Rajasthan Khata Nakal Kaise Nikale 2024 : आनलाइन राजस्थान खाता नकल कैसे देखें?

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान नागरिकों की सुविधा के लिए अपना खाता पोर्टल लांच किया गया है, जहां पर राजस्थान के नागरिक अपनी भूमि संबंधित जैसे : अपना खाता, जमाबंदी नकल, गिरदावरी रिपोर्ट आदि की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब जमीन की खाता नकल के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं हैI आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Rajasthan Khata Nakal Kaise Nikale, इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूंI

इसे भी पढ़ें 👇

राजस्थान ग्राम पंचायत कार्य सूची कैसे देखें
राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
राजस्थान पालनहार योजना

आनलाइन राजस्थान खाता नकल कैसे देखें?I Online Rajasthan Khata nakal Kaise Dekhe.

Step1. अगर आप राजस्थान के निवासी हैं, और अपनी जमीन का खाता नकल ऑनलाइन देखना चाहते हैं, नाम से खाता नकल कैसे निकाले जानना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2. यहां पर राजस्थान का नक्शा दिखाई दे रहा है, जिसमें राजस्थान के सभी जिले भी दिखाई दे रहे हैंI आपको अपने जिले के ऑप्शन पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर आपके जिले की सभी तहसील का नक्शा दिखाई देगा, आपको अपने तहसील पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4. यहां आपके तहसील की सभी गांव की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आपको अपना गांव चुन लेना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5. यहां पर आपको आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता, आवेदक का पिन कोड भर देना हैI यहां पर खाता नकल निकालने का दो विकल्प दिखाई देगाI जमाबंदी की प्रतिलिपि, नामांतरण की प्रतिलिपि

Step6. जब आप जमाबंदी की प्रतिलिपि के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके पास चार विकल्प दिखाई देते हैंI खाता से, खसरा से, नाम से, GRN से, यहां पर आपको “खाता से” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step7. यहां पर आपको खाता संख्या चुन कर चयन करें पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step8. यहां पर आपको खाता नकल विवरण दिखाई देगाI जिसमें खाता संख्या, खसरा, रकबा, भूमि वर्गीकरण, आवेदक का नाम आदि सभी जानकारी उपलब्ध होगाI आपको सबसे नीचे नकल (सूचनार्थ) पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step9. इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे “Print” पर क्लिक करके राजस्थान खाता नकल डाउनलोड कर सकते हैंI यहीं पर अपनी जमीन का खसरा नंबर भी देख सकते हैंI

खाता नकल निकालने के लिए पात्रता I Khata Nakal Nikalne Ke Liye Eligibility

  • अपना खाता देखें Rajasthan के लिए आवेदक का राजस्थान का निवासी होना चाहिएI
  • खाता नकल जमाबंदी निकालने के लिए आवेदक के पास अपनी भूमि का अपना खाता खसरा संख्या अवश्य होना चाहिएI

राजस्थान नकल जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध जिलों की सूची

यहां पर हमने राजस्थान के उन जिलों की सूची दी हुई है, जिन जिलों का आप घर बैठे ऑनलाइन अपना खाता नकल जमाबंदी निकाल सकते हैंI

बाराॅटोंक
प्रतापगढ़जोधपुर
नागौरउदयपुर
बांसवाड़ाजयपुर
दौसा गंगानगर
चूरूझुंझुनू
भरतपुर जैसलमेर
करौलीसवाई माधोपुर
पाली बाड़मेर
राजसमंदबूंदी
चित्तौड़गढ़डूंगरपुर
सिरोहीसीकर
भीलवाड़ाबीकानेर
हनुमानगढ़अलवर
धौलपुरअजमेर
जालौर कोटा
झालावाड़– – –

राजस्थान खाता नकल संबंधित महत्वपूर्ण बातें I Rajasthan Khata Nakal Important Points

खाता नकल आप दो प्रकार से निकाल सकते हैंI १.नकल(सूचनार्थ) २. ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल, जब आप .नकल(सूचनार्थ) के माध्यम से खाता नकल निकालते हैं, तो यह एक सिंपल नकल होती हैI जिसे कभी भी न्यायालय द्वारा साक्षी के रूप में मान्य नहीं किया जाता हैंI

वहीं पर जब ई-हस्ताक्षरित अधिकृत द्वारा खाता नकल निकालते हैं, तो आपको ₹60 की फीस देनी पड़ती हैI ई-हस्ताक्षरित अधिकृत द्वारा निकाली गई राजस्थान Apna Khata Nakal Jamabandi पर मोहर लगी होती है, और इसे न्यायालय द्वारा मान्य दिया जाता हैI

Rajasthan Khata Nakal (FAQ)

1.Rajasthan Apna Khata Nakal कैसे देखें?

खाता नकल निकालने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैंI जब आप अपना खाता नकल जमाबंदी चेक करेंगे, तो वहीं पर आपको अपनी जमीन का खसरा नंबर भी दिखाई देगाI

2.अपना खाता नकल जमाबंदी निकालने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

अगर कोई भी राजस्थान का निवासी अपनी जमीन का खाता नकल जमाबंदी निकालना चाहता है, तो उसके पास अपना खाता खसरा संख्या अवश्य होना चाहिएI

3.नाम से खाता नकल कैसे निकाले?

नाम से खाता नकल निकालना थोड़ी मुश्किल होती है, इसलिए जब भी आप खाता नक़ल निकाले तो खाता संख्या/खसरा संख्या/ GRN के माध्यम से निकालेंI

4.राजस्थान अपना खाता नकल जमाबंदी में क्या जानकारी उपलब्ध होती है?

खाता नकल में खाता संख्या, खसरा, रकबा, भूमि वर्गीकरण, आवेदक का नाम आदि जानकारी उपलब्ध होती हैI

इसे भी पढ़ें 👇

राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें
राशन कार्ड आनलाइन आवेदन राजस्थान
जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment