राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट I Rajasthan Traffic Police Challan List.

Rajasthan Traffic Police Challan List : जैसा कि आप जानते हैं, यातायात नियमों का हर किसी को पालन करना पड़ता हैI जब कोई व्यक्ति गाड़ी चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो Traffic Police द्वारा चालान काट दिया जाता हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और आज के आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं, कि राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट क्या हैI Rajasthan Traffic Police द्वारा यातायात के नियमों के उल्लंघन करने पर किस अपराध में कितना चालान काटा जाता हैI ये सभी जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगेI

गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
रोड एक्सीडेंट क्लेम कहां और कैसे करें

Rajasthan ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट क्या है?

भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर यातायात नियमों में बदलाव किए जाते हैं और नए नए नियम लाए जाते हैंI ताकि कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और दुर्घटना से होने वाली मृत्यु में कमी आ सकेI लेकिन फिर भी भारत में अधिकांश करके लोग सरकार द्वारा जारी यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैंI ऐसे में मजबूरन ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाता हैI यातायात नियमों का पालन ना करने के कारण 2019 में नया मोटर वाहन एक्ट लागू किया गया।

इस एक्ट के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना काफी हद तक बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करेंI जब कोई भी New Motar Vahan Act बिल पारित किया जाता है, तो उसे विधानसभा में पेश किया जाता हैI इसके बाद सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय के निर्देशानुसार यातायात नियम तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने की लिस्ट बनाई जाती हैI इसके उपरांत यह नियम पूरे देश में लागू किया जाता हैI

ऐसे ही राजस्थान सरकार भी अपने राज्य में यातायात नियमों को लागू करती है और जो भी वाहन चालक इन नियमों का उल्लंघन करता है, उससे ट्रैफिक पुलिस जुर्माना वसूल करती हैI चलिए आगे हम राजस्थान में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान कितना निर्धारित किया गया है। के बारे में जानते हैंI जहां पर आप किन अपराध पर कितना जुर्माना है, ये सभी जानकारी जान सकते हैंI

Rajasthan Traffic Police Challan List (Highlight)

आर्टिकल का नामराजस्थान पुलिस चालान लिस्ट
राज्यराजस्थान
विभागसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
लाभ राज्य के नागरिक
उद्देश्य यातायात दुर्घटना को कम करना तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता
वाहन का प्रकार 2 पहिया वाहन चार पहिया वाहन
नया ट्रैफिक रूल्स इन इंडियाक्लिक करें

Rajasthan Traffic Police Challan List

नीचे हमने राजस्थान पुलिस चालान लिस्ट की पूरी जानकारी दी है, जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं कि राजस्थान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किन अपराध पर कितना चालान कटता हैI

क्रमांक संख्यानियम उल्लंघनजुर्माना राशि
1.सामान्य नियम उल्लंघन करने पर जुर्माना₹500
2.सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना₹500
3.बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर लगने वाला जुर्माना₹1000
4.यात्रियों की ओवरलोडिंग गाड़ी चलाने पर लगने वाला जुर्माना ₹1000
5.इमरजेंसी वाहनों को रास्ता नहीं देने पर लगने वाला जुर्माना₹1000
6.बिना हेलमेट वाहन चलाने पर लगने वाला जुर्माना ₹1000 तथा 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
7.यातायात अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर जुर्माना₹2000
8.बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर लगने वाला जुर्माना₹2000
9.ओवरलोडिंग गाड़ी चलाने पर लगने वाला जुर्मानाप्रति टन ₹2000
10.दुपहिया वाहन पर ओवरलोडिंग करने पर लगने वाला जुर्माना₹2000
11.बिना लाइसेंस के वाहन का उपयोग करने पर जुर्माना₹5000
12.बाइक रेसिंग करने पर लगने वाला जुर्माना₹5000
13.सामान्य से अधिक वाहन पर लगने वाला जुर्माना₹5000
14.खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर जुर्माना₹5000
15.बिना योग्य वाहन चलाने पर जुर्माना₹10000
16.शराब पीकर गाड़ी चलाने पर लगने वाला जुर्माना₹10000
17.बिना परमिट वाहन चलाने पर लगने वाला जुर्माना₹10000
18.लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने पर लगने वाला जुर्माना₹25000 से ₹100000
19.अगर कोई वाहन चालक 18 साल से कम यानी नाबालिक है, तो ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन मालिक को दोषी माना जाएगा और उसके नाम पर चालान काटी जाएगी|——–
20.नए मोटर एक्ट अधिनियम 2019 के अंतर्गत सामान्य अपराध के लिए जुर्माना ₹100 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है, तथा 300 को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है| ———

मोटर वाहन अधिनियम की विशेषताएं

Motar Vahan Act की निम्नलिखित विशेषताएं हैं, जो इस प्रकार हैI

सुरक्षा उपकरण

सड़क पर यात्रा करने से पहले लोगों को सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया हैI ताकि अगर किसी कारण बस दुर्घटना हो जाती है, तो दुर्घटना में व्यक्ति को ज्यादा क्षति न पहुंचेI

जुर्माना

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने राशि को बढ़ाकर 10 गुना कर दिया गया हैI ताकि जो व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें ज्यादा जुर्माना राशि देना पड़े| इससे बचने के लिए वे यातायात नियमों का पालन करेंI

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कराया जाता हैI ताकि भारत का हर एक नागरिक यातायात नियमों से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सके और उसका पालन करें, ताकि यातायात से होने वाली दुर्घटना ना होI

राजस्थान ट्रैफिक पुलिस से संबंधित प्रश्नोत्तर (FAQ)

1. Rajasthan Challan कितने दिन में भरना होता है?

गाड़ी का चालान कटने पर 7 दिनों के अंदर भर देना चाहिए नहीं तो कोर्ट के द्वारा नोटिस भेज दी जाती हैI

2. जयपुर में रेड लाइट जंप का चालान क्या है?

रेड लाइट जंप एक गंभीर यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता हैI अगर कोई भी व्यक्ति जयपुर में सिग्नल जंप करता है, तो उस पर ट्रैफिक जुर्माना ₹1000 लगाया जाता हैI

3. गाड़ी का चालान ना देने पर क्या होता है?

अगर कोई भी वाहन मालिक अपनी गाड़ी का चालान नहीं जमा करता है, तो ऐसे गाड़ियों का नया बीमा नहीं होता हैI

4. हेलमेट का चालान कितने का है?

अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहा है, तो उस पर ₹1000 का चालान कट सकता हैI

5. राजस्थान में बिना लाइसेंस का चालान कितना हैI

अगर कोई व्यक्ति बिना Licence के गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर ₹5000 का चालान कर सकता हैI

6. राजस्थान में हेलमेट का चालान कितना है?

राजस्थान में अगर कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है| तो उस पर ₹1000 का चालान कट सकता है, इसके साथ ही 3 महिने की जेल भी हो सकती हैI

7. राजस्थान में सीट बेल्ट का चालान कितने का है?

राजस्थान में अगर कोई भी व्यक्ति बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है| तो उस पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा, यानी उसका ₹1000 का चालान कट सकता हैI

8. बिना हेलमेट चालान फीस राजस्थान में कितना है?

राजस्थान में बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर ₹1000 का जुर्माना कर सकता हैI
5 मिनट में चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें
भारत सड़क सुरक्षा नियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment