Duplicate PAN Card Download PDF : आज के समय में हमें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए, इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और इनमें से सबसे अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज पैन कार्ड होता हैं| पैन कार्ड की आवश्यकता हमें कई जगह पड़ती है, इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Duplicate Pan Card Download Kaise Kare.
अगर आप का पैन कार्ड बना हुआ है लेकिन किसी कारण बस आपका पैन कार्ड खो गया है पैन कार्ड टूट गया है किसी आवश्यक कार्य के लिए आप पेन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
अगर आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता नहीं है, तो डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं| ऐसी स्थिति में चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं, पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें| क्योंकि पैन कार्ड नंबर पता होने पर आप आसानी से डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
इसे भी पढ़ें
आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं | आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता हैं |
आयुष्मान कार्ड 2022 में नाम कैसे जोड़े | पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें |
पैन कार्ड क्या होता है | E Pan Card Kya Hai.
भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी पेन कार्ड 10 अंकों का Alphanumeric कार्ड होता है| जिसकी मदद से फाइनेंस संबंधित सभी लेनदेन कार्यों को किए जाते हैं| PAN Card का फुल फार्म परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) होता है, जिसकी मदद से व्यक्ति वित्तीय लेनदेन और टैक्स संबंधित सभी कार्य करता है| लेकिन अगर किसी कारण बस आप का पिन कार्ड खो जाता है, चोरी हो जाती है, पैन कार्ड खराब हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में पैन कार्ड डाउनलोड फ्री या डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड (E Pan Card Download) कर सकते हैं| पैन कार्ड डाउनलोड पीडीएफ की प्रक्रिया इस आर्टिकल में आगे हम विस्तार से जानेंगे|
e-pan कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें (Highlight)
आर्टिकल का नाम | ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? |
संबंधित विभाग | आयकर विभाग भारत सरकार |
डाउनलोड प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | भारत के सभी पैन कार्ड धारक |
लाभ | सरकारी नौकरी, सरकारी योजना और महत्वपूर्ण कार्य में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है| |
उद्देश्य | E Pan Online Download Process |
ऑफिसियल वेबसाइट | onlineservices.nsdl.com utiitsl.com |
डुप्लीकेट पैन कार्ड संबंधित आवश्यक जानकारी
अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो डुप्लीकेट पैन कार्ड संबंधित नीचे दी गई निम्नलिखित जानकारी को अवश्य ध्यान में रखें| जो इस प्रकार हैं-
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी वह पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है|
- डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको पैन कार्ड का 10 डिजिट का नंबर याद होना चाहिए|
- अगर आप एक से अधिक पैन कार्ड बनवाते हैं, तो धारा 272 बी के अंतर्गत आप पर ₹10000 का जुर्माना लग सकता है|
- डुप्लीकेट पैन कार्ड आवेदन करते समय एक से अधिक बार आवेदन ना करें|
- डुप्लीकेट पैन कार्ड आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं|
- अगर आपको पैन कार्ड नंबर याद नहीं है, तो आप डुप्लीकेट पैन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं| हालांकि आज के समय में पैन कार्ड नंबर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है|
- आपके पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए|
पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?| Pan Card Number Kaise Pata Kare.
Step1. अगर आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता करना है, तो आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| जो इस प्रकार से दिखाई देगा-

Step2. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Know TAN Details” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस-

Step3. यहां पर आपको Category of Deductor- Individual/HUF, Name of Deductor- अपना नाम लिखें, State-अपना राज्य चुनें, Mobile Number-अपना नंबर लिखें, इसके बाद “Continue” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step4. पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, OTP भरने के बाद “Validate” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step5. यहां पर आपको Name of Deductor तथा City की लिस्ट दिखाई देगी, आपको सिटी के सामने “Name of Deductor” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step6. यहां पर आपको TAN Number तथा PAN Number दिखाई देगा| पिन कार्ड नंबर पता हो जाने के बाद आप नीचे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया से Doublicate Pan Card Download कर सकते हैं|
E-Pan Card ऑनलाइन डाउनलोड
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, या डैमेज हो गया है, या पैन कार्ड खराब होने की वजह से Duplicate Pan Card Download Online करना चाहते हैं| तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ई पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं| डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट onlineservices.nsdl.com या utiitsl.com से डाउनलोड कर सकते हैं|
onlineservices.nsdl.com से डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Step1. Duplicate e-Pan Card Online Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना होगा- Online Service nsdl

Step2. यहां पर दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे तीर के सामने “Download e-PAN Card – NSDL” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आप Acknowledgement Number/Pan की मदद से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| चलिए हम Pan पर क्लिक करके Download e-Pan Card की प्रक्रिया बताते हैं|
Step4. इसके बाद आपको PAN की जगह पैन कार्ड नंबर, Aadhar Number, Month of Birth, Year of Birth, Captcha आदि जानकारी सही-सही भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step5. यहां पर आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहे Email ID, Mobile Number, Both में से किसी एक को चुन लेना है| इसके बाद “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है|
Step6. Generate OTP पर क्लिक करते ही आपके पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है|
Step7. इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आप को दिखाई देगा 8.26 रुपए यानि डुप्लीकेट ई पैन डाउनलोड करने के लिए आपको 8.26 रुपए Pay करना पड़ेगा| इसके लिए आपको “Pay Confirm” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step8. यहां पर आप Credit Card, Debit Card, Internet Banking, Bharat QR, UPI आदि का आप्शन दिखाई देगा| आपको अपनी सुविधा अनुसार किसी भी आप्शन से 8.26 रुपए का Payout कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step9. यहां पर आपको दिखाई दे रहे “Generate And Print Payment Recipe” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step10. सबसे पहले आपको यहां पर दिखाई दे रहे हैं Acknowledgement Number को किसी कापी में नोट करके रख लेना है, इसके बाद दिखाई दे रहे तीर के सामने “Click here” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

Step11. इसके बाद यहां पर आपको Acknowledgement Number तथा कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

Step12. यहां पर एक बार फिर से आपको Mobile Number, Email ID दिखाई देगा, आपको मोबाइल नंबर सिलेक्ट करना है| और Generate OTP पर क्लिक करना है|
Step13. इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आप “Download e Pan PDF पर क्लिक कर देना है| e Pan PDF डाउनलोड होने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे, तो वहां पर पासवर्ड मांगता है| पासवर्ड की जगह आपको अपना Date of Birth डाल देना है| नया इंटरफेस👇

Step14. आपका इस प्रकार से Duplicate E Pan Card दिखाई देगा, जिसे ले जाकर दुकान पर लेमिनेशन करा कर रख लेना है| इस प्रकार आप बड़ी आसानी से onlineservices.nsdl.com की मदद से ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
utiitsl.com से Duplicate Pan Card Download Kaise Kare.
Step1. आयकर विभाग पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना है| वहां पर सर्च करना है-utiitsl

Step2. यहां पर आपको “PAN Card” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

Step3. PAN Card Download UTI करने के लिए आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Download e-PAN” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

Step4. यहां पर आपको Pan Card Number, Date of Birth, Captcha भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है|
Step5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर या Email I’d चुन लेना है, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get OTP पर क्लिक कर देना है|
Step6. क्लिक करते ही आप के Mobile Number या email ID पर एक ओटीपी भेजा जाता है, जिसे वेरीफाई कर लेना है| इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाता है जहां पर डुप्लीकेट पन कार्ड डाउनलोड पीडीएफ करने के लिए कुछ चार्ज जमा करना पड़ता है|
Step7. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपके सामने Download e-PAN Card ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है| डाउनलोड होने के बाद जब आप Download Pan Card PDF को ओपन करेंगे, तो वहां पर आपको पासवर्ड जन्मतिथि को भर देना है|

Step8. इसके बाद आपका डाउनलोड ई पैन कार्ड इस प्रकार का दिखाई देगा,👆 जिसे ले जाकर किसी दुकान पर लेमिनेशन करवा लेना है| इस प्रकार आप बड़ी आसानी से www.utiitsl.com pan card download कर सकते हैं|
Duplicate e-PAN Card Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप का पैन कार्ड खो जाता है, या किसी कारण बस खराब हो जाता है| ऐसी स्थिति में अगर आप ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड निकलवाना चाहते हैं, तो आपके निम्न दस्तावेज होनी चाहिए|
- पैन कार्ड डीटेल्स
- पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड से लिंक आधार कार्ड
- आवेदक की डिजिटल फोटो
- आवेदक का सिग्नेचर
- आईडी प्रूफ
- ऐड्रेस प्रूफ
डुप्लीकेट पैन कार्ड पर कितना शुल्क लगता है?
डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Doublicate Pan Card Download कर सकते हैं| अगर आप ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड करते हैं, तो आपको ₹93 + 18% जीएसटी के हिसाब से ₹110 का online शुल्क पे करना होता है|
अगर आप डूप्लीकेट पैन कार्ड विदेशी एड्रेस पर मंगवाना चाहते हैं, तो आपको जीएसटी के साथ-साथ डिस्पैच चार्ज सहित ₹1110 का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा|
डुप्लीकेट पैन कार्ड किन किन परिस्थितियों में बना सकते हैं?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं पूरे भारत में लाखों लोगों का पैन कार्ड बना हुआ है, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति Duplicate e-PAN Card Download Online करना चाहे, या नया डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाना चाहें| तो उसके लिए कुछ परिस्थितियां निर्धारित की गई है, आप इस स्थिति में डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं| निम्न स्थिति इस प्रकार है👇
- खो जाने पर – अगर आप का Pan Card पहले से बना हुआ है लेकिन किसी कारण बस आपका पैन कार्ड खो/गुम हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप Online Duplicate Pan Card Download कर सकते हैं|
- चोरी हो जाने पर – अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है लेकिन किसी कारणवश आपका पैन कार्ड चोरी हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप डुप्लीकेट पैन कार्ड pdf डाउनलोड कर सकते हैं|
- विकृत होने पर – अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है, लेकिन आपका पैन कार्ड विकृत हो जाता है यानी आपके पैन कार्ड पर उपलब्ध जानकारी मिट जाती है| तो ऐसी स्थिति में आप Duplicate Pan Card Banva सकते हैं|
- डैमेज होने पर – अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है लेकिन आपका पैन कार्ड डैमेज हो जाता है यानी टूट जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप पैन कार्ड डुप्लीकेट बनवा सकते हैं|
पैन कार्ड खो जाने पर क्या करें?
पैन कार्ड हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, क्योंकि पैन कार्ड सीधे तौर पर आपकी वित्तीय सेवाओं और आयकर विभाग से जुड़ी हुई होती है| इसलिए जब कभी भी आप का पैन कार्ड खो जाए तो ऐसी स्थिति में आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर पैन कार्ड खो जाने की शिकायत दर्ज करा देनी चाहिए| शिकायत दर्ज कराने के बाद आप Duplicate e-PAN Card Apply कर सकते हैं| और बताये गये इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से Online Duplicate e-PAN Card Download कर सकते हैं| डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको आवेदन शुल्क के रूप में ₹93+18% जीएसटी यानि ₹110 का शुल्क जमा करना होगा|
पैन कार्ड का उपयोग
- अवैध तरीके से कमाए गए धन राशि अथवा काले धन को रोकने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है|
- इनकम टैक्स Pan Card की मदद से बड़ी आसानी से अवैध लेनदेन संबंधित गड़बड़ियों को पकड़ सकती है|
- आयकर विभाग द्वारा पैनकार्ड के मदद से ही सभी व्यक्तियों पर पैसों से लेनदेन संबंधित विवरण पर नजर रखी जाती है|
- इसके अलावा सरकार पैन कार्ड की मदद से यह पता कर सकती है, कि देश के कितने व्यक्ति द्वारा आयकर भरा जा रहा है|
- आयकर रिटर्न फाइल भरने के लिए भी व्यक्ति को पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है|
- पैन कार्ड एक तरह का सरकारी दस्तावेज होता है, जिसकी जरूरत व्यक्ति को ऐसे और भी महत्वपूर्ण कार्य, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी होती है| जहां पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है|
Duplicate Pan Card Download Kaise Kare (FAQ)
पैन कार्ड डुप्लीकेट प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Duplicate Pan Card Online Download कर सकते हैं|
अगर आप का पैन कार्ड खो जाता है, तो आप पैन कार्ड कॉपी यानी डुप्लीकेट पैन कार्ड utiitsl.com या onlineservices.nsdl.com की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं|
अगर आपका पैन कार्ड चोरी हो जाता है, खो जाता है, स्क्रैच हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपको Duplicate Pan Card Online Download करने के लिए 8.26 Rs. का शुल्क जमा करना होगा| इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹110 की फीस जमा करना होगा|
Duplicate e-PAN Card Download करने के लिए पैन कार्ड बेवसाइट :
Address : 409/410, अशोक स्टेट बिल्डिंग, चौथी मंजिल, बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस, 110001 नई दिल्ली
Helpline Number : 011-23705418/011-23353817
Fax No. : 011-23353756
एक व्यक्ति का केवल एक पैन कार्ड बनता है, भारत में अभी ऐसा कानून नहीं लागू किया गया है| कि अगर किसी व्यक्ति को अपना Pan Card Number पसंद नहीं है तो वह दूसरा पैन कार्ड बनवा सके| लेकिन हां अगर किसी कारण बस आपका पैन कार्ड खो जाता है, चोरी हो जाता है, डैमेज हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन डुप्लीकेट e-pan कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| लेकिन अगर एक व्यक्ति का पहले से पैन कार्ड बना हुआ है, तो वह दूसरा पैन कार्ड नहीं बना सकता है|
जी हां, आयकर विभाग की वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाकर आप अपने पैन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं| इसके अलावा डुप्लीकेट e-pan कार्ड पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं| जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है|
भारत सरकार की कानून के हिसाब से एक व्यक्ति के पास केवल एक पैन कार्ड होना चाहिए| अगर कोई व्यक्ति दो पैन कार्ड बनवाना है, तो ऐसी स्थिति में आयकर अधिनियम की धारा 272 बी के तहत उस व्यक्ति पर ₹10000 का जुर्माना लग सकता है|
अगर आप ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं, तो पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है| क्योंकि मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, लेकिन अगर आपके पास Mobile Number नहीं है तो आपके पास Email I’d अवश्य होनी चाहिए जो आपके पैन कार्ड से लिंक हो| क्योंकि बिना ओटीपी को वेरीफाई किए पैन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं|
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Duplicate Pan Card Download Kaise Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है| आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से NSDL Pan Card Download कर सकते हैं| जब आप पैन कार्ड डाउनलोड पीडीएफ ओपन करते हैं, तो वहां पर आपको पासवर्ड के रूप में अपना Date of Birth डालना पड़ता है| इसके अलावा utiitsl.com की वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं| अगर आपको आयकर विभाग ई पैन कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|
इसे भी पढ़ें
ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट और अधिकार क्या है
सभी राज्यों की महिला हेल्पलाइन नंबर यहां से देखें
Pencard