 तक की क्षतिपूर्ति राशि मिलेगीI

10. स्पीड पोस्ट नंबर क्या होता है?

जब भी हम डाक सेवा के माध्यम से कोई वस्तु एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हैं। तो हमें डाक विभाग के द्वारा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर दिया जाता है। जिसकी मदद से हम अपने सामान को ट्रैक कर सकते हैं कि वह सामान अभी कहां पहुंचा है।

11. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर कैसे चेक करें?

जब भी आप किसी भी वस्तु को पोस्ट आफिस के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हैं। तो आपको एक बिल दिया जाता है। इसी बिल में 13 अंकों का स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग आईडी होता हैं।

किस्तों पर बाइक कैसे लें
आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
पासपोर्ट को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ कैसे जोड़ें
केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे होता है
फुगाकू सुपर कंप्यूटर क्या हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 thoughts on “मोबाइल से अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें, कि अभी कहां पहुंचा हैं?”

Leave a Comment