राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची I Rajasthan OBC Jati List

दोस्तों अगर आप राजस्थान के निवासी हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी हैI क्योंकि इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं Rajasthan OBC Jati List, यानी इस आर्टिकल को पढ़कर आप राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत कौन-कौन सी जातियां आती है यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें 👇

राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें
चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे जोड़े
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें

राजस्थान के बारे में संक्षिप्त विवरण

भारत में सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान है| राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है, जो कि पूरे भारत देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत हैI अगर राजस्थान का कुछ देशों से तुलना किया जाए तो राजस्थान श्रीलंका से 5 गुना बड़ा हैI चेकोस्लोवाकिया देश से 3 गुना बड़ा है| इजराइल देश से 17 गुना बड़ा है| इंग्लैंड से दोगुने से भी बड़ा हैI

राजस्थान भू भाग में छठवीं शताब्दी के बाद राजपूत राज्यों का उदय प्रारंभ हुआ थाI राजस्थान में राजपूत राज्यों की प्रधानता के कारण इसे राजपूताना कहा जाने लगाI राजस्थान शब्द का प्राचीनतम उपयोग राजस्थानियादित्य वि संवत 682 में उत्कीर्ण बसंतगढ़ के शिलालेख में मिलता हैI वाल्मीकि जी ने रामायण में राजस्थान प्रदेश को मरूकांतर कहा हैI जबकि ऋग्वेद में राजस्थान प्रदेश को ब्रह्मावर्त कहा गया हैI

चार बड़ी रियासत जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर का 30 मार्च 1949 को राज्य में विलय होने के बाद बृहद राजस्थान का गठन हुआI जिसके बाद 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रुप में मनाया जाने लगाI

राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची

राजस्थान सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के अंतर्गत नीचे दिए गए सारणी में सभी जातियों को रखा गया हैI जो इस प्रकार है-

क्रमांक संख्यापिछड़े वर्गों के नाम
1.अहीर (यादव)
2.सतिया – सिंधी
3.बड़वा, जाचक, भाट, जागा, राव
4.सिकलीगर, बंदूकसाज (उस्ता)
5.चारण
6.सिरकीवाल
7.बागरिया
8.स्वर्णकार, सुनार, सोनी, जडिया
9.बंजारा, बालदिया, लबाना
10.ठठेरा, कंसारा (भरावा)
11.बढ़ई, जांगिड़, खाती, सुथार, तरखान, खरादी
12.तमोली (तम्बोली)
13.भड़भूजा
14.जागरी
15.छीपा, भावसार, नामा, खट्टी, रंगरेज, नीलगर, नागर, बंधारा, सिंधी, खत्री
16.जाट
17.डाकोट, देशांतरी, रंगासामी (अडभोपा)
18.रायसिख
19.नगारची, दमामी (मुस्लिम), राणा (मुस्लिम), बायती (बारोट मुस्लिम)
20.हलाली, कसाई
21.दरोगा, रावणा-राजपूत, हजूरी, वजीर
22.दांगी
23.दर्जी
24.लोढे-तंवर
25.धाकड़
26.सोंधिया
27.धीवर कहार भोई सगरवंशी माली कीर मेहरा मल्लाह बारी भिश्ती मछुआरा
28.विश्नोई
29.गडरिया, गायरी, ग्वाला, पूर्बिया (धनगर, गाडरी)
30.गाडिया-लोहार, गाडोलिया
31.मेव
32.गद्दी
33.घांची
34.फारूकी भटियारा
35.तेली, हम्माल
36.सिलावट (सोमपुरा, मूर्तिकार के अतिरिक्त), चेजारा
37.गिरी, गोसाई, दसनाम गोस्वामी
38.खेरवा
39.गूजर, गुर्जर
40.धोबी (मुस्लिम)
41.हेला
42.कायमखानी
43.जणवा, खारडीया (सीरवी)
44.कुंजडा़, राइन अराई डार (डारान)
45.जुलाहा
46.सपेरा (गैर हिंदु जाति)
47.जोगी, नाथ, सिद्ध
48.मदारी, बाजीगर (गैर हिंदू जाति)
49.काछी (कुशवाहा), शाक्य
50.नट (गैर हिंदू जाति)
51.कलाल (टाक), कलाल (मेवाड़ा), कलाल (सुवालका), कलाल (जासवाल), कलाल (अहलूवालिया), कलाल (पटेल)
52.गाडीत नगौरी, नागौरी (मुस्लिम)
53.कंडेरा, पिंजारा, मन्सूरी
54.सिंधी मुसलमान, सिपाही (मुस्लिम)
55.कनबी, कलबी, पटेल, पाटीदार, आंजणा, डांगी पटेल, कुलमी
56.खेलदार
57.खारोल (खारवाल)
58.चूनगर
59.किरार (किराड)
60.राठ
61.कुम्हार (प्रजापति), कुमावत, सुआरा, मोयला
62.मुल्तानीज
63.लखेरा (लखारा), कुचेरा, मनिहार
64.अनाथ बच्चे
65.लोधी (लोधा)
66.मोची (गैर हिंदू जाति)
67.लोहार, पांचाल
68.देशवाली
69.महा-ब्राह्मण (अचारज), फकीर (कब्रिस्तान में काम करने वाले)
70.कोतवाल/कोटवाल
71.माली, सैनी, बागवान
72.चोबदार
73.मेर (मेहरात-काठात, मेहरात-घोडात, चीता)
74.कागजी
75.मिरासी, ढाडी, लंगा/मंगनियार
76.बिसायती
77.मोगिया (मोग्या)
78.कम्बोज
79.नाई, सैन, वेदनाई
80.इलाहा/इलाही (दाई-माई)
81. न्यारिया (न्यारगर)
82. गुरु, गर्ग ब्राह्मण
83.ओड
84.पुजारी सेवक
85.पटवा (फदाल)
86.शोरगर
87.राईका, रैबारी (देबासी)
88.कृषक (करसा) राजपूत (खरवड़, चदाना, उठड़, परमार, कडेचा, तलादरा, दिया, गुल, समाज
89.रावत
90.भोपा/भोपा (नायक)
91.साद्, स्वामी, बैरागी, जंगम

राजस्थान में विशेष पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित जातियों की सूची

क्रमांक संख्याविशेष पिछड़े वर्गों के नाम
1.बंजारा, बालदिया, लबाना
2.गाडिया-लोहार, गाडोलिया
3.गूजर, गुर्जर
4.राईका, रैबारी (देबासी)
5.गडरिया (गाडरी), गायरी

Rajasthan OBC Jati List (FAQ)

1. राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग में कौन-कौन सी जाति आती है?

राजस्थान में ओबीसी जाति के अंतर्गत चरण, बागरिया, बदाई, जांगिड़, खाती, सुथार, तारखान, चिप्पा, भावसार, नामा, खट्टी चिप्पा, रंगरेज, नीलगर, गूजर, गुर्जर, माली, सैनी, बगवां, आदि जातियां और उपजातियां आती हैंI

2. राजस्थान में ओबीसी में कितनी जातियां हैं?

राजस्थान में ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत कुल 81 जातियां हैंI

3. क्या राजस्थान में जाट ओबीसी हैं?

जी हां, राजस्थान में जाट को ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत रखा गया हैI

4. राजस्थान में कौन सी जाति सबसे ज्यादा है?

राजस्थान में मुख्यत राजपूत जाति सबसे ज्यादा हैI

5. ओबीसी जाति लिस्ट राजस्थान PDF Download

इसे भी पढ़ें 👇

राजस्थान आरटीओ कोड लिस्ट
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
घर बैठे चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड कैसे करें
RGHS में नाम कैसे जोड़े
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment