नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें?I चेक करने के अन्य तरीके

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल मिलता ही नहीं हैI ऐसी स्थिति में हम समझ नहीं पाते, कि हमें कितना बिजली बिल चुकाना है, हालांकि अब बिजली बिल चुकाने की सुविधाएं ऑनलाइन हो चुकी हैंI आज इस आर्टिकल में हम आपको Name Se Bijli Bill Kaise Check Kare. इसके विषय में बताने वाले हैंI अगर आप का बिजली बिल खो गया है, आपको कंजूमर आईडी पता नहीं है, तो भी आप बड़ी आसानी से अपने नाम से बिजली बिल निकाल सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों ने अपना अलग-अलग ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है, जहां पर Bijli Bill संबंधित सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैI लेकिन अधिकांश लोगों को जानकारी ना होने के कारण इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैंI इस आर्टिकल में हम आगे आपको किसी भी राज्य का Name Se Electric Bill Kaise Nikale इसकी प्रक्रिया विस्तार से बताते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

घर बैठे बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें
बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
मृत्यु के बाद बिजली मीटर में नाम कैसे बदलें

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले UP

एक ही नाम से एक ही गांव में कई लोग होते हैंI जिसके कारण बिजली बिल केवल नाम से निकालना काफी मुश्किल होता है।इसलिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में जाना होगाI

बिजली कार्यालय में जाने के बाद आपको अपने आधार कार्ड या अन्य आईडी दिखाकर अकाउंट नंबर या बीपी नंबर प्राप्त करना होगाI Bijli Bill Ka ID मिल जाने के बाद आपके क्षेत्र में जिस विद्युत वितरण कंपनी की विद्युत सप्लाई आ रही है, उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step1 : Official Website पर जाएं?

चलिए हम यहां उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर केवल नाम की सहायता से बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया बताते हैंI सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा-

Step2 : Bill Payment (URBAN) पर क्लिक करें?

अगर आप नगरीय क्षेत्र के हैं, तो आपको Bill Payment (URBAN) पर क्लिक करना हैI और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं, तो आपको दिखाई दे तीर के सामने “Bill Payment (RURAL) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3 : “बिल भुगतान/बिल देखें” पर क्लिक करें?

यहां पर आपको OTS/बिल भुगतान के अंतर्गत “बिल भुगतान/बिल देखें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step4 : Account No. डालें?

यहां पर आपको बिजली बिल पर उपलब्ध 12 अंकों का अकाउंट नंबर यानि बिजली बिल नंबर डाल देना है, तथा कैप्चा कोड भरने के बाद “SUBMIT” बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step5 : बिजली बिल विवरण देखें?

यहां पर आप अपने बिजली बिल संबंधित जैसे : Account Number, Due date, Amount, Name, Disconnection Date, आदि जानकारी देख सकते हैंI

Step6 : VIEW/PRINT BILL पर क्लिक करें?

इसके अलावा अगर आप चाहे तो VIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके बिजली बिल प्रिंट कर सकते हैंI या फिर VIEW/PRINT RECEIPT पर क्लिक करके बिजली बिल रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैंI इसके अलावा नीचे दिखाई दे रहे “PAY NOW” पर क्लिक करके ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकते हैंI

उत्तर प्रदेश को छोड़कर यदि आप किसी दूसरे राज्य से हैं, तो भी इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके अपने राज्य में नाम की मदद से किसी का भी बिजली बिल चेक कर सकते हैंI

दूसरा तरीका – Name Se Bijli Bill Kaise Nikale.

यदि आपके घर से विद्युत उपकेंद्र दूर है, तो आप बिजली विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैI हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद आपको अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर, CA नंबर, नाम, पता, आदि जानकारी बतानी पड़ती हैI

जिसके पश्चात कस्टमर केयर अधिकारी आपको बिजली बिल से संबंधित सारी जानकारी बता देता हैI इस प्रकार आप घर बैठे बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बिजली बिल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

बिल चेक करने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ती है?

बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास बिजली अकाउंट नंबर, CA Number या Consumer Number अवश्य होना चाहिएI अगर नहीं है तो आप किसी भी स्थिति में ऑनलाइन नाम से बिजली भी नहीं निकाल सकते हैंI आपको बिजली बिल निकालने के लिए बिजली विभाग आफिस पर जाना पड़ेगाI

यहां पर आपको बिजली बिल अकाउंट नंबर, CA Number, Consumer Number सुनकर ज्यादा परेशान नहीं होना है, इन सभी का मतलब एक होता हैI बस इन्हें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से पुकारा जाता हैI जब हम बिजली बिल का नया कनेक्शन लेते हैं, तो बिजली विभाग द्वारा हमें बिजली बिल अकाउंट नंबर प्रदान किया जाता हैI इसी कंजूमर नंबर से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने Mobile Phone Se Online Bijli Bill Check कर सकते हैंI

बिजली अकाउंट नंबर/CA Number/Consumer Number कैसे प्राप्त करें?

अगर आपके पास पुराना वाला बिजली बिल होगा, तो उसमें बिजली अकाउंट नंबर/CA Number/Consumer Number दिया रहता हैI या फिर अगर आप चाहें तो अपने क्षेत्र के नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में जाकर बिजली अकाउंट नंबर/CA Number/Consumer Number प्राप्त कर सकते हैंI इसके बाद इस आर्टिकल में बताएंगे प्रक्रिया को फॉलो करके चेक कर सकते हैंI

बिजली बिल चेक करने के अन्य तरीके

दोस्तों आप बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट तथा मोबाइल ऐप की मदद से बिजली बिल नाम लिस्ट चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा अन्य ऐसे और भी मोबाइल ऐप है, जिनकी मदद से Online Bijli Bill Check किया जा सकता है।

  • Paytm
  • Oxigen Wallet App
  • PhonePay
  • Bank App
  • GooglePay
  • Freecharge
  • BHIM App
  • Airtel Pay
  • Bharat Bill Pay
  • Mobikwik

इन मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने उपभोक्ता संख्या या नाम से ग्रामीण बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

राज्यवार लिंक : बिजली बिल निकालें?

दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई हैI इसलिए यहां पर हमने सभी राज्यों का बिजली विभाग की ऑफिशियल लिंक दिया हुआ हैI जहां पर आप अपने राज्य के बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने नाम से बिजली बिल निकाल सकते हैंI

राज्य का नामऑफिशियल वेबसाइट
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)बिजली विभाग
असम (Assam) बिजली विभाग
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)बिजली विभाग
बिहार (Bihar) बिजली विभाग
छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh)बिजली विभाग
दिल्ली (Delhi)बिजली विभाग
गुजरात (Gujrat)बिजली विभाग
गोवा (Goa)बिजली विभाग
हरियाणा (Haryana) बिजली विभाग
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)बिजली विभाग
झारखंड (Jharkhand)बिजली विभाग
केरल (Kerala)बिजली विभाग
कर्नाटक (Karnataka)बिजली विभाग
महाराष्ट्र (Maharashtra)बिजली विभाग
मणिपुर (Manipur)बिजली विभाग
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)बिजली विभाग
मेघालय (Meghalaya)बिजली विभाग
मिजोरम (Mizoram)बिजली विभाग
नागालैंड (Nagaland)बिजली विभाग
उड़ीसा (Odisha)बिजली विभाग
पंजाब (Punjab)बिजली विभाग
राजस्थान (Rajasthan)बिजली विभाग
सिक्किम (Sikkim)बिजली विभाग
पश्चिम बंगाल (West Bangal)बिजली विभाग
उत्तराखंड (Uttarakhand)बिजली विभाग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बिजली विभाग
त्रिपुरा (Tripura)बिजली विभाग
तेलंगाना (Telangana)बिजली विभाग
तमिलनाडु (Tamil Nadu)बिजली विभाग

Name Se Bijli Bill Kaise Check Kare. (FAQ)

1. अपने नाम से बिजली बिल कैसे निकालूं?

Name Se Bijli Bill Nikalne की कोई प्रक्रिया नहीं है, इसलिए अगर आप अपना बिजली बिल निकालना चाहते हैं, तो आप को अपने क्षेत्र के नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाना होगाI जहां से आपको Aadhar Card Number से अपना उपभोक्ता नंबर प्राप्त कर लेना हैI इसके बाद बिजली खाता संख्या के माध्यम से बिजली बिल चेक कर सकते हैंI

2. नाम की सहायता से बिजली बिल जमा कैसे करें?

अगर आप नाम की सहायता से बिजली बिल जमा करना चाहते हैं, तो आपका बिजली बिल नंबर पता होना चाहिएI इसके बाद आपको बिजली विभाग आफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Payment Now” पर क्लिक करके बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैंI

3. नाम से बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?

आप बिजली खाता संख्या से बिजली बिल चेक कर सकते हैं, इसके बाद VIEW/PRINT RECEIPT पर क्लिक करके बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हैंI

4. मैं अपना यूपीपीसीएल बिजली खाता नंबर कैसे जान सकता हूं?

बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करने के लिए या तो आप अपने नजदीकी बिजली कार्यालय जा सकते हैंI यह तो आप टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके यूपीपीसीएल बिजली खाता नंबर पता कर सकते हैंI

5. बिजली बिल किसके नाम पर है कैसे पता करें?

बिजली बिल किसके नाम पर है, यह पता करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करेंI मीटर नंबर पता करें >> बिल अकाउंट नंबर पता करें >> फोनपे ऐप डाउनलोड करें >> Electricity विकल्प चुनें >> बिजली कंपनी का नाम चुनें >> बिल अकाउंट नंबर डालें >> बिजली बिल किसके नाम पर है देखेंI

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
रोड एक्सीडेंट क्लेम कहां और कैसे करें
दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment