दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Mobile Number Se PF Kaise Check Kare. अगर आपके पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है, तो मोबाइल नंबर की मदद से घर बैठे Missed Call द्वारा, s.m.s. भेज कर पीएफ चेक करने का आसान तरीका हैं| और जरूरत के हिसाब से अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं|
PF Account Se Mobile Number Register होना बहुत जरूरी है, क्योंकि पीएफ अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर s.m.s. के रूप में आ जाती है| इसके अलावा जब पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होगा, तभी आप मोबाइल नंबर की मदद से PF Balance Check कर सकते हैं| Mobile Number Se PF Balance Check करने की प्रक्रिया चलिए आगे समझाते हैं|
इसे भी पढ़ें
नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें | पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें |
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें | केबीसी मे रजिस्टेशन कैसे होता है |
ईपीएफओ क्या होता है?| EPFO Kya Hota Hai.
ईपीएफओ की स्थापना 15 नवंबर 1951 में की गई थी, जो एक प्रकार का रिटायरमेंट प्लान होता है, और जिस का प्रबंध EPFO द्वारा किया जाता है| ईपीएफओ (EPFO) को अंग्रेजी भाषा में Employees Provident Fund Organigation कहते हैं| जबकि हिन्दी भाषा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहा जाता है|
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत हर महीने कंपनी के कर्मचारी की सैलरी का 12% जमा किया जाता है| और इतना ही पैसा कंपनी अथवा संस्था द्वारा भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है|
मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? (Highlight)
आर्टिकल का नाम | Mobile Number Se PF Kaise Check Kare. |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार |
PF का पूरा नाम | Provident Fund |
EPFO का पूरा नाम | Employees Provident Fund Organigation |
UAN का पूरा नाम | Universal Account Number |
पीएफ बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर | 01122901406 |
टोल फ्री नंबर | 1800118005 |
SMS द्वारा पीएफ बैलेंस चेक नंबर | 7738299899 |
ऑफिशियल वेबसाइट | epfindia.gov.in |
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?| Mobile Number Se PF Kaise Check Kare.
अगर आपके पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो आप बड़ी आसानी से Mobile Number Se PF Balance Check कर सकते हैं| मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करने के 2 तरीके हैं|
- मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें?| Missed Call Se PF Balance Check Kaise Kare.
- SMS द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें?| SMS Se PF Balance Check Kaise Kare.
मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें?| Missed Call Se PF Balance Check Kaise Kare.
जैसा कि हमने आपको बताया अगर आपके पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो आप मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ चेक कर सकते हैं| किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी यदि उसका पीएफ कटता है, तो वह पीएफ मिस्ड कॉल मोबाइल नंबर 01122901406 पर कॉल करके अपना पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकता है| मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- पीएफ अकाउंट में जो Mobile Number रजिस्टर्ड किया गया है, उस मोबाइल नंबर से सबसे पहले पीएफ टोल फ्री नंबर 01122901406 पर कॉल करना होगा|
- कॉल करते ही दो से तीन बार घंटी जाती है, इसके बाद स्वत: ही फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है|
- फोन डिस्कनेक्ट होने के 1 से 2 सेकंड के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें आपके PF Balance की जानकारी उपलब्ध होगी|
- पीएफ बैलेंस से संबंधित निम्नलिखित जानकारी का SMS आता है| जैसे : UAN Number, Your Name, Your Date of Birth, Your EPF Balance, Last Contribution in PF Account, Total Balance
पीएफ बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर द्वारा पीएफ चेक करने के लिए आवश्यक शर्तें
अगर आप मोबाइल नंबर से Missed Call Se PF Balance Check करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें|
- आपका UAN Number एक्टिव होना चाहिए|
- जिस मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना है, वह मोबाइल नंबर UAN Portal पर रजिस्टर्ड होना चाहिए|
- यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए|
एसएमएस द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें?| SMS Se PF Balance Check Kaise Kare.
अगर आपको मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आ रही है| तो आप SMS द्वारा भी PF Balance Check कर सकते हैं| SMS द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैं|
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Message Box ओपन करना पड़ेगा|
- मैसेज बॉक्स में टाइप करना है- EPFOHO UAN लेकिन अगर आप हिंदी भाषा में पीएफ बैलेंस की जानकारी पाना चाहते हैं| तो मैसेज बॉक्स में टाइप करना है- EPFOHO UAN HIN
- इसके बाद टाइप किए हुए मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PF Account से जुड़ा हुआ है| उससे 7738299899 पर SMS भेज देना है|
- थोड़ी देर के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ बैलेंस का विवरण दिया गया होगा|
नोट : अगर आप चाहे तो हिंदी, इंग्लिश भाषा के अलावा पंजाबी, मराठी, कन्नड़, तमिल, बंगाली, मलयालम भाषा में भी पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| आप जिस भाषा में पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी पाना चाहते हैं, उस भाषा का प्रथम तीन अक्षर लिख कर भेजना होगा| जैसे-
अंग्रेजी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN ENG |
हिंदी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN HIN |
पंजाबी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN PUN |
गुजराती भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN GUJ |
मराठी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN MAR |
कन्नड़ भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN KAN |
तेलुगु भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN TEL |
तमिल भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN TAM |
मलयालम भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN MAL |
बंगाली भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए | EPFOHO UAN BEN |
हर महीने कितना पैसा पीएफ अकाउंट में जमा होता है?
कोई भी कर्मचारी जिसका पीएफ कट रहा है, उस कर्मचारी का बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता मिलाकर कुल धनराशि का 12% पीएफ अकाउंट में जमा होता है|
कर्मचारी के Monthly Salary का जितना प्रतिशत पीएफ अकाउंट में जमा होता है| उतना ही पैसा कर्मचारी की कंपनी अथवा संस्था द्वारा भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है| लेकिन कंपनी अथवा संस्था की ओर से जमा होने वाले इस 12% में 3.67% उसके पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है| जबकि 8.33% कर्मचारी के Pension Account में जमा किया जाता है|
Mobile Number Se PF Kaise Check Kare. (FAQ)
अगर आपके PF Account Se Mobile Number Link है, तो आप मोबाइल नंबर की मदद से घर बैठे मोबाइल फोन से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में में बताया गया है|
PF Balance Check Toll Free Number : 1800-118-005
PF Balance Check Missed Call Number : 01122901406
PF Balance Check SMS Number : 7738299899
अगर आपको UAN नंबर पता नहीं है, तो भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं| इसके लिए आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए| उस मोबाइल नंबर की मदद से मिस्ड कॉल और एसएमएस द्वारा PF Balance Check कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है|
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Mobile Number Se PF Kaise Check Kare. इसके विषय में जानकारी बताई हुई है| अगर आपके पीएफ अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक हैं, तो आप SMS द्वारा, Missed Call द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं| अगर आपको मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|
इसे भी पढ़ें
स्वयं सहायता समूह क्या हैं, पूरी जानकारी पायें
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें? शैक्षिक योग्यता, भर्ती नियम, सैलरी
Aeps क्या होता हैं, कैसे काम करता है