Central Bank CIF No Kaise Pata Kare : दोस्तों जब हम सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हैं। तो बैंक द्वारा अकाउंट नंबर के साथ एक यूनिक नंबर भी दिया जाता है, जिसे CIF/CRN/Customer ID नंबर कहते हैं। किसी भी बैंक खाता धारक के लिए यह नंबर बहुत ही महत्वपूर्ण और सेंसिटिव होता है, क्योंकि अगर आपको सीआईएफ नंबर नहीं पता है तो कई बैंकिंग सुविधाओं में रुकावट पैदा हो जाती है।
इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करने का तरीका बताने वाला हूं। अगर आप इंत्फिफाक से बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर भूल चुके हैं। तो बैंक द्वारा ऐसी सुविधा प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से ग्राहक अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। चलिए आगे आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप तरीके से CIF Number पता करते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीआईएफ नंबर क्या होता है?
CIF का मतलब – Customer Information File Number होता है। जो सेंट्रल बैंक में अकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति के लिए विशिष्ट पहचान संख्या होती है। सीआईएफ नंबर बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा अपने कस्टमर को दी जाती है। यहां पर आपको एक बात और समझ लेना चाहिए कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीआईएफ (CIF) नंबर ही सेंट्रल बैंक का सीआरएन (CRN) नंबर कहलाता है।
जहां पर CIF का मतलब – कस्टमर इनफॉरमेशन फाइल नंबर होता है, वहीं पर CRN का मतलब – कस्टमर रेफरेंस नंबर होता है। सीआईएफ नंबर का प्रयोग सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के खाता धारक अपने बैंक अकाउंट की लेनदेन विवरण तथा खाता संबंधित गतिविधियां ट्रैक करने के लिए उपयोग करते हैं।
सेंट्रल बैंक का CIF No. पता क्यों होना चाहिए?
जैसा कि आप जानते हैं सेंट्रल बैंक की तरह अन्य बैंक भी अपने खाताधारक को मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है। ताकि छोटे-मोटे बैंकिंग कार्यों के लिए ग्राहक को बैंक ब्रांच के चक्कर काटने की जरूरत ना पड़े।
अगर आप भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का आप उठाना चाहते हैं, तो आपको सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीआईएफ नंबर पता होना चाहिए। इसके अलावा जब आप किसी कारण बस एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, तब भी सीआईएफ नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीआईएफ नंबर कैसे निकालें?
दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर आर्टिकल में आपको बताया कि बैंक द्वारा प्रत्येक खाताधारक को एक सीआईएफ नंबर दिया जाता है। इसलिए बैंक द्वारा ऐसे कई तरीके भी खाता धारक को बताये गये है, जिनके माध्यम से सीआईएफ नंबर भूल जाने पर पुनः पता किया जा सकता है।
सेंट्रल बैंक पासबुक से सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?
जब आप सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक द्वारा एक पासबुक दिया जाता है। पासबुक के पहले पेज पर पर्सनल डिटेल्स, अकाउंट नंबर और सीआईएफ नंबर दिया होता है। इसलिए अगर आपको सीआईएफ नंबर की जरूरत पड़े, तो आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पासबुक में पहले पेज पर देख सकते हैं।
कस्टमर केयर द्वारा Central Bank CIF No. कैसे पता करें?
सेंट्रल बैंक के द्वारा अपने ग्राहक के लिए कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया गया है। आप सेंट्रल बैंक का कस्टमर केयर नंबर – 1800-22-1911 पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी को बैंक अकाउंट से जुड़ी कुछ पर्सनल डिटेल्स बताना होगा। डीटेल्स वेरीफाई करने के बाद अधिकारी आपका सीआईएफ नंबर बता देता है।
चेक बुक से सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकालें?
जब आप सेंट्रल बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक के द्वारा आपको चेक बुक दिया जाता है। चेक बुक में बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, आपका नाम तथा सीआईएफ नंबर लिखा होता है। जब आपको सीआईएफ नंबर की जरूरत पड़े, तो आप सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के चेक बुक से पता कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग से सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?
सेंट्रल बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा देने के लिए मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
लोगिन करने के बाद आपको Menu आप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद User Profile के आप्शन पर क्लिक करना है। जहां पर CIF Number दिया रहता है। इस प्रकार जरूरत पड़ने पर आप मोबाइल बैंकिंग से सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग से सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकालें?
अगर आपने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में अकाउंट खुलवाया है, और आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं। तो आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग में यूजर आईडी तथा पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। लोगिन करने के बाद होम पेज पर ही नाम के बगल में सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाता है। इस प्रकार आप जरूरत पड़ने पर इंटरनेट बैंकिंग से सीआईएफ नंबर निकाल सकते हैं।
आफिशियल वेबसाइट से सेंट्रल बैंक का CIF नंबर कैसे निकालें?
- सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद Enter Account Number यहां पर अपने बैंक खाता का नंबर भरना है। फिर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
- Submit पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। ओटीपी वेरिफाई करते ही आपके सामने CIF नंबर दिखाई देगा।
- इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से CIF नंबर पता कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के CIF No. तथा IFSC Code में अंतर
S. No. | CIF Number | IFSC Code |
1. | CIF का फुलफार्म – Customer Information File Number (कस्टमर इनफॉरमेशन फाइल नंबर) | IFSC का फुलफार्म – Indian Financial System Code (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड) |
2. | सीआईएफ नंबर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रत्येक खाता धारक को दिया जाने वाला एक निर्दिष्ट विशिष्ट पहचान संख्या होता है। | आईएफएससी कोड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के प्रत्येक शाखा को दिया जाने वाला एक यूनिक कोड होता है। |
3. | सीआईएफ नंबर का उपयोग सेंट्रल बैंक के सभी खाताधारक और उनके खाते की पहचान करने के लिए किया जाता है। | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा इसकी शाखा या किसी अन्य बैंक अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर करने के लिए आईएफएससी कोड का प्रयोग किया जाता है। |
4. | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने कस्टमर की पहचान करने के लिए उन्हें सीआईएफ नंबर दिया जाता है। | भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा की पहचान करने के लिए बैंक को आईएफएससी कोड दिया जाता है। |
Central Bank CIF No Kaise Pata Kare. (FAQ)
1. मैं अपना सीआईएफ नंबर कैसे ढूंढूं?
2. पासबुक में कस्टमर आईडी कहां है?
3. क्या IFSC और CIF एक ही हैं?
4. CIF नंबर का फुलफार्म क्या होता है?
5. सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कितने अंक का होता है?
गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें |
आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें |
मनीटैप से लोन कैसे लें |
SBI बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें |
लोनटैप ऐप से लोन कैसे लें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।