LPG आईडी क्या है?I अपने गैस का एलपीजी आईडी कैसे पता करें?

दोस्तों गैस कनेक्शन पास हो जाने के बाद कस्टमर को एलपीजी आईडी दिया जाता है जो कि 17 अंकों का होता हैI एलपीजी आईडी की मदद से कस्टमर अपनी सब्सिडी जानना, Gas Booking करना आदि कार्य कर सकते हैंI लेकिन ऐसे बहुत से कस्टमर है, जिन्हें अपने गैस का एलपीजी आईडी पता नहीं होता हैI इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, अपने गैस का LPG ID Kaise Pata Kare. इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे आमतौर पर हमें एलपीजी आईडी की जरूरत नहीं होती है| लेकिन जरूरत पड़ने पर एलपीजी आईडी खोजने में बहुत परेशानी होती हैI इसलिए आज के आर्टिकल में एलपीजी आईडी पता करने का सही तरीका आपको बताने वाले हैंI जिसकी मदद से आप एचपी गैस, इंडियन गैस, एलपीजी गैस की आईडी निकाल अथवा पता कर सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं
केबीसी मे रजिस्टेशन कैसे होता है
भारत गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें

एलपीजी आईडी क्या है?

एलपीजी गैस कनेक्शन कस्टमर के लिए एलपीजी आईडी एक 17 अंकों का यूनिक नंबर होता हैI जिसकी मदद से कस्टमर अपने गैस की सब्सिडी पता कर सकते हैं तथा गैस की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैंI एलपीजी आईडी की मदद से गैस कनेक्शन कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी निकाला जा सकता हैI

क्योंकि गैस कनेक्शन लेते समय आपको अपना नाम, सब्सिडी से जुड़े बैंक अकाउंट, आधार नंबर, पता आदि जानकारी गैस प्रोवाइडर को देना पड़ता हैI गैस प्रोवाइडर आपके द्वारा दिए गए जानकारी को एलपीजी आईडी से लिंक कर देता हैI जिसके फलस्वरूप एलपीजी आईडी से आप अपनी सब्सिडी का पता कर सकते हैंI

हालांकि आज के समय में एलपीजी गैस से मोबाइल नंबर को लिंक किया जाता हैI और आप मोबाइल नंबर की मदद से गैस बुकिंग करना, गैस सब्सिडी चेक करना आदि कार्य कर सकते हैंI लेकिन कुछ जगह पर आज भी एलपीजी आईडी की मदद से गैस बुक करना, गैस सब्सिडी चेक करना आदि कार्य किया जाता हैI

किसी भी गैस की एलपीजी आईडी कैसे निकालें?

इंडियन गैस, एचपी गैस, भारत गैस, एलपीजी गैस आदि किसी भी गैस का 17 अंकों का एलपीजी आईडी निकालने का 2 तरीका हैं?

  • ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
  • हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके

किसी भी गैस की एलपीजी आईडी निकालने के लिए आप My LPG पर जा सकते हैंI या कस्टमर केयर नंबर – 1800-2333-555 पर कॉल करके अपने गैस की एलपीजी आईडी पता कर सकते हैंI

भारत गैस की एलपीजी आईडी कैसे निकालें?

  • भारत गैस एलपीजी आईडी ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • mylpg की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार (Click here to know your LPG ID) पर क्लिक कर देना हैI
  • Please select your company name के अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगाI Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas आपको भारत गैस की एलपीजी आईडी चेक करना हैI इसलिए Bharat Gas आप्शन को सलेक्ट कर लेना हैI
  • भारत गैस एलपीजी आईडी पता करने के लिए Quick Search/Normal Search का उपयोग कर सकते हैंI Quick Search के अंतर्गत Type Distributor Name के बाक्स में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम भरना हैI तथा Consumer No. के बाक्स में कंजूमर नंबर भरना है| इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI
  • Normal Search के अंतर्गत अपना State, District, Bharatgas Distributor सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद Consumer Number भरकर कैप्चा कोड भरकर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI
  • Proceed पर क्लिक करते ही Proceed के ठीक नीचे ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपका एलपीजी आईडी दिखाई देने लगेगाI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Bharat Gas LPG ID निकाल सकते हैंI

एचपी गैस की एलपीजी आईडी कैसे पता करें?

  • एचपी गैस की एलपीजी आईडी ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • mylpg की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार (Click here to know your LPG ID) पर क्लिक कर देना हैI
  • Please select your company name के अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा| Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas आपको एचपी गैस की एलपीजी आईडी चेक करना हैI इसलिए HP Gas आप्शन को सलेक्ट कर लेना हैI
  • HP Gas LPG ID Pata करने के लिए Quick Search/Normal Search का उपयोग कर सकते हैंI Quick Search के अंतर्गत Type Distributor Name के बाक्स में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम भरना हैI तथा Consumer No. के बाक्स में कंजूमर नंबर भरना है| इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI
  • Normal Search के अंतर्गत अपना State, District, Bharatgas Distributor सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद Consumer Number भरकर कैप्चा कोड भरकर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI
  • Proceed पर क्लिक करते ही Proceed के ठीक नीचे ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपका एलपीजी आईडी दिखाई देने लगेगाI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Hp Gas lpg id निकाल सकते हैंI

Indane Gas की LPG ID Kaise Pata Kare.

  • Indane Gas की एलपीजी आईडी ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट (www.indane.co.in lpg id) पर जाना होगाI
  • mylpg की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार (Click here to know your LPG ID) पर क्लिक कर देना हैI
  • Please select your company name के अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगाI Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas आपको Indane Gas की एलपीजी आईडी देखना हैI इसलिए Indane Gas आप्शन को सलेक्ट कर लेना हैI
  • इंडेन गैस एलपीजी आईडी पता करने के लिए Quick Search/Normal Search का उपयोग कर सकते हैंI Quick Search के अंतर्गत Type Distributor Name के बाक्स में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम भरना हैI तथा Consumer No. के बाक्स में कंजूमर नंबर भरना हैI इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI
  • Normal Search के अंतर्गत अपना State, District, Bharatgas Distributor सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद Consumer Number भरकर कैप्चा कोड भरकर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI
  • Proceed पर क्लिक करते ही Proceed के ठीक नीचे ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपका एलपीजी आईडी दिखाई देने लगेगाI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इंडेन गैस की एलपीजी आईडी चेक कर सकते हैंI

कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने गैस का एलपीजी आईडी कैसे निकालें?

दोस्तों ऊपर बताए गये आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन अपने Gas Ka LPG ID Check करने में अगर परेशानी हो रही हैI तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके किसी भी गैस जैसे : HP Gas, Indane Gas, Bharat Gas की एलपीजी आईडी पता कर सकते हैI

इसके लिए आपको सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर : 1800-2333-555 पर कॉल करना होगाI कॉल करने के बाद अपनी भाषा हिंदी या इंग्लिश चुनना हैI इसके बाद आपकी बात कस्टमर केयर अधिकारी से होती है| कस्टमर केयर अधिकारी को अपने एलपीजी गैस से लिंक मोबाइल नंबर बताना हैI तत्पश्चात कस्टमर केयर अधिकारी आपके गैस का एलपीजी आईडी बता देता हैI

LPG ID Kaise Pata Kare. (FAQ)

1. एलपीजी आईडी नंबर कैसे निकाले?

एलपीजी आईडी निकालने के लिए आपको सबसे पहले mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगाI इसके बाद Know my LPG ID पर क्लिक करके Quick Search/Normal Search की मदद से अपने गैस का एलपीजी आईडी चेक कर सकते हैंI

2. 17 अंकों की एलपीजी आईडी क्या है?

भारत गैस, इंडेन गैस, एचपी गैस द्वारा अपने ग्राहकों को 17 अंकों की एलपीजी आईडी दी जाती हैI एलपीजी आईडी की मदद से कस्टमर गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैंI इसके अलावा एलपीजी आईडी ऑनलाइन पंजीकरण और सदस्यता के प्रबंधन के लिए आवश्यक होता हैI

3. मैं अपनी इंडेन गैस एलपीजी आईडी कैसे ढूंढूं?

इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया से भारत गैस, इंडेन गैस, एचपी गैस की एलपीजी आईडी निकालने की प्रक्रिया बताई हैI इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ कर आप अपने इंडेन गैस की एलपीजी आईडी पता कर सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं?
भूमि पूजन किस दिशा में करें, भूमि पूजन मुहूर्त
स्वयं सहायता समूह क्या हैं, पूरी जानकारी पायें
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment