भू नक्शा राजस्थान कैसे देखें?I आनलाइन चेक एंव डाउनलोड करें

राजस्व विभाग ने Bhu Naksha Rajasthan Check & Download करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया हैI इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानेंगेI इस प्रकार से अब राजस्थान के निवासी घर बैठे बड़ी आसानी से अपने खेत, जमीन आदि का नक्शा देख सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां पहले आनलाइन सुविधाएं शुरू नहीं किया गया थाI तो किसानों को काफी परेशानी होती थी, अपनी जगह जमीन आदि का विवरण जानने के लिएI लेकिन उनकी इसी समस्याओं को देखने के लिए राजस्थान भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट शुरू किया गया हैI जहां वे अपने जमीन संबंधित सभी विवरण ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैंI चलिए आगे हम जानते हैं कि Rajasthan Bhu Naksha Online Dekhne और Download करने की प्रक्रिया क्या हैI

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना
राजस्थान पालनहार योजना
राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Rajasthan कैसे देखें

भू नक्शा राजस्थान आनलाइन चेक और डाउनलोड (Highlight)

आर्टिकल का नामBhu Naksha Rajasthan
राज्यराजस्थान
विभागराजस्व विभाग राजस्थान
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
उद्देश्य राजस्थान के निवासियों राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करना
आफिशियल वेबसाइटbhunaksha.raj.nic.in

Bhu Naksha Rajasthan जिलों की लिस्ट

नीचे राजस्थान के उन जिलों की लिस्ट दी गई है जिन का भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैंI अगर आप इन जिलों के रहने वाले हैं, तो अपना खेत जमीन आदि की जानकारी राजस्थान भू नक्शा की वेबसाइट पर जाकर Check और Download कर सकते हैंI

जैसलमेर (Jaisalmer)जयपुर (Jaypur)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)डूंगरपुर (Dungarpur)
धौलपुर (Dholpur)दौसा (Dausa)
चुरू (Churu)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
बूंदी (Bundi)बीकानेर (Bikaner)
भीलवाड़ा (Bhilwara) भारतपुर (Bharatpur)
बाड़मेर (Barmer)बारां (Baran)
बांसवाड़ा (Banswara)अलवर (Alwar)
अजमेर (Ajmer) उदयपुर (Udaipur)
टोंक (Tonk)श्रीगंगानगर (Sri Ganganager)
सिरोही (Sirohi) सीकर (Sikar)
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)राजसमंद (Rajsamand)
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पाली (Pali)
नागौर (Nagaur)कोटा (Kota)
करौली (Karauli) जोधपुर (Jodhpur)
झुंझुनू (Jhunjhunu) झालावाड़ (Jhalawar)
जालौर (Jalor)

राजस्थान भू नक्शा आनलाइन कैसे चेक करें?

Step1. Bhu Naksha Rajasthan Online Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI

Step2. सबसे पहले आपको Rajasthan भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगाI

Step3. यहां पर आपको दिखाई दे रहे 3 लाइन के ऊपर क्लिक करना हैI नया इंटरफ़ेस 👇

Step4. यहां पर आपको अपना District, Tahsil, RI, Halkas, Village, Sheet No. आदि जानकारी भरकर देना है, जिसके बाद आपके सामने राजस्थान भू नक्शा खुल जाएगाI

Step5. इसके साथ-साथ आपको इस प्रकार से Plot info की सारी जानकारी दिखाई देगीI

Step6. जहां पर आपको अपने खेत अथवा जमीन की सभी जानकारी जैसे: क्षेत्रफल, खाता संख्या, जमीन मालिक का नाम, आदि दिखाई देगीI

राजस्थान भू नक्शा (नकल) आनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

1.Plot info पेज पर ही थोड़ा नीचे आने पर आपको Nakal का ऑप्शन दिखाई देगाI इस प्रकार से 👇

2.यहां पर आपको दिखाई दे रहे Nakal के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

3.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Show Report पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

4.यहां पर आपके खेत अथवा जमीन की राजस्थान भू नक्शा (नकल) दिखाई देगीI जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैंI

Rajasthan Bhu Naksha Online देखने का लाभ

राजस्थान सरकार के द्वारा भू नक्शा Rajasthan Online देखने के लिए वेब पोर्टल लांच करने के निम्नलिखित लाभ हैंI जो इस प्रकार हैं-

  • राजस्थान के प्रत्येक जिले के जमीन का पट्टा अथवा उसका Bhulekh Naksha Online Download किया जा सकता हैI
  • राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान भू नक्शा पोर्टल शुरू होने के कारण अब लोगों को लेखपाल, पटवारी अथवा तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ेगाI
  • जिसके फलस्वरूप नागरिकों के समय और दफ्तरों के चक्कर काटने में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगाI
  • इसके अलावा राजस्थान के नागरिकों को Rajasthan Bhu Naksha Online Check करने के लिए और Online Download करने के लिए किसी कार्यालय अथवा जन सेवा केंद्र पर पैसा नहीं देना पड़ेगाI
  • क्योंकि Rajasthan Bhu Naksha Portal शुरू होने से अब कोई भी राजस्थान का नागरिक कभी भी, कहीं भी, घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने खेत अथवा जमीन का नक्शा देख सकता है और डाउनलोड कर सकता हैI
  • राजस्थान भू नक्शा वेबसाइट पर जाकर नागरिक अपने जमीन का विवरण जैसे : गिदवारी रिपोर्ट, Land Map, खतौनी, भूमि रिकॉर्ड, खसरा मैप आदि जानकारी पा सकते हैंI
  • ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने के कारण अब कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन-जायदाद पर अवैध रूप से कब्जा नहीं कर पाएगाI

मोबाइल से Bhu Naksha Rajasthan Online Check और Download कैसे करें?

  • दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप नहीं है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से भी अपने खेत, जमीन आदि का Bhu Naksha Dekh सकते हैंI
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउजर पर जाना होगाI
  • इसके बाद आपको क्रोम ब्राउजर में सर्च करना है भू नक्शा राजस्थान, इसके बाद आपको bhunaksha.raj.nic.in के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपको अपना District, Tahsil, RI, Halkas, Village, Sheet No. भरकर सर्च पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आप को अपने खेत अथवा जमीन की पूरी नकल दिखाई देंगीI
  • इसके बाद आपको Plot info के ठीक नीचे नकल का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपको Show Report PDF पर क्लिक करके राजस्थान Bhu Naksha Online Download कर सकते हैंI

Rajasthan Bhu Naksha Mobile App Download कैसे करें?

दोस्तों हमें पता है आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जिस प्रकार भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट उपलब्ध हैI उसी प्रकार मोबाइल एप्लिकेशन भी उपलब्ध होगीI लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अभी राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan Bhu Naksha Online Check करने के लिए कोई भी ऑफिशियल Mobile App जारी नहीं किया गया हैI

FAQ

1.जमीन का खसरा कैसे निकाले? Rajasthan

इसके लिए आपको Rajasthan Bhu Naksha की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, तहसील, ग्राम आदि चुनकर खसरा नकल को ऑनलाइन देख सकते हैंI

2.Rajasthan जमीन का नक्शा कैसे देखें?

Rajasthan Jameen ka naksha निकालने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर जिला, तहसील, गांव आदि का चयन करके अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैंI

3.Bhu Naksha Rajasthan देखने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

राजस्थान भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट : bhunaksha.raj.nic.in

शौचालय लिस्ट राजस्थान आनलाइन कैसे देखें
राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन कैसे चेक/डाउनलोड करें
राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment