Laghu Udyog Loan Online Apply Kaise Kare यह सवाल अक्सर लघु उद्योग शुरू करने वाले व्यापारियों के मन में हमेशा बनी रहती हैI दोस्तों आपको बता दें भारत के रहने वाले वे नागरिक जो अपना खुद का छोटा-मोटा रोजगार या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैंI लेकिन उनके पास इतनी पूंजी नहीं है कि अपना खुद का कोई लघु उद्योग शुरू कर सकेंI
तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम लघु उद्योग लोन योजना की शुरुआत की है, इस योजना के अंतर्गत लघु उद्योग शुरू करने वाले व्यापारियों को सही ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं लघु उद्योग लोन अप्लाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है।
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन कैसे लें |
मुर्गी पालन लोन कैसे लें |
मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना |
Umang Loan App से लोन कैसे लें |
लघु उद्योग लोन क्या होता हैं?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं ना तो उनके पास नौकरी है और ना ही कोई रोजगारI ऐसे में अगर अपना खुद का कोई रोजगार या लघु उद्योग चालू करना चाहते हैं तो उनके पास उतना पूंजी नहीं होता है कि अपना खुद का कोई काम धंधा शुरू कर सकेंI या फिर अगर दूसरी तरफ देखा जाए आज के समय में कोरोना महामारी चारों तरफ फैली हुई है चारों तरफ लॉकडाउन लगा हुआ हैI ऐसे में लोगों का काम धंधा बंद है उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपना खुद का कोई काम धंधा चालू कर सकेंI
और तीसरी बातें यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा स्वरोजगार योजना को प्रोत्साहित देते हैं उनका कहना है कि हमारे भारत नागरिक के लोग विदेशी वस्तुओं पर निर्भर ना रहकर अपना खुद का काम धंधा रोजगार शुरू करेंI इसी लिए अभी हाल ही में ही चाइना के कई मोबाइल ऐप को बंद कर दिया गया और यहां पर भारतीय नागरिकों को एक अवसर मिल गया कि वह अपने कार्य क्षमता के अनुसार नया नया उद्योग, काम धंधा शुरू कर सकेंI
लेकिन अब फिर वही बात आती है कि उनके पास इतनी पूंजी नहीं है, खुद का रोजगार शुरू करने के लिए, तो दोस्तों इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना की शुरुआत की हैI
इस योजना के अंतर्गत वे लोग जो अपना खुद का रोजगार या लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसा नहीं है तो ऐसे में लघु उद्योग योजना के अंतर्गत उन्हें उचित ब्याज दर पर लोन दिया जाएगI जिससे वे अपना खुद का रोजगार काम धंधा लघु उद्योग शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बन सकेंI तो चलिए जान लेते हैं लघु उद्योग लोन कैसे मिलेगाI
लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको लघु उद्योग लोन की आफिशियल बेबसाइट पर जाना होगाI
- फिर आपको Apply Now पर क्लिक करना हैI
- इस फार्म में आप अपना Full Name, Email Address, Mobile Number, Otp, सब कुछ भरने के बाद Proceed पर क्लिक करेंI
- यहां पर आप अपना New Password बना ले, उसके बाद Proceed पर क्लिक करेंI
- इसके बाद आपको Create New पर क्लिक करना हैI
- इसके बाद आपको Business पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करना हैI
- इस फार्म में आप अपना Profile Name, Business PAN भर कर Proceed पर क्लिक करेंI
- इसके बाद आपको सामने एक फार्म खुलकर आ जायेगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी को आपको अच्छे से भर देना हैI
- जब आपका लघु उद्योग लोन प्रोसेस अप्रूवल हो जाएगा, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक नोटिफिकेशन आ जाएगाI इसके बाद आपको अपने हिसाब से अपना बैंक चुन लेना हैI
- बैंक चुनने के बाद आप को बैंक से संबंधित जरूरी प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगाI
- लघु उद्योग लोन ऑनलाइन अप्रुव होने के बाद आपको जीएसटी से संबंधित जानकारी भी बैंक अधिकारी को देना पड़ेगाI
- इसके साथ-साथ आपको बैंक को अन्य जानकारियां भी देनी पड़ेगी, जैसे Tax Information, KYC form, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट या पिन कार्डI
- इसके साथ साथ बैंक को अपना जाति प्रमाण पत्र भी देना होगाI
- दोस्तों इस प्रकार आपका लघु उद्योग के लिए लोन लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI
Laghu Udyog Loan Online करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उद्योग शुरू करने का विवरण
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- पते का साबूत
लघु उद्योग लोन आनलाइन लेने का फायदा
- लघु उद्योग लोन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप घर बैठे बड़ी आसानी से कुछ मिनटों में लघु उद्योग लोन ले सकते हैंI
- वहीं पर अगर आप लघु उद्योग लोन ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है काफी भागदौड़, समय, कई दस्तावेज जमा करने के बाद मिलता हैI
- लघु उद्योग लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाकर लाइन नहीं लगाना पड़ता है बल्कि आप आराम से घर बैठे लघु उद्योग लोन ऑनलाइन ले सकते हैंI
- आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपनी मनपसंद का बैंक चुन सकते हैं और वहां से लघु उद्योग लोन ऑनलाइन ले सकते हैंI
Laghu Udyog Loan कैसे मिलता हैं
प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना के अंतर्गत माइक्रो इंटरप्राइजेज के लिए ₹2500000 तक का लोन मिलता है तथा छोटे उद्योग के लिए 2500000 रुपए से एक करोड़ रूपए तक का लोन मिलता हैI मध्यम उद्यम के लिए 5 करोड़ पैसे ₹100000000 तक का लोन मिलता है सोच बहुत जम के लिए 1000000 रुपए तक लोन मिलता है तथा छोटे उद्यम के लिए 1000000 रुपए से 2 करोड रुपए तक लोन मिलता है मध्यम उद्यम में दो करोड़ रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक लोन मिलता हैI
क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट क्या है?
मध्यम उद्यम, सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय तथा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के संयुक्त प्रयास से क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट को शुरू किया गया हैI जिसका पूरा नाम क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज हैI इस ट्रस्ट द्वारा व्यक्ति और स्टूडेंट को बिजनेस से संबंधित लोन दिया जाता हैI
Credit Guarantee Fund Trust के माध्यम से मशीनरी या प्लांट स्थापित करने के लिए 25 लाख से लेकर 5 करोड रुपए तक का लोन उद्यमियों को दिया जायेगाI इस प्रकार से अब कोई भी व्यक्ति Credit Guarantee Fund Trust का फायदा उठाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकता हैI यानी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट से लोन ले सकता हैI
भारत सरकार की लघु उद्योग सरकारी योजना
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना के साथ-साथ भारत सरकार ने अन्य लघु उद्योग योजनाएं भी शुरू की हैI जिसके अंतर्गत लघु उद्योग या स्वारोजगार शुरू करने वाले उद्यमियों को अन्य प्रकार का लाभ या सब्सिडी प्रदान किया जाएगाI
क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एमएसएमआई, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और लघु उद्योग क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, ये सभी योजनाएं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई हैI तो दोस्तों अगर आप भी लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से लघु उद्योग लोन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI
लघु उद्योग शुरू करते समय ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें
अगर आप कोई भी लघु उद्योग शुरू कर रहे हैं, तो शुरू करने से पहले आपके पास एक प्रॉपर प्लानिंग अवश्य होनी चाहिएI क्योंकि अगर आप बिना किसी प्लान के कोई भी उद्योग शुरू करते हैं, तो ज्यादातर नुकसान होने का चांस ज्यादा रहता हैI इसलिए अगर आप किसी भी प्रकार का लघु उद्योग शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिएI
- आप जिस भी प्रकार का लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं, वह उद्योग आपके रुचि से मिलता-जुलता हुआ होना चाहिएI ताकि उस उद्योग में आपका मन लग सकेI
- किसी भी क्षेत्र में लघु उद्योग शुरू करने से पहले आपको उस क्षेत्र का एक्सपीरियंस ले लेना चाहिएI इसके बाद ही उस क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू करना चाहिएI
- बिजनेस का चुनाव और स्थान का चुनाव बहुत सही तरीके से करना चाहिए, क्योंकि आप जो बिजनेस जिस जगह पर खोलना चाहते हैं, क्या उस बिजनेस का उस जगह पर चलने की संभावना है या नहीं?, यह अवश्य सोच लेना चाहिएI
- आप जिस एरिया में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, क्या उस एरिया में सस्ते दामों पर उपयोगी सामान को ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं, यह अवश्य सोच लेना चाहिएI
- आपका बिजनेस प्रोडक्ट या सर्विस क्या अपने ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट कर पा रहा है, इस पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिएI
- लघु उद्योग शुरू करने के बाद आपके पास मनी बैकअप अवश्य होना चाहिए, क्योंकि बिजनेस में उधार होने के बाद अगर आपके पास बिजनेस में लगाने के लिए पैसा नहीं है, तो आपको बिजनेस बहुत जल्दी बंद हो जायेगाI
- लघु उद्योग शुरू करने के बाद उधार देने से बचना चाहिए, इसके अलावा अच्छे ग्राहक और बुरे ग्राहक की सही पहचान कर लेनी चाहिएI
लघु उद्योग लोन संबंधित प्रश्नोत्तर
1. लघु उद्योग के लिए लोन कैसे लें?
2. लघु उद्योग के लिए कितना लोन मिलता है?
3. लघु उद्योग कितने प्रकार के होते हैं?
4. भारत का सबसे बड़ा लघु उद्योग कौन सा है?
5. लघु उद्योग में कौन-कौन से धंधे आते हैं?
6. गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?
7. लघु उद्योग की अधिकतम सीमा क्या है?
8. किसी भी उद्योग लगाने के लिए क्या चाहिए?
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें |
किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें |
एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।