जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड झारखंड I Jharkhand Caste Certificate Download Kaise Kare.

यदि आपने झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है, और आप जानना चाहते हैं कि आपका झारखंड जाति प्रमाण पत्र बना है या नहीं, अथवा Jharkhand Caste Certificate Download Kaise Kare.

यह पूरी जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI क्योंकि मैं इस आर्टिकल में जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Jharkhand के बारे में दो तरीका बताने वाला हूंI

नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट झारखंड
झारखंड श्रमिक कार्ड आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
झारखंड जोहार योजना
झारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Jharkhand (Highlight)

आर्टिकल का नामझारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
लाभार्थीराज्य के निवासी
जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑफिसियल वेबसाइटjharsewa.jharkhand.gov.in

Caste Certificate Download झारखंड

झारखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए या तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकतें हैंI और वहां से जाति प्रमाण पत्र निकलवा सकते हैंI लेकिन सहज जन सेवा केंद्र पर जाने के लिए आपका टाइम लगेगा, इसके अलावा Jharkhand Jati Praman Patra Download करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैंI

इसके अलावा दूसरा तरीका है आप घर बैठे ऑनलाइन झारखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैंI यह तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैंI या फिर Digital Locker App पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैंI लेकिन Caste Certificate Online Download झारखंड के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या होनी चाहिएI

आफिशियल वेबसाइट से जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Jharkhand

Step1 : Official Portal पर जाएं.

Jharkhand Jati Praman Patra Download करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा|👇

Step2 : TRACKING पर जाएं.

सबसे पहले आपको Jharkhand Caste Certificate Online Status Check के लिए तीर के सामने “TRACKING” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

यहां पर जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक झारखंड का दो तरीका है, Through Application Reference Number/Through otp/Application Details

Step3 : Through Application Reference Number चुनें.

Through Application Reference Number माध्यम से चेक करने के लिए इस पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : झारखंड जाति सर्टिफिकेट डाउनलोड भरें.

यहां पर आपको Application Reference Number, कैप्चा कोड भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने झारखंड जाति प्रमाण पत्र स्टेटस खुल जाएगा, जिसके बाद Jharkhand Jati Praman Patra Online Download कर सकते हैंI

Step5 : Through OTP/Application Details चुनें

मोबाइल ओटीपी के माध्यम से झारखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए Through OTP/Application Details पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6 : Caste Certificate चुनें.

यहां पर आपको Select Service पर क्लिक करके Caste Certificate चुन लें, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step7 : Jharkhand Jati Certificate Download 

इसके बाद आपका जाति प्रमाण पत्र दिखाई देने लगेगा, जहां से आप जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Jharkhand डाउनलोड कर सकते हैंI

DigiLocker से झारखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

Step1. डिजिलाकर से Jharkhand Caste Certificate Online Download करने के लिए सबसे पहले आपको DigiLocker App डाउनलोड करना होगाI

2.इसके बाद आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से Signup करना होगाI इसके बाद नया इंटरफेस 👇

Step3. Select State के अंतर्गत आपको तीर के सामने Jharkhand पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4. यहां पर आपको तीर के सामने “Jharsewa (eDistrict) पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5. यहां पर आपको तीर के सामने “Caste Certificate” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6. यहां पर आपको Application Reference Number तथा Certificate Token Number/Date of Birth डालने के बाद Get Document पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपका झारखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF हो जाएगाI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Jharkhand Caste Certificate Download Kaise Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैंI जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Jharkhand के लिए दो तरीका इस आर्टिकल में हमने बताया हैI इसके अलावा अगर आपको झारखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते हैंI

झारखंड जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
झारखंड जमीन का खतियान आनलाइन कैसे निकालें
झारखंड आरटीओ कोड लिस्ट
झारखंड रोड टैक्स जमा कैसे करें

1 thought on “जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड झारखंड I Jharkhand Caste Certificate Download Kaise Kare.”

Leave a Reply