मेरा राशन एप्प डाउनलोड कैसे करें?I Mera Ration App Download Kaise Kare.

Mera Ration App Download Kaise Kare : एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत मेरा राशन ऐप लांच किया गया हैI भारत के रहने वाले जिन लाभार्थी को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है, वे मेरा राशन ऐप डाउनलोड कर सकते हैंI वर्तमान समय में मेरा राशन ऐप पर उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में जानकारी प्राप्त होगीI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन जल्दी ही मेरा राशन एप्प पर 14 क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगीI चलिए आगे इस आर्टिकल में हम मेरा राशन एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इसके अलावा मेरा राशन ऐप के बारे में विस्तार से जानेंगेI

इसे भी पढ़ें 👇

ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है
इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप कैसे निकाले
किसान सुविधा पोर्टल क्या है
2011 जनगणना सूची में अपना नाम कैसे देखें

Mera Ration App Download Kaise Kare (Highlight)

आर्टिकल का नाममेरा राशन एप डाउनलोड लिंक
लांच वर्ष2022
मोबाइल ऐप का नाम मेरा राशन
लाभराशन संबंधित सभी जानकारी इस ऐप में चेक कर सकते हैं
लाभार्थी ONRC का लाभ लेने वाले उम्मीदवार
ऐप की भाषा Assamese, Bengali, English, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Oriya, Punjabi, Tamil, Telugu, Urdu, Quit
डाउनलोडऑनलाइन

मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का लाभ

मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने पर लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ होंगे, जिनकी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे दिया गया हैI

  • अब लाभार्थी ऐप के माध्यम से कहीं से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैंI
  • सभी प्रवासी उम्मीदवार अब बड़ी आसानी से कहीं से भी Mera Ration App पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैंI
  • सभी प्रवासियों उम्मीदवार मेरा राशन ऐप पर अपने आसपास के राशन की दुकान चेक कर सकते हैंI
  • राशन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अब प्रवासी उम्मीदवारों को बार-बार राशन दुकानों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगीI
  • इसके अलावा लाभार्थी मेरा राशन ऐप पर अपने पिछले महीनों का लेनदेन भी देख सकते हैंI

मेरा राशन एप्प डाउनलोड कैसे करें?

मेरा राशन अप्प डाउनलोड करके प्रवासी मजदूर अपने राशन संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैI मेरा राशन ऐप डाउनलोड लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैंI

  • मेरा राशन ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है 👉Mera Ration
  • यहां पर आपको Install पर क्लिक करके एप डाउनलोड कर सकते हैंI

Mera Ration App Registration कैसे करें?

  • मेरा राशन मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे, तो इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगाI👇
  • यहां पर मेरा राशन ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Registration” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपका Ration Card Details दिखाई देगी, जैसे : Card No., Home State, Home District, Scheme, Address आदिI इसके ठीक नीचे इस प्रकार से 👇 दिखाई देगाI
  • यहां पर आप को राशन कार्ड से जुड़े Member Name और Member ID दिखाई देगी, जिनमें से आपको किसी एक मेम्बर का नाम चुन लेना हैI इसके ठीक नीचे इस प्रकार से 👇 दिखाई देगाI
  • यहां पर आपको Migration Details भर देना हैI जैसे : State, District, Migration Period आदि इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसे वेरीफाई करने के बाद आपका मेरा राशन ऐप पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता हैI

Mera Ration App Login कैसे करें?

  • अगर आपने मेरा राशन ऐप डाउनलोड कर लिया है, मेरा राशन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो मेरा राशन एप लॉगइन करने के लिए आपको मोबाइल ऐप ओपन करना हैI
  • Mera Ration App Login करने के लिए आपको तीर के सामने “Login” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर अपना State चुनकर Username, Password भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक करके Login कर सकते हैI

मेरा राशन मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सेवाएं

अगर आप मेरा राशन एप को डाउनलोड करते हैं, तो आपको यहां पर राशन से संबंधित निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाएगीI जैसे-

  • पंजीकरण
  • लाभ की जानकारी
  • आसपास की राशन की दुकानें
  • ONORC राज्य
  • लाभार्थी लेनदेन
  • लाभार्थी पात्रता
  • आधार सीडिंग
  • प्रतिक्रिया
  • लॉगिन करें
  • FPS प्रतिक्रिया

नोट : मेरा राशन एप डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को निम्नलिखित भाषाओं में यूज कर सकते हैंI जैसे : Assamese, Bengali, English, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Oriya, Punjabi, Tamil, Telugu, Urdu, Quit,

आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक है या नहीं

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आधार कार्ड और राशन कार्ड एक दूसरे से लिंक होता हैI राशन कार्ड में मुखिया और परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ उनका आधार कार्ड जुड़ा होता हैI यही वजह है कि परिवार का कोई भी सदस्य आधार कार्ड की मदद से अंगूठा लगाकर राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकता हैI

अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा हुआ है या नहीं| तो इसके लिए आपको सबसे पहले My Ration Card एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैI एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर ही आधार कार्ड सीडिंग का आप्शन दिखाई देगा| जिस पर क्लिक करना हैI

क्लिक करते ही आपके सामने आधार कार्ड सीडिंग Yes और No का ऑप्शन दिखाई देगाI यदि आपके नाम के सामने आधार कार्ड सीडिंग Yes हैं, तो आपका आधार कार्ड राशन कार्ड नंबर से लिंक हैI और अगर आधार कार्ड सीडिंग No दिख रहा है, तो आपका आधार कार्ड राशन कार्ड नंबर से लिंक नहीं हैI

मेरा राशन ऐप लांच करने का उद्देश्य

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज होता हैI समाज में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए राशन कार्ड बनाया गया हैI राशन कार्ड की मदद से गरीब परिवार राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद सकता हैI नागरिकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार द्वारा मेरा राशन एप लांच किया गया हैंI 

मेरा राशन ऐप में उपलब्ध पंजीकरण, लाभ की जानकारी, आसपास की राशन की दुकानें, राज्य, लाभार्थी लेनदेन, लाभार्थी पात्रता, आधार सीडिंग, प्रतिक्रिया, लॉगिन करें, FPS प्रतिक्रिया आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI

Mera Ration App Download APK (FAQ)

1. मेरा राशन एप क्या है?

केंद्र सरकार ने जनता की सुविधा के लिए मेरा राशन ऐप लांच किया है, जिसके माध्यम से जनता को राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी मेरा राशन कार्ड पर दी जाएगीI इसलिए अगर आप चाहे तो इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरा राशन ऐप डाउनलोड कर सकते हैंI

2. लाभार्थी मेरा राशन मोबाइल ऐप का उपयोग क्या देखने के लिए कर सकते हैं?

लाभार्थी मेरा राशन ऐप डाउनलोड करके वहां पर वर्तमान महीने के हकदार, एफपीएस दुकान की सूची, पिछले 6 महीनों का लेनदेन, आधार सीडिंग, आदि जानकारी चेक कर सकते हैंI

3. राशन कार्ड के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

सरकार द्वारा लांच किया गया आधिकारिक एप “मेरा राशन ऐप डाउनलोड” कर सकते हैंI गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे ही राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

4. मेरा राशन ऐप कितनी भाषा में है?

मेरा राशन ऐप 14 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध हैI

इसे भी पढ़ें 👇

 लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें
आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र
पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “मेरा राशन एप्प डाउनलोड कैसे करें?I Mera Ration App Download Kaise Kare.”

Leave a Comment