बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?I इन चीजों को खाने से बचें

दोस्तों आज के समय में बागेश्वर धाम सरकार के बारे में कौन नहीं जानता हैI देश दुनिया से भारी मात्रा में लोग बागेश्वर धाम सरकार जा रहे हैं, और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए अर्जी लगा रहे हैंI अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार जाने के इच्छुक हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं, कि Bageshwar Dham Mi Ghar Baithe Aarzi Kaise Lagaye? अगर आपकी अर्जी बागेश्वर धाम में स्वीकार हो जाती है, तो समझ लीजिए आपके सारे कष्ट दूर हो जायेंगेI 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत से श्रद्धालु बागेश्वर धाम जाने से पहले घर से ही अर्जी लगा देते हैं, और बहुत से श्रद्धालु बागेश्वर धाम जाने के बाद धाम से नारियल लेकर अर्जी लगाते हैंI इस प्रकार आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी प्रकार से अर्जी लगा सकते हैंI ऐसा माना जाता है कि अगर आप घर से बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगाते हैं, तो अर्जी लगाने के 2 दिन बाद स्वप्न में अगर बंदर दिखाई दिया, तो समझ जाइए आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई हैI 

घर बैठे बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगाने के लिए एक सूखा नारियल की आवश्यकता होती हैI सूखे नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर ओम बागेश्वर आए नमः का जाप किया जाता हैI कुछ इस प्रकार से घर बैठे अर्जी लगाई जाती हैI आज के आर्टिकल में हमने बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है, इसलिए आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ेंI

बागेश्वर धाम की पावन धरती पर अगर आप जमीन खरीदने के इच्छुक हैं। जो निवेश करने का अच्छा मौका है। तो संपर्क करें-
अजय कुमार गुप्ता – 9702602663
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता

Table of Contents

बागेश्वर धाम का रहस्य (महिमा) 

बागेश्वर धाम की महिमा बहुत ही निराली है क्योंकि यहां पर आने वाले सभी दीन दुखियों का दुख दूर हो जाता हैI यही वजह है आज के समय में देश के कोने कोने से लाखों लोग बागेश्वर धाम पहुंच कर अपनी अर्जी लगाते हैंI

ऐसा माना जाता है कि बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने वाले व्यक्ति पर भगवान हनुमान जी की कृपा होती है, और उसके सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैंI इस Bageshwar Dham का संचालन महाराज धीरेंद्र कृष्ण जी करते हैंI

जब कोई भी दीन दुखी व्यक्ति अपने दुख दर्द को लेकर महाराज धीरेंद्र कृष्ण जी के दरबार में बैठता है, तो महाराज धीरेंद्र जी भक्तों के मन की बातें स्वता: जान जाते हैं, और उनके दुख दर्द का इलाज करते हैंI क्योंकि महाराज धीरेंद्र कृष्ण जी के ऊपर भगवान हनुमान जी की कृपा हैI यही वजह है कि दरबार में आने वाले दीन दुखी व्यक्ति की समस्याओं का उपचार महाराज धीरेंद्र कृष्ण जी करते हैंI

बागेश्वर धाम में दी जाने वाली भभूति (भस्म) की महिमा 

बागेश्वर धाम की महिमा आपको पता ही है, बागेश्वर धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भभूति यानी भस्म दी जाती हैI जिसे श्रद्धालु प्रसाद के रूप में खाते हैं, और यह भभूति महाराज धीरेन्द्र कृष्ण के दादा गुरु जी के समय से वितरित होती चली जा रही हैI

ऐसा माना जाता है कि बागेश्वर धाम से प्रसाद के रूप में मिलने वाली भभूति यदि कोई श्रद्धालु अपने घर लाकर किसी रोगी को खिला देता है, तो उसके शरीर में विद्यमान सभी कष्ट दूर हो जाते हैंI 

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के बारे में

मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मंदिर स्थित हैI अगर आप किसी समस्याओं से परेशान हैं इसलिए अपनी अर्जी अथवा दर्शन के लिए बागेश्वर धाम सरकार मंदिर जाना चाहते हैंI तो आपको छतरपुर की खुजराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नामक छोटे से कस्बे के पास आना होगाI गंज से बागेश्वर धाम मंदिर की दूरी मात्र 3 किलोमीटर रह जाती हैI

जहां पर गड़ा गांव में स्थित एक भव्य मंदिर हनुमान बालाजी महाराज का निर्माण किया गया हैI इसी मंदिर के पुजारी महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण जी द्वारा श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनी जाती है, और भगवान के सामने उनकी अर्जी लगाई जाती हैI

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?

जो श्रद्धालु घर से ही बागेश्वर धाम मंदिर की अर्जी लगाना चाहते हैं, वे मंदिर के पुजारी महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण द्वारा बताई गई विधि को अपनाकर घर बैठे बागेश्वर मंदिर धाम की दर्शन करने के लिए अर्जी लगा सकते हैंI

  • घर बैठे बागेश्वर मंदिर धाम की अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको मंगलवार के दिन एक लाल कपड़ा लेना होगाI
  • इसके बाद उस लाल रंग के कपड़े को एक सूखे नारियल पर पूरी अच्छी तरीका से लपेट देना हैI
  • जब आप सूखे नारियल पर कपड़े लपेट रहे हैं तो आपको अपने अर्जी के बारे में सोचना हैI जिस काम के लिए आप अर्जी लगा रहे हैंI
  • इसके इसके बाद लाल रंग से लपेटे गए नारियल को अपने घर के पूजा स्थल के पास रख दे, और वहां बैठकर एक माला लेकर बागेश्वर धाम सरकार का जाप करेंI
  • बागेश्वर धाम सरकार का जाप मंत्र : ओम बागेश्वराय नमः का जाप करना हैI 
  • दोस्तों इस प्रकार आप बिना बागेश्वर धाम जाए घर बैठे बागेश्वर सरकार मंदिर के लिए अर्जी लगा सकते हैंI
  • र्जी लगाने के बाद आपको गृहस्थ जीवन जीते हुए भी 4 दिनों तक ब्रम्हचर्य का पालन करना हैI इसके अलावा लहसुन और प्याज को खाना छोड़ देना हैI

अर्जी स्वीकार हुई कि नहीं, कैसे पता करें?

बागेश्वर धाम सरकार के लिए घर बैठे अर्जी लगाने के बाद अगर आपको सपने में 2 दिनों तक लगातार हनुमान जी का दर्शन वानर रूप में होता हैI तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई हैI

अगर आपको सपने में हनुमान जी का वानर रूप में रूप में दर्शन नहीं होता है, तो आपकी अर्जी स्वीकार नहीं हुई हैI जब आपकी अर्जी पूर्ण रूप से लग जाए, इसके बाद ही बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का दर्शन करने जाना चाहिएI 

बागेश्वर धाम की अर्जी लगाने के बाद इन चीजों को खाने से बचें?

दोस्तों अगर आप घर बैठे बागेश्वर धाम की अर्जी लगा दिए हैं, तो आपको यह ध्यान देना चाहिए बागेश्वर धाम की अर्जी लगाने के बाद मांस मदिरा, लहसुन और प्याज अपने घर में भूल से भी नहीं लाना चाहिएI इसके अलावा घर से बाहर भी आपको मांस मदिरा, लहसुन, प्याज नहीं खाना चाहिएI

बागेश्वर धाम की अर्जी लगाने के बाद अगर आप भूल से भी मांस मदिरा, लहसुन, प्याज का सेवन कर लेते हैंI तो आपकी अर्जी अस्वीकृत हो जाती है, यानी बागेश्वर धाम में आपकी अर्जी प्रभु हनुमान जी द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता हैI

बागेश्वर धाम गुरु जी द्वारा अर्जी लगाने के लिए बताया गया मंत्र

हे बागेश्वर धाम प्रभु, हे बालाजी महाराज।

हे सन्यासी बाबा, हे गुरुदेव भगवान।।

हे कलयुग के राजा,

 हमारी अर्जी स्वीकार करो, हमारी अर्जी स्वीकार करो।।

हे बागेश्वर बालाजी, आजीवन पर्यंत।

आपके चरणों से आपके धाम से, हम जुड़े रहेंगे।।

हम आते रहेंगे,

परंतु हमारी अर्जी स्वीकार करो, हमारी अर्जी स्वीकार करो।।

जो भी प्रेत बाधा, तंत्र बाधा, रोग संकट आधी व्याधि हो।

उसका निवारण करें, आपकी जय हो, आपकी जय हो।।

हे सन्यासी बाबा की सेना, तत्क्षण हमारी अर्जी स्वीकार करो।

हे सन्यासी बाबा हे दिव्य दरबार, हे बागेश्वर धाम की शक्तियां, हम पर कृपा करो।।

हम पर कृपा करो, हम पर कृपा करो।

हमारी अर्जी स्वीकार करो।।

बागेश्वर धाम सरकार की कथा कैसे सुन सकते हैं?

अगर आप बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की कथा सुनना चाहते हैंI तो इसके दो तरीके हैं, इन दोनों तरीके से आप घर बैठे बागेश्वर धाम सरकार की कथा सुन सकते हैंI

टीवी के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार की कथा कैसे सुने?

टीवी चैनल पर मंदिर के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाता हैI जोकि टीवी के माध्यम से सीधा लाइव प्रसारण किया जाता हैI बागेश्वर धाम सरकार की कथा संस्कार चैनल और आस्था चैनल पर सुन सकते हैंI संस्कार चैनल और आस्था चैनल पर कथा के साथ-साथ बागेश्वर धाम सरकार की आरती और दर्शन का लाभ भी उठा सकते हैंI

यूट्यूब चैनल के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की कथा कैसे सुन सकते हैं?

यूट्यूब पर जाकर आपको सर्च करना होगा : Bageshwar Dham Sarkar, यह चैनल 28 जून 2019 को बनाया गया थाI 13 सितंबर 2022 को इस चैनल पर लगभग 2.37M Subscribers हैंI यह बागेश्वर धाम सरकार की ऑफिशियल चैनल हैI

इस चैनल पर बागेश्वर धाम सरकार की कथा, आरती, भूत प्रेत उतारना, श्रीमद् भागवत कथा आदि प्रकार की वीडियो अपलोड की जाती हैI मंदिर के पुजारी श्री धीरेंद्र कृष्ण द्वारा आप घर बैठे इस चैनल के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की कथा सुन सकते हैंI 

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं Contact Number

बागेश्वर धाम में होने वाली सभी मूलभूत प्रक्रिया और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी आप बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर 8120592371 पर संपर्क करके पा सकते हैंI

बागेश्वर धाम अर्जी संबंधित प्रश्नोत्तर

1. बागेश्वर धाम जाने से पहले क्या करें?

बागेश्वर धाम जाने से पहले अगर आप चाहे तो घर से अर्जी लगाकर जा सकते हैं, क्योंकि अगर आप बागेश्वर धाम जाकर वहीं पर अर्जी लगाते हैं, तो आपको टोकन लेना पड़ता हैI 

2. बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?

वैसे बागेश्वर धाम का दरबार सप्ताह के सातों दिन लगता है, लेकिन सप्ताह में पड़ने वाला मंगलवार का दिन और शनिवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता हैI यही वजह है कि मंगल और शनिवार का दिन बागेश्वर धाम का मुख्य दरबार माना जाता हैI

3. बागेश्वर धाम जाने में कितना खर्च आता है?

बागेश्वर धाम कहां पर है इसकी जानकारी ऊपर हमने विस्तार से बताया हुआ हैI इसलिए आप अपने घर से बागेश्वर धाम जाने की बीच की दूरी के हिसाब से ट्रेन से आने-जाने का खर्च, बाकी अन्य खर्चों को जोड़ सकते हैंI 

4. बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है?

बागेश्वर धाम का मंत्र : ओम बागेश्वराय नमः

5. बागेश्वर धाम के गुरु का क्या नाम है?

बागेश्वर धाम का संचालन वर्तमान समय में पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी कर रहे हैं, लेकिन बागेश्वर धाम के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी की माता श्रीमती सरोज को माना जाता हैI

6. बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

Bageshwar Dham Ka WhatsApp Number : 8982862921/8120592371 

7. बागेश्वर धाम में घर से अर्जी कैसे लगाई जाती है?

मंगलवार के दिन अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर बागेश्वर धाम की अर्जी लगाई जाती हैI अर्जी लगाने की विस्तारपूर्वक तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप पढ़ सकते हैंI

8. बागेश्वर धाम की मान्यता क्या है?

ऐसा मान्यता है कि बागेश्वर धाम की परिक्रमा करने के बाद लोगों का दुख और तकलीफ दूर हो जाती हैI बागेश्वर धाम का मंदिर 300 साल पुराना है, लेकिन 1887 में बाबा सेतु लाल गर्ग द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया गया थाI

9. बागेश्वर धाम की फीस कितनी है?

बागेश्वर धाम सरकार की कोई भी फीस नहीं लगती हैंI बागेश्वर धाम सरकार द्वारा निशुल्क अर्जी लगा कर निशुल्क देखा जाता हैI बल्कि बागेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को 2 टाइम मुक्त का भोजन भी मिलता हैI

10. बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?

अगर आप ट्रेन से जाते हैं, तो आपको बागेश्वर धाम के नजदीकी स्टेशन छतरपुर रेलवे स्टेशन/खुजराहो रेलवे स्टेशन पर उतरना होगाI

11. बागेश्वर धाम कब जाना चाहिए?

अगर हम बागेश्वर धाम जाते हैं तो आपको 1 महीने से ज्यादा लगभग 5 मंगलवार पेशी करनी पड़ती है, जिससे आपकी अर्जी स्वीकार होती है और आपके दुख दूर होते हैंI

12. बागेश्वर धाम की पेशी कैसे होती है

अगर बागेश्वर धाम में अर्जी लग जाए, तो पेशी पर पेशी होती रहती हैI अर्जी लगने के बाद बागेश्वर धाम सरकार द्वारा आपको बुलाया जाता है, आप जिन दुखों और तकलीफों को लेकर बागेश्वर धाम जाते हैंI आपको बताए बिना ही बागेश्वर धाम सरकार एक पर्ची में आपके दुख और उसका निवारण लिख देते हैंI लेकिन बागेश्वर धाम कम से कम 5 मंगलवार लगातार जाना चाहिए, तभी आपका दुख दूर होगाI 
करणी माता जी मंदिर बीकानेर राजस्थान
मेहंदीपुर बाला जी मंदिर संपूर्ण जानकारी
दुर्गा पूजा सामग्री लिस्ट इन हिंदी
भूमि पूजन किस दिशा में करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 thoughts on “बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?I इन चीजों को खाने से बचें”

  1. जय श्री राम गुरु जी मेरा नाम मुकेश लुहार
    मेरी घर वाली का नाम रेशमा लुहार मेरी घर वाली की अर्ज़ी है गुरु जी कोटा राजस्थान से हू गुरु जी मेरी घर वाली के अंदर पतानी कोनसी आत्मा है गुरु जी परेशान हु 4.5.शाल हो गय गुरु जी अभी तक ठीक नहीं हुई गुरु जी

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment