दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं दो पहिया, चार पहिया, ट्रैक्टर, ट्रक, इसके अलावा अन्य हैवी वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है. और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनी अपराध माना जाता है. इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको Rajasthan Driving License Download. इसके विषय में बताने वाला हूं. अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और आप घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस राजस्थान डाउनलोड करना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. लेकिन अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता कि आरजे ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? खैर चलिए आगे इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाते हैं.
राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?
राजस्थान के रहने वाले जो भी नागरिक ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं. वे नीचे दिए गए इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.
Step1 : परिवहन विभाग पोर्टल पर जाएं.
घर बैठे ऑनलाइन राजस्थान डीएल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भारत सरकार की परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जो इस प्रकार से दिखाई देगा.
Step2 : Drivers/Learners License पर क्लिक करें.
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद लाइसेंस संबंधित सेवाएं के अंतर्गत आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर आपको “ड्राइवर्स/लर्नर्स लाइसेंस” पर क्लिक कर देना है.
Step3 : अपना राज्य चुनें.
यहां पर आपको Select State Name पर क्लिक करके अपना राज्य चुन लेना है. आपको ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड राजस्थान करना है, इसलिए यहां पर राजस्थान राज्य चुनें.
Step4 : Search Related Applications पर जाएं.
आपके सामने राजस्थान परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी. यहां पर आपको Others के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिसके अंतर्गत आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Search Related Applications” पर क्लिक करना है.
Step5 : Appl No/LL No/DL No/CL No तथा जन्मतिथि भरें.
यहां पर आपको Appl No, LL No, DL No, CL No में से किसी एक को चुनें, इसके बाद उसका नंबर भरें, इसके बाद डेट ऑफ बर्थ भरकर तथा कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
Step6 : Driving License Number पर क्लिक करें.
यहां पर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित Appl No, Appl date, RTO Name, Name, DOB, Mother Name, Driving License Number की जानकारी देख सकते है. यहां पर आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “Driving License Number” पर क्लिक कर देना है.
Step7 : Rajasthan Driving License Download करें.
जब आप Driving License Number पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स खुल जाती है. जहां पर आप निम्नलिखित जानकारी जैसे : Name, Driving License Number, SWD Name, Present Address, Date of Birth, Date of Issue आदि चेक कर सकते हैं. ठीक इसके नीचे “Print” का ऑप्शन दिखाई देगा.
प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड हो जाता है. इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे मोबाइल फोन से लाइसेंस डाउनलोड PDF कर सकते हैं.
FAQs
1.मैं राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
2.लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
driving lincense download