बिजली विभाग को पत्र मीटर बदलने के लिए. अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत बिल ठीक कराने के लिए पत्र लिखिए. बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत पत्र. Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe. नए कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में cg. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में jharkhand. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में Bihar. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में Rajasthan. बिजली पोल को हटाने Ke Liye Application. बिजली विभाग को लिखा गया पत्र है औपचारिक अनौपचारिक. बिजली मीटर अधिक आने पर शिकायत पत्र
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe. क्योंकि अक्सर हम देखते हैं कि ज्यादातर लोगों को बिजली विभाग से कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है. जैसे : बिजली का कनेक्शन लेना, Bijli Meter Change, बिजली बिल में संशोधन, बिजली कटौती आदि की शिकायत के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं, लेकिन बिजली विभाग को Application लिखने की प्रक्रिया ना पता होने की कारण लोगों को काफी परेशानी होती हैI
इसलिए आज के आर्टिकल में हम बिजली विभाग को पत्र लिखने की प्रक्रिया बताने वाले हैं. अगर आपको बिजली विभाग से कोई भी शिकायत है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर Bijli Vibhag Ko Application Lekh सकते हैं.
बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया बिजली विभाग से संबंधित लोगों को अक्सर कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है. इसलिए अलग-अलग परेशानी के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया अलग-अलग है. इनमें से कुछ परेशानी के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने की प्रक्रिया आगे बताया गया है.
- बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- बिजली मीटर बदलवाने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- बिजली कटौती की शिकायत हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- बिजली बिल में संशोधन हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- गलत मीटर लग जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- बिजली का तार ठीक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- नया बिजली कनेक्शन हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें?
बिजली बिल अधिक आने पर Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe.
सेवा में,
मुख्य अभियंता
महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल मुंबई
विषय – बिजली बिल अधिक आने हेतु
माननीय महोदय,
मेरा नाम महेश पाटिल है, मैं वार्ड नंबर 17 का निवासी हूंI महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मेरा पिछले 2 महीने से बिजली का बिल अधिक आ रहा है. बिजली बिल ज्यादा आने के कारण मुझे आर्थिक परेशानी होती है.
क्योंकि पहले मेरा बिजली का बिल ₹1000 आता था, लेकिन अब ₹4000 के आसपास बिजली का बिल आ रहा है. जबकि मैंने अपने घर में कोई नया विद्युत उपकरण नहीं लगाया हुआ है. जो विद्युत उपकरण पहले चलते थे, वही आज भी चलते हैं. इसलिए हमें लगता है कि शायद हमारा बिजली मीटर खराब हो गया है.
अत: महोदय मैं आपसे निवेदन करता हूं, कि एक बार मेरे घर के मीटर को चेक कर लिया जाए. मीटर खराब होने पर उसे बदल दिया जाए, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम : महेश पाटिल
पता :
बिजली मीटर नंबर :
दिनांक :
बिजली मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में बिहार
सेवा में,
मुख्य अभियंता
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार
बिषय : बिजली मीटर बदलवाने हेतु
माननीय महोदय,
मेरा नाम नेहा अग्रवाल है, मैं वार्ड नंबर 10 का निवासी हूं. महोदय पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक वर्षा होने के कारण मेरा बिजली मीटर खराब हो गया है. बिजली मीटर खराब होने के कारण मीटर रीडिंग सही दिखाई नहीं दे रही है. जिसके कारण मीटर की रीडिंग निकालने में काफी परेशानी हो रही है.
अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है, कि जल्द से जल्द मेरा बिजली का मीटर बदलवाने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी. धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम : नेहा अग्रवाल
पता :
बिजली मीटर नंबर :
दिनांक :
बिजली कटौती की शिकायत करते हुए पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
मुख्य अभियंता
महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल मुंबई
विषय – बिजली कटौती कम करने हेतु
माननीय महोदय,
मेरा नाम आनंद शिंदे हैं, मैं वार्ड नंबर 14 का निवासी हूं. श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि पिछले कुछ दिनों से हमारे वार्ड में अत्यधिक बिजली कटौती हो रही है. बिजली कटौती होने के कारण सभी लोगों को परेशानी हो रही है, इसके अलावा पढ़ने वाले बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
हमारे वार्ड में किसी प्रकार का आंधी तूफान नहीं आया है, और ना ही ज्यादा बारिश हुई है. लेकिन फिर भी कुछ दिनों से बिजली कटौती की जा रही है. महोदय कृपा करके इसका कारण बताने की कृपा करें और जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को हमारे वार्ड में सुचारू रूप से चालू करवाने की कृपा करें. इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे. धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम : आनंद शिंदे
पता :
दिनांक :
बिजली बिल में संशोधन हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में Rajasthan
सेवा में,
मुख्य अभियंता
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
विषय – बिजली बिल में संशोधन हेतु
माननीय महोदय,
माननीय मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता है, मैं वार्ड नंबर 15 का निवासी हूं. महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि इस बार मेरा बिजली का बिल मीटर में दिखाई गई रीडिंग से बहुत ज्यादा आया है. मुझे लगता है यह तकनीकी खराबी है, जिसकी वजह से मेरा बिजली का बिल अधिक आया हुआ है.
बिजली मीटर में रीडिंग 200 यूनिट दिखा रहा है, लेकिन जबकि मेरा बिजली बिल 500 यूनिट का आया हुआ है. अतः महोदय आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे बिजली बिल में संशोधन करने की कृपा करें. ताकि मैं सही समय पर अपना बिजली बिल जमा कर सकूं, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम : अजय कुमार गुप्ता
पता :
बिजली मीटर नंबर :
दिनांक :
गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत पत्र कैसे लिखें?
सेवा में
मुख्य अभियंता
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड
बिषय – गलत मीटर लग जाने हेतु
माननीय महोदय,
महोदय मेरा नाम पंकज यादव है, मैं वार्ड नंबर 20 का निवासी हूं. मुझे सूचित करते हुए दुख है, कि आपके बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा मेरे घर में गलत मीटर लगा दिया गया है. मेरा बिजली मीटर नंबर 12345678 हैं, लेकिन इसके स्थान पर किसी दूसरे का मीटर लगा दिया गया है.
इसलिए महोदय आपसे अनुरोध है, कि मेरे घर से दूसरे का बिजली का मीटर निकालकर मेरा बिजली मीटर लगाया जाए. ताकि मैं समय समय पर अपना बिजली बिल जमा कर सकूं, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा. धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम : पंकज यादव
पता :
मेरा बिजली मीटर नंबर :
दिनांक :
बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें?
सेवा में
मुख्य अभियंता
महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल मुंबई
बिषय : बिजली का तार ठीक करवाने हेतु
माननीय महोदय,
महोदय मेरा नाम विनोद लोखंडे है, मैं वार्ड नंबर 7 का निवासी हूं. महाशय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 4/12/2022 से मेरे घर के आगे बिजली के पोल का तार टूट गया है. जिसके कारण मेरे घर के अलावा और कई घरों में बिजली नहीं आ रही है. बिजली ना आने के कारण हम सब को काफी परेशानी हो रही है, इसके साथ साथ बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है.
अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द बिजली के तार को बदलवाने की कृपा करें. ताकि हम सबके घरों में बिजली पहुंच सके, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम : विनोद लोखंडे
पता :
दिनांक :
नया बिजली कनेक्शन हेतु Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe.
सेवा में
मुख्य अभियंता
महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल मुंबई
बिषय : नया बिजली कनेक्शन हेतु
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मेरा नाम राहुल गुप्ता है, मैं सेक्टर 15 का निवासी हूं. मैंने यहां पर अपना एक नया घर बनवाया हुआ है, जिसके लिए मुझे नया बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है. महोदय आपसे निवेदन है, मुझे इस नए घर के लिए बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाए.
ताकि मैं अपने परिवार के साथ इस घर में निवास कर सकूं, हमारे नये घर में नया बिजली कनेक्शन जल्द जल्द देने की कृपा करें. मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
प्रार्थी
नाम : राहुल गुप्ता
पता :
बिजली मीटर नंबर :
दिनांक :
Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe संबंधित महत्वपूर्ण बातें
- अगर आप बिजली विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए बिजली विभाग को पत्र लिख रहे हैं, तो हमेशा आपको सफेद कागज पर एप्लीकेशन लिखना चाहिए.
- एप्लीकेशन में अपना पूरा नाम, पूरा एड्रेस, मोबाइल नंबर, बिजली मीटर नंबर आज जानकारी लिखना चाहिए. ताकि बिजली विभाग के कर्मचारी को आपके घर आने में कोई परेशानी ना हो.
- बिजली बिल में सबसे नीचे बिजली विभाग का नाम और पता होता है, आपको इसी पते पर एप्लीकेशन पत्र लिखकर भेजना पड़ता है.
- बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते समय कम से कम शब्दों में अधिक जानकारी के साथ पत्र लिखना चाहिए. क्योंकि अगर आप ज्यादा बड़ा एप्लीकेशन पत्र लिखते हैं, तो उसे पढ़ने में काफी परेशानी होती है.
FAQs
1. बिजली मीटर खराब होने पर क्या करें?
2. क्या भारत में एक ही घर में एक ही नाम पर दो बिजली के मीटर लग सकते हैं?
3. बिजली मीटर बदलने का चार्ज क्या है?
4. सबसे सस्ती बिजली कौन से देश की है?
5. घर में कितने वोल्ट की बिजली आती हैं?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Bigali miter aply karna par bhi abhi tek nhi aya or bigali ka bill par mounth aa rha ha