नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें? : स्थानांतरण आवेदन पत्र PDF

Job Transfer Application Hindi : अक्सर हम जब कोई सरकारी नौकरी या निजी संस्थान में काम करते हैं। तो हम उस जगह पर ज्यादा जाना पसंद करते हैं, जहां पर हम अपने घर पर आराम से आ जा सके। और अक्सर हमारी पोस्टिंग उस जगह हो जाती है जहां हमें जाना ही पड़ता है। छोटी निजी संस्थानों या ऐसी कई जगह जहां पर कोई शाखा ना ही हो ऐसी जगह पर व्यक्ति को नौकरी करने के लिए तो जाना ही पड़ता है। और नौकरी करने वाले व्यक्ति को संस्थाओं के शहर में ही रहना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन बड़े संस्थान कर्मचारी नौकरी करने वाले अपनी नौकरी का संस्थान परिवर्तित करा सकते हैं। जिसके लिए आपको अपनी समस्या बतानी होगी और उच्च अधिकारी अथवा बास को जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र लिखना होगा। पत्र के माध्यम से आपकी बात को समझ कर उस शहर से आपका जॉब ट्रांसफर कर देते है, जिस शहर में आपको सहूलियत हो।

नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें?

स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र -1

सेवा में,

कार्यालय प्रबंधक
प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ उत्तर प्रदेश

विषय : नौकरी ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मैं नीतीश कुमार, आपकी ऑफिस सेक्टर 61 लखनऊ में सॉफ्टवेयर डेवलपर कि जॉब पर कार्यरत हूं। मैं अपने इस पत्र के माध्यम से वर्तमान स्थिति बताना चाहता हूं। कि मेरा परिवार आगरा के नजदीक शिफ्ट हो गया है जिससे मैं अपना ट्रांसफर आगरा के पास शिफ्ट कराना चाहता हूं। आगरा शिफ्ट होने पर मैं अपनी ड्यूटी घर से ही कर सकता हूं।

अतः श्रीमान आपसे अनुरोध है कि मेरा जॉब ट्रांसफर आगरा के जिले में कर दें, आपकी अति कृपा होगी प्रार्थी आपका सदैव ऋणी रहेगा। धन्यवाद !

आपका विश्वासी
नाम :
कंपनी का नाम :
पद :
दिनांक :

Job Transfer Application Hindi – 2

सेवा में,

श्रीमान टेक्निकल डायरेक्टर
पंजाब स्टेट अर्बन लाईवहुड मिशन
पंजाब म्युनिसिपल भवन प्लॉट नंबर 5, सेक्टर 30a चंडीगढ़

विषय :- नौकरी ट्रांसफर करने के संबंध में

महोदय,

मैं हरप्रीत सिंह, डेनुलम स्कीम के तहत दफ्तर नगर निगम, मोगा में सिटी मिशन मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हूं। जॉब सिटी मेरे घर से अत्यधिक दूरी पर है, जो मुझे ड्यूटी के समय जाने में सहूलियत नहीं होती है। मेरे नजदीकी दफ्तर नगर निगम में कुछ रिक्त स्थान है।

कृपया मेरे सिटी में ही मेरी जॉब ट्रांसफर कर दें, ताकि मैं अपने घर से सहुलियत से ड्यूटी कर सकूं। अतः श्रीमान आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा ट्रांसफर मेरे सिटी मोगा में ही कर दें, मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। धन्यवाद !

आपका विश्वासी
नाम :
कंपनी का नाम :
पद :
दिनांक :

पिता की बीमारी के कारण नौकरी ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन – 3

सेवा में,

कार्यालय प्रबंधक
सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ उत्तर प्रदेश

महोदय,

आपसे सविनय निवेदन यह है कि मेरे पिता को शुगर की बीमारी से संबंधित पिछले चार महीने से डॉक्टर की सलाह से दवा चल रही थी। लेकिन हाल ही में मेरे पिताजी की तबीयत कुछ दिन से ठीक नहीं चल रही है। जिस कारण डॉक्टर ने मुझे अपने पिताजी के करीब रहने की सलाह दी है। समस्या यह है कि मैं यहां अपने जॉब पर कार्यरत हूं और मैं अपने पिताजी से नहीं मिल पा रहा हूं।

मेरे घर मेरी मां और मेरे पिताजी ही रहते हैं। और पिताजी को डॉक्टर के पास मुझे ही लेकर जाना पड़ता है। जिस कारण में ऑफिस लेट पहुंचता हूं, इस पत्र के साथ मेरे पिता का चिकित्सा प्रमाण संलग्न पत्र है।

अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि मेरी उपरोक्त बताई गई परिस्थितियों को नजर में रखते हुए मेरे गृह के जनपद के आस पास मेरा जॉब ट्रांसफर करा दें, आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद !

आपका विश्वासी
नाम :
कंपनी का नाम :
पद :
दिनांक :

नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र in English

To,

office manager
Private Limited, Lucknow Uttar Pradesh

Subject : Application form for job transfer

Sir,

I am Nitish Kumar, working as a software developer in your office Sector 61 Lucknow. I want to explain the current situation through this letter. That my family has shifted near Agra due to which I want to get my transfer shifted near Agra. If I am shifted to Agra, I can do my duty from home.

Therefore, Sir, I request you to transfer my job to Agra district, it will be very kind to you, the applicant will always be indebted to you. Thank you !

Yours faithfully
Name :
company’s name :
Post :
Date :

इसे भी पढ़ें 👇

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पैतृक/पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे करें? 2024
MMID क्या होता हैं? क्यों जरूरी होता हैं
मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर 2024
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
5 मिनट में चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें?
जमानत क्या है? जमानत के प्रकार, जमानत कैसे ली जाती है
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई
घर, छत या खेत पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment